Study Material

दहन और ज्वाला से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल

Contents show

अवस्था के आधार पर ईंधन कितने प्रकार के होते हैं?

तीन प्रकार के- ठोस, द्रव और गैस।

दो द्रवित ईंधनों के नाम लिखें?

केरोसिन (मिट्टी का तेल), पेट्रोलियम।

दो गैसीय इधनों के नाम लिखें?

प्राकृतिक गैस, बायोगेन्स

चार ठोस ईंधनों के नाम लिखें?

लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले, कृषि अपशिष्ट।

दहन किसे कहते हैं?

जिस प्रक्रिया में कोई पदार्थ ऑक्सीजन की उपस्थिति में ऊष्मा और प्रकाश उत्पन्न करता है उसे दहन कहते हैं।

दहनशील पदार्थ कब जलता है?

उचित ज्वलन-ताप तक पहुंचने के बाद।

क्या दहन प्रक्रिया ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में भी संभव है?

हां, जैसे मैग्नीशियम का क्लोरीन की स्थिति में दहन।

ज़्वलन- ताप या दहन -ताप किसे कहते हैं?

वह ताप जिस पर कोई पदार्थ वायु की उपस्थिति में जलने लगता है, ज्वलन-ताप  या दहन -ताप कहलाता है।

ईंधन को जलाने के लिए इसे किस ताप पर गर्म करना आवश्यक होता है?

ज्वलन-ताप तक।

ईंधन जलकर क्या उत्पन्न करते हैं?

ऊष्मा तथा प्रकाश।

लकड़ी का छोटा टुकड़ा बड़े टुकड़े की अपेक्षा अधिक आसानी से आग क्यों पकड़ लेता है?

क्योंकि छोटे टुकड़े का ज्वलन -ताप बड़े टुकड़े की अपेक्षा कम होता है।

जब किसी व्यक्ति के वस्त्र आग पकड़ लेते हैं तो आग बुझाने के लिए उस व्यक्ति को कंबल से ढक देते हैं क्यों?

ताकि ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो जाए और आग बुझ जाए।

ज्वलनशील पदार्थों के नाम लिखें?

पेट्रोल, एल्कोहल, LPG, CNG आदि।

ज्वलनशील पदार्थ किसे कहते हैं?

जिन पदार्थों का ज्वलन ताप कम हो और ज्वाला के साथ तुरंत आग पकड़ ले ज्वलनशील पदार्थ कहलाते हैं।

जलती आग पर जल डालने पर आग बुझ जाती है क्यों?

क्योंकि जल दाह्रा पदार्थ का ज्वलन-ताप कम कर देता है।

लकड़ी कागज आदि को लगी आग बुझाने के लिए अग्निशामक क्या है?

जल।

विद्युत उपकरण व पेंट्रोल में लगी आग बुझाने के लिए उपयुक्त होने वाला अग्निशामक क्या है?

CO2

ज्वाला का कौन सा भाग सबसे अधिक गर्म होता है?

बाह्रा क्षेत्र।

ज्वाला का कौन सा भाग सबसे कम गर्म होता है?

आंतरिक क्षेत्र।

दो समान्य अच्छे ईंधनों के नाम लिखो?

LPG व CNG

ईंधन के उष्मीय मान से क्या अभिप्राय है?

एक किलोग्राम ईंधन को जलाने से जितनी ऊष्मा प्राप्त होती है उसे उस ईंधन का उष्मीय मान कहते हैं।

लकड़ी व कोयला के दहन से होने वाले श्वास रोग का नाम लिखें?

दमा

ईंधनों के अपूर्ण दहन से कौन सी अंत्यत जहरीली गैस निकलती है?

कार्बन मोनो ऑक्साइड।

ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस का नाम क्या है ?

CO2

दो अम्लीय गैसों के नाम लिखो?

CO2 व SO2

वाहनो में प्रयोग होने वाला सबसे अच्छा ईंधन कौन सा है?

CNG

आदर्श ईंधन के दो लक्षण लिखे ?

आदर्श ईंधन का उष्मीय मान ऊंच व ज्वलन-ताप उचित होना चाहिए।

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

11 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

11 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

12 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

12 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

12 months ago