तीन प्रकार के- ठोस, द्रव और गैस।
केरोसिन (मिट्टी का तेल), पेट्रोलियम।
प्राकृतिक गैस, बायोगेन्स
लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले, कृषि अपशिष्ट।
जिस प्रक्रिया में कोई पदार्थ ऑक्सीजन की उपस्थिति में ऊष्मा और प्रकाश उत्पन्न करता है उसे दहन कहते हैं।
उचित ज्वलन-ताप तक पहुंचने के बाद।
हां, जैसे मैग्नीशियम का क्लोरीन की स्थिति में दहन।
वह ताप जिस पर कोई पदार्थ वायु की उपस्थिति में जलने लगता है, ज्वलन-ताप या दहन -ताप कहलाता है।
ज्वलन-ताप तक।
ऊष्मा तथा प्रकाश।
क्योंकि छोटे टुकड़े का ज्वलन -ताप बड़े टुकड़े की अपेक्षा कम होता है।
ताकि ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो जाए और आग बुझ जाए।
पेट्रोल, एल्कोहल, LPG, CNG आदि।
जिन पदार्थों का ज्वलन ताप कम हो और ज्वाला के साथ तुरंत आग पकड़ ले ज्वलनशील पदार्थ कहलाते हैं।
क्योंकि जल दाह्रा पदार्थ का ज्वलन-ताप कम कर देता है।
जल।
CO2
बाह्रा क्षेत्र।
आंतरिक क्षेत्र।
LPG व CNG
एक किलोग्राम ईंधन को जलाने से जितनी ऊष्मा प्राप्त होती है उसे उस ईंधन का उष्मीय मान कहते हैं।
दमा
कार्बन मोनो ऑक्साइड।
CO2
CO2 व SO2
CNG
आदर्श ईंधन का उष्मीय मान ऊंच व ज्वलन-ताप उचित होना चाहिए।
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…