Study Material

FCI Solved Questions Paper – FCI Old Question Paper

आज इस आर्टिकल में हम आपको FCI Solved Questions Paper – FCI Old Question Paper के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

FCI Solved Questions Paper – FCI Old Question Paper

FCI Solved Questions Paper - FCI Old Question Paper
FCI Solved Questions Paper – FCI Old Question Paper

Q. सड़क दुर्घटना में मौत का सबसे सामान्य कारण है

Ans. अत्यधिक रक्तस्राव के कारण

Q. परावर्तन के संदर्भ में यह भली-भांति ज्ञातव्य है कि जब एक दर्पण को एक कोण में घुमाया जाता है, तो परावर्तित किरण घूमती है

Ans. उसी कोण में

Q. कौन सा जल संयोजी यूरोप को अफ्रीका से अलग करता है?

Ans. जिब्राल्टर

Q. गैसों की तुलना में ठोस में ध्वनि तीव्र गति से चलती है, क्योंकि

Ans. ठोस का घनत्व अधिक होता है

Q. भारतीय संविधान द्वारा किसी सांसद को जो सदन में हिंदी अथवा अंग्रेजी में अपने आपको पर्याप्त अभिव्यक्त नहीं कर सकता, उसे सदन में अपनी मातृभाषा में बोलने का आदेश प्रदान करने का अधिकार किसे प्राप्त है?

Ans. राज्यसभा का अध्यक्ष अथवा उनकी जगह पर सदन में कार्यस्त पदासीन व्यक्ति, लोकसभा का सभापति अथवा उनकी जगह पर सदन में कार्यरत पदासीन व्यक्ति

Q. यूनाइटेड स्टॉक एक्सचेंज, जो कि भारत का नवीनतम स्टॉक एक्सचेंज है. इसका मुख्य कार्य क्षेत्र क्या है?

Ans. करेंसी फ्यूचर्स

Q. पृथ्वी पर एक बिंदु के अक्षांश को किस दूरी से मापते हैं?

Ans. भूमध्य रेखा से कोण में

Q. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा प्रिज्म विभिन्न रंग उत्पन्न करता है, जाना जाता है

Ans. अपवर्तन

Q. केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्र को हाल ही में समर्पित सबसे बड़ी आधुनिक वात्या इस्पात भट्टी किस राज्य में है?

Ans. पश्चिम बंगाल

Q. उपभोक्ता कीमत सूचकांक का आधार वर्ष अभी हाल ही में शिफ्ट किया गया है. बदलकर अब यह हो गया है

Ans. वर्ष 2012

Q. काला धन एक करारोपण अधिनियम 2015 कब से प्रभाव में आया?

Ans. 1 जुलाई, 2015

Q. भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अधिनियम 2015 के लिए माहवार कार्यक्रम सूची का लक्ष्य निर्धारित किया है.

Ans. स्वच्छ गांव प्रशिक्षित करता है- स्वच्छ भारत

Q. सभी सक्रिय सूचनाएं जो कंप्यूटर प्रयोग करता है, कहाँ भंडारित होती है?

Ans. वर्चुअल मैमोरी

Q. भारत के प्रथम निजी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का नाम क्या है?

Ans. काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट

Q. CPU एवं इनपुट/आउटपुट के मध्य संकेतों का गमन किसके द्वारा नियंत्रित होता है?

Ans. कंट्रोल यूनिट

Q. सबसे बड़ा (कंप्यूटर) स्मृति आकार है

Ans. टेराबाइट

Q. पृथ्वी के केंद्र पर किसी वस्तु का द्रव्यमान होगा

Ans. स्थिर

Q. पृथ्वी के लिए पलायन वेग क्या है?

Ans. 11200 मीटर

Q. एक प्रोग्राम जो कि प्रोग्राम को मुख्य स्मृतियों में डालता है तथा उनको निष्पादन के लिए तैयार करता है

Ans. लोडर

Q. किसी वर्तमान फाइल को नया नाम अथवा नए स्थान सुरक्षित करने के लिए आपको किस कमांड का प्रयोग करना चाहिए?

Ans. सेव -ऐज

Q. सुप्रीम कोर्ट की हाल ही की रूलिंग के आधार पर कुछ निश्चित गणमान्य व्यक्तियों के चित्र हीं सरकारी विज्ञापनों में प्रकाशित किए जा सकते हैं. व्यक्तित्व का चित्र प्रकाशित करना आदेशित नहीं है

Ans. भारत के उप-राष्ट्रपति

Q. भारत सरकार द्वारा हृदय परियोजना भारत के कितने चुनिंदा शहरों में लागू की जा रही है?

Ans. 12

Q. 24 वाँ सरस्वती सम्मान वर्ष 2014 के लिए किसे प्रदान किया गया?

Ans. वीरप्पा मोइली

Q. यूनेस्को द्वारा अभी हाल ही में कौन सा शहर वर्ल्ड बुक कैपिटल के रूप में 17 वां शहर विनिर्दिष्ट किया गया?

Ans. कोनकरी

Q. विश्व बैंक ने 1 जुलाई, 2015 को सकल राष्ट्रीय आय के अनुमान पर आधारित वैश्विक अर्थशास्त्र का वार्षिक पुनः संशोधित वर्गीकरण जारी किया. किस देश की सकल राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है?

Ans. मालावी

Q. अभी हाल ही में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का 161 वां सदस्य कौन सा देश बना?

Ans. ताजािकिस्तान

Q. असंगत का चुनाव करें

Ans. वर्ड प्रोसेसर

Q. भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद में प्रत्येक 5 वर्ष या उससे पहले वित्त आयोग गठन करने का प्रावधान किया गया है?

Ans. अनुच्छेद- 280

Q. मोहम्मद गजनवी के भारत भ्रमण के दौरान कौन सा विद्वान साथ में था?

Ans. अल बरूनी

Q. नीति आयोग के पूर्णकालिक संगठनीय ढाँचे में पदेन सदस्य किसके द्वारा नामित किए जाते हैं?

Ans. प्रधानमंत्री

Q. कौन सा देश मैग्सेसे पुरस्कार देता है?

Ans. फिलिपींस

आज इस आर्टिकल में हमने आपको FCI Solved Questions Paper – FCI Old Question Paper FCI Watchemen Question Paper FCI Old Question Paper FCI Assistant Grade 3 Question Paper के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close