आज इस आर्टिकल में हम आपको ईंधन से जुड़े सवालों के जवाब के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

ईंधन से जुड़े सवालों के जवाब

ईंधन से जुड़े सवालों के जवाब
ईंधन से जुड़े सवालों के जवाब

Q. ईंधन किसे कहते है?

Ans. जो पदार्थ जलने पर उष्मा व प्रकाश उत्पन करते है

Q. ईंधन कितने प्रकार होते है?

Ans. 3

Q. ईंधन के कौन कौन से प्रकार है?

Ans. ठोस, द्रव और गैस

Q. ठोस ईंधन क्या है?

Ans. जो पदार्थ ठोस अवस्था में होते है और जलने पर कार्बन डाईऑक्साइड ,कार्बन मोनो ऑक्साइड व उष्मा उत्पन करते है.

Q. ठोस ईंधन के उदहारण बताये?

Ans. लकड़ी,कोयला आदि

Q. द्रव ईंधन क्या है?

Ans. जो ईंधन हाइड्रोकार्बन के मिश्रण से बने होते है और जलने पर पर कार्बन डाईऑक्साइड व जल का निर्माण करते है.

Q. द्रव ईंधन के उदहारण बताये?

Ans. केरोसिन,पेट्रोल,डीजल, अल्कोहल आदि

Q. गैस ईंधन क्या है?

Ans. जो पदार्थ गैस अवस्था में हो और जलने पर उष्मा प्रदान करे.

Q. गैस ईंधन के उदहारण बताये?

Ans. C.N.G और LPG

Q. कोल गैस किन गैस का मिश्रण होता है?

Ans. 54% हाइड्रोजन, 35%मीथेन, 11%कार्बन मोनो ऑक्साइड, 5%हाइड्रोकार्बन व 3% कार्बन डाईऑक्साइड

Q. कोल गैस कैसे बनाई जाती है?

Ans. कोल गैस कोयले के भंजक आसवन के द्वारा बनाई जाती है

Q. कोल गैस की विशेषता बताये?

Ans. यह रंगहीन व एक विशेष गंध वाली गैस है यह वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण बनाती है.

Q. प्रोड्यूसर गैस किसके मिश्रण से बनती है?

Ans. नाइट्रोजन व कार्बन मोनो ऑक्साइड के मिश्रण से

Q. प्रोड्यूसर गैस में किस गैस का कितना मिश्रण होता है?

Ans. 60% नाइट्रोजन, 30%कार्बन मोनो ऑक्साइड व शेष कार्बन डाईऑक्साइड व मिथेन गैस

Q. प्रोड्यूसर गैसका प्रयोग कहाँ होता है?

Ans. इसका प्रयोग ईंधन तथा कॉच व इस्पात बनाने में किया जाता है.

Q. वाटर गैस क्या होती है?

Ans. यह कार्बन मोनो ऑक्साइड (CO) व हाइड्रोजन (H2) गैस का मिश्रण होती है

Q. वाटर गैस का प्रयोग किस लिए होता है?

Ans. इस गैस का उपयोग अपचायक के रूप में एल्कोहल, हाइड्रोजन आदि के ओद्योगिक निर्माण में होता है.

Q. प्राकृतिक गैस कैसे बनती है?

Ans. यह गैस पेट्रोलियम कुओं से निकाली जाती है.

Q. प्राकृतिक गैस में क्या होता है?

Ans. इस गैस में 95% हाइड्रोकार्बन होता है जिसमे 80%मीथेन रहता है.

Q. प्राकृतिक गैस का दूसरा नाम क्या है?

Ans. LPG

Q. एलपीजी का दूसरा नाम क्या है?

Ans. प्राकृतिक गैस

Q. एलपीजी में किसका मिश्रण होता है?

Ans. ब्यूटेन एव प्रोपेन का मिश्रण

Q. एलपीजी से होनी वाली दुर्घटना से बचने के लिए इसमें क्या डाला जाता है?

Ans. सल्फर के यौगिक ( मिथाइल मरकॉप्टेन)

Q. एलपीजी में सल्फर के यौगिक ( मिथाइल मरकॉप्टेन) क्यों मिलाया जाता है?

Ans. इसकी गंध से गैस के रिसाव का पता लग सके.

Q. गोबर से कौन सी गैस मिलती है?

Ans. मीथेन

Q. CNG में कौन सी गैस होती है?

Ans. 80%-90% मात्रा मीथेन गैस

Q. CNG गैस कहाँ से प्राप्त होती है.

Ans. यह गैस पेट्रोलियम कुओं से स्वत: निकलती रहती है.

Q. CNG का प्रयोग कहाँ होता है.

Ans. वाहनों में

Q. CNG का सबसे पहले स्टेशन कहाँ लगा?

Ans. तमिलनाडु के नागपट्टनम नामक स्थान पर

आज इस आर्टिकल में हमने आपको ईंधन से जुड़े सवालों के जवाब, पेट्रोलियम भंडारों में सबसे नीचे कौन सी परत पाई जाती है?, कोयला से संबंधित प्रश्न,निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है, कोयला और पेट्रोलियम question answer, कोयला MCQ, रसायन विज्ञान MCQ, के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 replies on “ईंधन से जुड़े सवालों के जवाब”

  • nachiket
    May 26, 2018 at 11:57 am

    When car angine work by cng that why to mix cng and air

  • Anil
    June 12, 2018 at 1:59 am

    Athil marcaptain milaya Jata he. L.P.G main na ki mithail marcaptain

  • vishal kumar chaurasiya
    June 7, 2019 at 6:15 pm

    Vishal kumar chaurasiya ji

  • Not am kumar
    August 13, 2019 at 5:20 am

    Bharat is con p.m hi