आज इस आर्टिकल में हम आपको ज्यामिति गणित का अध्ययन के बारे में बताएँगे. ज्यामिति गणित की वह शाखा है जिसके अंतर्गत हम दो या दो से अधिक रेखा खंडों से बनी आकृतियों का अध्ययन करते हैं .

Contents show

ज्यामिति गणित का अध्ययन

ज्यामिति गणित का अध्ययन
ज्यामिति गणित का अध्ययन

बिंदु किसे कहते है?

बिंदु (point) कि कोई लंबाई और चौड़ाई नहीं होती है. यह मात्रा सही स्थिति को दर्शाने का कार्य करता है.

रेखा किसे कहते है?

एक रेखाखंड के दोनों दिशाओं में अनंत तक बढ़ाने में रेखा प्राप्त होती है.

सरल रेखा किसे कहते है?

वह रेखा जो  एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक बिना बदले जाती है, सरल रेखा कहलाती है

वक्र रेखा किसे कहते है?

वह रेखा जो एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक टेडी- मेडी होकर दिशा  बदलती हुई जाती है , वह रेखा वक्र रेखा कहलाती है.

संगामी रेखाएं किसे कहते है?

जब दो या दो से अधिक रेखाएं किसी एक बिंदु से होकर जाती है,  तो उन रेखाओं को संगामी रेखाएं कहते हैं.

महान्यायवादी और उनका कार्यकाल

समांतर रेखाएं किसे कहते है?

जो दो रेखाओं के बीच की दूरी सदैव बराबर होती है, तो उन रेखाओं को समांतर रेखा कहते हैं.

तिर्यक रेखा किसे कहते है?

वह रेखा, दो दो या दो से अधिक रेखा को काटे तिर्यक रेखा कहलाती है.

संपाती रेखाएं क्या होती है?

जब एक ही रेखा पर अन्य  एक या एक से अधिक रेखाएं होती है, तो वह संपाती रेखाएं कहलाती है.

रेखाखंड किसे कहते है?

एक रेखा का वह भाग, जिसके दोनों किनारे निश्चित हो, रेखाखंड कहलाता है

किरण किसे कहते है?

एक रेखा का वह भाग, इसका एक किनारा निश्चित हो, किरण कहलाता है

कोण किसे कहते है?

किसी बिंदु पर 2 आसन किरणों के मिलने से जो झुकाव पैदा होता है, उसे कोण कहते हैं

न्यून कोण क्या होता है?

वह कोण, जिसका मान 0 से अधिक और 90 से कम होता है, उसे न्यून कोण कहते हैं.

चतुर्भुज किसे कहते है?

किसी समतल पर चार रेखा खंडों में निर्मित बंद आकृति चित्र  कहलाती है

समांतर चतुर्भुज किसे कहते है?

यदि चतुर्भुज की सम्मुख भुजाओं का प्रत्येक युग्म समांतर है, समांतर चतुर्भुज कहलाता है.

आयत किसे कहते है?

एक चतुर्भुज, जिसकी सम्मुख भुजाएं समांतर वह बराबर हो तथा प्रत्येक कोण 90 डिग्री का हो, आयत कहलाता है.

वर्ग किसे कहते है?

एक ऐसा  चतुर्भुज, जिस की सभी भुजाएं समान हो वह प्रत्येक कोण 90 डिग्री का हो, वर्ग कहलाता है

समचतुर्भुज किसे कहते है?

एक चतुर्भुज, जिसकी चारों भुजाएं समान हो, समचतुर्भुज कहलाता है

समचतुर्भुज के गुण क्या क्या है?

चारों भुजाएं बराबर होती है. विकर्ण एक दूसरे को 90 डिग्री पर समद्विभाजित करते हैं,  विक्रम बराबर नहीं होते हैं, भुजाओं के वर्गों का योग विवरणों के वर्गों के योग के बराबर होता है.

समलंब किसे कहते है?

एक चतुर्भुज, जिसकी भुजाओं का एक युग्म समांतर हो, कहलाता है

समलंब के गुण क्या क्या है?

आमने- सामने की कोई दो भुजाएं एक दूसरे के समांतर होती है.,  दोनों समांतर भुजाओं की बीच की सभी दुनिया समान होती है, कोई दो  सम्मुख भुजाएं असमांतर होती है

चक्रीय चतुर्भुज क्या होता है?

वह चतुर्भुज जिसके चारों सिर्फ एक वृत्त की परिधि पर स्थित है, चक्रीय चतुर्भुज  या वृत्तीय चतुर्भुज कहलाता है

वृत क्या है?

किसी समतल में एक स्थिर बिंदु से समान दूरी पर स्थित है, समस्त बिंदुओं से बनी आकृति को वृत्त कहते हैं

जीवा क्या है?

एक रेखाखंड, जिसके दोनों अंतः बिंदु वृत पर हो, वृत्त की जीवा कहलाती है.

व्यास क्या है?

वह जीवा,  दो वृत्त के केंद्र से होकर गुजरती है, वृत का व्यास कहलाता है.

आज इस आर्टिकल में हमने आपको ज्यामिति गणित का अध्ययन, रेखा गणित की परिभाषा, ज्यामिति सूत्र, निर्देशांक ज्यामिति की परिभाषा, ज्यामितीय आकृतियों के नाम, रेखा किसे कहते हैं, के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पुछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

One reply on “ज्यामिति गणित का अध्ययन”

  • SABIR KHAN SOLANKI
    October 7, 2019 at 7:02 am

    Good education