घड़ी एवं कैलेंडर अभ्यास के लिए प्रश्न

आज इस आर्टिकल में हम आपको घड़ी एवं कैलेंडर अभ्यास के लिए प्रश्न दे रहे है.

घड़ी एवं कैलेंडर अभ्यास के लिए प्रश्न

घड़ी एवं कैलेंडर अभ्यास के लिए प्रश्न
घड़ी एवं कैलेंडर अभ्यास के लिए प्रश्न

Q. 1 और 2 के बीच घड़ी की दोनों सुइयां कब आपस में मिलेगी?

Ans. एक बजकर 5*5\11 मिनट पर

Q. वह कौन सा समय है जब 2 और 3 के बीच घड़ी की सुइयां एक दूसरे से 90 डिग्री का कोण बनाती है?

Ans. 2:बजकर 27*3\11 मिनट पर

Q. वह समय बताइए, जब 4:00 और 5:00 बजे के बीच सुइयों के मध्य 30 का कोण होगा

Ans. 4 : 16*4\11

Q. यदि 12:00 बजे घड़ी की दोनों सुइयां साथ-साथ हैं, तो लगभग कितनी देर बाद (निकटतम मिनट तक) है वह कौन है साथ -साथ होगी?

Ans. एक घंटा 5 मिनट

Q. मेरी घड़ी सोमवार दोपहर 2:00 बजे को 3 मिनट पीछे है और बुधवार को 2:00 बजे को 5 मिनट आगे है. इसने ठीक समय कब दिखाया होगा?

Ans. मंगलवार सुबह 8:00 बजे

Q. एक घड़ी 1:00 बजे एक बार 2:00 बजे दो बार 3:00 बजे तीन बार बनती है अर्थात: जितना समय होता है, घड़ी भी उतनी ही बार मिलती है. बताइए 24 घंटे में घड़ी कितनी बार भेजेगी?

Ans. 156

Q. एक घड़ी प्रत्येक 3 घंटे में 12 सेकंड आगे बढ़ जाती है. यदि उसे रविवार को अपराहन 3:00 बजे सही सेट कर चालू कियातो मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे का समय बताइए गई?

Ans. 10 घंटा 2 मिनट 52 सेकंड

Q. अजय कार्यालय जाने के लिए बस स्टॉप के लिए नियमित दिनों की अपेक्षा 15 मिनट पहले निकल जाता है. घर से बस स्टॉप पहुंचने में 10 मिनट लगते हैं. वह बस स्टॉप पर प्रातः 8:40 बजे पहुंच जाता है. बताइए सामान्य दिनों में वह घर से कितने बजे निकलता था?

Ans. 8:45 प्रातः

Q. रविवार दोपहर 12:00 बजे मेरी घड़ी 5 मिनट आगे की हमीद की घड़ी 6 मिनट मंद थी, बुधवार शाम को 8:00 बजे पता चला कि मेरी घड़ी 1 मिनट मंदिर तथा हमीद की घड़ी 3 मिनट तेज हो गई. बताइए मेरी तथा हमीद की घड़ियों ने कब समान समय बताया होगा? (समय की गणना सही समय की अपेक्षा करनी है)

Ans. मंगलवार शाम 10:40 पर

Q. एक घड़ी प्रति 24 घंटे में 60 मिनट तेज हो जाती है. उसे सुबह 10:00 बजे मिलाया गया. दूसरे दिन सही समय क्या होगा, जब घड़ी शाम के 4:00 बजे प्रदर्शित करेगी?

Ans. 2:48 मिनट

Q. दिल्ली रेलवे स्टेशन से गाजियाबाद के लिए प्रत्येक 55 मिनट पर रेल चलती है. पूछताछ की खिड़की से अशोक को पता चला कि रेल 20 मिनट पहले जा चुकी है एवं अगली रेल 10:35 पर जाएगी. अशोक भुताची खिड़की से कितने बजे रेल का पता कर रहा था?

Ans. 9:40 बजे

Q. अपराह्न 6:00 बजे से 7:00 बजे के बीच कीस समय, किसी घड़ी की मिनट की सुई घंटे की सुई से 3 मिनट आगे होगी?

Ans. अपराह 6:36

गणितीय तर्कशक्ति अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर

Q. एक कछुआ 4 घंटे में 1 किमी चलता है. प्रत्येक कि मी के बाद 20 मिनट विश्राम करता है. यह बताइए कि 3.5 किमी की दूरी तय करने में उसे कितना समय( घंटों में) लगेगा?

Ans. 15

Q. लुधियाना को प्रत्येक 4 घंटे में एक बस जाती है. बस के लुधियाना रवाना होने के 20 मिनट पश्चात इसकी घोषणा की जाती है. अगली बताएं 4:30 बजे आएगी, तो इसकी घोषणा किसने की जाएगी?

Ans. दोपहर 12:50

Q. 8:50 बजे से 20 मिनट पहले बैठक स्थल पर पहुंचते हुए सतीश कोई है मालूम हुआ कि वह 40 मिनट देर से आने वाले व्यक्ति से 30 मिनट पहले आ गया है. यह बताइए कि बैठक का निर्धारित समय क्या था?

Ans. 8:20

Q. एक दर्पण में देखने से पता चलता है कि एनालॉग घड़ी ( सुइयाँ वाली) 1:30 समय है, तो बताओ कि सही समय क्या है?

Ans. 10:30 मिनट

Q. एक दीवार घड़ी के डायल में अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों को वामावर्त दिशा के अनुदिश इस प्रकार सजाया जाता है कि 12 के स्थान A आय और आगे यही क्रम जारी रहे, तो सायं 3*11\2 बजे घंटे की सुई की स्थिति क्या होगी?

Ans. l और j के बीच में

Q. एक स्टैंड से चेन्नई के लिए प्रति 40 मिनट पर एक बस छूटती है एक आदमी से कहता है कि बस 10 मिनट पहले ही छुट्टी है और अगली बस प्रातः 10:45 पर छूटेगी. उस व्यक्ति को यह जानकारी कितने बजे दी गई?

Ans. प्रात: 10:15

Q. एक घड़ी की मिनट एवं घंटे की सुइयों के बीच का कोण 5:35 बजे क्या होगा?

Ans. 42* 1\.2

Q. जब एक दीवार घड़ी में समय अपराहन 3:25 दिखाता है, तो घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच न्यून कोण क्या होगा?

Ans. 47.5

आज इस आर्टिकल में हमने आपको घड़ी एवं कैलेंडर अभ्यास के लिए प्रश्न, घड़ी पर आधारित प्रश्न, तर्कशक्ति काल परीक्षण शार्ट ट्रिक, उदहारण सहित, घड़ी से संबंधित प्रश्न हल करने की ट्रिक, के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Leave a Comment