GK Question for Competitive Exam

GK Questions Answers listing of General Intelligence is important for General Knowledge of SSC CGL, UPSC, IBPS, MAT, CAT and other competitive exams. GK Question for Competitive Exam

GK Question for Competitive Exam

GK Question for Competitive Exam
GK Question for Competitive Exam

Q. भारत में इंडियन सोसाइटी ऑफ़ एग्रोनोमी की स्थापना कब हुई?

Ans. 1955 में

Q. हरियाणा की प्रथम अनाज और कपास मंडी कहाँ खुली थी?

Ans. रोहतक

Q. किस वर्ष में प्रोजेक्ट टाइगर आरम्भ किया गया था?

Ans. 1973-74

Q. भारत में किस वर्ष पर्यावरण संरक्षण अधिनियम पारित किया गया था?

Ans. 1986

Q. भू-पृष्ठ के तीन-चौथाई भाग में क्या है?

Ans. जल

Q. जनगणना 2011 के अनुसार, देश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य कौनसा है, जहाँ लगभग 20 करोड़ (200 मिलियन) लोग रहते हैं?

Ans. उत्तर प्रदेश

Q. लक्षद्वीप की राजधानी है?

Ans. करवती

Q. श्री लंका की मुद्रा का नाम है?

Ans. रुपया

Q. ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ नामक पुस्तक किसने लिखी थी?

Ans. जवाहर लाल नेहरू

Q. ‘गुरुत्वाकर्षण’ की खोज किसने की थी?

Ans. न्यूटन

Q. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम भारतीय कौन है?

Ans. रविन्द्र नाथ टैगोर

Q. ‘भारत का महान ज्येष्ठ व्यक्ति’ (Grand old man of India) के नाम से कौन प्रसिद्ध है?

Ans. दादा भाई नैरोजी

Q. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब प्रारम्भ हुआ था?

Ans. March 12, 1930 – April 6, 1930

Q. भारत का राष्ट्रीय पशु है?

Ans. बाघ

Q. भारतीय वायुसेना में कमीशंड अधिकारी का सबसे छोटा पद होता है?

Ans. पायलट ऑफिसर

Q. युद्ध में साहस और पराक्रम के प्रदर्शन के लिए दिया जाने वाला भारत का सर्वोच्च सैनिक अलंकरण है?

Ans. परमवीर चक्र

Q. अल्ला रक्खा किस वाद्ययन्त्र के लिए मशहूर थे?

Ans. तबदला

Q. वह मुगल बादशाह जिसने 15 वर्ष निर्वासित होकर गुजारे थे?

Ans. हुमायूँ

Q. भू-रक्षण को नियंत्रित किया जा सकता है?

Ans. सीढ़ीदर टीला बनाकर, बाँध बनाकर, वृक्षारोपण द्वारा

Q. जम्मू और कश्मीर का रेलपथ किस रेलवे जॉन के अंतर्गत आता है?

Ans. उत्तरी रेलवे

Q. भारत के किस राज्य में कन्नड़ भाषा बोली जाती है?

Ans. कर्नाटक

Q. 1857 विद्रोह है?

Ans. ब्रिटिश सेना में भारतीय सैनिकों का विद्रोह

Q. पृथ्वी पर सबसे बड़ा वृत्त है?

Ans. भूमध्य रेखा

Q. किस भारतीय नेता को ‘भारत का लौह पुरुष’ के नाम से जाना जाता है?

Ans. सरदार वल्लभ भाई पटेल

Q. कन्याकुमारी में रॉक मेमोरियल (शैल स्मारक) को किसकी स्मृति में समर्पित किया गया?

Ans. स्वामी विवेकानन्द

Q. माओ-त्से तुंग सम्बंधित है?

Ans. चीन

आज इस आर्टिकल में हमने आपको GK Question for Competitive Exam, general knowledge questions and answers for competitive exams, frequently asked general knowledge questions, important gk questions, gk for competitive exams free download, general knowledge questions and answers for competitive exams, easy general knowledge questions and answers, के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है.

Leave a Comment