Study Material

Haryana Board 10th Class Computer Science Previous Year Question Paper

Haryana Board 10th Class Computer Science Paper

haryana board paper

नोट : प्रश्न क्रमांक 1 से 4 में से कोई 3 प्रश्न कीजिए। शेष सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

1. किन्हीं चार इनपुट डिवाइस का वर्णन करें।

उत्तर – कीबोर्ड, माउस, स्कैनर, जॉयस्टिक

2. कम्प्यूटर की प्रथम जनरेशन का वर्णन करें।

उत्तर – कंप्यूटर की प्रथम जनरेशन की शुरुवात 1946 में जे पी एकर्ट और जॉन मोचली ने ENIAC नामक कंप्यूटर बनाया था. प्रथम जेनरेशन के कंप्यूटर में वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया जाता था.

3. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की परिभाषा दें। सिस्टम एनालिस्ट के कार्य का वर्णन करें।

उत्तर – सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग Engineering कि वह शाखा है जिसमे Computer के Software and operating system की डिजाइन, रचना, विकास, परीक्षण तथा रखरखाव आदि का अध्ययन किया जाता है। एक सिस्टम एनालिस्ट IT प्रोफेशनल होते है जो सूचना प्रणाली का विश्लेषण, डिजाइन और कार्यान्वयन करने में माहिर है।

4. मेल मर्ज के कन्सैप्ट का उदाहरण सहित वर्णन करें।

उत्तर – मेल मर्ज कांसेप्ट से हम एक जैसे कई प्रारूप तैयार कर सकते है जिसमें फॉर्मेट, टेक्स्ट, लेआउट और ग्राफ़िक्स एक जैसे नाम एड्रेस, सिटी और पिन जैसे फील्ड अलग अलग हो. उदाहरण के लिए – एक कंपनी कई लोगों को भर्ती करने के लिए interview letter तैयार करती है तो फॉर्मेट, टेक्स्ट, लेआउट और ग्राफ़िक्स एक जैसे रहता है और नाम एड्रेस, सिटी और पिन जैसे फील्ड में हर क्वालिफाइड व्यक्ति की डिटेल्स लिखी जाती है.

5. विण्डो में फोल्डर को बनाने और डिलीट करने के चरण लिखें।

उत्तर –  Folder बनाना –  सबसे पहले आपको My Computer पर क्लिक करना है, इसके बाद में आपको Drive ओपन करना है. इसके बाद में आपको माउस से Right Click प्रेस करना है और New पर Hover करते हुए Folder पर क्लिक कर देना है. अब नाम लिख कर Enter Button को press करना है.

Folder Delete करना – जिस Folder को डिलीट करना है उस पर Right Click करके Delete option पर क्लिक करना है.

6. एब्सोल्यूट और मिक्स्ड सेल रेफरेंसिंग का उदाहरण सहित वर्णन करें।

उत्तर –  एक सेल की लोकेशन को रेफर करने के लिए एब्सोल्यूट (Absolute) रेफरेंस का प्रयोग करते है |

जिस तरह से आपने एब्सोल्यूट रेफ्रेंसेज बनाये थे, उसी तरह से अप मिक्स्ड रेफरेंस बना सकते है |

$ चिह्न या विशेष रो और कॉलम नंबर्स को बिना ब्रेकटस के टाइप करो अथवा F4 key दबाओ | प्रत्येक बार F4 key दबाने से सेल रेफरेंस एक नए कॉम्बिनेशन में आगे बढ़ता चलता है |

7. प्रेजेन्टेशन में कस्टम शो और पेज़ लेआउट व्यू का वर्णन करें।

उत्तर –  पूरी प्रेजेंटेशन में अलग अलग स्लाइड्स को चुनकर प्रस्तुति तैयार करने की अनुमति प्रदान करना Custom Show कहलाता है. और पेज लेआउट में पेज को एडजस्ट करने के कई विकल्प दिए होते है जिससे page orientation और margin size सहित प्रिंट पेज पर आपकी कंटेंट के तरीके को कण्ट्रोल किया जा सकता है

8. डाटाबेस में डाटा को डालने और एडिट करने के चरण लिखें।

उत्तर – डाटाबेस में डेटा डालने के लिए सबसे पहले Records पर क्लिक करना है और New पर क्लिक करना है इसके बाद में New information ऐड कर सकते है.

डेटा एडिट करने के लिए सबसे पहले Records पर क्लिक करना है और वो Row सेलेक्ट करना है जिसको एडिट करना है. अब F2 प्रेस करना है और Update इनफार्मेशन डाल कर Enter Press करना है.

9. क्लिप आर्ट क्या है ?

उत्तर – क्लिप आर्ट, Graphic Arts में, किसी भी माध्यम को चित्रित करने के लिए उपयोग की जाने वाली पूर्व-निर्मित छवियां हैं।  क्लिप आर्ट कई रूपों में आती है, इलेक्ट्रॉनिक और मुद्रित दोनों। हालाँकि, आज अधिकांश क्लिप आर्ट इलेक्ट्रॉनिक रूप में बनाई, वितरित और उपयोग की जाती है।

10. एक्सेल के उपयोग क्या हैं ?

उत्तर – Microsoft Excel का उपयोग व्यापार में, व्यापार के मालिकों के लिए, गृहिणियों के लिए, डेटा विश्लेषण के लिए, दैनिक प्रगति रिपोर्ट में, कैरियर के विकास में, व्यापार में, प्रयोग में किया जाता है। MS Excel व्यापक रूप से Financial activities में उपयोग किया जाता है।

11. डिस्प्ले प्रापर्टी आइकन का उपयोग क्या है ?

उत्तर – इसकी मदद से screen resolution, theme, backgrounds, screen savers, और colors जैसी चीजों को चेंज कर सकते है.

12. एक डॉक्यूमेंट में फुटर डालने के चरण लिखें।

उत्तर – सबसे पहले Document के पहले Page पर जाए और Mouse cursor को Top margin में रखे. इसके बाद Insert tab पर क्लिक करें यहाँ Header and Footer option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और उसके बाद built in layout and design option चुने. अब Edit Footer का चयन करके फूटर ऐड कर ले।

13. वस्तुनिष्ठ प्रश्न :

(i) ……….. आइकन का उपयोग डिलीट की गई फाइल को रखने के लिए होता है।
(ii) एक्सेल 2007 में वर्कशीट को सेव करने की एक्सटेंशन ……….. है।
(iii) एक टेबल में ……….. विभिन्न वैल्यू के सेट के बीच रिलेशन दर्शाता है।
(iv) एक डाटाबेस में रॉ फैक्ट ……….. कहलाते हैं।
(v) ROM का पूर्ण रूप ……….. है।

उत्तर –
(i) 
Recycle Bin
(ii)
XLS
(iii)
Relationship
(iv)
Data
(v)
Read Only Memory

(vi) हार्ड डिस्क एक ……….. डिवाइस है।

(a) इनपुट
(b) आउटपुट
(c) मेमोरी
(d) कोई नहीं

(vii) ……….. जनरेशन VLSI माइक्रोप्रोसेसर पर आधारित है।

(a) 1st
(b) 2nd
(c) 3rd
(d) 4th

(viii) प्रिंट डॉयलाग बॉक्स खोलने की शार्टकट ‘की’ …………… है.

(a) Ctrl + P
(b) Ctrl + Print
(c) Ctrl + X
(d) कोई नहीं

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

5 days ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

7 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

7 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

7 months ago