फिजिक्स विज्ञान की एक शाखा है जिसमें हम ऊर्जा के विभिन्न स्वरूपों तथा द्रव्य से उसकी अन्योन्य क्रियाओं के बारे में सीखते है. भौतिक विज्ञान से जुड़े सवाल भी एग्जाम में काफी पूछे जाते है.
भौतिक विज्ञान से जुड़े सवाल भाग 1 | SSC Physics Question

Q. टेस्ला चुम्बकीय ___ की इकाई है?
A) क्षेत्र
B) प्रवाह
C) प्रेरण
D) संवेग
Q. निम्नलिखित में से कौन, द्रव्यमान की इकाई नहीं है?
A) पौंड
B) किलोग्राम
C) ग्राम
D) डाइन
Q. ल्यूमेन एकक है?
A) प्रदीप्त घनत्व का
B) चमक
C) ज्योति फ्लक्स का
D) ज्योति तीव्रता का
Q. प्रकाश वर्ष किसका एकक है?
A) समय
B) दूरी
C) प्रकाश
D) प्रकाश की तीव्रता
Q. एक माइक्रोन इसके बराबर है?
A) 0.1 मिमी
B) 0.00001 मिमी
C) 0.001 मिमी
D) 0.01 मिमी
Q. प्रकाश वर्ष निम्नलिखित में से किसका मात्रक होता है?
A) वेग
B) काल
C) खगोलीय दूरी
D) प्रकाश की तीव्रता
Q. निम्नलिखित में से क्या सोपानी परिमाण है?
A) वेग
B) बल
C) कोणीय संवेग
D) स्थिर वैधुत विभव
Q. निम्नलिखित में से क्या वेक्टर परिमाण है?
A) गति
B) वेग
C) बल आघूर्ण
D) विस्थापन
Q. एकसमान गति वाला पिण्ड?
A) त्वरित नहीं होता
B) त्वरित हो सकता है
C) हमेशा त्वरित होता है
D) एकसमान वेग होता है
Q. एकसमान वेग से चल रही गाड़ी में से एक व्यक्ति प्लेटफार्म पर एक गेंद गिरता है प्लेटफार्म पर खड़े एक प्रेक्षक दवारा देखी जाने वाली गेंद का पथ कैसा होगा?
A) ऋजु रेखा
B) वृत
C) परवलय
D) इनमे से कोई नहीं
Q. रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करती है?
A) न्यूटन का तृतीय नियम
B) न्यूटन का प्रथम नियम
C) न्यूटन का द्वितीय नियम
D) आर्किमिडीज का सिद्धांत
Q. निम्न में से कौन-सा आभासी बल है?
A) अभिकेंद्र बल
B) अपकेंद्री प्रतिक्रिया बल
C) अपकेंद्री बल
D) प्रबल नाभिकीय बल
Q. वृताकार पथ के चारों ओर पिंड की गति किसका उदाहरण है?
A) समान वेग, परिवर्ती त्वरण
B) समान चाल, सामान वेग
C) समान चाल, परिवर्ती वेग
D) समान चाल, परिवर्ती त्वरण
Q. निम्न में से कौन-सा बल क्षयकारी बल है?
A) गुरुत्व बल
B) घर्षण बल
C) स्थिर-वैधुत बल
D) चुंबकीय बल
Q. साइकिल चालक को वर्तुल गति में झुकना चाहिए?
A) केंद्रीय की ओर तिरछे
B) केंद्र से दूर तिरछे
C) आगे की ओर
D) पीछे की ओर
Q. एक कण समय की बराबर अवधि में एक वृताकार पथ के गिर्द बराबर दूरी तय करता है उसका है, एकसमान
A) वेग
B) चाल
C) त्वरण
D) संवेग
Q. गुरुत्व की क्रिया के अंतर्गत मुक्त रूप से गिर रही वस्तु का भार
A) अधिकतम होता है
B) न्यूनतम होता है
C) परिवर्ती होता है
D) शून्य होता है
Q. निम्न में से कौन-सी जड़त्व की माप है?
A) वेग
B) त्वरण
C) द्रव्यमान
D) भार (वजन)
Q. न्यूटन का पहला गति नियम संकल्पना देता है?
A) ऊर्जा की
B) कार्य की
C) संवेग की
D) जडत्व की
Q. जेट इंजन का आविष्कार किसने किया था?
A) कार्ल बेन्ज
B) सर फ्रैंक व्हिटटल
C) थामस सेबरी
D) माइकल फैराडे
Q. पहिए में बाल बेयरिंग का काम है?
A) घर्षण को बढ़ाना
B) गतिज घर्षण को लोटनिक घर्षण में बदलना
C) स्थैतिक घर्षण को गतिज घर्षण में बदलना
D) मात्र सुविधा के लिए
Q. रेल की पटरियां अपने वक्रों पर किस कारण से बैंक की गई होती है?
A) रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवश्यक अपकेंद्री बल प्राप्त किया जा सकता है
B) रेलगाड़ी के पहियों और पटरियों के बीच किसी भी प्रकार का घर्षण बल उत्पन्न नहीं हो सकता
C) रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवश्यक अभिकेन्द्री बल प्राप्त किया जा सकता है
D) रेलगाड़ी अन्दर की ओर नहीं गिर सकती
Q. सोडालाइम की एक बोतल को गर्दन से पकड़ा गया है और ऊर्ध्वाधर वृत में तेजी से घुमाया गया है बोतल के किस भाग के निकट बुलबुले एकत्र होंगे?
A) तली के निकट
B) तली के मध्य में
C) गर्दन के निकट
D) बुलबुले बोतल में एकसमान वितरित रहते हैं
Q. क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए, ताकि वह अधिकतम क्षैतिज दूरी तक जा सके?
A) क्षैतिज से 60० का कोण
B) क्षैतिज से 45० का कोण
C) क्षैतिज से 30० का कोण
D) क्षैतिज से 15० का कोण
Q. न्यूटन के पहले नियम को कहते हैं?
A) आघुर्नो का नियम
B) जड़त्व का नियम
C) ऊर्जा का नियम
D) संवेग का नियम
Q. दूध को मथने से क्रीम के अलग हो जाने का कारण है?
A) घर्षण बल
B) अपकेंद्री बल
C) गुरुत्व बल
D) श्यान बल
Q. रॉकेट की गति पर निम्नलिखित में से कौन-सा संरक्षण सिद्धांत लागू होता है?
A) द्रव्यमान का संरक्षण
B) आवेश का संरक्षण
C) संवेग का संरक्षण
D) उर्जा का संरक्षण
Q. यदि स्थिर वेग से चल रही गाड़ी में बैठा कोई बालक गेंद को वायु में सीधा ऊपर फेंके, तो गेंद
A) उसके सामने गिरेगी
B) उसके पीछे गिरेगी
C) उसके हाथों में गिरेगी
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. घर्षण कोण और अभिशयन या विराम कोण निम्नलिखित में से किस रूप में होता है?
A) एक-दूसरे के समान
B) एक-दूसरे के समान नहीं
C) एक-दूसरे के समानुपातिक
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. असमान द्रव्यमान वाले दो पत्थर समान वेग से उर्ध्वाधर ऊपर फेंके गए हैं निम्नलिखित में से क्या घटित होगा?
A) भारी द्रव्यमान अधिक ऊंचाई तक जाएगा
B) हल्का द्रव्यमान अधिक ऊंचाई तक जाएगा
C) दोनों बराबर ऊंचाई तक जाएंगे
D) उनमें से कोई भी अधिक ऊंचाई तक जा सकता है
Q. पत्थर को ठोकर मारने से व्यक्ति को चोट लगने का कारण है?
A) जड़त्व
B) वेग
C) प्रतिक्रिया
D) संवेग
Q. किसी व्यक्ति को मुफ्त रूप से घूर्णन कर रहे घूर्णी मंच पर अपनी (कोणीय) चाल कम करने के लिए क्या करना चाहिए?
A) अपने हाथ एक साथ मिला लें
B) अपने हाथ ऊपर उठा ले
C) अपने हाथ बाहर की ओर फैला दे
D) हाथ ऊपर उठाकर बैठ जाएं
Q. प्रकृति में सबसे सशक्त बल है?
A) वैधुत बल
B) गुरुत्वीय बल
C) नाभिकीय बल
D) चुंबकीय बल
Q. पैराशूट धीरे-धीरे नीचे आता है, जबकि उसी ऊंचाई से फेंका गया पत्थर तेजी से गिरता है, क्योंकि
A) पत्थर पैराशूट से भारी है
B) पैराशूट के विशेष तन्त्रों की व्यवस्था है
C) पैराशूट के पृष्ठ का क्षेत्रफल ज्यादा है, अंत: वायु का प्रतिरोध अधिक है
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. हम सदा चंद्रमा का वही पार्श्व देखते हैं, क्योंकि
A) वह पृथ्वी से छोटा है
B) वह अपने अक्ष पर पृथ्वी के विपरीत दिशा में परिक्रमण करता है
C) वह पृथ्वी के गिर्द परिक्रमण में उतना ही समय लेता है, जितना अपने अक्ष पर घूर्णन में
D) वह उसी गति से परिक्रमण करता है, जिस गति से पृथ्वी, सूर्य के गिर्द परिक्रमण करती है
Q. अधिक द्रव्यमान वाली एक क्रिकेट बॉल और एक टेनिस बॉल को समान वेग में से फेंका जाता है यदि उन्हें रोका जाए, तो क्रिकेट बाल के लिए निम्नलिखित में से किस की आवश्यकता होगी?
A) अधिक बल
B) कम बल
C) समान बल
D) अपरिमित बल
Q. वेग-समय ग्राफ का ढाल निम्नलिखित में से किसको दर्शाता है?
A) त्वरण
B) विस्थापन
C) दूरी
D) चाल
Q. यदि विरामवस्था में एक बम छोटे-छोटे अनेक टुकड़ों में फट जाता है, तो सभी टुकड़ों का कुल संवेग
A) शून्य होता है
B) सभी टुकड़ों के कुल द्रव्यमान पर निर्भर करता है
C) विभिन्न टुकड़ों की चाल (गति) पर निर्भर करता है
D) अनन्त होता है
Q. कुएँ से पानी खींचने के लिए एकल स्थिर पुली का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि
A) दक्षता 100% होती है
B) वेग का अनुपात कम होता है
C) यांत्रिक लाभ कम होता है
D) बल का प्रयोग सुविधाजनक दिशा में किया जाता है
Q. वाहनों में स्नेहक तेल का प्रयोग किया जाता है?
A) ईधन दहन के लिए
B) प्रवाह को धारारेखी बनाने के लिए
C) घर्षण बढ़ाने के लिए
D) घर्षण कम करने के लिए
One reply on “भौतिक विज्ञान से जुड़े सवाल भाग 1 | SSC Physics Question”
thanky