G.KHaryana GKHSSCStudy Material

हरियाणा राज्य के प्रमुख मेले

haryana ke mele

यहाँ पर हम आपको जिला के हिसाब से अलग अलग जगह पर लगने वाले हरियाणा राज्य के प्रमुख मेलों के बारे में बता रहे है. इसके साथ साथ हम आपको यह मेले कब लगते है इसके बारे में बताएँगे.

हरियाणा राज्य के प्रमुख मेले

हरियाणा राज्य के प्रमुख मेले
हरियाणा राज्य के प्रमुख मेले

जींद

Q. हट्केश्र्वर मेला कहाँ लगता है?

Ans. जींद के हाट गाँव में सावन शुक्ल पक्ष के अंतिम रविवार को

Q. पांडु पिंडारा मेला कहाँ लगता है?

Ans. पिंडारा में प्रत्येक अमावस्या को, पिंडदान से संबंधित

Q. बिलसर का मेला कहाँ लगता है?

Ans. हंसहेडर में सोमवती अमावस्या को

Q. सच्चा सौदा मेला कहाँ लगता है?

Ans. सिंहपुरा क्षेत्र में गुरू तेज बहादुर जी की याद में, गुरुपर्व की पूर्णमासी को

Q. धमतान साहिब मेला कहाँ लगता है?

Ans. धमतान में हर महीने की अमावस्या को

Q. शिवजी के मंदिर का उत्सव मेला कहाँ लगता है?

Ans. भूरायण नामक स्थान पर, सावन व फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष में

Q. रामरायद्दद का मेला कहाँ लगता है?

Ans. रामराय में वैशाख व कार्तिक मॉस की पूर्णमासी को

करनाल

Q. पांडु का मेला कहाँ लगता है?

Ans. पपहाना (असंध) में प्रतिमाह लगता है.

Q. छड़ीयों का मेला कहाँ लगता है?

Ans. अमरपुर में सितम्बर माह में पवित्र धार्मिक छड़ी की पूजा होती है.

Q. बाबा सिमरन दास का मेला कहाँ लगता है?

Ans. इन्द्री कस्बे में अक्टूबर माह में यह मेला लगता है.

Q. देवी का मेला कहाँ लगता है?

Ans. पटहेड़ा नामक क्षेत्र में अप्रैल महीने में यह मेला लगता है.

Q. गोगापीर का मेला कहाँ लगता है?

Ans. खेड़ा नामक स्थान पर, भादो की नवमी को यह मेला लगता है.

Q. परासर का मेला कहाँ लगता है?

Ans. तरावड़ी नामक स्थान पर फरवरी माह में इसका आयोजन होता है.

फरीदाबाद

Q. बाबा उदासनाथ मेला कहाँ लगता है?

Ans. अलावलपुर में फाल्गुन कृष्ण पक्ष की अमावस्या को

Q. फुलडोर का मेला कहाँ लगता है?

Ans. अतरचट्ट में चैत्र कृष्ण पक्ष की द्वितीया

Q. दादा कान्हा रावत का मेला कहाँ लगता है?

Ans. बहोत में फाल्गुन पंचमी

Q. सूरजकुण्ड का मेला कहाँ लगता है?

Ans. फरवरी माह में, पर्यटन व कला की दृष्टि से यह मेला देश-विदेश में ख्याति प्राप्त कर चुका है.

Q. कनुवा का मेला कहाँ लगता है?

Ans. गाढोता में भादों कृष्ण पक्ष एकादशी

Q. जन्माष्टमी का मेला कहाँ लगता है?

Ans. धतीर नामक स्थान पर, भादों में कृष्ण पक्ष अष्टमी को लगता है.

Q. कालका का मेला कहाँ लगता है?

Ans. मोहना में चैत्र शुक्ल पक्ष की अष्टमी को यह मेला लगता है.

Q. गोगापीर का मेला कहाँ लगता है?

Ans. बहबलपुर में भादो शुक्ल पक्ष नवमी को यह मेला लगता है.

Q. कार्तिक सांस्कृतिक मेला कहाँ लगता है?

Ans. बल्लभगढ़ में इस मेले को हरियाणा के पर्यटन विभाग ने विकसित किया

Q. रामनवमी का उत्सव मेला कहाँ लगता है?

Ans. भैडोली में भादो की नवमी को मनाया जाता है.

Q. शिव चौदस का मेला कहाँ लगता है?

Ans. मैटोली नामक स्थान पर शिवरात्रि के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

रोहतक

Q. बाबा मस्तनाथ मेला कहाँ लगता है?

Ans. अस्थल बोहर में फाल्गुन सुदी अष्टमी व नवमी (फरवरी-मार्च)

Q. बाबा गनतीदास मेला कहाँ लगता है?

Ans. छुडानी में फाल्गुन सुदी भादो बदी

Q. श्याम जी का मेला कहाँ लगता है?

Ans. दुबलधन माजरा में फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वादशी (फरवरी-मार्च)

Q. भीमेश्वरी का मेला कहाँ लगता है?

Ans. बेरी में नवरात्रि के दिनों में

Q. होला महोल्ला महोत्सव मेला कहाँ लगता है?

Ans. लाखनमाजरा में फाल्गुन सुदी पूर्णिमा, गुरू तेग बहादुर की याद में यह उत्सव होता है.

गुरुग्राम

Q. शीतला माता का मेला कब लगता है?

Ans. चैत्र व आषाढ़ मास में

Q. भट्क पूर्णमल का मेला कब लगता है?

Ans. कासन में भादों माह में

Q. नाग पूजा का मेला कहाँ लगता है?

Ans. नांगल मुबारकपुर में भादो सुदी छठी को आयोजित किया जाता है.

Q. बुद्धों का मेला कहाँ लगता है?

Ans. मुबारकपुर में मार्च माह में प्रत्येक सप्ताह

Q. गोगा नवमी का मेला कहाँ लगता है?

Ans. इस्लामपुर में भादो महीने की नवमी को

Q. महादेव का मेला कहाँ लगता है?

Ans. इच्छापुरी में, फाल्गुन शुक्ल की चतुर्थी व पूर्णिमा को

Q. बूढ़ी तीज मेला कहाँ लगता है?

Ans. अलदूर्का नामक स्थान पर, भादो शुक्ल पक्ष की तीज पर, मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाता है.

Q. शाहचोखा खोरी का मेला कहाँ लगता है?

Ans. खोरी नामक स्थान पर अप्रैल-मई के महीने में मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाता है.

Q. शिवजी का मेला कहाँ लगता है?

Ans. पुन्हाना में फरवरी माह में इसे आयोजित किया जाता है.

कैथल

Q. फल्गु मेला कहाँ लगता है?

Ans. फरल गाँव में आशिवन माह में सोमवती अमावस्या

Q. पुण्डरक का मेला कहाँ लगता है?

Ans. पुण्डरी में अप्रैल में

Q. मेला देहाती मेला कहाँ लगता है?

Ans. लुदाना बाबा का मेला अक्टूबर में

सिरसा

Q. बाबू भूमणशाह का मेला कहाँ लगता है?

Ans. मल्लेवाला, मंगाला, मौजादीन गांवों में संक्रांति के दिन

Q. मेला डेरा सच्चा सौदा मेला कहाँ लगता है?

Ans. हर महीने के अंतिम रविवार को

Q. मेला सरसईनाथ मेला कहाँ लगता है?

Ans. चैत्र सुदी एकम (प्रतिपदा) को

हिसार

Q. जन्माष्टमी मेला कहाँ लगता है?

Ans. श्री कृष्ण व गुरू जम्भेश्वर के जन्म पर्व पर

Q. अग्रसेन जयन्ती मेला कहाँ लगता है?

Ans. अग्रोहा में अक्टूबर माह में

Q. नवरात्रि मेला कहाँ लगता है?

Ans. बास व बनभौरी में चैत्र व आशिवन मास में

Q. काली देवी मेला कहाँ लगता है?

Ans. मई माह में हाँसी में

Q. गोगा नवमी मेला कहाँ लगता है.

Ans. भादो शुक्त नवमी को

Q. शिवजी का मेला कहाँ लगता है?

Ans. फाल्गुन माह में सीसवाल व किरमारा गाँव में

भिवानी

Q. मुंगीपा मेला कहाँ लगता है?

Ans. रेवासा में कार्तिक सुदी चौदस को

Q. नागा बाबा मेला कहाँ लगता है?

Ans. नवराजगढ़ में बाबा नागा की पूजा

Q. पूर्णमासी का मेला कहाँ लगता है?

Ans. यह मेला तोशाम में लगता है.

Q. बाबा खेड़ेवाला का मेला कहाँ लगता है?

Ans. नौरंगाबाद में रक्षाबन्धन वाले दिन

Q. सती का मेला कहाँ लगता है?

Ans. खरक कलां में भादो शुक्ल पंचमी को

महेन्द्रगढ़

Q. ढोसी का मेला कहाँ लगता है?

Ans. ढोसी पहाड़ी पर महर्षि च्यवन की तपोभूमि पर इस मेले का आयोजन किया जाता है.

Q. भूरा भवानी मेला कहाँ लगता है?

Ans. वैशाख बदी नवमी को

Q. माता मसानी मेला कहाँ लगता है?

Ans. महेन्द्रगढ़ में चैत्र बंदी छठ को

Q. बाबा भलाईनाथ का मेला कहाँ लगता है?

Ans. नांगलगढ़ में फाल्गुन शुक्ल पक्ष को यह मेला लगता है.

Q. तीज का मेला कहाँ लगता है?

Ans. नारनौल में श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया को यह मेला लगता है.

Q. शिवजी का मेला कहाँ लगता है?

Ans. बघौत में श्रावण कृष्ण पक्ष त्रयोदशी को यह मेला लगता है.

Q. हनुमान जी का मेला कहाँ लगता है?

Ans. सोभासागर, नारनौल व दौचाव में चैत्र शुक्ल पख पूर्णमासी को यह मेला लगता है.

Q. गुगा नवमी का उत्सव मेला कहाँ लगता है?

Ans. कनीना, हडीना, नारनौल में भादो कृष्ण पक्ष नवमी को यह उत्सव मनाया जाता है.

अम्बाला

Q. बावन द्वादशी मेला कहाँ लगता है?

Ans. भाद्रपद द्वादशी को शारदा देवी का मेला त्रिलोकपुर में

Q. तीज का मेला कहाँ लगता है?

Ans. पंजोखड़ा में सावन में शुक्ल पक्ष की तृतीया को

Q. दुर्गाष्टमी मेला कहाँ लगता है?

Ans. न्योला में चैत्र माह में

Q. शारदा देवी का मेला कहाँ लगता है?

Ans. त्रिलोकपुर में चैत्र माह में

Q. गुगा नवमी का मेला कहाँ लगता है?

Ans. केसरी नामक स्थान पर भादो माह में

पंचकूला

Q. काली माई का मेला कहाँ लगता है?

Ans. कालका नामक स्थान पर चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को इस मेले का आयोजन होता है. चैत्र व आशिवन दोनों नवरात्रों में यहाँ मेले जैसा ही उत्सव रहता है.

सोनीपत

Q. सतकुम्भा का मेला कहाँ लगता है?

Ans. खेड़ी गुज्जर में श्रावण मास के अंतिम रविवार को

Q. डेरा नग्न बालकनाथ का मेला कहाँ लगता है?

Ans. रभड़ा तहसील में फाल्गुन शुक्ल पक्ष नवमी को यह मेला लगता है.

Q. सुमित्रा देवी मेला कहाँ लगता है?

Ans. यह मेला रभड़ा के गोहाना क्षेत्र में चैत्र शुक्ल पक्ष अष्टमी को तथा आशिवन शुक्ल पक्ष में नवरात्रि को यह मेला लगता है.

Q. बाबा रामकशाह का मेला कहाँ लगता है?

Ans. सुबडू तहसील में फाल्गुन की पूर्णमासी को यह मेला लगता है.

Q. रक्षाबन्धन का मेला कहाँ लगता है?

Ans. सोनीपत में श्रावण की पूर्णमासी पर इस मेले का आयोजन होता है.

कुरुक्षेत्र

Q. सूर्यग्रहण मेला कहाँ लगता है?

Ans. सरोवर स्नान

Q. पेहवा मेला कहाँ लगता है?

Ans. सरस्वती तीर्थ में मार्च में स्नान

Q. मारकंडा मेला कहाँ लगता है?

Ans. शाहाबाद

Q. देवी का मेला कहाँ लगता है?

Ans. शाहबाद नामक स्थान पर अप्रैल माह में मनाया जाता है.

Q. महावीर जयन्ती उत्सव मेला कहाँ लगता है?

Ans. लाडवा में मार्च माह में मनाया जाता है.

Q. बैशाखी मेला कहाँ लगता है?

Ans. यह मेला 13 अप्रैल को मनाया जाता है.

यमुनानगर

Q. कपाल मोचन मेला कहाँ लगता है?

Ans. बिलासपुर में कार्तिक पूर्णिमा के दिन

Q. पंचमुखी मेला कहाँ लगता है?

Ans. छछरौली में

रेवाड़ी

Q. श्याम बाबा छड़ी मेला कहाँ लगता है?

Ans. बहमगढ़ रेवाड़ी में फाल्गुन सुदी नवमी को

Q. बाबा सूरजगिरि का मेला कहाँ लगता है?

Ans. खोरी में चैत्र कृष्ण पक्ष प्रथम को आयोजित होता है.

Q. बाबा पीर का मेला कहाँ लगता है?

Ans. धारुखेड़ा में चैत्र कृष्ण पक्ष चौदस को यह मेला आयोजित होता है.

Q. गुगा नवमी का मेला कहाँ लगता है?

Ans. बीकानेर में भादो कृष्ण पक्ष नवमी को यह मेला लगता है.

Q. बसंत पंचमी का मेला कहाँ लगता है?

Ans. काठूवास में माघ शुक्ल पंचमी को यह मेला लगता है.

Q. शिवरात्रि का मेला कहाँ लगता है?

Ans. खड़गवास, चीमनवास व कन्हौरी में फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी को यह मेला लगता है.

चरखी दादरी

Q. हनुमान मेला कहाँ लगता है?

Ans. चरखी दादरी के गांव इमलोटा गांव में फागुन की दशमी को हनुमान जी का मेला लगता है।

Q. दशहरा मेला कहाँ लगता है?

Ans. दादरी और लोहारू

Q. जन्माष्टमी मेला कहाँ लगता है?

Ans. दादरी और लोहारू

पलवल

Q. रक्षाबंधन मेला कहाँ लगता है?

Ans. पलवल

झज्जर

Q. भीमेश्वरी का मेला कहाँ लगता है?

Ans. यह मेला बेरी नामक स्थान पर नवरात्रि के दिनों में मार्च-अप्रैल तथा सितम्बर-अक्टूबर में लगता है।

Q. गूगा नवमी का मेला कहाँ लगता है?

Ans. यह मेला झज्जर जिले के बादली नामक स्थान पर भादों कृष्ण पक्ष नवमी (अगस्त-सितम्बर) को लगाया जाता है।

Q. बाबा बूढ़ा का मेला कहाँ लगता है?

Ans. झज्जर जिले के असोदा नामक स्थान पर सितम्बर-अक्टूबर में इस मेले का आयोजन किया जाता है।

Q. बाबा गनतीदास का मेला कहाँ लगता है?

Ans. यह मेला छुड़ानी नामक स्थान पर फरवरी-मार्च में आयोजित किया जाता है।

Q. श्यामजी का मेला कहाँ लगता है?

Ans. यह मेला झज्जर जिले के दुबलधन माजरा में फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वादशी (फरवरी-मार्च) में लगाया जाता है। यहां छोटे बच्चों के मुण्डन करवाए जाते हैं और नव-वधुओं को आशीर्वाद दिया जाता है।

फतेहाबाद

Q. दशहरा मेला कहाँ लगता है?

Ans. फतेहाबाद

पानीपत

Q. माता का मेला कहाँ लगता है?

Ans. हरियाणा के पानीपत जिले में माता का मेले हर चेत्र माह में लगता है. यह तिवाह, आदमी एवं बहौली नामक स्थानों पर लगता है। इसमें चैत्र माह में माता जी की पूजा होती है। ऐसी मान्यता है कि इससे छोटे बच्चों को खसरा, चेचक जैसी बीमारियां नहीं होती हैं।

Q. कलन्दर की मजार का मेला कहाँ लगता है?

Ans. यह मेला रमजान के महीने के बाद चांद के दिन कलन्दर की मजार पर लगता है। सामूहिक नमाज भी अदा की जाती है।

Q. शिवरात्रि का मेला कहाँ लगता है?

Ans. यह मेला भादड़ नामक स्थान पर फाल्गुन कृष्ण पक्ष तीज व श्रावण कृष्ण पक्ष तीज , के दिन लगता है। इस मन्दिर पर लोगदूध और जल चढ़ाते हैं।

Q. पाथरी माता का मेला कहाँ लगता है?

Ans. यह मेला पाथरी नामक स्थान पर चैत्र व आषाढ़ माह में हर बुधवार को लगता है। हजारों लोग यहां मुरादें मांगने व गठजोड़ा उतारने के लिए आते हैं।

नोट:-विश्व प्रसिद्ध हस्तशिल्प मेले का आयोजन सूरजकुण्ड (फरीदाबाद) में फरवरी माह में होता है। राज्य में मकर संक्रांति को ऋतु परिवर्तनवदान का पर्व कहा जाता है।

यहाँ पर हमने आपको हरियाणा में कौन कौन से मेले लगते के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.

Related Articles

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close