आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Police Durga Shakti 12 Dec 2021 Solved Question Paper के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप Haryana Police Durga Shakti Answer Key 2021 चेक कर सकते है.
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कंप्यूटर का एक घटक नहीं है ?
(A) प्रोजेक्टर
(B) इनपुट यूनिट
(C) स्टोरेज यूनिट
(D) सीपीयू
Q. हरियाणा राज्य में बाजार समितियों के अधीक्षण और नियंत्रण के लिए 1 अगस्त 1969 को निम्नलिखित में से किसकी स्थापना की गई ?
(A) हरियाणा अग्रिकल्चरल बोर्ड (एचएबी)
(B) हरियाणा स्टेट अग्रिकल्चरल बोर्ड (एचएसएबी)
(C) हरियाणा स्टेट अग्रिकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड (एचएसएएमबी)
(D) हरियाणा सिल्क एण्ड मार्केटिंग बोर्ड (एचएसएमबी)
Q. एक रुपए में 12 नारंगी बेचने के द्वारा एक व्यक्ति को 20% हानि होती है, 20% का लाभ कमाने के लिए उसे एक रुपए में कितने बेचने चाहिए ?
(A) 5
(B) 10
(C) 8
(D) 15
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान हरियाणा में स्थित नहीं है ?
(A) सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान
(B) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(C) कालेसर राष्ट्रीय उद्यान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित चित्र में दो डाइस (i) और (ii) दिये गये हैं। यदि छः निचले सतह पर हो, तो ऊपरी सतह पर कौन-सी संख्या होगी?
(A) 5
(B) 2
(C) 4
(D) 1
Q. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड जैसे सार्वजनिक उद्यम के उदाहरण हैं।
(A) नवरत्न
(B) महारत्न
(C) मिनिरत्न
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. 1859 में विला फ्रैंका की संधि किनके बीच हुई ?
(A) फ्रांस और ऑस्ट्रिया
(B) फ्रांस और इटली
(C) इटली और ऑस्ट्रिया
(D) इटली और जर्मनी
Q. एक घड़ी एक घंटे में 6 मिनट आगे चलती है और सुबह 8 बजे सही समय सेट किया जाता है। यह घड़ी उसी दिन शाम का 6 बजना कब दिखाएगी ?
(A) शाम 7 : 30 बजे
(B) शाम 7 बजे
(C) शाम 8: 30 बजे
(D) शाम 8 बजे
Q. हरियाणा पुलिस ने एक नया सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन लॉन्च किया है. जिसका नाम ______ है, जो पुलिस को सभी आपराधिक रिकॉर्ड को डिजिटाइज़ और केंद्रीकृत करने की अनुमति देगा और एक जांच के दौरान एक केंद्रीकृत डेटाबेस के साथ एक संदिग्ध के विवरण का तुरंत मिलान करेगा। ,
(A) पुलिस डेटा सेन्ट्रलाइज़ेशन सिस्टम
(B) पुलिस डेटा एनालिटिक्स सिस्टम
(C) पुलिस डेटा डिजिटाइज़ेशन सिस्टम
(D) पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम
Q. एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अधिकतम अंकों का 36% वांछित है। एक विद्यार्थी को 113 अंक मिले और वह 85 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गया। अधिकतम अंक है
(A) 1008
(B) 550
(C) 640
(D) 500
Q. निम्नलिखित में से किस नगर में हरियाणा सरकार ने एक राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एन.सी.डी.सी.) स्थापित करने की योजना बनाई है ?
(A) हिसार
(B) गुरुग्राम
(C) अंबाला
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित में से कब गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग, पटना की स्थापना की गई थी ?
(A) मार्च 1971
(B) अप्रैल 1955
(C) अप्रैल 1972
(D) मई 1996
Q. 14 वाँ गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) हवाना
(B) दिल्ली
(C) बैंगलोर
(D) बेलग्रेड
Q. एक विद्यार्थी को अपने घर से कॉलेज जाने में एक घंटा और 40 मिनट लगता है। कॉलेज प्रातः 9 : 40 बजे शुरू होता है। यदि विद्यार्थी कॉलेज 10 मिनट पहले पहुँच जाता है, तो वह घर से कितना बजे निकला होगा ?
(A) प्रातः 8:00 बजे
(B) प्रातः 7:40 बजे
(C) प्रातः 7 45 बजे
(D) प्रातः 7 50 बजे
Q. वर्तमान में हरियाणा में विधानसभा सीटों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 90
(B) 95
(C) 100
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. एक_________छोटे डाटा सुरक्षा आक्रमण की एक श्रृंखला है जो एक साथ बड़े आक्रमण में परिणित होती है।
(A) आईपीआर उल्लंघन
(B) फिशिंग
(C) डॉक्सिंग
(D) सलामी आक्रमण
Q. 60 लीटर के एक मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2: 1 है। यदि दूध और पानी का अनुपात 1: 2 करना है, तो आगे मिलाए जाने वाले पानी की मात्रा लीटर में होगी
(A) 60
(B) 30
(C) 40
(D) 20
Q. निम्नलिखित में से हरियाणा की भैंस की कौन-सी किस्म को ‘भारत का काला सोना’ कहा जाता है ?
(A) नागपुरी
(B) सुरती
(C) नीली रावी
(D) मुर्रा
Q. एक चक्र में वोल्टेज Osts हेतु V= Vosinot, Ist ≤2n के लिए V=-V, sincot के रूप में परिवर्तित होता है। एक चक्र के लिए वोल्टेज का औसत मान है
(A) Vo /2
(B) 2Vo
(C) Zero
(D) Vo/2
Q. कोल्ड-ब्लडेड जानवर है
(A) पोइकिलोधर्मस
(B) पॉइथर्मस
(C) होलोथर्मस
(D) पोइटोहर्मस
Q. फेसबुक को वर्ष __________ में सोशल नेटवर्किंग सेवा और वेबसाइट के रूप में लॉन्च किया गया था, जो मार्क जुकरबर्ग और उनके कुछ सहयोगियों द्वारा स्थापित किया गया था।
(A) 2010
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2004
Q. पशुधन में नीली जीभ (ब्लू टंग) रोग किसके कारण होता है ?
(A) मायकोटॉक्सिन
(B) कवक
(C) बैक्टीरिया
(D) वायरस
Q. निम्नलिखित में से भारत के किस नगर ने नीति आयोग के संपोषणीय विकास लक्ष्य (एस.डी.जी.) शहरी सूचकांक और डैशबोर्ड 2021-22 में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ?
(A) शिमला
(B) कोयंबतूर
(C) मुंबई
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. हरियाणा में हथिनीकुंड बैराज _________ नदी पर स्थित है।
(A) यमुना
(B) कृष्णावती
(C) सतलुज
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. मोहन जहाँ खड़ा है वहाँ से 7 किलोमीटर उत्तर की ओर चलता है उसके बाद दायीं ओर मुड जाता है और सीधा 3 किलोमीटर चलता है। फिर दार्थी ओर मुड़कर वह 7 किलोमीटर चलता है। वह जहाँ से चला था वहाँ से अभी कितने किलोमीटर की दूरी पर है ?
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 1
Q. एक कमरे में प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक व्यक्ति से हाथ मिलाता है। यदि 66 बार हाथ मिलाए गए, तो कमरे में व्यक्तियों की संख्या है
(A) 14
(B) 12
(C) 8
(D) 11
Q. किस प्रकार में अंडाशय थैलेमस पर सर्वोच्च स्थान रखता है ?
(A) पेरिगिनी
(B) एपिगिनी मेसोगिनी
(C) हाइपोगिनी
(D) मेसोगिनी
Q. गुटनिरपेक्ष आंदोलन के पाँच संस्थापकों में शामिल नहीं है।
(A) रूस के स्टालिन
(B) घाना के नक्रमाह
(C) इंडोनेशिया के सुकर्णों
(D) युगोस्लाविया के जोसिप ब्रोज़ टीटो
Q. किसी फर्म के द्वारा प्रयुक्त इनपुट और उत्पादित आउटपुट के बीच के संबंध को के नाम से जाना जाता है।
(A) लागत-आउटपुट संबंध
(B) उत्पादन की लागत
(C) लागत कार्य
(D) उत्पादन कार्य
Q. इंडिका के लेखक कौन हैं ?
(A) विशाखदत्त
(B) ह्वेनसांग
(C) मेगस्थनीज
(D) कौटिल्य
Q. हरियाणा नलका योजना, 2021 का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) शहरी लोगों को नल का पानी उपलब्ध कराना
(B) राज्य में औद्योगिक संपत्तियों को नल का पानी उपलब्ध कराना
(C) ग्रामीण लोगों को नल का पानी उपलब्ध कराना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. कंप्यूटर नेटवर्क में _______ प्रणाली का उपयोग किया जाता है जो विभिन्न उपयोगकर्ताओं को एक ही नेटवर्क पर समान डेटा और एप्लिकेशन प्रोग्राम करने की अनुमति देता है।
(A) मल्टी प्रोसेसर ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) मल्टी-यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) मल्टी प्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) बैच प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम
Q. GUI का अर्थ है
(A) ग्राफिकल यूनिक इंटरफेस
(B) ग्राफिकल यूनिवर्सल इंटरफेस
(C) ग्राफ यूज इंटरफ़ेस
(D) ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस
Q. www पर हाइपरटेक्स्ट दस्तावेज़ ____________ जाने जाते हैं।
(A) वेब पेजस्
(B) वेबसाइट
(C) होम पेज
(D) हाइपरलिंक्स
Q. __________ दो या दो से अधिक घटकों / उपकरणों के बीच कनेक्शन का एक सेट है, जो गंतव्य के स्रोत से एक शब्द के कई / सभी बिट्स को स्थानांतरित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
(A) प्रोसेसर
(B) मेमोरी
(C) बस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. ‘नीली क्रांति’ शब्द किससे संबंधित है ?
(A) एरोनोटिक्स
(B) केरोसिन
(C) नीला हीरा
(D) मछली
Q. हरियाणा राज्य कब बनाया गया ?
(A) 1 नवंबर 1956
(B) 1 नवंबर 1966
(C) 1 नवंबर 1968
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. किसी कूट भाषा में ‘743’ का मतलब ‘Mangoes are good’, ‘657’ का मतलब ‘Eat good food’, ‘934’ का मतलब ‘Mangoes are riped । तो इस भाषा में कौन-सा अंक ‘riped’ को दर्शाता है ?
(A) कह नहीं सकते
(B) 4
(C) 9
(D) 5
Q. अपनी सामान्य चाल का 5/6 चलते हुए एक व्यक्ति अपने कार्य स्थान पर 10 मिनट देर से पहुँचता है। व्यक्ति द्वारा उस दूरी को तय करने के लिए लिया गया सामान्य समय है
(A) 8 मिनट 20 सेकंड
(B) 50 मिनट
(C) 12 मिनट
(D) 1 घंटा
Q. ऐतिहासिक शेरशाह सूरी मार्ग को कहा जाता है।
(A) एनएच-1
(B) एनएच-7
(C) एनएच-8
(D) एनएच-4
Q. भ्रष्टाचार की समस्या काला धन, आतंकवाद और अर्थव्यवस्था में नकली करेंसी के प्रचलन से निपटने के लिए नवंबर 2016 में भारत सरकार द्वारा की गई. एक नई पहल थी।
(A) ई-बैंकिंग
(B) जीएसटी
(C) बैंक विलयन
(D) विमुद्रीकरण
Q. मेरी माँ के भाई की इकलौती बेटी रिश्ते में मेरी क्या होगी?
(A) भतीजी
(B) बहन
(C) ममेरी बहन
(D) चाची
Q. निम्नलिखित समरूपता को पूर्ण कीजिए। BANISH NASHIB :: HARPED
(A) DEPRAH
(B) RAEDPH
(C) ARHDEP
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. कौन-सा वार्षिक भुगतान 8% प्रतिवर्ष की दर से 5 वर्षों में रु. 580 के एक ऋण को मोचन कर देगी ?
(A) रु.120
(B) रु.100
(C) रु.65.60
(D) रु. 166.40
Q. सड़क यातायात सुरक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र ग्लोबले फोरम ने सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों और चोटों को कम करने के लिए हरियाणा पुलिस की पहल की सराहना निम्न में से किस पर की थी ?
(A) एनएच 907
(B) एनएच 44
(C) एनएच 52
(D) एनएच 11
Q. हरियाणा विधानसभा का प्रथम स्पीकर कौन थे ?
(A) शन्नो देवी
(B) राव विरेन्द्र सिंह
(C) कैंवर पाल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. KCI, NaCl और MgSO, के लिए, वाण्ट हॉफ कारक, लगभग है क्योंकि विलयन अत्यंत विरल हो जाता है।
(A) 1
(B) 3
(C) 2
(D) 4
Q. डिफ़ॉल्ट रूप से, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2003 में प्रत्येक वर्कबुक में ______ वर्कशीट होते हैं जिसे शीट टैब द्वारा एक्सेस किया जा सकता है।
(A) चार
(B) दो
(C) तीन
(D) एक
Q. हरियाणा राज्य के किसान निम्नलिखित में से किसमें मछली पकड़ने के लिए प्रेरित हैं ?
(A) मुहाने में
(B) केवल खारे पानी
(C) समुद्री पानी
(D) अंतर्देशीय जल और कृत्रिम तालाब
Q. बिना किसी स्वार्थपरता या स्वार्थ के दूसरों को लाभ पहुँचाने के लिए कार्य करने का सिद्धांत
(A) प्रतिशोध
(B) घृणा
(C) परोपकारिता
(D) दुश्मनी
Q. निम्नलिखित समरूपता पूर्ण कीजिए । JAEI EIM JOU ?
(A) MSY
(B) JKL
(C) EIM
(D) XYZ
Q. एक व्यक्ति 3 किलोमीटर पूर्व की ओर जाता है फिर 2 किलोमीटर उत्तर की ओर जाता है तथा पुन: 2 किलोमीटर पूर्व की ओर जाता है, इसके बाद अंत में 14 किलोमीटर दक्षिण की ओर जाता है। वह जहाँ से चला था वहाँ पहुँचने के लिए निकटतम दूरी क्या होगी?
(A) 12 किलोमीटर
(B) 13 किलोमीटर
(C) 21 किलोमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. (0.5)4-(0.4)4 (0.5)² + (0.4)² का मान है ?
(A) 0.009
(B) 0.09
(C) 9
(D) 0.9
Q. निम्नलिखित में से किसमें जलीय वातावरण में अनुक्रम प्रारंभ होता है ?
(A) मेसार्च
(B) ज़ेराच
(C) हाइड्रार्च
(D) लिथोसेरे
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इनपुट डिवाइस नहीं है ?
(A) प्रिंटर
(B) माउस
(C) स्कैनर
(D) कीबोर्ड
Q. _________ का प्रयोग सभी पतों को दिखाए बिना कई पतों पर संदेश भेजने के लिए किया जाता है।
(A) Attach files
(B) Courtesy Copy
(C) Subject
(D) Blind Carbon Copy
Q. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में कौशल रोजगार निगम, हरियाणा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) नियुक्त किया गया है ?
(A) शरणदीप कौर ब्रार
(B) दुर्गा शक्ति नागपाल
(C) स्मिता सबरवाल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए ईरान सरकार ने निम्नलिखित में से कौन-सी मुद्रा शुरू की है ?
(A) टोमान
(B) पाउंड स्टर्लिंग
(C) रियल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. यदि 4 पर्यवेक्षणों का औसत 20 है और उसमें एक नियतांक ‘C’ को प्रत्येक पर्यवेक्षण में जोड़ दिया जाता है, तो माध्य 22 हो जाता है। ‘C’ का मान है
(A) 6
(B) 2
(C) 4
(D) -2
Q. कमल अपनी बहन वीणा, जो अपने भाई विजय से 2 साल छोटी है, से 5 गुणा बड़ा है। यदि विजय 10 साल का है, तो कमल की उम्र क्या होगी ?
(A) 56 वर्ष
(B) 42 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. धन शोधन कानून के संदर्भ में, FERA आता है।
(A) फाइनानशियल एक्सचेंज रजिस्ट्रेशन एक्ट
(B) फॉरिन एक्सचेंज रेग्यूलेशन एक्ट
(C) फॉरिन इकॉनामिक्स रेग्यूलेशन एक्ट
(D) फॉरिन इकॉनामिक्स रजिस्ट्रेशन एक्ट
Q. यदि एक निश्चित कोड में APPLE का कोड 25 किया गया है, GRAPES का कोड 36 किया गया है, तो PAPAYA का कोड क्या होगा ?
(A) 36
(B) 49
(C) 4
(D) 81
निर्देश: निम्नलिखित श्रृंखला में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
Q. 7, 12, 19, 28, ?
(A) 37
(B) 39
(C). 57
(D) 49
Q. 8, 12, ?, 64,
(A) 28
(B) 27
(C) 15
(D) 36
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा का राज्य पक्षी है ?
(A) मिलियोबेटिस एक्विला
(B) एक्रिडोथिरीज ट्रिस्टिस
(C) कोरवस ब्रैकिराइनोकस
(D) फ्रैंकोलिनस फ्रैंकोलिनस
Q. हेटिरोस्टेमोनि क्या है ?
(A) विभिन्न लंबाई के पुंकेसर
(B) समान लंबाई के 6 पुंकेसर
(C) पुंकेसर समान लंबाई में पेरिऐन्थ से जुड़े होते हैं
(D) समान लंबाई के 4 पुंकेसर
Q. 592x592x592 + 167x167x167 का मान है.
(A) 759
(B) 425
(C) 334
(D) 1184
Q. P, Q R S और T पांच विद्यार्थी एक बेंच पर बैठे हैं। T और Q एक साथ बैठे हैं, T और R एक साथ बैठे हैं, P एकदम बायीं ओर बैठा है और Q एकदम दाहिने से दूसरे स्थान पर बैठा है। P और Q के बीच में कौन बैठा है ?
(A) R और S
(B) R और T
(C) R और P
(D) Q और R
Q. यह एक समाज के भीतर व्यक्तियों के बीच संबंधों पर केंद्रित है
(A) प्रतीकात्मक अंतःक्रियावाद
(B) संघर्ष सिद्धांत
(C) प्रत्यक्षवाद
(D) संरचनात्मक कार्यात्मकता
Q. एक सैद्धांतिक दृष्टिकोण जो समाज को एक संरचना के रूप में देखता है, जो उस समाज को बनाने वाले व्यक्तियों की जैविक और सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाए गए परस्पर संबंधित भागों के साथ है, उसे कहते हैं
(A) आदर्शवाद
(B) अंतःक्रियावाद
(C) समाजवाद
(D) प्रकार्यवाद
Q. ‘सरिस्क’ वन्यजीव अभयारण्य _______ राज्य में स्थित है।
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
Q. सशस्त्र पुलिस की पद संरचना में से निरीक्षक किसमें आता है ?
(A) सेक्शन
(B) कंपनी
(C) प्लाटून
(D) बटालियन
Railway Question Paper in Hindi Group D Exam
Q. जलकताई मशीन का आविष्कार किसने किया ?
(A) जेम्स वाट
(B) रिचर्ड आर्कराइट
(C) सर क्लेमेंट क्लार्क
(D) जेम्स हरग्रीव्ज
Q. आसियान (ASEAN) की स्थापना में हुई थी।
(A) 1967
(B) 1985
(C) 1975
(D) 1954
Q. “विश्व स्वास्थ्य दिवस” प्रति वर्ष ________ जाता है।
(A) 22 सितंबर
(B) 8 मार्च
(C) 7 अप्रैल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. वसा और तेल में घुलनशील है।
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B,
(C) विटामिन B12
(B) विटामिन C
Q. माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट में, यदि आप ______ चुनते हैं, तो उपयोगकर्ता द्वारा चुने गए डिज़ाइन का उपयोग करके, जिसमें एक स्लाइड शामिल है, एक नई प्रस्तुति प्रदर्शित होती है।
(A) स्टेटस बार
(B) टूल बार
(C) डिजाइन टेम्प्लेट
(D) मेनू बार
Q. यदि एक निश्चित कोड में RAINBOW को ABINORW कोड दिया गया है, तो उसी कोड में TRAIN को कैसे कोड किया जाएगा ?
(A) RAINT
(B) NIATR
(C) AINRT
(D) ANITR
Q. श्री विजय अपनी कक्षा में ऊपर से 9 वें रैंक पर और नीचे से 38 वें रैंक पर है। कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं ?
(A) 48
(B) 46
(C) 47
(D) 45
Q. a और b दो अभिव्यक्तियों का म.स.प. 1 है। उनका ल.स.प. है
(A) ab
(B) a-b
(C) ab
(D) a+b
Q. हरियाणा में लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) जींद
(B) हिसार
(C) करनाल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. मनुष्य, लंबे समय से, न केवल विभिन्न प्रकार के जीवों और उनकी विविधताओं के बारे में जानने में रुचि रखते थे बल्कि उनके बीच के संबंधों के बारे में भी जानना चाहते थे, अध्ययन की इस शाखा को कहा जाता है
(A) सरक्शन
(B) व्यवस्था
(C) सिस्टमैटिक्स
(D) सहयोग
Q. अर्थशास्त्र में नोबल पुरस्कार / अर्थशास्त्र में वेरिजस रिक्सबैंक पुरस्कार 2019 ___________ के लिए दिया गया।
(A) श्रम अर्थव्यवस्था में अनुभवजन्य योगदान
(B) अनौपचारिक संबंधों के विश्लेषण में विधिक योगदान
(C) वैश्विक गरीबी के उन्मूलन में प्रायोगिक उपागम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. स्लेश एंड बर्न कृषि को _________ में ‘मिल्पा’ के नाम से जाना जाता है।
(A) वियतनाम
(B) वेंजुएला
(C) इंडोनेशिया
(D) मेक्सिको
Q. अंग्रेजी वर्णमाला में बायीं छोर से 21 वां अक्षर कौन-सा है ?
(A) U
(B) L
(C) T
(D) V
Q. एक पिंड का संवेग 25% बढ़ा दिया जाता है। गतिज ऊर्जा लगभग ______ बढ़ी है।
(A) 38%
(B) 5%
(C) 56%
(D) 25%
Q. फीफा (फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन) रैंकिंग 2021 में भारत का स्थान कौन-सा है ?
(A) 108 at
(B) 101 at
(C) 106 at
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction: Fill in the blanks with appropriate prepositions from the alternatives given below them.
Q. I saw him ____________ the crowd.
(A) on
(B) among
(C) besides
(D) in
Q. They found gold coins_______________ the mattress.
(A) through
(B) beneath
(C) into
(D) across
Direction (Q. No. 93 and Q. No. 94): Fill in the blanks with appropriate articles from the alternatives given below them.
Q. He is ___________________LL.B.
(A) no article required
(B) the
(C) an
(D) a boy sings
Q. ______ boy sing a melodious song at the crack of dawn.
(A) No article required
(B) An
(C) Neither (B) nor (D)
(D) A
Q. Fill up the blank in the following sentence using the right forms of the word given in bracket.
The boys were ridiculing him for his _______ (coward).
(A) Cowardy
(B) Coward
(C) Cowardice
(D) Cowardly
Q. ‘चलते-चलते’ __________ शब्द का उदाहरण है।
(A) विदेशी
(B) पुनरुक्त
(C) तद्भव
(D) तत्सम
Q. ‘पुष्कर’ का तद्भव शब्द है
(A) पोखर
(B) पुकार
(C) पैर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘अपराधी’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप है
(A) अपराधिनी
(B) अपरादिनी
(C) अपराधिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. विसर्ग का प्रयोग शब्दों में ही होता है।
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) विदेशी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. उच्चरित शब्द को लिखने में प्रयुक्त लिपि चिह्नों के व्यवस्थित रूप को __________ कहते है
(A) स्वर
(B) वर्तनी
(C) विसर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
आज इस आर्टिकल में हमने आपको Haryana Police Durga Shakti 12 Dec 2021 Solved Question Paper, Haryana Police Durga Shakti Answer Key 2021 haryana police female paper, के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…