HSSC Clerk 27-11-2016 Evening Solved Question Paper

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Clerk 27-11-2016 Evening Solved Question Paper के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप Haryana और HSSC Exam की तैयारी कर सकते है.

HSSC Clerk 27-11-2016 Evening Solved Question Paper
HSSC Clerk 27-11-2016 Evening Solved Question Paper

HSSC Clerk 27-11-2016 Evening Solved Question Paper

Q. नीचे दी गई श्रेणी में , ऐसी कितनी विषम संख्याएं है ,जो 3 अथवा 5 द्वारा विभाज्य हो तथा उसके पश्चात विषम संख्याएं आती हों तथा पहले सम संख्याएं हो?
12, 19, 21 3, 25, 18, 35, 20, 22, 21, 45, 46, 48, 50, 52, 54, 55, 56

A) शून्य
B) एक
C) दो
D) तीन

Q. छह मित्र A, B, C ,D ,E,तथा F एक बंद वृत में केंद्र की ओर मुख करके बैठे है! A, D, के सम्मुख है ! C, A, ओर B के मध्य तथा A के तुरंत बायीं ओर बैठा है ! F, E तथा A के मध्य बैठा है! B के तुरंत बायीं ओर कौन है?

A) A
B) B
C) D
D) E

Q. सही विकल्प का चयन कीजिए :
पठन : जानकारी :: कार्य :

A) अनुभव
B) आबंध
C) रोजगारी
D) प्रयोग

Q. विषय शब्द का चयन कीजिए !

A) निसेनी
B) सीढी
C) पुल
D) चलसोपन

Q. किसी निशिचत भाषा में यदि DIUGNAL, LANGUID का कूट हो तो ELKCAHSS किस शब्द का कूट होगा ?

A) SHINGLE
B) SHERBET
C) SHACKLE
D) SHOCKLE

Q. वह धनात्मक संख्या क्या होगी जिसमें 17 बढ़ाने पर उस संख्या की प्रतिलोम संख्या से 60 गुनी हो जाती है ?

A) 3
B) 10
C) 17
D) 20

Q. A, B तथा C के वेतनों का अनुपात 2 : 3 : 5 है ! यदि उनके वेतनों में क्रमश: 15 प्रतिशत, 10 प्रतिशत तथा 20 प्रतिशत की वेतन वृद्धि की जाए तो उनके वेतनों का नया अनुपात मालूम कीजिए!

A) 20 : 33 : 60
B) 21 : 33 : 60
C) 22 : 33 : 60
D) 23 : 33 : 60

Q. एक संख्या दुगुनी कर उसमें 9 जोड़ा जाता है ! यदि परिणाम को तीन गुना किया जाए तो यह 75 हो जाती है! वह संख्या क्या है?

A) 8
B) 10
C) 12
D) 14

Q. A तथा B दोनों को मिलकर एक कार्य को 4 दिनों में पूरा करते है! यदि A अकेले उसे 12 दिन में पूरा करता है तो B अकेले उस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगा?

A) 4 दिन
B) 5 दिन
C) 6 दिन
D) 7 दिन

Q. एक व्यक्ति 5 किमी/घंटा की दर से चलते हुए एक पुल को 15 मिनटों में पार करता है ! पुल की लम्बाई क्या हैं ?

A) 1000 मीटर
B) 1050 मीटर
C) 1200 मीटर
D) 1250 मीटर

Q. हाईग्रोमीटर का उपयोग क्या मापने में होता है ?

A) सापेक्ष आर्द्रता
B) दुग्ध की शुद्धता
C) द्रव का विशिष्ट घनत्व
D) इनमें से कोई नही

Q. विधुतीय तंतु में प्रयुक्त तत्व होता है

A) ताम्र
B) एल्युमिनियम
C) लोह
D) टंग्स्टेन

Q. निम्न में से किसका उपयोग दर्पण में रजतीकरण के लिए होता है?

A) सिल्वर नाइट्रेट
B) जिंक नाइट्रेट
C) सिल्वर ऑक्साईड
D) पिचब्लेण्ड

Q. निम्न में से कौन सा विटामिन A का समृद्धतम स्रोत है?

A) संतरा
B) सेब
C) अंडे
D) इनमें से कोई नही

Q. निम्न में से कौन सा रोग विषाणुओं द्वारा उत्पन होता हैं?

A) चेचक
B) ट्यूबरकुलोसिस
C) मलेरिया
D) हैजा

Q. Out of the given alternatives , choose the one which best expresses the meaning of the given word.
TACITURNITY

A) Reserve
B) Hesitation
C) Changeableness
D) Dumbness

Q. Choose the word opposite in meaning to the given word .
KNOWLEDGE

A) Ignorance
B) literacy
C) foolishness
D) backwardness

Q. Out of the four alternatives, choose the one which best conveys the meaning of the phrase .
code of diplomatic and precedence .

A) Formalism
B) statesmanship
C) protocol
D) hierarchy

Q. Fill in the blanks with appropriate prepositions choosing from the four alternatives given below the sen tense
The art exhibition is to be officially opened_________Wednesday _________2p.m.

A) On, at
B) at, on
C) from, on
D) on ; from

Q. Choose the correctly spelt word.

A) Avairiciuos
B) avaricius
C) avaricious
D) avaracious

Q. भाषा की सबसे छोटी इकाई है ?

A) वर्ण
B) शब्द
C) पद
D) वाक्य

Q. घी-खिचड़ी होना मुहावरे का अर्थ है

A) खूब घुलना मिलना
B) स्वाद बढाना
C) ताकत बढाना
D) मकर संक्रांति पर्व मनाना

Q. खण्डन का विलोम शब्द क्या है ?

A) समर्थन
B) सम्पूर्ण
C) अपूर्ण
D) सन्मति

Q. बड़े भाई के लिए शब्द है

A) कनिष्ठ
B) पूर्वज
C) अग्रज
D) अनुज

Q. विसर्ग का उच्चारण किसकी भांति होता है ?

A) श
B) ष
C) स
D) ह

Q. सच्चीदानन्द का सही संधि विग्रह है

A) सत+चित+आनन्द
B) सत॒+चित+आनन्द
C) सद+चित+आनन्द
D) सच्चित+आनन्द

Q. महता में कौन सा प्रत्यय है ?

A) महत
B) महत
C) ता
D) त+ता

Q. अजातशत्रु वह होता है

A) जिसके बहुत से शत्रु हो !
B) जिसके कम शत्रु हो !
C) जिसके शत्रु भी मित्र बन जाते है !
D) जिसका शत्रु पैदा नही होता है !

Q. वर्ग अ में दिए गए शब्दों को उनके विपरीतार्थक (विलोम)के साथ वर्ग ब ,से मिलान कीजिए :

वर्ग अ वर्ग ब
उदार संपन
गौरव पुरस्कार
तिरस्कार लाघव
विपत्र कृपण

कूट : 1 2 3 4
(A) a b c d
(B) d c b a
(C) c a b d
(D) b d a c

Q. परम+ईश्वर का संधि रूप होगा

A) परमिशवर
B) परम ईश्वर
C) प्रमेश्वर
D) परमेश्वर

Q. माउन्ट सिनाबंग ज्वालामुखी , जो हल ही में फूटा , किस देश में स्थित है ?

A) इंडोनेशिया
B) जापान
C) मेकिसको
D) यू. एस

Q. प्रसिद्ध सूर्य मंदिर किस भारतीय राज्य में स्थित है ?

A) कोर्णाक ओडिशा
B) औरंगाबाद , महाराष्ट्र
C) जयपुर , राजस्थान
D) इनमें से कोई नही

Q. अलीपुर बम्ब केस में कौन सा क्रांतिकारी शामिल नही था ?

A) अरबिन्द घोष
B) रासबिहारी बोस
C) बागा जतीन
D) बिपिन चन्द्र पाल

Q. भारत का कौन सा शहर सर्वोच्च जनसंख्या वाला है ?

A) कोलकाता
B) दिल्ली
C) मुंबई
D) चेनई

Q. संसद का उच्च सदन किसे कहा जाता है ?

A) लोक सभा
B) राज्य सभा
C) लोक सभा तथा राज्य सभा को सयुंक्त रूप से
D) लोक सभा, राज्य सभा तथा राष्ट्रपति सयुंक्त रूप से

Q. निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए शब्दों को एक सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए और प्रश्न के निचे दिए गए विकल्पों में से सही श्रेणी का चयन कीजिए :
1. तुंत
2. पौधा
3. साड़ी
4. कपास
5. कपड़ा

(A) 2,4,1,5,3
(B) 2,4,3,5,1,
(C) 2,4,5,1,3
(D) 2,4,5,3,1

Q. दिए गए शब्दों को वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए तथा प्रथम आने वाले शब्द का चयन कीजिए :

A) Conceive
B) Diurnal
C) Conceit
D) Concentrate

Q. धुना, झांसी से बड़ा है तथा सीतापुर, चितोड़ से बड़ा है ! रायगढ, झांसी जितना बड़ा नही है ,परन्तु सीतापुर से बड़ा है ! सबसे छोटा कौन सा है ?

A) पुना
B) झांसी
C) सीतापुर
D) चितौड़

Q. सही विकल्प का चयन कीजिए :
लालित्य (चारुता) : गंवारपन :: मनोहर : ?

A) बेढंगा (बद्धा)
B) सुहावना
C) कूटता
D) गंदा

Q. दी गई श्रंखला में गलत पद का चयन कीजिए :
56, 72, 90, 110, 132, 150

A) 72
B) 90
C) 110
D) 150

Q. एक दुकानदार खरीद और बिक्री करते समय गलत वजन का प्रयोग करके 10 प्रतिशत तक धोखाधड़ी वजन तौलने में करता है! उसका कुल लाभ है

A) 20 प्रतिशत
B) 21 प्रतिशत
C) 22 प्रतिशत
D) 23 प्रतिशत

Q. एक कक्षा में तीन विभाग है! इन तीनो विभागों में विधार्थियों की संख्या तथा गणित में औसत अंक क्रमश : 30, 40, 30 तथा 40 प्रतिशत 30 प्रतिशत व 50 प्रतिशत है! कक्षा के गणित में औसत अंक क्या है?

A) 39
B) 40
C) 41
D) 51

Q. यदि दो संख्याओ का ल.स.अ. 693 तथा म.स.अ. 11 तथा उनमे से एक संख्या 99 है तब दूसरी संख्या मालूम कीजिए!

A) 34
B) 77
C) 12
D) 45

Q. यदि (0.04)15=X,तब x =

A) 25
B) 125
C) 250
D) 625

Q. पाइप A एक टंकी को 5 घंटे में भर सकता है ,पाइप B उसे 10 घंटे में तथा पाइप C उसे 30 घंटे में भर सकता हेद्ध यदि सभी पाइप एक साथ खोल दिए जायें तो टंकी को भरने में कितने घंटे लगेंगे ?

A) 2.5 घंटे
B) 2 घंटे
C) 3.5 घंटे
D) 3 घंटे

Q. गैस वाले गुब्बारे में भरी होती है

A) ऑक्सीजन
B) नाइट्रोजन
C) हीलियम
D) आर्गन

Q. निम्नलिखित में से कौन विधुत चुम्बकीय तरंगो के उदाहरण है?
X किरणे
पराश्रव्य
किरणें
गामा किरणें

A) केवल 1
B) केवल 3
C) 1, 3 ,और 4
D) 2, 3, और 4

Q. संचायी बैटरियों में कौन सी धातु प्रयुक्त होती है ?

A) ताम्र
B) सीसा
C) एल्युमीनियम
D) जस्ता

Q. निकट दृष्टि दोष वाले लोंगो द्वारा किस लेंस का प्रयोग किया जाता है ?

A) अवतल
B) उतल
C) समतल
D) फोटोक्रोमेटिक

Q. रक्त चाप में उच्चतम बिन्दु अथवा रक्त चाप का उच्च पाठयांक कहलाता है

A) सिस्टोलिक दाब
B) डाइएस्टोलिक दाब
C) हाइपोटेन्शन
D) हाइपरटेन्शन

Q. हरियाणा के किस जिले में जनगणना 2011 के अनुसार महिला साक्षरता दर न्यूनतम है?

A) मेवात
B) महेंद्र्गढ
C) रेवाड़ी
D) भिवानी

Q. जोर्ज थोम्स ने 1797 में वर्तमान हरियाणा के किस स्थान को अपनी राजधानी बनाया था ?

A) जहाजगढ
B) हांसी
C) टोहाना
D) रोहतक

Q. नाहर वन्यजीव अभयारणय हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?

A) रेवाड़ी
B) महेंद्रगढ़
C) पलवल
D) मेवात

Q. हरियाणा तिलक साप्ताहिक पत्रिका के सम्पादक कौन थे ?

A) नेकीराम शर्मा
B) श्रीराम शर्मा
C) बलदेव सिहं
D) सर छोटूराम

Q. हरियाणा सरकार में मंत्री कृष्णपाल पवांर किस चुनाव क्षेत्र से संबंधित है ?

A) अंबाला केंट
B) इसराना
C) फरीदाबाद
D) इनमें से कोई नही

Q. ककरोई माइक्रो जल विधुत परियोजना किस नहर पर बनी है ?

A) भिवानी नहर
B) भाखड़ा नहर
C) गुडगाँव नहर
D) पशिचम यमुना नहर

Q. निम्नलिखित में से कौन सी लोक सभा सीट समान्य वर्ग में आती है ?

A) अंबाला
B) सिरसा
C) गुडगाँव
D) उपरोक्त में से कुई नही

Q. सत्यार्थ प्रकाश के लेखक कौन है ?

A) स्वामी दयानन्द
B) स्वामी श्रधानन्द
C) स्वामी रामदेव
D) आचर्य बलदेव

Q. श्री दीनानाथ बत्रा का किस क्षेत्र में सर्वाधिक योगदान है ?

A) कृषि
B) राजनीती
C) रोजगार
D) शिक्षा

Q. रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजता साक्षी मलिक रोहतक के किस गाँव से संबंधित है ?

A) निदान
B) मोखरा
C) चंडी
D) इनमें से कोई नही

Q. बन्दा बहादुर ने किस गुरु के कहने पर सन्यास छोडकर युद्ध किए ?

A) गुरु तेग बहादुर
B) गुरु गोबिन्द सिंह
C) गुरु अर्जुन देव
D) गुरु नानक देव

Q. हरियाणा में किस धर्म को मनाने वाले लोग सबसे ज्यादा है ?

A) हिन्दू
B) बोध
C) इस्लाम
D) युहूदी

Q. ब्रहा सरोवर तीर्थ किस स्थान पर है ?

A) पेहोवा
B) कैथल
C) कुरुक्षेत्र
D) जींद

Q. हरियाणा की राजभाषा कौन सी-है ?

A) उर्दू
B) पंजाबी
C) अंग्रेजी
D) हिंदी

Q. निम्नलिखित में से कौन सी नदी शिवालिक पर्वत श्रंखला से नही निकलती है ?

A) यमुना
B) सरस्वती
C) मारकण्ड
D) घग्घर

Q. हड़प्पा सभ्यता से संबंधित राखीगढी किस जिले में है ?

A) रोहतक
B) कैथल
C) हिसार
D) सिरसा

Q. डा. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा हरियाणा के किस विश्वविद्यालय की नीव रखी गई है ?

A) रोहतक
B) कुरुक्षेत्र
C) जन्तपाली
D) सिरसा

Q. अन्तर्राष्ट्रीय सौर एलायंस का मुख्यालय हरियाणा के किस नगर में स्थापित है ?

A) करनाल
B) गुडगाँव
C) फरीदाबाद
D) पानीपत

Q. हरियाणवी फिल्मों के सफल नायक कौन माने जाते है ?

A) देवीशंकर प्रभाकर
B) जगत जाखड़
C) अनूप सिंह
D) सुनील दत

Q. गिद्ध संरक्षण व प्रजनन केंद्र हरियाणा में किस स्थान पर है ?

A) पिंजौर
B) पंचकुला
C) यमुनानगर
D) करनाल

Q. अलाउद्दीन खिलजी के सेनाध्यक्ष का नाम बताइए जिसने तमिल साम्राज्य पर आक्रमण किया और अपार धन दौलत के साथ लौटा !

A) बलबल
B) न्सिरुद्धीन
C) मलिक काफूर
D) जलालुद्दीन

Q. उस मुस्लिम बादशाह का नाम बताइए जो बमुश्किल पढ या लिख सकता था ,उसके दरबार में महान कवि अमीर खुसरो रहे थे !

A) अलाउद्दीन खिलजी
B) मुहम्मद तुगलक
C) फिरोजशाह
D) शेरशाह

Q. कौन सा भारतीय राज्य कर्क रेखा द्वारा द्विभाजित नही है ?

A) ओडिशा
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) पशिचम बंगाल

Q. किस नदी का उद्गम अरावली पर्वत श्रेणी से हुआ है और वह कछ के रण से होकर अरब सागर में प्रवेश करती है ?

A) कालिनदी
B) अमरावती
C) लूनी
D) व्यास

Q. किस अनुछेद में जम्मू और कशमीर को विशेष दर्जा दिया गया है ?

A) 367
B) 369
C) 370
D) 371

Q. निम्न में से कौन सा अब एक मौलिक अधिकार नही रहा ?

A) शोषण के विरुद्ध अधिकार
B) स्वतंत्रता का अधिकार
C) संपति का अधिकार
D) संस्कृतिक तथा शैक्षणिक अधिकार

Q. वर्ष 1969 में कितनी बैंको का राष्ट्रीयकरण किया गया था ?

A) 9
B) 14
C) 17
D) 20

Q. निम्न किन उत्पादों पर उत्पाद शुल्क वशुल किया जाता है ?

A) सामान का आयात
B) समान का निर्यात
C) समान का उत्पादन
D) सामान की बिक्री पर

Q. कर्नाटक संगीत के साथ निम्र किसका नाम संबंधित नही है ?

A) श्यामा शास्त्री
B) त्यागराज
C) भातखंडे
D) मुथुस्वामी दीक्षितार

Q. राष्ट्रगान की रचना किसने की ?

A) रबिद्र्नाथ टैगोर
B) मुहम्मद इकबाल
C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
D) श्री अरविन्द

Q. वह पहली भारतीय महिला जिसने ज्ञानपीठ एवार्ड हासिल किया !

A) अमृता प्रीतम
B) महादेवी वर्मा
C) महाश्वेता देवी
D) आशापूर्णा देवी

Q. भारत में चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोंटिग मशीन का प्रयोग कब आरम्भ किया गया था ?

A) 1998
B) 1996
C) 1990
D) 1982

Q. मई 1998 में भारत के द्वारा कितने परमाणु परिक्षण किए गए थे ?

A) तीन
B) दो
C) पांच
D) छह

Q. किस वर्ष में एडमंड हिलेरी और तेंजिग नार्गे माउन्ट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे थे ?

A) 1953
B) 1952
C) 1955
D) 1954

Q. वाटरलू के युद्ध में किसने नेपोलियन को परास्त किया था ?

A) नेल्सन
B) विलिग़टन के डय्कू
C) लुईस XVIII
D) अली पाशा

Q. रोमन शासक जुलियस सीजर की हत्या कब हुई थी ?

A) 58 BC
B) 48 BC
C) 44 BC
D) 4 AD

Q. भूमध्यरेखा पर दिन कितना लंबा होता है ?

A) 24 घंटे
B) 12 घंटे
C) 14 घंटे
D) 16 घंटे

Q. किस ग्रह के दो लघु उपग्रह फोबोस और डिमोस कहे जाते है ?

A) वरुण
B) युरनेस
C) मंगल
D) शुक्र

Q. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ पर है ?

A) न्यूयार्क
B) लंदन
C) वाशिंगटन
D) पेरिस

Q. संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक , वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक सन्गठन (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ पर है ?

A) लंदन
B) पेरिस
C) विएना
D) रोम

Q. निम्न में से कौन सा एक स्तनधारी नही है ?

A) मछली
B) गाय
C) बकरी
D) व्हेल

Q. सिंकोना के पेड़ की छाल से कौन सी औषध निष्कर्षित की जाती है ?

A) एरिथ्रोमाइसिन
B) आइबूप्रोफेन
C) क्विनीन
D) पेरासिटामोल

Q. फीफा कप किस खेल से संबंध है ?

A) हॉकी
B) फुटबाल
C) टेबल टेनिस
D) बैडमिन्टन

Q. खुजरहो स्थित है

A) म.प्र.में
B) उ.प्र.में
C) बिहार में
D) ओडिशा में

Q. ब्राजील की राजधानी क्या है ?

A) रियो-डी-जेनेरो
B) सेन-सल्वाडोर
C) ब्रासिलिया
D) ब्यूनस आयर्स

Q. गंगा नदी पर योजना प्रारूप तैयार करने के लिए किस समिति का गठन किया गया है?

A) गिरधर मालवीय समिति
B) शंकर आचर्य समिति
C) मुकेश कुमार सिंगला समिति
D) बी.डी.शेकतार समिति

Q. 23वें राजीव गाँधी राष्ट्रीय सदभावना अवार्ड के लिए निम्न में से किसे चुना गया है ?

A) कैलाश खेर
B) शुभा मुदगल
C) सुखविन्दर सिंह
D) इला अरुण

Q. सार्क (SAARC) गृह मंत्रियों की पहली बैठक 11 मई 2006 को संपन्न हुई थी !

A) काबुल में
B) कोलम्बो में
C) ढाका में
D) इस्लामाबाद में

Q. प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वरा याद करो कुर्बानी उत्सव शुरु किया गया था

A) 9 अगस्त 2016 को
B) 19 अगस्त 2016 को
C) 12अगस्त 2016 को
D) 15 अगस्त 2016 को

Q. रियो ओलिम्पिक -2016 का अधिकारिक नाम था

A) XXXll ओलिम्पियाड
B) XXIX ओलिम्पियाड
C) XXXI ओलिम्पियाड
D) XXX ओलिम्पियाड

Leave a Comment