यह HSSC Exam का भाग 12 है जिसमे हम आपको 40 हरियाणा से जुड़े सवाल दे रहे है जो आपको एग्जाम में मदद करेंगे. इससे पहले हमने आपको HSSC Preparation का भाग 11 में भी 40 सवालों के उत्तर दिए थे. यहाँ जिस आप्शन का रंग नीला है वही सही उत्तर है.

HSSC Exam कुछ महत्वपूर्ण सवाल भाग 12

HSSC Exam सवाल
HSSC Exam सवाल

Q. हरियाणा के किस शहर को ‘विज्ञान नगरी’ कहा जाता है और सबसे ज्यादा वैज्ञानिक उपकरण भी बनाए जाते हैं?

A) पानीपत
B) फरीदाबाद
C) गुड़गांव
D) अंबाला

Q. हरियाणा में आसौदा (रोहतक) आंदोलन कब हुआ?

A) 4 फरवरी, 1940
B) 27 मार्च, 1941
C) 5 जनवरी, 1942
D) 22 सितंबर, 1942

Q. सिखों के नेता मास्टर तारा सिंह ने पंजाबी सुबे के लिए कब आंदोलन शुरु किया?

A) वर्ष 1955
B) वर्ष 1957
C) वर्ष 1960
D) वर्ष 1962

Q. जार्ज थामस के द्वारा हरियाणा के किस भाग की अपनी राजधानी बनाया?

A) हाँसी का किला
B) बलरामपुर
C) महेंद्रगढ़
D) टोहाना

Q. साप्ताहिक पत्रिका ‘भारत निर्माण’ के संपादक कौन थे?

A) श्रीराम शर्मा
B) कन्हैया लाल
C) चंद्रभान गुप्ता
D) छोटूराम

Q. हरियाणा के किस शहर में दूरदर्शन केंद्र स्थापित किया गया है?

A) रोहतक
B) भिवानी
C) हिसार
D) अंबाला

Q. राज्यपाल निम्न में से किसकी नियुक्ति नहीं कर सकता है?

A) मुख्यमंत्री
B) राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य
C) राज्य उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
D) महाधिवक्ता

Q. निम्न में से कौन-सी तहसील गुडगांव मंडल के अंतर्गत नहीं है?

A) मेवात
B) झज्जर
C) रेवाड़ी
D) महेंद्रगढ

Q. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?

A) 1833 ई. में हरियाणा में प्रशासन की पुन: व्यवस्था की गई
B) इसके तहत उतर-पश्चिमी प्रान्त नाम से नया प्रान्त बनाया गया
C) एस प्रान्त में सात डिवीजन थे
D) दिल्ली क्षेत्र को एक डिवीजन बनाया गया

Q. जिला कुरुक्षेत्र की शाहबाद सरकारी चीनी मिल की स्थापना कब की गई थी?

A) 1976-77 में
B) 1984-85 में
C) 1991-92 में
D) 1994-95 में

Q. राज्य के किस स्टेडियम में प्रथम हॉकी एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है?

A) नेहरू स्टेडियम
B) भीम सिंह स्टेडियम
C) नाहर सिंह स्टेडियम
D) इनमें से कोई नहीं

Q. किस शायर की मिर्जा गालिब ने खुलकर प्रशंसा की?

A) हजरत खैरु
B) शेख फरीद
C) मुहम्मद अफजल
D) अल्ताफ हुसैन हाली

Q. किस विद्वान ने हिंदी का प्रचार-प्रसार कटक से कश्मीर तक दिया?

A) प. दीनदयाल शर्मा
B) प. नेकीराम
C) स्वामी दयानंद
D) श्रीधर

Q. हरियाणा में भारी वाहन चालक प्रशिक्षण संस्थान निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?

A) मुरथल
B) चरखी दादरी
C) अंबाला
D) तावडू

Q. सूर्य कवि के नाम से कौन पुकारा जाता है? इन्हें हरियाणा का शेक्सपियर भी कहते हैं?

A) प. नेकीराम
B) प. तुलाराम
C) प. लख्मीचंद
D) डॉ0 सतीश कश्यप

Q. चंडीगढ़ का क्षेत्रफल कितना है?

A) 110 वर्ग कि. मी.
B) 112 वर्ग कि. मी.
C) 113 वर्ग कि. मी.
D) 114 वर्ग कि. मी.

Q. गोहाना नामक ऐतिहासिक कस्बा हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

A) पानीपत
B) सिरसा
C) सोनीपत
D) रेवाड़ी

Q. गुलाम वंश के शासक बलबन ने हरियाणा के शक्तिशाली मेवो की शक्ति को नष्ट करने का प्रयास कब किया था?

A) 1260 ई. में
B) 1265 ई. में
C) 1266 ई. में
D) 1267 ई. में

Q. भगवान श्रीकृष्ण द्वारा विश्व प्रसिद्ध गीता का उपदेश हरियाणा में किस स्थान पर दिया गया था?

A) रेवाड़ी
B) पेहोवा
C) कुरुक्षेत्र
D) पानीपत

Q. हाँसी का असीगढ़ किला कब बना था? जो पृथ्वीराज चौहान द्वारा बनाया गया था?

A) 15 वीं शताब्दी
B) 12 वीं शताब्दी
C) तीसरी शताब्दी
D) 18 वीं शताब्दी

Q. सिंधु सभ्यता के अवशेषों के लिए प्रसिद्ध स्थल ‘मीताथल’ हरियाणा में कहां स्थित है?

A) जींद जिले में
B) हिसार जिले में
C) भिवानी जिले में
D) उपर्युक्त तीनों में

Q. कुणिंद गणराज्य का क्षेत्र वर्तमान हरियाणा के किस जिले में विस्तृत था?

A) हिसार
B) भिवानी
C) रोहतक
D) अंबाला

Q. निम्न में कौन-सा बिंदु सुशील कुमार के लिए असत्य है?

A) इन्होंने बीजिंग ओलंपिक, 2008 में कांस्य पदक जीता
B) इन्होंने लंदन ओलंपिक, 2012 में रजत पदक जीता
C) इन्होंने राष्ट्रमंडल खेल, 2010 में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
D) यह दो बार बॉक्सिंग में राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं

Q. राज्य में ट्रैक्टर बनाने का कारखाना कहां पर स्थित है?

A) सिरसा
B) गुडगांव
C) फरीदाबाद
D) कुरुक्षेत्र

Q. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र कंपनी के बंबू खान को दिया?

A) रोहतक, महम
B) हिसार, हांसी
C) अग्रोहा, तोशाम
D) उपरोक्त सभी

Q. हिंदी के प्रथम साहित्यकार किसे माना जाता है?

A) चौरंगीनाथ
B) मस्तनाथ
C) सूरदास
D) महाराज हर्ष

Q. ठेठ हिंदी में ‘वाणीयाँ’ किसने लिखी?

A) चौरंगीनाथ
B) मस्तनाथ
C) सूरदास
D) हर्षवर्धन

Q. ज्योतिसर किसके लिए प्रसिद्ध है?

A) गोल्फ मैदान
B) पहाड़ी
C) नदी
D) गीता का उपदेश

Q. यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?

A) यौधेय गणराज्य
B) बहुधान्यक प्रदेश
C) मत्स्य प्रदेश
D) गण प्रदेश

Q. सरसों के उत्पादन में हरियाणा का कौन-सा जिला राज्य में प्रथम स्थान रखता है?

A) महेंद्रगढ़
B) फरीदाबाद
C) रोहतक
D) पानीपत

Q. मोरनी हिल कहां स्थित है?

A) मेवात जिला
B) पलवल जिला
C) पंचकुला जिला
D) महेंद्रगढ़ जिला

Q. हरियाणा का रेवाड़ी जिला निम्नलिखित में से किस उद्योग के लिए भारत में प्रसिद्ध है?

A) पीतल बर्तन उघोग
B) तिल्ली जूती उघोग
C) Hero Honda मोटर साइकिल उघोग
D) उपर्युक्त सभी

Q. किस नृत्य में थाली और ढोलक बजाया जाता है?

A) मंजीरा नृत्य
B) धमाल नृत्य
C) तीज नृत्य
D) झूमर नृत्य

Q. छोटे बच्चो के मुंडन हेतु प्रसिद्ध मेला है?

A) जन्माष्टमी का
B) श्याम जी का
C) बाबा मस्तनाथ का
D) बाबा जमनादास का

Q. प्राचीन में बहादुरगढ़ किस नाम से जाना जाता था?

A) बहावलगढ़
B) शफीराबाद
C) शरफाबाद
D) बलरामगढ़

Q. पानीपत नगर को जिले का दर्जा कब मिला था?

A) 1 जनवरी, 1988 को
B) 1 नवंबर, 1989 को
C) 1 दिसंबर, 1990 को
D) 1 अगस्त, 1991 का

Q. हरियाणा के साथ कितने राज्यों की सीमा लगती है?

A) 5
B) 4
C) 6
D) 7

Q. बड़खल झील किस जिले में है?

A) सोनीपत
B) करनाल
C) पानीपत
D) फरीदाबाद

Q. हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल किस जिले में अवस्थित है?

A) रोहतक
B) सिरसा
C) भिवानी
D) बहादुरगढ़

Q. निम्नलिखित में कौन व्यक्ति कभी हरियाणा का राज्यपाल नहीं रहा?

A) जयसुख लाल हाथी
B) एस. एस. सानधावालिया
C) आर. एस. नरुला
D) बलराम जाखड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *