Question PaperStudy Material

HSSC Female Constable 18 Sep 2021 Evening Shift Solved Paper

HSSC Female Constable 18 Sep 2021 Answer Key

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Female Constable 18 Sep 2021 Evening Shift Solved Paper के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपनी HSSC Female Constable 18 Sep 2021 Answer Keyचेक कर सकते है.

HSSC Female Constable 18 Sep 2021 Evening Shift Solved Paper

HSSC Female Constable 18 Sep 2021 Evening Shift Solved Paper
HSSC Female Constable 18 Sep 2021 Evening Shift Solved Paper

Q. ………… कम आयु के व्यक्ति को उसके अपराध के लिए दंडित नहीं किया जाता।

(A) 7 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 21 वर्ष

Q. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य 48 है। वे संख्याएँ 2 : 3 के अनुपात में हैं, तो उन संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए।

(A) 64
(B) 32
(C) 40
(D) 28

Q. हरियाणा सरकार की कोविड-विरोधी “संजीवनी परियोजना” का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

(A) राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण प्रदान करना
(B) ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 रोग के हल्के से मध्यम लक्षण वाले लोगों के लिए घर पर पर्यवेक्षित और त्वरित चिकित्सा देखभाल प्रदान करना
(C) राज्य के केवल ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण प्रदान करना
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q. शुष्क जलवायु क्षेत्रों (पंजाब और हरियाणा) में अत्यधिक सिंचाई से मृदा की सबसे ऊपरी परत पर लवण अवक्षेपित हो जाता है । ऐसे मामलों में मृदा की लवणता की समस्या को हल करने के लिए कृषकों को निम्नलिखित में से कौन-से लवणों को शामिल करने की सलाह दी जाती है ?

(A) कैल्साइट
(B) कोरडम
(C) जिप्सम
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q. 26 जनवरी 1988 से 15 मई 1988 (दोनों दिन शामिल करके) तक दिनों की संख्या कितनी होगी?

(A) 110
(B) 113
(C) 112
(D) 111

Q. अनास प्लेटिरिकोस को सामान्यतः ………. कहते हैं।

(A) चूजा
(B) बटेर
(C) बत्तख
(D) टर्की

Q. एक निश्चित भाषा में MADRAS का कूट NBESBT है, उस कूट में BOMBAY को कैसे कूटबद्ध करेंगे ?

(A) CQOCBZ
(B) CPNCBZ
(C) CPOCBZ
(D) CPNCBX

Q. हरियाणा का कौन-सा जिला ‘दरी बनाने का केंद्र’ कहा जाता है ?

(A) पानीपत
(B) हिसार
(C) भिवानी
(D) गुरुग्राम

Q. प्रकाश एक पतली परत जैसी संरचना के माध्यम से आँख में प्रवेश करता है, इसे ……………….कहते हैं।

(A) कॉर्निया
(B) रेटीना
(C) ऑप्टिक तंत्रिका
(D) आइरिस

Q. हरियाणा राज्य पुलिस में हैं

(A) (B) और (C) दोनों
(B) राज्य अपराध जाँच विभाग
(C) राज्य आसूचना विभाग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. एक टोकरी में रखे फूल हर एक मिनट दो गुणा हो जाते हैं और टोकरी एक घंटे में भर जाता है। कितने मिनट में टोकरी 1/32 भाग भरा था ?

(A) 55 मिनट
(B) 32 मिनट
(C) 45 मिनट
(D) 12 मिनट

Q. मोहम्मद घोरी ने तरावड़ी के दूसरे युद्ध में _____ को हराया।

(A) इब्राहिम लोदी
(B) पृथ्वीराज चौहान
(C) अकबर
(D) बाबर

Q. यदि किसी पाइप का क्रॉस-सेक्शन एरिया बढ़ाया जाता है, तो द्रव के प्रवाह की गति

(A) घटेगी
(B) समान रहेगी
(C) शून्य हो जाएगी
(D) बढ़ेगी

Q. …………पैरालंपिक खेलों में एक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला थी।

(A) सरोजिनी गुप्ता
(B) दीपा मलिक
(C) दीपा फोगाट
(D) साइना नेहवाल

Q. नीली-रावी ………….. की नस्ल है।

(A) बकरी
(B) गाय
(C) भैंस
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित में से कौन भारत की विदेश मंत्री बनने वाली दूसरी महिला थी ?

(A) सुष्मा स्वराज
(B) गीता फोगाट
(C) मानुषी छिल्लर
(D) इंदिरा गांधी

Q. वारंट का अर्थ है

(A) न्यायालय द्वारा जारी एक गिरफ्तारी आदेश
(B) साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश
(C) गवाह के रूप में उपस्थित होने का आदेश
(D) न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने का नोटिस

Q. यदि सुनीता, सीमा और रीना से लंबी है। रीना, राधा और गौरी से छोटी है, बीना, राधा से लंबी और सुनीता से छोटी है, सुनीता सबसे लंबी नहीं है और रीना सबसे छोटी नहीं है, तो सबसे लंबा कौन है ?

(A) सीमा
(B) बीना
(C) गौरी
(D) आँकड़े अपर्याप्त हैं

Q. BPRD का पूर्ण रूप है

(A) बैच ऑफ पुलिस रिसर्च ॲण्ड डिपार्टमेण्ट
(B) ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च ॲण्ड डेवेलपमेण्ट
(C) बोर्ड ऑफ पुलिस रिसर्च ॲण्ड डेवेलपमेण्ट
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q. ………….. एक छोटे भौगोलिक क्षेत्र तक सीमित होता है, सामान्यतः अपेक्षाकृत थोडे स्टेशनों तक ही होता है।

(A) वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)
(B) इंटरनेट
(C) मेट्रोपॉलीटन एरिया नेटवर्क (MAN)
(D) लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)

Q. Y, W का भाई है; X, W की पुत्री है; E, Y की बहन है, Z, X का भाई है। Z का चाचा कौन है ?

(A) X
(B) E
(C) W
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. यदि 5 अंकों की सबसे छोटी संख्या में से 3 अंकों की सबसे बड़ी संख्या को घटाया जाए, तो शेष कितना होगा?

(A) 9000
(B) 90001
(C) 1
(D) 9001

Q. हरियाणा की विधान सभा में कुल कितनी सीट है?

(1) 90
(B) 77
(C) 77
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q. एक स्प्रेडशीट में, सब कुछ छोटे भंडारित रहता है जो ……………. कहलाते है।

(A) स्तंभ (कॉलम)
(B) बैनर
(C) सेल
(D) पंक्तिया (रो)

Q. वृक्क द्वारा प्रति मिनट निर्मित निस्पंद की मात्रा कहलाती है।

(A) दूरस्थ निस्यंदन दर
(B) हेन्ले की लूप निस्यंदन दर
(C) गुच्छ (ग्लोमेरुलार) निस्पंदन दर
(D) निकटवर्ती निस्यंदन दर

Q. यह नदी कालेसर घन के निकट हरियाणा में प्रवेश करती है

(A) घग्गर
(B) यमुना
(C) साहिबी
(D) मार्कडा

Q. …………… सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस से डिलीट की गई, करप्ट और खोए हुए डेटा को पुनः प्राप्त करने की एक प्रक्रिया है।

(A) डेटा डिक्रिप्शन
(B) डेटा माइनिंग
(C) डेटा रिकवरी
(D) डेटा डिस्कवरी

Q. दिए गए विकल्पों में से भिन्न शब्द को चुनिए ।

(A) फूल
(B) झाड़ी
(C) पेड़
(D) शाक

Q. एक नाव शांत जल में 13 km/hr की गति से यात्रा कर सकता है। यदि धारा की गति 4 km/hr है, तो धारा की दिशा में 68 km जाने में नाव को कितना समय लगेगा?

(A) 3 hrs
(B) 5 hrs
(C) 4 hrs
(D) 2 hrs

Q. निम्नलिखित में से हरियाणा के किस जिले में तीर्थस्थान ‘गुरुद्वारा नाडा साहिब’ स्थित है ?

(A) सोनीपत
(B) करनाल
(C) पंचकुला
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q. हरियाणा पुलिस का बेतार पुनरावृत्ति एंटीना …………… पर है।

(A) सराहन पहाडी
(B) टकडी पहाडी
(C) तोशम पर्वत श्रेणी
(D) उक्त सभी

Q. प्रिया एक तय स्थान से 30 km उत्तर की ओर जाती है, फिर वह दाएँ मुड़कर 15 km जाती है, इसके बाद वह दाएं मुड़कर 30 km जाती है । अब वह अपने शरुआती स्थान से कितनी दूरी और किस दिशा में है?

(A) 15 m पूर्व
(B) 30 m पूर्व
(C) 20 m पूर्व
(D) 10 m पूर्व

Q. वर्तमान माइक्रोप्रोसेसर की गति ……………. में मापी जाती है।

(A) किलोहर्ज़
(B) गीगाहर्ट्ज
(C) मेगाहर्ज़
(D) नैनोहर्ट्ज

Q. एक फल विक्रेता के पास कुछ सेब हैं। 40% सेब बेचने के बाद उसके पास 420 सेब बचे होते हैं। मूल रूप से उसके पास कितने सेब थे ?

(A) 600 सेब
(B) 700 सेब
(C) 672 सेब
(D) 588 सेब

Q. OF2 में ऑक्सीजन की उपचयन अवस्था है

(A) +2
(B) – 2
(C) -1
(D) +1

Q. भारतीय पुलिस में उच्चतम पद है

(A) पुलिस महानिदेशक
(B) पुलिस उपमहानिरीक्षक
(C) पुलिस अधीक्षक
(D) पुलिस महानिरीक्षक

Q. फाउल कॉलरा ………….. द्वारा होता है।

(A) पाश्चुरेला मल्टोसिडा
(B) पैरामिक्सो वाइरस टाइप 1
(C) साल्मोनेला प्यूलोरम
(D) वाइब्रियो कॉलरा

Q. पेट्रोलियम पर संसदीय समिति की हालिया रिपोर्ट के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य केरोसीन मुक्त राज्य बना है ?

(A) (B) और (C) दोनों
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q. चीनी का मूल्य 25% बढ़ गया है । यदि कोई परिवार अपने चीनी के खर्च में कोई बदलाव नहीं चाहता है, तो उस परिवार को चीनी की खपत में कितनी कटौती करनी होगी?

(A) 21%
(B) 20%
(C) 22%
(D) 25%

Q. प्रारंभिक तमिल साहित्य (संगम ग्रंथों) के अनुसार गाँवों में रहने वाले बड़े भू-मालिकों को क्या कहा जाता है ?

(A) एडिमई
(B) उझवर
(C) वेल्ललर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. वेब पेज फाइलें …………… फाइल नाम एक्सटेंशन का उपयोग करती है।

(A) .js
(B) .jpeg
(C) .HTM या .HTML
(D) .doc

Q. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी ?
120,99, 80, 63, 48,?

(A) 38
(B) 35
(C) 39
(D) 40

Q. खाद्य सुरक्षा और मानक विनियमन, 2011 के अनुसार मानकीकृत दुग्ध के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) दूध में मानक वसा न्यूनतम 4.5% और वसा रहित ठोस न्यूनतम 6% हो ।
(B) दूध में मानक वसा न्यूनतम 1.5% और वसा रहित ठोस न्यूनतम 9% हो ।
(C) दूध में मानक वसा न्यूनतम 4.5% और वसा रहित ठोस न्यूनतम 8.5% हो
(D) दूध में मानक वसा न्यूनतम 3% और वसा रहित ठोस न्यूनतम 8.5% हो ।

Q. सर्वश्रेष्ठ विकल्प को चुनें।
3 : 11 : : 7 : ?

(A) 29
(B) 22
(C) 18
(D) 51

Q. मधुमक्खी के काटने से एक अम्ल छोडा जाता है जिससे दर्द और असहजता होती है। ……………… जैसे एक मृदु क्षार का उपयोग काटे गए स्थान पर आराम देता है ।

(A) बेकिंग सोडा
(B) सिरका
(C) नीबू का रस
(D) मैग्नीशिया का दूध

Q. श्री तरलोचन सिंह को किस क्षेत्र में पद्म भूषण-2021 से सम्मानित किया गया?

(A) मेडिसिन
(B) सिविल सर्विस
(C) पब्लिक अफेयर्स
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर क्या आयेगा?
AZ, CX, FU, ?

(A) JQ
(B) KP
(C) IV
(D) IR

Q. हड़प्पा के शहरों की सबसे विशिष्ट विशेषता है

(A) सावधानीपूर्वक नियोजित सड़कें
(B) सावधानीपूर्वक नियोजित कृषि
(C) सावधानीपूर्वक नियोजित जल-निकासी प्रणाली
(D) नियोजित इमारतें

Q. हरियाणा पुलिस का विशेष महिला हेल्पलाइन नंबर है

(A) 1021
(B) 1091
(C) 1011
(D) 1051

Q. इस वर्ष हरियाणा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू हुआ

(A) 2014
(B) 2019
(C) 2013
(D) 2015

Q. श्याम सतसई …………….. की रचना है।

(A) दीदार सिंह
(B) मोहम्मद सरवार
(C) संतोख सिंह
(D) तुलसी राम शर्मा

Q. 1527 में खानवा के युद्ध में बाबर ने किसे हराया ?

(A) हसन खान मेवाती
(B) गोपाल सिंह
(C) हर्षवर्धन
(D) जटवाँ

Q. मानव फेफड़ों का कौन-सा भाग गैसों के विनिमय के लिए पृष्ठ उपलब्ध कराता है ?

(A) एल्वीयोलाई
(B) ब्रॉक्योल्स
(C) डायफ्राम
(D) ब्रोंकाई

Q. संख्याओं का अगला युग्म चुनिए।
2, 44, 4, 41, 6, 38, 8,

(A) 35, 10
(B) 35, 32
(C) 34,9
(D) 10, 12

Q. हरियाणा पुलिस वर्ष …………… में बनाई गई।

(A) 1974
(B) 1968
(C) 1970
(D) 1966

Q. छछरौली को हरियाणा का ……………. कहते हैं।

(A) न्यूयॉर्क
(B) आगरा
(C) चेरापुँजी
(D) टेक्सास

Q. हरियाणा सशस्त्र पुलिस की बटालियन ………….. में हैं।

(A) रोहतक
(B) भिवानी
(C) सोनीपत
(D) अंबाला

Q. हरियाणा सरकार द्वारा बहन शन्नो देवी पंचायत राज पुरस्कार …………… के लिए दृष्टांतकारी कार्य करने वाली महिला पंचायत नेताओं को दिया जाता है।

(A) स्वास्थ्य और पोषण
(B) महिला साक्षरता
(C) महिला सशक्तिकरण
(D) उक्त सभी

Q. यदि ACNE का कूट 3, 7, 29, 11, तो BOIL का कूट होगा

(A) 5, 31, 19, 25
(B) 5, 29, 19, 27
(C) 5, 29, 19, 25
(D) 5, 31, 21, 25

Q. यदि p> q और r < 0, तो इनमें से कौन-सा सत्य है ?

(A) pr > qr
(B) p-r<q-r
(C) pr < qr
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. रेसिस्टिविटी का एस.आई. मात्रक क्या है ?

(A) प्रति ओम प्रति मीटर
(B) ओम प्रति मीटर
(C) ओम
(D) ओम मीटर

Q. इकॉलजी पर्यावरण से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार हिस्टॉलजी ……………. संबंधित है।

(A) इतिहास
(B) हॉर्मोन
(C) ऊतक
(D) जीवाश्म

Q. ………………. किसी भी प्रकार का अवांछित सॉफ़्टवेयर है जो आपकी पर्याप्त सहमति के बिना स्थापित हो जाता है ।

(A) मैलवेयर
(B) स्पैम
(C) यूटिलिटि सॉफ्टवेयर
(D) फर्मवेयर

Q. यह प्रसिद्ध व्यक्तित्व रॉक गार्डन, चंडीगढ़ के निर्माता माने जाते हैं

(A) छोटू राम
(B) नेक चंद
(C) दयाल शर्मा
(D) नेकी राम

Q. एक व्यक्ति के पास 17 भेड़ थे। सभी लेकिन 9 मर गए। अब उसके पास कितने बचे ?

(A) 9
(B) 17
(C) 8
(D) शून्य

Q. हरियाणा के निम्नलिखित में से किस संस्थान का नाम बदलकर भारत के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रखा गया ?

(A) राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान (एन आई एफएम), फरीदाबाद
(B) राष्ट्रीय डिज़ाईन संस्थान, अहमदाबाद
(C) राष्ट्रीय शैक्षिक एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान, करनाल
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q. बंदी प्रत्यक्षीकरण का अर्थ है

(A) कार्यालय में रूके रहने के लिए प्राधिकार क्या है
(B) कार्यवाही रोक देना
(C) व्यक्ति को न्यायालय के समक्ष उपस्थित करना
(D) सार्वजनिक कर्तव्य का निर्वहन

Q. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य को देश की “खाद्यान्न खान” कहा जाता है ?

(A) तेलंगाना
(B) महाराष्ट्र
(C) केरल
(D) हरियाणा

Q. A, B की बहन है । C, B की माता है । D,C का पिता है । E, D की माता है, तो A, D से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) दादी
(B) पुत्री
(C) नातिन
(D) दादा

Q. दी गई संख्या 503535 में 3 के स्थानिक मान का योग कितना है ?

(A) 60
(B) 3300
(C) 6
(D) 3030

Q. इलास्टिसिटी के मापांक का आयाम ……………… के समान होता है।

(A) शक्ति
(B) बलआघूर्ण
(C) दाब
(D) ऊर्जा

Q. हरियाणा सरकार की प्राण वायु देवता पेंशन योजना (पी वी डी पी एस) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

I. यह उन सभी पेड़ों को सम्मानित करने की एक पहल है, जो 75 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं और ऑक्सीजन का उत्पादन करके, प्रदूषण कम करके, छाया प्रदान करके जीवन भर मानवता की सेवा की है।
II. ऐसे वृक्षों की पूरे राज्य में पहचान की जाएगी और स्थानीय लोगों को शामिल करके इनकी देखभाल की जाएगी।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए ।

(A) केवल कथन II सही है।
(B) I और II दोनों कथन गलत हैं
(C) I और II दोनों कथन सही हैं
(D) केवल कथन I सही है

Q. …………. सूचना का एक रिकॉर्ड है जो अधिकाँश सर्वर चूक द्वारा एकत्रित करते हैं और अक्सर साइट के लिए मेजबान कंपनी या इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP) से पहुँच में होता है।

(A) रूट फाइल सिस्टम
(B) सर्वर लॉग
(C) कास्केडेड स्टाइल शीट
(D) बूट रिकॉर्ड

Q. मेरे पास बाँटने के लिए कुछ मिठाईयाँ हैं। यदि मैं 2 या 3 या 4 एक पैकेट में रखता हूँ, तो मेरे पास 1 मिठाई बचती है। यदि मैं 5 एक पैक में रखता हूँ, तो मेरे पास एक भी नहीं बचती है। मिठाईयों की न्यूनतम संख्या क्या है जो मैंने पैक की है और बाँटी है ?

(A) 25
(B) 65
(C) 54
(D) 37

Q. हरियाणा पुलिस का मुखिया है

(A) गृह मंत्री
(B) स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री
(C) शिक्षा मंत्री
(D) विदेश मंत्री

Q. निम्नलिखित समीकरण में * के स्थान पर गणित के सही चिन्हों को प्रतिस्थापित कीजिए ।
16 * 4 * 5 * 14 * 6

(A) – × + =
(B) + × = +
(C) + + = –
(D) + – = ×

Q. एक बर्तन में द्रव भरा है जिसमें 3 भाग पानी और 5 भाग सीरप है । इसमें से कितना मिश्रण निकालकर उसके स्थान पर पानी मिलाया जाए ताकि मिश्रण में आधा पानी और आधा सीरप रह जाए ?

(A) ¼
(B) 1/7
(C) ⅕
(D) ⅓

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन भारत के चुनाव आयोग के कार्यों के बारे में सत्य है ?
I. यह अद्यतन मतदाता सूची तैयार करने का पर्यवेक्षण करता है।
II. यह चुनाव समय सारणी तैयार करता है।
III. यह राजनैतिक दलों को मान्यता देता है।
IV. यह संपूर्ण देश में चुनाव को विलंबित या रद्द कर सकता है।

(A) केवल II और III
(B) केवल II, III और IV
(C) केवल I, II और III
(D) उक्त सभी

Q. ………. एक वेबसाइट और इसके पृष्ठों की संरचना के रूप में परिभाषित किया जाता है : कैसे साइट और साइट नैविगेशन संगठित होते हैं ।

(A) यूज़र एक्स्पीरियन्स
(B) मोक-अप
(C) वायरफ्रेम
(D) इनफॉर्मेशन आर्किटेक्चर

Q. एक रेलगाड़ी 60 km/hr की गति से चल रही है। वह एक पोल को 9 सेकंड में पार करती है, तो रेलगाड़ी की लंबाई कितनी है ?

(A) 180 m
(B) 150 m
(C) 324 m
(D) 120 m

Q. …………….. नियमों का एक समूह है जो किसी नेटवर्क में कंप्यूटरों के बीच संचार को नियंत्रित करता है।

(A) सिंक्रनाइज़ेशन
(B) पोर्ट
(C) प्रोटोकॉल
(D) हैंडशेक

Q. आरंभिक गतिज ऊर्जा 60 J वाले एक प्रक्षेप्य को क्षितिज के साथ 45° के एक कोण पर प्रक्षेपित किया जाता है । इसकी प्रक्षेप-वक्र के उच्चतम बिंदु पर प्रक्षेप्य की गतिज ऊर्जा क्या है ?

(A) 60J
(B) 15J
(C) 30J
(D) 45J

Q. ‘च्यूइंग-गम फिट्स’ …………….. का एक लक्षण है।

(A) पार्वो वाइरल एंटेराइटिस
(B) रैबीज
(C) कैनाइन डिस्टेंपर
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q. पशु परिवहन नियम -1978 के अनुसार, पैदल परिवहन के दौरान एक दिन में पशु हेतु अनुमत अधिकतम दूरी है

(A) 20 km
(B) 40 km
(C) 45 km
(D) 30 km

Q. सर्वथा भिन्न शब्द चुनिए।

(A) शेर
(B) गाय
(C) बाघ
(D) जेब्रा

Q. हाल ही में हरियाणा राज्य सरकार ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर बढ़ते वायु प्रदूषण का सामना करने के लिए ‘प्रोजेक्ट एयर केयर’ आरंभ किया है ?

(A) अंबाला
(B) कुरुक्षेत्र
(C) गुरुग्राम
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q. दी गई शृंखला में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन-सी संख्या होगी ताकि शृंखला पूर्ण हो जाए?
1, 9, 25, 49,?, 121

(A) 81
(B) 100
(C) 91
(D) 64

Q. 1984 लोकसभा चुनावों में काँग्रेस दल द्वारा जीती गई कुल सीटें थी

(A) 435
(B) 415
(C) 453
(D) 451

Q. छोटा खरगोश जिसने बाजार योग्य भार प्राप्त कर लिया हो, …….. कहलाता है।

(A) फ्रायर
(B) किट
(C) पेल्ट
(D) फर

Q. यदि बीते हुए कल से पहले का दिन गुरुवार था, तो रविवार कब होगा?

(A) आज
(B) आज से 3 दिन बाद
(C) आने वाले कल का अगला दिन
(D) आने वाला कल

Q. प्रथम प्राचीन ओलम्पिक खेल कब आयोजित किए गए थे ?

(A) ईसा 776
(B) ईसा 1972
(C) ईसा 1992
(D) ईसा पूर्व 776

Q. …………….. कहता है कि नियत आयतन पर, गैस की एक निर्धारित मात्रा का दाब प्रत्यक्षतः तापमान के साथ परिवर्तित होता है।

(A) चार्ल्स का नियम
(B) गे लुस्साक का नियम
(C) बॉयल का नियम
(D) एवोगैड्रो नियम

Q. ‘सेवा सुरक्षा सहयोग’ ……….. पुलिस विभाग का आदर्श वाक्य है।

(A) महाराष्ट्र
(B) झारखंड
(C) गुजरात
(D) हरियाणा

Q. दी गई श्रृंखला में लुप्त पद को ज्ञात कीजिए।
G2X, J4V, M8T, ?, S32P

(A) Q16R
(B) P8S
(C) P16R
(D) N645

Q. आपके पीसी के वीडियो सिस्टम द्वारा उपयोग की जानेवाली मेमोरी को ………. कहा जाता है।

(A) फ्लैश मेमोरी
(B) वीडियो मेमोरी
(C) कैश मेमोरी
(D) वर्चुअल मेमोरी

Q. भारत का पहला अनाज ए टी एम …………. में स्थापित किया गया है ।

(A) कोच्चि, केरल
(B) मैसूर, कर्नाटक
(C) गुरुग्राम, हरियाणा
(D) उक्त में से कोई नहीं

आज इस आर्टिकल में हमने आपको HSSC Female Constable 18 Sep 2021 Evening Shift Solved Paper, HSSC Female Constable 18 Sep 2021 Answer Key के बारे में बताया है.

अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close