आज इस आर्टिकल में हम आपको RSMSSB Agriculture Supervisor 18 Sep 2021 Solved Paper के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपनी Agriculture Supervisor (Krishi Paryavekshak – कृषि पर्यवेक्षक) answer key चेक कर सकते है.

RSMSSB Agriculture Supervisor 18 Sep 2021 Solved Paper

RSMSSB Agriculture Supervisor 18 Sep 2021 Solved Paper
RSMSSB Agriculture Supervisor 18 Sep 2021 Solved Paper

 

Q. निम्न में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए –

(A) यह काम कोई वकील से ही हो सकता है।
(B) प्रत्येक व्यक्ति को साल्विक जीवन जीना चाहिए।
(C) मैंने राधा को एक पुस्तक समर्पित की।
(D) कृपया दरवाजा बंद करने का कष्ट करें।

Q. भैंसरोड़गढ़ से बिजोलिया के मध्य स्थित पार कहलाता है

(A) भोराट
(B) उड़िया
(C) ऊपरमाल
(D) मेसा

Q. किस विकल्प के शब्द-गम का अर्थ असंगत है?

(A) त्वाष्टी-चाष्ट्री = संतुष्ट, नौकर
(B) कपिश-कपीश = मटमैला, हनुमान
(C) चाप-दाल = नीलकंठ, खेती (जताई)
(D) आपात-आपाद = आकस्मिक, संकट

Q. अर्थ की दृष्टि से कौन-सी लोकोकिा असंगत है?

(A) कहाँ राजा भोज, कहाँ गंगू तेली – दो असमान व्यक्तियों की तुलना
(B) जैसे सौंपनाथ, वैसे नागनाथ – दो व्यक्तियों में एक से अवगुण होना
(C) कौआ चले हंस की चाल – बिना सोचे-समझे अनुसरण करना
(D) टके की चटाई नौ टका विदाई – धैर्य न रखना

Q. किस विकल्प का प्रशासनिक शब्द अपने अर्थ से सुमेलित नहीं है?

(A) Approval – अनुमोदन
(B) Autonomous – स्वायत्त
(C) Insight – तटस्थला
(D) Cantonment – छावनी

Q. किस विकल्प के शब्द का संधि-विच्छेद असंगत हैं?

(A) अमीप्ता = अभि + ईप्सा
(B) स्नेहादिष्ट = स्नेह + आविष्ट
(C) पित्राज्ञा = पितृ + आज्ञा
(D) अन्योतर = अन्य + उत्तर

Q. किस विकल्प का शब्द वार्तनिक दृष्टि से अशुद्ध है?

(A) सरोजनी
(B) रचयित्री
(C) द्रष्टव्य
(D) गृहिणी

Q. असंगत सामासिक-युग्म का चयन कीजिए –

(A) यथाविधि – तत्पुरुष समास
(B) भक्ष्याभक्ष्य – द्वन्द्व समास
(C) नवयुवक – कर्मधारय समास
(D) रुद्रप्रिया – बहुव्रीहि समास

Q. निम्न में से शुद्ध शब्द का चयन कीजिए –

(A) रीत्यनुसार
(B) शेषशाई
(C) मातृभुमि
(D) अर्थछटा

Q. जो बोलने में बहुत चतुर हो’ उक्त वाक्यांश के लिए उचित एक शब्द चुनिए –

(A) पाग्जाल
(B) वाक्पटु
(C) अतिशयोक्ति
(D) बातूनी

Q. किरा विकल्प के समस्तपद का समास-विग्रह असंगत है?

(A) देशभक्ति – देश की भक्ति
(B) मुनिश्रेष्ठ – श्रेष्ठ है जो मुनि
(C) तिरसल – तीन और साठ
(D) पंचधात्र – पंच (पाँच) पात्रों का समूह

Q. किला विकल्प के सभी शब्द परस्पर पर्याय नहीं है?

(A) अर्णव, उदधि, नदीश
(B) धनुष कोदण्ड, तरगा
(C) अत्रिज, अमीकर, ओषधीश
(D) रजनी, यामिनी, त्रियामा

Q. वाक्यांश के लिए एक शब्द के संदर्भ में असंगत विकल्प चुनिए –

(A) नचना करने की इच्छा – सिसक्षा
(B) कोई काम करने की इच्छा – चिकीर्षा
(C) विजय प्राप्ति की तीन इच्छा – परिषण
(D) बार-बार युद्ध करने की इच्छा – युयुत्सा

Q. प्रत्यय से निर्मित शब्द के संदर्भ में असंगत विकल्प चुनिए

(A) मुरेला – विशेषणवाचक तदिधत प्रत्यय से निर्मित
(B) मेधावी – कर्तृवाचक कृत् प्रत्यय से निर्मित
(C) ममेरा – संबंधवाचक तदिधत प्रत्यय से निर्मित
(D) माननीय – विशेषणवाचक कृत् प्रत्यय से निर्मित

Q. किस विकल्प के सभी शब्द ‘मछली’ के पर्याय है?

(A) स्वसा, कलत्र, रमणी
(B) सैरधी, कृष्णा, याज्ञसेनी
(C) अलि. षटपद, चचरीक
(D) शल्की, कामध्वज, कटकी

Q. विलोम शब्द की दृष्टि से कौन-सा विकल्प अनुचित है?

(A) प्रसाद – विषाद
(B) तेजस्वी – यशस्वी
(C) उद्विग्न – अनुद्विग्न
(D) देवी – आसुरी

Q. राजस्थान में प्रमुख मक्का उत्पादक जिले हैं –

(A) भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर
(B) कोटा और बारां
(C) सवाई माधोपुर और करौली
(D) गंगानगर और हनुमानगढ़

Q. शीतकालीन वर्षा ‘मावठ’ होती है –

(A) दक्षिणी पूर्वी मानसून के द्वारा
(B) पश्चिमी विक्षोभों के द्वारा
(C) उत्तरी पूर्वी मानसून के द्वारा
(D) दक्षिणी पश्चिमी मानसून के द्वारा

Q. झालरापाटन (झालावाड़) का सूर्य मंदिर निर्मित किया गया था –

(A) पृथ्वीराज-II द्वारा
(B) नागभट्ट-II द्वारा
(C) अर्णोराज द्वारा
(D) बप्पा रावल द्वारा

Q. ‘राजस्थानी भाषा दिवस मनाया जाता है –

(A) 21 फरवरी को
(B) 21 मार्च को
(C) 30 मार्च को
(D) 21 जनवरी को

Q. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है

(A) राजसमन्द
(B) बांसवाड़ा
(C) उदयपुर
(D) डूंगरपुर

Q. श्रीलाल जोशी एक प्रमुख चित्रकार है –

(A) वणी – ठणी चित्रकला के
(B) माण्डणा के
(C) पिछवाई के
(D) पट – चित्रण/फड़ के

Q. राजस्थान का पहला स्पाईस (मसाला) पार्क स्थापित किया गया था –

(A) जोधपुर में
(B) कोटा में
(C) उदयपुर में
(D) जयपुर में

Q. बड़ला/भड़ला सोलर पार्क अवस्थित है –

(A) जोधपुर में
(B) बाड़मेर में
(C) जैसलमेर में
(D) जालौर में

Q. किस नरसंहार को राजस्थान का जलियावाला बाग कहते हैं?

(A) रूपवास (भरतपुर)
(B) मानगढ़ (बांसवाड़ा)
(C) चण्डावल (सोजत)
(D) वेगूं (चित्तौड़गढ़)

Q. रामस्नेही सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ (गद्दी) स्थित है –

(A) सलेमाबाद (अजमेर) में
(B) शाहपुरा (भीलवाड़ा) में
(C) समदड़ी (बाड़मेर) में
(D) गलता (जयपुर) में

Q. स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सागरमल गोपा निवासी थे –

(A) अजमेर के
(B) जयपुर के
(C) जैसलमेर के
(D) जोधपुर के

Q. ‘पोथीखाना’ संग्रहालय स्थित है –

(A) कोटा में
(B) जोधपुर में
(C) जयपुर में
(D) जैसलमेर में

Q. हाल ही में राजस्थान के किस वन्यजीव अभयारण्य को राज्य का चौथा बाघ संरक्षित क्षेत्र अनुमोदित किया गया है ?

(A) बस्सी
(B) ताल छापर
(C) रामगढ़ विषधारी
(D) टॉडगढ़ – रावली

Q. राजस्थान में उत्खात भूमि स्थलाकृति दिखाई देती है ?

(A) कोटा और बूंदी में
(B) सवाई माधोपुर, करौली और धौलपुर में
(C) जैसलमेर और बाड़मेर में
(D) गंगानगर और हनुमानगढ़ में

Q. निम्नलिखित में से किस शहर में, सवाई जय सिंह ने वेधशाला का निर्माण नहीं करवाया था?

(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) जयपुर
(D) उज्जैन

Q. ‘रावणहत्था’ किस प्रकार का वाद्य यन्त्र है?

(A) सुषिर काष्ठ
(B) तत्
(C) घन
(D) अवनद्ध

Q. ‘हल्दीघाटी’ का युद्ध लड़ा गया था –

(A) वर्ष 1576 में
(B) वर्ष 1676 में
(C) वर्ष 1566 में
(D) वर्ष 1586 में

Q. ‘घोसुण्डी’ का शिलालेख स्थित है –

(A) चित्तौड़गढ़ में
(B) बारां में
(C) भीलवाड़ा में
(D) अजमेर में

Q. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?

(A) सी. के. दवे
(B) भूपेन्द्र यादव
(C) निरंजन आर्य
(D) जी. के. व्यास

Q. मल्लीनाथ पशु मेला, तिलवाड़ा आयोजित किया जाता है

(A) आश्विन माह में
(B) चैत्र माह में
(C) श्रावण माह में
(D) माघ माह में

Q. ‘कमायचा’ है –

(A) लोक नृत्य
(B) राजस्थानी बोली
(C) वाद्य यंत्र
(D) लोक गीत

Q. वर्टीसोल्स मृदा किन जिलों में पाई जाती है?

(A) जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर
(B) झालावाड़, कोटा और बूंदी
(C) उदयपुर, राजसमन्द और अजमेर
(D) अलवर, जयपुर और दौसा

Q. ‘बातां री फुलवाड़ी’ पुस्तक के रचयिता थे –

(A) श्यामलदास
(B) सीता राम लालस
(C) कन्हैया लाल सेठिया
(D) विजयदान देथा

Q. जाजम/आजम छपाई प्रसिद्ध है –

(A) चित्तौड़गढ़ की
(C) बाड़मेर की
(B) जोधपुर की
(D) दौसा की

Q. एक मृदा जिसका स्थूल घनत्व 1.5 ग्राम प्रति घन से.मी. है एवं कण घनत्व 2.65 ग्राम प्रति घन से.मी. है, इसके रंध्रावकाश की प्रतिशतता क्या होगी?

(A) 42
(B) 40
(C) 38
(D) 36

Q. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आई. सी. ए. आर) ने केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (CIAE) की स्थापना कहाँ की?

(A) जबलपुर
(B) हैदराबाद
(C) झांसी
(D) भोपाल

Q. दस हेक्टेयर क्षेत्र हेतु, 150 कि.ग्रा. नत्रजन प्रति हेक्टेयर की दर से, कितने यूरिया (कि.ग्रा.) की आवश्यकता होगी?

(A) 690 कि.ग्रा.
(B) 306 कि.ग्रा.
(C) 325 कि.ग्रा.
(D) 3255 कि.ग्रा.

Q. निम्नलिखित में से कौन सी बासमती गुणवत्ता वाले चावल की संकर किस्म है? –

(A) बासमती – 370
(B) पी आर एच – 10
(C) पूसा बासमती – 1
(D) माही सुगन्धा

Q. हिसार सुगंध (डी.एच.-36)………….फसल की एक महत्त्वपूर्ण किस्म है।

(A) मेथी
(B) जीरा
(C) धनिया
(D) सौंफ

Q. यह वाष्पीकरण में प्रयुक्त पानी की प्रति इकाई उत्पादित विपणन योग्य फसल की उपज है –

(A) जल उपयोग दक्षता
(B) जल अनुप्रयोग दक्षता
(C) जल वितरण दक्षता
(D) जल भंडारण दक्षता

Q. अंधी गुड़ाई ………… में सिफारिश की जाती है।

(A) सोयाबीन
(B) कपास
(C) गन्ना
(D) मक्का

Q. राष्ट्रीय कृषि बाजार (नाम) एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है, जिसका शुभारम्भ हुआ –

(A) 14 अप्रैल, 20181 को
(B) 14 अप्रैल, 2019 को
(C) 14 अप्रैल, 2017 को
(D) 14 अप्रैल, 2016 को

Q. किस प्रकार के मृदा अपरदन में मृदा मैट्रिक्स (परिवेश) नष्ट हो जाता है, लेकिन लंबी अवधि तक पता नहीं चलता है?

(A) अवनालिका अपरदन
(B) परत अपरदन
(C) धारा तट अपरदन
(D) रिल अपरदन

Q. निम्नलिखित में से किस अनाज की फसल में लाइसीन और ट्रिप्टोफैन की मात्रा सबसे कम होती है?

(A) ज्वार
(B) मक्का
(C) चावल
(D) गेहूँ

Q. जौ का वानस्पतिक नाम यह है

(A) सेटारिया इटालिका
(B) होर्डियम वलगेयर
(C) जीया मेज़
(D) सोरघम वलगेयर

Q. ‘पंजाब छुआरा’ किस फसल की किस्म है? ‘

(A) बैंगन
(B) प्याज
(C) खजूर
(D) टमाटर

Q. आधार बीज (फाउंडेशन सीड) के थैले पर किस रंग टैग लगा रहता है?

(A) हरा
(B) सफेद
(C) पीला
(D) नीला

Q. निम्नलिखित में कौनसी बाजरा पर एक परजीवी खरपतवार है?

(A) कस्कुटा स्पीशीज़
(B) ओरोबैन्की स्पीशीज़
(C) स्ट्राईगा स्पीशीज़
(D) लोरेन्थस स्पीशीज़

Q. ‘ऑर्गेनिक फार्मिंग’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किया?

(A) परोदा
(B) वॉल्टर जेम्स लॉर्ड नॉर्थबोर्न
(C) वेलफोर
(D) स्वामीनाथन

Q. इसे ‘रेशों का राजा’ भी कहा जाता है

(A) जूट
(B) कपास
(C) सनइ
(D) फ्लेक्स

Q. कौन सी फसल को ‘कैमल क्रोप’ कहा जाता है?

(A) बाजरा
(B) मक्का
(C) ज्वार
(D) मोठ

Q. भरतपुर व करौली जिले, राजस्थान के कौन से कृषि-जलवायु खण्ड के अन्तर्गत आते हैं?

(A) IV A
(B) III A
(C) IV B
(D) III B

Q. भारतीय मौसम विभाग की स्थापना वर्ष 1875 में, यहाँ पर मुख्यालय के साथ की गई थी –

(A) जयपुर
(B) पुने
(C) नई दिल्ली
(D) कोलकाता

Q. इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ सॉइल साइंस प्रणाली (आई. एस.एस.एस.) के मिट्टी के वर्गीकरण के अनुसार, सिल्ट के कणों का व्यास …….. मि.मी. होना चाहिए।

(A) 0.02 – 0.002
(B) 0.2 – 0.02
(C) 2.0 – 0.2
(D) < 0.002

Q. गोंदाति (गमोसिस) किस फल से सम्बन्धित है?

(A) पपीता
(B) नींबू वर्गीय फल
(C) आम
(D) बेल

Q. आमतौर पर, ……..प्रतिशत पेक्टिन अच्छी जैली बनाने के लिए पर्याप्त होता है।

(A) 2.5 से 3.0
(B) 1.5 से 2.0
(C) 0.5 से 1.0
(D) 20 से 2.5

Q. ‘‘शुगर बेबी किस फसल की प्रजाति है?

(A) कचरी
(B) तरबूज
(C) टिण्डा
(D) खरबूजा

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा फल सूखा प्रतिरोधी है?

(A) अनार
(B) आम
(C) अमरूद
(D) अंगूर

Q. भण्डारण के दौरान प्याज के फुटान को रोकने के लिये कौनसा बढ़वार नियंत्रक प्रयोग करते हैं?

(A) मैलिक हाइड्राज़ाईड
(B) इंडोल ब्यूटाइरिक एसिड
(C) जिब्रेलिक एसिड
(D) साइकोसेल

Q. लिकोरिस को इस नाम से भी जाना जाता है –

(A) मुलेठी
(B) ईसबगोल
(C) अश्वगंधा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. जिब्रेलिन्स की खोज जापानी वैज्ञानिक………..ने वर्ष 1926 में की थी।

(A) चार्ल्स डार्विन
(B) एन्टोसोवा
(C) कुरोसावा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. नर्सरी में पौध उगाने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा उपयुक्त माध्यम हो सकता है?

(A) मृदा
(B) स्फैग्नम मॉस
(C) पेर्लाइट
(D) उपरोक्त सभी

Q. यह फल भारत के लिए स्वदेशी है –

(A) सेब
(B) बेर
(C) पपीता
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. इसको चाइनीज़ लेयरिंग, पोट लेयरिंग, मार्कोटेज या गूटी के नाम से भी जाना जाता है –

(A) सिंपल लेयरिंग
(B) कम्पाउण्ड लेयरिंग
(C) एयर लेयरिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. यह एक प्रणालीगत कीटनाशक है –

(A) क्लोरपाइरीफॉस
(B) क्यूनॉलफॉस
(C) डाइमिथोएट
(D) मैलाथियॉन

Q. प्राइड ऑफ इंडिया निम्नलिखित में सी किरा फसल की किस्म है?

(A) गाँठ गोभी
(B) फूलगोभी
(C) पत्तागोभी
(D) लेट्युस

Q. यह पौधों की सधाई की एक कला है, जिसमें पौधों को जानवरों, पंछियों या डोम्स जैसा सजावटी आकार दिया जाता है –

(A) टोपिएरी
(B) परगोला
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. विश्व में आम का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?

(A) भारत
(C) थाईलैंड
(B) चीन
(D) म्यांमार

Q. कुफरी पुखराज, कुफरी शीतमान तथा कुफरी अलंकार इसकी किस्में हैं –

(A) आलू
(B) बैंगन
(C) मूली
(D) फूलगोभी

Q. वाइटिस विनिफेरा किस फल का वानस्पतिक नाम है?

(A) अंगूर
(B) अमरूद
(C) अनार
(D) बेर

Q. खजूर का वानस्पतिक नाम है –

(A) फीनिक्स डेक्टाइलीफेरा
(B) ड्यूरियो ज़िबेथिनस
(C) सीडियम गुआजावा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. पुष्कर किरा की खेती के लिए जाना जाता है?

(A) गुलदाउदी
(B) गुलाब
(C) खजूर
(D) टमाटर

Q. सिंचाई की यह प्रणाली पौधे को उसके उपभोग्य उपयोग के बराबर पानी की आपूर्ति करती है –

(A) चेक-बेसिन सिंचाई प्रणाली
(B) बूंद-बूंद सिंचाई प्रणाली
(C) फरो सिंचाई प्रणाली
(D) प्रवाह सिंचाई प्रणाली

Q. जैम में साधारणतया टी. एस. एस. प्रतिशत होती है –

(A) 80.5 प्रतिशत
(B) 90.5 प्रतिशत
(C) 68.5 प्रतिशत
(D) 70.5 प्रतिशत

Q. निम्न में से भेड़ की किस नस्ल को राजस्थान की मेरिनो भी कहा जाता है?

(A) पुगल
(B) नाली
(C) चोकला
(D) मालपुरा

Q. भारत में पाई जाने वाली ऊँट की कूबड़ युक्त अरेबियन प्रजाति को सामान्यतया कहा जाता है

(A) बैक्ट्रियन
(B) अलपाका
(C) विकुना
(D) ड्रोमेडरी

Q. एक वयस्क पूर्ण मुँह वाले ऊँट में दाँतों की कुल संख्या होती है –

(A) 38
(B) 44
(C) 30
(D) 34

Q. किस कुक्कुट रोग को न्यू कैसल डिजीज के नाम से भी जाना जाता है?

(A) कोक्सीडायोसिस
(B) आईबीडी
(C) रानीखेत
(D) फाउल पॉक्स

Q. खीस के बारे में निम्न में से कौनसा तथ्य सही नहीं है?

(A) खीस विरेचक के रूप में कार्य करता है।
(B) खीस को शरीर भार के 20% दर से देना चाहिये।
(C) खीस में विटामिन ‘ए’ भरपूर मात्रा में होता है।
(D) खीस को नवजात पशु के जन्म के बाद आधे से दो घण्टे के अन्दर देना चाहिये।

Q. यदि दूध का CLR 28 है, तो दूध का विशिष्ट गुरुत्व होगा –

(A) 1.028
(B) 1.025
(C) 0.28
(D) 1.28

Q. मेमने मे पूँछ हटाने को कहा जाता है

(A) गोकिंग
(B) डिटेपिंग
(C) लिटेलिंग
(D) डॉकिंग

Q. हॅसिगा के आकार का सींग निम्नलिखित में से किस भैंस की नस्ल की विशेषता है?

(A) मुर्राह
(B) मेहसाणा
(C) सुरती
(D) नीली रावी

Q. तांबे के रंग का शरीर भैंस की किस नस्ल की विशेषता है

(A) भदावरी
(B) कुंडी
(C) मुर्राह
(D) नीली रावी

Q. गाय की हॉल्स्टीन फ्रिसियन नस्ल का उत्पत्ति स्थल है

(A) स्कॉटलैण्ड
(B) स्वीट्ज़रलैण्ड
(C) हॉलेण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. निम्न में से बकरी की विदेशी नस्ल है –

(A) बीटल
(B) जमुनापारी
(C) बारबरी
(D) टोगन बर्ग

Q. हीफर ______________ को कहा जाता है।

(A) पहले स्तनपान के बाद गायें
(B) नर युवा बैल
(C) पहले प्रसव से पहले युवा मादा मवेशी
(D) वयस्क मवेशी

Q. केप्रा हिर्कस वैज्ञानिक नाम है

(A) भेड़ का
(B) भैंस का
(C) गौवंश का
(D) बकरी का

Q. नवीनतम पशुधन गणना के अनुसार, भारत के सभी राज्य में, बकरी की आबादी में राजस्थान का स्थान है

(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) प्रथम
(D) चौथा

Q. निम्नलिखित दवाओं में से, कौन सी जानवरों में इस्तेमाल होने वाली कृमिनाशक दवा है?

(A) आइवरमेक्टिन
(B) पोटैशियम परमैंगनेट
(C) ऑक्सीटेट्रासाइक्लिन
(D) मेलॉक्सिकैम

Q. गर्बर टेस्ट का उपयोग किया जाता है –

(A) दूध में प्रोटीन प्रतिशत ज्ञात करने के लिए
(B) दूध की अम्लता ज्ञात करने के लिए
(C) दूध में एस एन एफ प्रतिशत ज्ञात करने के लिए
(D) दूध में वसा प्रतिशत ज्ञात करने के लिए

Q. विश्व की सबसे लोकप्रिय ऊनी भेड़ की नस्ल है –

(A) लिंकन
(B) रैम्बोलिएट
(C) मेरिनो
(D) कोरिडेल

Q. “केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान” स्थित है

(A) कुशीनगर (उत्तरप्रदेश) में
(B) भोपाल में
(C) नई दिल्ली में
(D) अविकानगर (राजस्थान) में

Q. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग पशुओं में विरेचक के रूप में किया जाता है?

(A) अरंडी का तेल
(B) मैंगनीशियम सल्फेट
(C) एल्युमिनियम हाइड्रॉक्साइड
(D) उपर्युक्त सभी

Q. मुंहपका-खुरपका रोग है –

(A) विटामिन की कमी वाला रोग
(B) संसर्गज
(C) परजीवी जन्य
(D) जीवाणु जन्य

आज इस आर्टिकल में हमने आपको RSMSSB Agriculture Supervisor 18 Sep 2021 Solved Paper, Agriculture Supervisor (Krishi Paryavekshak – कृषि पर्यवेक्षक) answer key के बारे में बताया है.

अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *