G.K

Haryana GK Question & Answer Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana GK Question & Answer Hindi दे रहे है जिससे आप एग्जाम की तैयारी कर सकते है. इसके अलावा हमने और भी एसे आर्टिकल लिखे है जिससे आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.


Haryana GK Question & Answer Hindi

Haryana GK Question & Answer Hindi

Q. नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना किसने की?

(A) सरदार पूर्ण सिंह
(B) बाबू श्याम सुंदर दास
(C) मिश्र बंधु
(D) गोविंद नारायण मिश्र

Q. कुरुक्षेत्र के किस तीर्थ स्थान पर श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था?

(A) मारकाण्डेय तीर्थ
(B) ज्योतिसर सरोवर
(C) ब्रह्म सरोवर
(D) कालेश्वर तीर्थ

Q. बाबा मस्तनाथ की समृति में रोहतक में किस स्थान पर भारी मेला लगता है?

(A) महम
(B) लाखन माजरा
(C) किलोई
(D) अस्थल बोहर

Q. राज्य के किस जिले का लिंगानुपात (वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार) सर्वाधिक है?

(A) सिरसा
(B) महेंद्रगढ़
(C) फतेहाबाद
(D) मेवात

Q. गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र कहां स्थित है?

(A) सोनीपत
(B) हिसार
(C) पानीपत
(D) मेवात

Q. अशोक का तोपरा स्तंभ किस जिले में प्राप्त हुआ था?

(A) अंबाला
(B) रोहतक
(C) सोनीपत
(D) हिसार

Q. श्रावण शुल्का तृतीय को कौन-सा पर्व मनाया जाता है?

(A) जन्माष्टमी
(B) तीज
(C) मुहर्रम
(D) होली

Q. निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियां नहीं मिली है?

(A) सीसवाल
(B) बनावली
(C) राखीगढ़ी
(D) मीताथल

Q. जींद जिले के किस गांव का पहले नाम लोहा खेड़ी था?

(A) उझाना
(B) गतौली
(C) कोयल
(D) झील

Q. हरियाणा में चार नीले तथा चार लाल धागों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली का घाघरा क्या कहलाता है?

(A) धारणा
(B) खारा
(C) थारा
(D) कचारा

Q. प्रदेश के किस प्रसिद्ध एवं प्राचीन नगर की विस्तार से जानकारी चीनी यात्री हेनसांग के वृतांत से मिलती है?

(A) रोहतक
(B) अंबाला
(C) थानेश्वर
(D) भिवानी

Q. चरखी दादरी में विमान दुर्घटना कब हुई?

(A) 1991
(B) 1993
(C) 1996
(D) 1999

Q. जिला गुडगांव के खोरी नामक स्थान पर अप्रैल-मई में कौन सा मेला लगता है?

(A) शाहचोखा खोरी मेला
(B) शिव का मेला
(C) नागपूजा मेला
(D) बाबा मस्तनाथ का मेला

Q. हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है?

(A) धुन से प्राप्त अभिलेख
(B) बिजोलिया से प्राप्त अभिलेख
(C) टोपरा से प्राप्त अभिलेख
(D) लाडनूँ से प्राप्त अभिलेख

Q. हरियाणा सरकार ने गरीब लड़कियों के कल्याण हेतु कौन-सी योजना की घोषणा की?

(A) अपनी बेटी-अपना धन
(B) अपनी बेटी-पराया धन
(C) पराया धन-परायी बेटी
(D) इन्दिरा सहेली प्रोजेक्ट

Q. जनगणना 2001 के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या के साथ फरीदाबाद जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है इसकी जनसंख्या है?

(A) 2,293,276
(B) 2,440,396
(C) 3,280,160
(D) 3,430,263

Q. हरियाणा में संत संप्रदाय का स्वर्णकाल माना जाता है?

(A)  पन्द्रहवीं सदी
(B) सोलहवीं सदी
(C) सत्रहवीं सदी
(D) अट्ठारहवीं सदी

Q. इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार BPL और SC परिवार को विवाह में कितने राशि देती है?

(A) 15,000 रू
(B) 21,000 रू
(C) 41,000 रू
(D) 51,000 रू

Q. कैक्टस गार्डन जो एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है, राज्य में कहां स्थित है?

(A) पंचकुला
(B) कैथल
(C) फरीदाबाद
(D) गुड़गांव

Q. प्रदेश में देश के किस भाग में वर्षा कम होती है?

(A) उत्तर-पूर्वी भाग
(B) दक्षिण-पूर्वी भाग
(C) उत्तर-पश्चिमी भाग
(D) दक्षिण-पश्चिमी भाग

Q. जिला कुरुक्षेत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के उत्तर पश्चिमी में एक कि. मी. की दूरी पर से कौन-सा प्राचीन तीर्थ स्थल स्थित है?

(A) मारकणडेय तीर्थ
(B) नरकातारी (अनकर तीर्थ)
(C) प्राची तीर्थ
(D) कुबेर तीर्थ

Q. हरियाणा की वह कौन सी नदी है. जो शिवालिक के निचले क्षेत्र से निकलती है और अंबाला के नजदीक प्रवेश करती है?

(A) घग्घर
(B) सरस्वती
(C) मारकंडा
(D) साहिबी

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी बहरोड पहाड़ी से निकलती है?

(A) साहिबी
(B) मारकंडा
(C) इंदौरी
(D) घग्घर

Q. ढोलक किस वाद्य की श्रेणी में आती है?

(A) तंतु वाद्य
(B) वित्तत वाद्य
(C) घन वाद्य
(D) सुषिर वाद्य

Q. शहनाई किस वाद्य श्रेणी में आती है?

(A) तंतु वाद्य
(B) वित्तत वाद्य
(C) घन वाद्य
(D) सुषिर वाद्य

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नजफगढ़ झील में गिरती है?

(A) साहिबी
(B) मारकंडा
(C) टानगड़ी
(D) घग्घर

Q. निम्न में से कौन-सी तहसील सबसे छोटी है?

(A) पंचकुला
(B) करनाल
(C) भिवानी
(D) अंबाला

Q. पानीपत किस मंडल के अधीन आता है?

(A) अंबाला
(B) रोहतक
(C) गुडगांव
(D) हिसार

Q. रवि की कौन सी फसल है?

(A) चना
(B) बाजरा
(C) कपास
(D) मूंग

Q. मोहम्मद गौरी ने रोहतक पर कब आक्रमण किया?

(A) 1139 ई. में
(B) 1150 ई. में
(C) 1170 ई. में
(D) 1194 ई. में

Q. हरियाणा में कुल कितने जिले हैं?

(A) 12
(B) 14
(C) 16
(D) 22

Q. सम्राट तैमूर ने हरियाणा के किन शहरों पर आक्रमण किया?

(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) फतेहाबाद
(D) सभी

Q. हरियाणा की पहली महिला राज्यपाल कौन थी?

(A) श्रीमती चंद्रावती
(B) शन्नो देवी
(C) कृष्णा देवी
(D) विजयलक्ष्मी

Q. हरियाणा सरकार वृद्धि को कितने रुपए प्रतिमास पेशन देती है?

(A) 1000
(B) 2000
(C) 1500
(D) 1600

Q. नवसृजित पलवल जिले का गठन कब किया गया?

(A) 15 अगस्त, 2009
(B) 15 अगस्त, 2008
(C) 1 जुलाई, 2009
(D) 2 नवंबर, 2009

Q. नवम्बर 1982 में दिल्ली में हुए नौवे एशियाई खेलों में हरियाणा के बहादुर सिंह नामक खिलाड़ी ने किस खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था?

(A) गोल फेक में
(B) मुक्केबाजी में
(C) दौड़ में
(D) कुश्ती में

Q. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ज्योतिसर सरोवर की लंबाई कितनी है?

(A) 1000 फीट
(B) 2000 फीट
(C) 1500 फीट
(D) 2500 फीट

Q. मृदा की उर्वरता में ह्रास का कारण है?

(A) लवणीय व क्षारीयता
(B) मृदा में नमी का अभाव
(C) मृदा अपरदन
(D) उपरोक्त सभी

Q. हरियाणा का कितना क्षेत्र वायु अपरदन से प्रभावित है?

(A) 10 लाख हेक्टेयर
(B) 20 लाख हेक्टेयर
(C) 15 लाख हेक्टेयर
(D) 6 लाख हेक्टेयर

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

16 hours ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago