Answer KeyQuestion PaperStudy Material

HSSC Haryana Police Constable 7 Aug 2021 Morning Shift Solved Paper

HSSC Haryana Police Constable 7 Aug 2021 Morning Shift Answer Key

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Haryana Police Constable 7 Aug 2021 Morning Shift Solved Paper के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप HSSC Haryana Police Constable 7 Aug 2021 Morning Shift Answer Key चेक कर सकते है.

Haryana Police Constable 7 Aug 2021 Evening Shift Solved Paper

HSSC Haryana Police Constable 7 Aug 2021 Morning Shift Solved Paper

HSSC Haryana Police Constable Paper
HSSC Haryana Police Constable Paper

Q. निम्नलिखित में से कौन विटामिन बी कॉम्प्लेक्स का सदस्य नहीं है?

(A) थायमिन
(B) राइबोफ्लेविन
(C) फोलिक एसिड
(D) एस्कॉर्बिक एसिड

Q. किन रक्त वाहिकाओं का व्यास सबसे छोटा होता है?

(A) केशिकाएं
(B) धमनी
(C) शिरिकाएँ
(D) वाहिका

Q. निम्नलिखित में से कौन सा वायु जनित रोग है

(A) खसरा
(B) टाइफाइड
(C) गुलाबी आंख
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन स्टेरॉयड है।

(A) एस्ट्रोजन
(B) ग्लूकागन
(C) इंसुलिन
(D) ऑक्सीटोसिन

Q. एक इलेक्ट्रॉन का ऋणात्मक आवेश होता है

(A) 16 × 10-19 सी
(B) 1.60 × 10-19 सी
(C) 26 × 10-19 सी
(D) 1.8 × 10-19 सी

Q. कितने इलेक्ट्रॉन मिलकर एक कोलम्ब बनाते हैं?

(A) 6.25 × 1018 इलेक्ट्रॉन
(B) 3.25 × 1018 इलेक्ट्रॉन
(C) 2.25 × 1018 इलेक्ट्रॉन
(D) 4.25 × 1018 इलेक्ट्रॉन

Q. एक ओम बराबर होता है:

(A) 1वोल्ट /1एम्पीयर
(B) 1वोल्ट /1कोलम्ब
(C) 1वोल्ट × 1एम्पीयर
(D) 1वोल्ट × 1कोलम्ब

Q. रासायनिक यौगिक RDX का उपयोग किस रूप में किया जाता है?

(A) एक रचना के रूप में
(B) एक रिएक्टर के रूप में
(C) एक विस्फोटक के रूप में
(D) एक परमाणु हथियार के रूप में

Q. जैव-रासायनिक यौगिकों का उपयोग किस रूप में किया जाता है

(A) त्वचा उपचार
(B) खाद्य संरक्षक
(C) खाना पकाने के तेल
(D) उपरोक्त सभी

Q. कठोरता के निर्धारण में निम्नलिखित में से किस संकेतक का उपयोग किया जाता है?

(A) ईबीटी
(B) फेनोल्फोलिन
(C) मिथाइल औरेंज
(D) थाइनोल ब्लूज

Q. पहली इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ENIAC को किसने बनाया था?

(A) वान न्यूमैंन
(B) जोसेफ. एम. जैक्वार्ड.
(C) जे प्रेस्पर एकर्ट
(D) दोनों (A) और (B)

Q. निम्न में से कौन-सी स्टोरेज की सबसे बड़ी इकाई है?

(A) जीबी
(B) केबी
(C) एमबी
(D) टीबी

Q. प्रोग्राम जो हार्डवेयर के रूप में स्थाई तौर पर रौम में संग्रहीत होता है…………..के रूप में जाना जाता है।

(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) फर्मवेयर
(D) रोमवेयर

Q. ………..डिस्क को ट्रैक्स और सेक्टर में विभाजित करने की प्रक्रिया है:

(A) ट्रैकिंग
(B) फॉर्मेटिंग
(C) क्रेशिंग
(D) एलॉटिंग

Q. आपके कंप्यूटर में निर्मित स्थाई मेमोरी को क्या कहा जाता है?

(A) रैम
(B) फ्लॉपी
(C) सीपीयू
(D) रोम

Q. एक कंप्यूटर स्क्रीन पर एक छवि ………….. की मैट्रिक्स से बनी होती है।

(A) बाइट
(B) पिकसेल्स
(C) बिट
(D) पैलेट

Q. (DPI) डॉट्स प्रति इंच क्या मापता है?

(A) बिट्स की संख्या
(B) कंप्यूटर स्क्रीन पर पिक्सल का घनत्व
(C) डिस्क पर बिट्स का घनत्व
(D) हार्ड डिस्क पर संग्रहीत ग्राफिक फाइल का घनत्व

Q. डाटाबेस मैनेजमेंन्ट सिस्टम का सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया गया टाइप है:

(A) फ्लैट डाटाबेस
(B) नेटवर्क डाटाबेस
(C) रिलेशनल डाटाबेस
(D) पदानुक्रमित डाटाबेस

Q. डाटा फ्लो डायग्राम पर सर्कल क्या प्रदर्शित करते हैं ?

(A) डाटा सोर्स और डेस्टिनेशन
(B) डाटा फ्लो
(C) ट्रांसफॉर्मेशन प्रक्रिया
(D) डाटा भंडार

Q. एक सर्वर ………….. ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग क्लाइन्ट कंप्यूटर के सपोर्ट के लिए करता है

(A) बैक एन्ड
(B) फ्रन्ट एन्ड
(C) प्रोग्रामिंग
(D) जावा

Q. टीजी-37 ए निम्नलिखित फसल की एक किस्म है

(A) मूंगफली
(B) गेहूं
(C) पर्ल बाजरा
(D) मक्का

Q. अरहर (कबूतर मटर) को आमतौर पर ………. के रूप में जाना जाता है।

(A) काला चना
(B) लाल चना
(C) बंगाल चना
(D) हरा चना

Q. मूंग के बीज में अंकुरण का प्रकार ……

(A) एपिजील
(B) हाइपोगियल
(C) हाइपो-एपिजील
(D) एपि-हाइपोगीयल

Q. सोयाबीन में ……. प्रतिशत प्रोटीन सामग्री होती है

(A) 20
(B) 30
(C) 40
(D) 10

Q. मूंगफली के बीज में सामान्य रूप से …… प्रतिशत प्रोटीन और …… प्रतिशत तेल पाया जाता है

(A) 20 और 45
(B) 25 और 45
(C) 30 और 50
(D) 35 और 50

Q. कपास …….परिवार से संबंधित है: –

(A) सम्मिश्र
(B) मालवेसी
(C) क्रूसीफेरा
(D) लिनेसी

Q. तंबाकू में ‘टॉपिंग’ का मतलब ……

(A) पत्तियों की धुरी में कलियों को हटाना
(B) पत्तियों को हटाना
(C) टर्मिनल कलियों को हटाना
(D) पत्तियों का जलना.

Q. 2, 4-डी’ एक…… है

(A) बीडसाइड
(B) ग्रोथ रेगुलेटर्स
(C) ग्रोथ रिटाडेंट्स
(D) A और B

Q. गेहूँ मैं पहली सिंचाई सामान्यतः ……. पर करने की अनुशंसा की जाती है।

(A) जुताई चरण
(B) क्राउन रूट दीक्षा चरण
(C) पुष्पन अवस्था
(D) अंकुर घरण

Q. राज. 3785 निम्नलिखित फसल की एक किस्म है …..

(A) मक्का
(B) गेहू
(C) सरसों
(D) चना

Q. ‘भदावरी भैंस’ का उत्पत्ति स्थान है

(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश

Q. भारत के ‘गोवंशीय पशुओं’ में सर्वोत्तम द्विकाजी नस्ल है

(A) थारपारकर
(B) अमृतमहल
(C) हरियाणा
(D) कांकरेज

Q. पशुओं में चीचड़ी बुखार का रोग होता है

(A) विषाणु द्वारा
(B) जीवाणु द्वारा
(C) प्रोटोजोआ द्वारा
(D) इनमें से किसी के भी द्वारा नहीं

Q. एक दुधारू गाय को उसके शरीर-रक्षा के लिए निम्न में से कितना दाना-आहार दिया जाता है?

(A) 1-1.5 कि.ग्रा.
(B) 2-2.5 कि.ग्रा.
(C) 3-3.5 कि.ग्रा.
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. एक संकर बछिया की प्रथम ब्याँत की आयु होती है

(A) 20 से 24 माह
(B) 24 से 30 माह
(C) 36 से 40 माह
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. निम्न में विदेशी नस्ल की गाय कौन-सी है?

(A) जर्सी
(B) ओंगोल
(C) गाओलाओ
(D) कांगायाम

Q. निम्न में से कौन-सी ‘भारवाही’ गाय की नस्ल है?

(A) कांकरेज
(B) देवनी
(C) खिल्लारी
(D) गिर

Q. अपरीक्षित युवा साँड छाँटने का एक मात्र सर्वोत्तम आधार है .

(A) वंशावली
(B) बनावट
(C) आकार
(D) नस्ल

Q. निम्न में से कौन-सी दुधारू नस्ल की गाय है?

(A) मेवाती
(B) साहीवाल
(C) मालवी
(D) डाँगी

Q. ‘भदावरी भैंस’ के दूध में वसा का अधिकतम प्रतिशत होता है

(A) 8.0%
(B) 9.0%
(C) 11.0%
(D) 13.0%

Direction (41-42) In these questions, some sentences are given with blanks to be filled with an appropriate word (s). Four alternatives are suggested for each question. Choose the correct alternative one of the four

Q. Even if two horses may look _____, they may not be of the same age.

(A) comparable
(B) alike
(C) only same
(D) None of these

Q. We cannot go on strike every year. Now that we have gone on strike we must ____ this issue.

(A) cross
(B) clinch
(C) culminate
(D) co-ordinate

Direction (43-44) In each of the following questions, find the correctly spelt word.

Q. (A) Reannaisance
(B) Renaissance
(C) Rennaissance
(D) Renaisance

Q. (A) Recommandation
(B) Recommendation
(C) Recomandation
(D) Recomendation

Direction (45-46) : In these questions, a sentence has been given in Active/Passive Voice. Out of the four suggested alternatives, select the one which best expresses the same sentence Passive/Active Voice.

Q. They will demolish the entire block.

(A) The entire block is being demolished.
(B) The block may be demolished entirely.
(C) The entire block will have to be demolished by them
(D) The entire block will be demolished.

Q. This surface feels smooth

(A) This surface is felt smooth
(B) This surface is smooth when it is felt
(C) This surface when felt is smooth
(D) This surface is smooth as felt

Direction (47-48) Out of four alternatives, choose the one which is similar to the meaning of the given word.

Q. FOSTERING

(A) Safeguarding
(B) Neglecting
(C) Ignoring
(D) Nurturing

Q. PROPEL

(A) Drive
(C) Burst
(B) Jettison
(D) Acclimatize

Q. Fill the blanks with the right pair of words: A mother has to……… the pangs of giving……… to her child.

(A) Bear, birth
(B) Bare, berth
(C) Bare, birth
(D) Bear, berth

Q. Select the right modal for the blank: Walking on the beach, we………. sight of a strange bird.

(A) Catch
(B) Catching
(C) Caught
(D) Catched

Q. किसी संख्या का ⅕ , उसी संख्या के 1/7, से 10 अधिक है, वह संख्या क्या है?

(A) 25
(B) 150
(C) 175
(D) 200

Q. वह न्यूनतम धनात्मक पूर्णाक ज्ञात करें जिससे 392 का गुणा करने पर गुणनफल एक पूर्ण वर्ग होता है?

(A) 6
(B) 5
(C) 3
(D) 2

Q. वह न्यूनतम संख्या क्या है जिसे 4, 6, 8, 12 तथा 16 से भाग देने पर प्रत्येक स्थिती में 2 शेष बचता है ?

(A) 46
(B) 48
(C) 50
(D) 56

Q. एक व्यापारी एक वस्तु को यदि 105 रुपये में बेचता है, तो उसे 9% की हानि होती है। 30% लाभ कमाने के लिए उसे वस्तु को किस कीमत पर बेचना चाहिए?

(A) रु. 126
(B) रु. 144
(C) रु. 150
(D) रु. 139

Q. यदि ब्याज वार्षिक अथवा अर्द्ध वार्षिक समायोजित हो तो, 5,000 की राशि पर 4% वार्षिक दर से 1½ वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याज का अन्तर क्या होगा?

(A) रु. 2.04
(B) रु. 3.06
(C) रु. 8.30
(D) रु. 4.80

Q. चार साल पहले A और B की आयु का अनुपात 2 : 3 था और चार साल बाद यह 5 : 7 हो जाता हो, तब उनकी वर्तमान आयु ज्ञात करें?

(A) 36 साल और 40 साल
(B) 32 साल और 48 साल
(C) 40 साल और 56 साल
(D) 36 साल और 52 साल

Q. 5 पुरूष एक काम को 6 दिनों में कर सकते है, जबकि 10 महिलाएँ उसी काम को 5 दिनों में कर सकती है। 5 महिलाएँ और 3 पुरूष उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे?

(A) 4 दिन
(B) 5 दिन
(C) 6 दिन
(D) 8 दिन

Q. 100 मी. लम्बी रेलगाड़ी 30 किमी./घंटा की चाल से चल रही है। प्लेट फार्म के निकट खड़े एक व्यक्ति को पार करने में लगा समय (सेकण्ड में) ज्ञात कीजिए।

(A) 10 सेकण्ड
(B) 11 सेकण्ड
(C) 12 सेकण्ड
(D) 15 सेकण्ड

Q. A तथा B की औसत मासिक आय रु. 14,000, B तथा C की औसत मासिक आय रु. 15,600 एव C तथा A की औसत मासिक आय रु. 14,400 है। C की मासिक आय ज्ञात करें.

(A) रु. 16000
(B) रु. 15000
(C) रु. 14000
(D) रु. 15500

Q. शंक्वाकार पात्र की ऊँचाई 60 सेमी. तथा उसके आधार का व्यास 64 सेमी. है। उसके तिर्यक पृष्ठ को रु. 35 प्रति मी.2 की दर से रंगने का खर्च ज्ञात करें?

(A) लगभग रु 52.00
(B) लगभग रु. 39.20
(C) लगभग रु. 35.20
(D) लगभग रु. 23.94

Q. यूरिया संयंत्र हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) रोहतक
(D) पानीपत

Q. एनएच-71 ए हरियाणा के किन दो शहरों को जोड़ता है

(A) रोहतक-करनाल
(B) रोहतक- अम्बाला
(C) रोहतक-पानीपत
(D) रोहतक-फरीदाबाद

Q. नाहर वन्यजीव अभयारण्य हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

(A) रेवाड़ी
(B) महेंद्रगढ़
(C) पलवल
(D) मेवात

Q. हरियाणा राज्य के पहले राज्यपाल कौन थे?

(A) धर्म विरा
(B) धनिक लाल मंडल
(C) आर.एस. नरूला
(D) बीएन चक्रवर्ती

Q. 2021 तक क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में हरियाणा का स्थान कौन सा हैं ?

(A) 19वीं
(B) 20वां
(C) 21वां
(D) 23वां

Q. हरियाणा का कौन सा प्रसिद्ध लोक नृत्य पुरुषों और महिलाओं दोनों द्वारा किया जाता है?

(A) तिज नृत्य
(B) लूर नृत्य
(C) खोडिया नृत्य
(D) फाग नृत्य

Q. चंडीगढ़ के उच्च न्यायालय भवन का डिजाइन किंसने तैयार किया था?

(A) एडविन लुटियंस
(B) ले कॉर्बूसियर
(C) लॉरी बेकर
(D) दोनों (A) और (B)

Q. हरियाणा को कितने भागों में बांटा गया है?

(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10

Q. इब्राहिम सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है?

(A) नारनौल
(B) भिवानी
(C) रेवाड़ी
(D) यमुनानगर

Q. हिरण पार्क हरियाणा के निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?

(A) महम
(B) सफीदोन
(C) कलानोर
(D) खरखोदा

Q. निर्देश : नीचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।
स्पर्श : महसूस करना : : अभिवादन : ?

(A) मुस्कान
(B) स्वीकार करना
(C) सफलता
(D) शिष्टाचार

Q. राजीव अतुल का भाई है, सोनिया सुनील की बहन है, अतुल सोनिया का पुत्र है, तो यह बताइए कि राजीव का सोनिया से क्या संबंध है?

(A) भतीजा
(B) पुत्र
(C) भाई
(D) पिता

Q. यदि ‘-‘ का अर्थ है भाग, ‘+’ का अर्थ है घटाना, ‘÷’ का अर्थ है गुणा, ‘×’ का अर्थ है जोड़ना, तो निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सही है?

(A) 70 – 2 +4 ÷ 5 × 6 = 44
(B) 70 – 2 +4 ÷ 5 × 6 = 21
(C) 70 – 2 + 4 ÷ 5 × 6 = 341
(D) 70 – 2 + 4 ÷ 5 × 6 = 36

Q. निम्नलिखित में से संख्याओं के उस जोडे को ढूंढ़िए जो सामान्य गुण के अभाव में समूह (ग्रुप)से संबंधित नहीं है

(A) 40-5
(B) 60-12
(C) 32-4
(D) 88-11

Q. एक आदमी अपने कार्यालय से चला और 5 किलोमीटर पूर्व की ओर गया। फिर वह बाएँ घूमा और 3 किलोमीटर चला। फिर वह दोबारा बाएँ घूमा और 5 किलोमीटर चला। वह आरम्भिक बिंदु से कितनी दूर है?

(A) 3 किमी.
(B) 4 किमी.
(C) 6 किमी.
(D) 7 किमी.

Q. निम्न श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
33,28,24,?,19,18

(A) 21
(B) 22
(C) 20
(D) 23

Q. यदि ‘LIBERALIZATION’ को एक कूट भाषा में 34256134918470 लिखा जाए, तो उस कूट भाषा में ‘AERATION’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?

(A) 15168470
(B) 1518647
(C) 15618470
(D) 51618471

Q. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दो वक्तव्यों के आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी दोनों वक्तव्यों की पड़ताल, सत्य समझकर करें। आप तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा, यदि कोई हो, दिए गए वक्तव्यों से निकलता है।

वक्तव्य : I. कुछ पक्षी बादल हैं।
II. घोड़ा पक्षी हैं।

निष्कर्ष : I. कुछ बादल पक्षी हैं।
II. घोड़ा बादल नहीं है।

(A) निष्कर्ष I निकलता है।
(B) निष्कर्ष II निकलता है।
(C) निष्कर्ष I अथवा II निकलता है।
(D) ना तो निष्कर्ष और ना ही निष्कर्ष II निकलता

Q. लड़कों की एक पंक्ति में श्रीनाथ बाएँ से सातवाँ है तथा वेंकट दाएँ से बारहवाँ। यदि वे अपना स्थान बदल ले, तो श्रीनाथ बाएँ से 22वें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में कुल कितने लड़के हैं?

(A) 19
(B) 31
(C) 33
(D) 34

Q. निर्देश : नीचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।
घंटा : सेकंड : : तृतीयक : ?

(A) साधारण
(B) द्वितीयक
(C) प्राथमिक
(D) मध्यवर्ती

Q. गोपाल ने गोविन्द की ओर इशारा करते हुए कहा,“इसका पिता मेरे पिता का इकलौता पुत्र है” गोपाल से गोविन्द का क्या संबंध है?

(A) दादा
(B) पौत्र
(C) पुत्र
(D) पिता

Q. यदि ‘-‘ चिन्ह ‘÷’ के लिए हो, ‘+’ चिन्ह ‘×’ के लिए, ‘÷’ चिन्ह ‘-‘ के लिए और ‘×’ चिन्ह ‘+’ के लिए हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?

(A) 49 × 7 + 3 ÷ 5 – 8 = 16
(B) 49 ÷ 7 × 3 + 5 – 8 = 26
(C) 49 + 7 – 3 × 5 ÷ 8 = 20
(D) 49 – 7 + 3 ÷ 5 × 8 = 24

Q. निम्नलिखित में से संख्याओं के उस जोडे को ढूंढ़िए जो सामान्य गुण के अभाव में समूह (ग्रुप)से संबंधित नहीं है

(A) 121 – 196
(B) 144 – 225
(C) 36 – 83
(D) 16 – 49

Q. मोहन ने पश्चिम की ओर 5 किलोमीटर की यात्रा की, बायीं ओर घूमकर 3 किलोमीटर की यात्रा की, और दायीं ओर घूमकर 9 किलोमीटर की यात्रा की। वह फिर उत्तर की ओर 3 किलोमीटर गया। वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूर है?

(A) 5 किमी.
(B) 3 किमी.
(C) 6 किमी.
(D) 14 किमी.

Q. निम्न श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
1,1,6,6, 11, 11,16,?,?

(A) 13, 11
(B) 16, 21
(C) 17, 21
(D) 21, 16

Q. यदि पुलिस को शिक्षक कहा जाए, शिक्षक को राजनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ को डॉक्टर, डॉक्टर को वकील तथा वकील को सर्जन कहा जाए. तो अपराधियों को कौन पकड़ेगा?

(A) शिक्षक
(B) डॉक्टर
(C) पुलिस
(D) वकील

Q. दो वक्तव्यों के आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी दोनों वक्तव्यों को सत्य समझें। आप तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निश्चित रूप से दिए गए वक्तव्यों में से लिया गया है।

कथन : कुछ भारतीय शिक्षित हैं।
शिक्षित व्यक्ति छोटे परिवार को पसंद करते हैं।

निष्कर्ष : I. सभी छोटे परिवार शिक्षित हैं।
II. कुछ भारतीय छोटे परिवार को पसन्द करते हैं।

(A) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(B) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(C) निष्कर्ष I अथवा II, दोनों ही निकलते हैं।
(D) ना तो निष्कर्ष I और ना ही निष्कर्ष II निकलते

Q. 16 लड़कों की एक पंक्ति में जब प्रकाश को बायीं और दो स्थान स्थानान्तरित (खिसकाया)किया गया, तो वह बाएँ सिरे से सांतवा हो गया। पंक्ति के दायीं ओर से उसकी पूर्व स्थिति (प्रारंभिक स्थान) क्या थी?

(A) 7वां
(B) 8वां
(C) 9वां
(D) 10वां

Q. हरियाणा की किस बेटी ने एमएम की बोट बनाने का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है?

(A) अंकिता देसाई
(B) कविता शर्मा
(C) उर्जितं गोपीनाथ
(D) साक्षी गर्ग

Q. हरियाणा पुलिस के कितने जवानों को जनवरी 2020 में केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है ?

(A) 5
(B) 2
(C) 7
(D) 9

Q. हरियाणा में इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफार्मेशन पोर्टल किस विभाग के द्वारा आरम्भ किया गया है?

(A) वित्त विभाग
(B) केंद्रीय मानसिक विभाग
(C) नीति आयोग
(D) स्वास्थ्य विभाग

Q. सन 2021 में हरियाणा में किसानों को दी जाने वाली बिजली सप्लाई में कितने घंटे की वृद्धि की गई है?

(A) 3 घंटे
(B) 2 घंटे
(C) 4 घंटे
(D) 5 घंटे

Q. सन् 2019 में हरियाणा की ‘महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा’ ने किस जिले में ‘वन स्टॉप सैंटर सखी’ का उद्घाटन किया?

(A) करनाल
(B) कैथल
(C) अम्बाला
(D) पानीपत

Q. गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल ने किस जिले में झंडा फहराया था?

(A) हिसार
(B) करनाल
(C) अम्बला
(D) गुरुग्राम

Q. हरियाणा का कौन सा खिलाडी भारत का 229 वां एकदिवसीय खिलाड़ी बना है?

(A) अमन मलिक
(B) कुलदीप चाहर
(C) यजुवेंद्र चहल
(D) नवदीप सैनी

Q. किस हरियाणवी खिलाड़ी को ‘FICCI’ ने ‘स्पोर्टस पर्सन ऑफ द ईयर 2019’ पुरस्कार प्रदान किया है?

(A) सविता पूनिया
(B) दीप्ति रानी
(C) कमलेश कुमारी
(D) रानी रामपाल

Q. हरियाणा ने अवैध खनन पर निगरानी रखने के लिए कौन-सी योजना शुरू की है?

(A) जन जगरण योजना
(B) ई-रवाना योजना
(C) ई-निगरानी योजना
(D) खोजबीन योजना

Q. ’68 वीं आल इंडिया पुलिस रेसलिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा के किस शहर में किया गया?

(A) सूरजकुंड
(B) पलवल
(C) घरौंडा
(D) गुरुग्राम

आज इस आर्टिकल में हमने आपको HSSC Haryana Police Constable 7 Aug 2021 Morning Shift Solved Paper, HSSC Haryana Police Constable 7 Aug 2021 Morning Shift Answer Key, Haryana Police 2021 Paper Answer Key, HSSC Police Paper 2021 Solved Paper के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close