Answer KeyQuestion PaperStudy Material

HSSC Haryana Police Constable 7 Aug 2021 Evening Shift Solved Paper

HSSC Haryana Police Constable 7 Aug 2021 Evening Shift Answer Key

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Haryana Police Constable 7 Aug 2021 Evening Shift Solved Paper के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप HSSC Haryana Police Constable 7 Aug 2021 Evening Shift Answer Key चेक कर सकते है.

Haryana Police Constable 7 Aug 2021 Morning Shift Solved Paper

HSSC Haryana Police Constable 7 Aug 2021 Evening Shift Solved Paper

HSSC Haryana Police Constable 7 Aug 2021 Evening Shift Solved Paper
HSSC Haryana Police Constable 7 Aug 2021 Evening Shift Solved Paper

Q. यदि किसी संख्या का तिगुना, उस संख्या के 3/5 से 60 अधिक हो, तो वह संख्या क्या है?

(A) 25
(B) 35
(C) 45
(D) 60

Q. 2203 में वह कौन-सी न्यूनतम संख्या जोड़ी जाए कि परिणाम एक पूर्ण वर्ग हो?

(A) 1
(B) 3
(C) 6
(D) 8

Q. छात्रों की अधिकतम संख्या ज्ञात करें जिनके बीच 1001 कलम तथा 910 पेंसिलो को इस तरह बाँटा जाता है कि प्रत्येक छात्र को बराबर संख्या में कलम तथा बराबर संख्या मे पेंसिल प्राप्त होता है।

(A) 91
(B) 910
(C) 1001
(D) 1911

Q. यदि मैनें 10 रुपये में 11 वस्तुएँ खरीदी तथा उन्हें 11 रुपये में 10 वस्तुएँ की दर पर से बेच दिया, तो मेरा प्रतिशत लाभ ज्ञात करें।

(A) 10%
(B) 11%
(C) 21%
(D) 100%

Q. यदि किसी धनराशि पर 5% वार्षिक दर से 3 वर्षों के साधारण और चक्रवृद्धि ब्याजों का अन्तर रु. 36.60 हो, तो. धनराशि है।

(A) रु. 8000
(B) रु. 8400
(C) रु. 4000
(D) रु. 4800

Q. दो संख्याओं का अनुपात 10 : 7 है और उनका अन्तर 105 है तो संख्याओं कर योग ज्ञात करें?

(A) 595
(B) 805
(C) 1190
(D) 1610

Q. A एक काम को 10 दिनों में, B 15 दिनों में तथा C 20 दिनों में कर सकता है। A और C ने.एक साथ 2 दिनों तक काम किया उसके बाद A की जगह B काम करने लगा। पूरा काम कितने दिनों में होगा?

(A) 12 दिन
(B) 10 दिन
(C) 6 दिन
(D) 8 दिन

Q. एक 180 मी. लम्बी रेलगाड़ी 20 मी./सें. की चाल से चलते हुये समान दिशा में 10 मी./सें. की चाल से चल रहे आदमी को पार करने में कितना समय लेगी।

(A) 6 सेकण्ड
(B) 9 सेकण्ड
(C) 18 सेकण्ड
(D) 27 सेकण्ड

Q. एक कक्षा में 30 विद्यार्थी हैं। प्रथम 10 विद्यार्थियों की आयु का औसत 12.5 वर्ष है। अन्य 20 विद्यार्थियों की आयु का औसत 13.1 वर्ष है। सम्पूर्ण कक्षा की आयु का औसत ज्ञात करें:

(A) 12.5 वर्ष
(B) 12.7 वर्ष
(C) 12.8 वर्ष
(D) 12.9 वर्ष

Q. एक 10 सनी. ऊँचाई तथा 20 सेमी. त्रिज्या आधार के शंकु को 4 सेमी. व्यास वाली गेदों परिवर्तित किया गया। अतः गेंदों की संख्या ज्ञात करें।

(A) 25 गेंद
(B) 75 गेंदे
(C) 50 गेंदे
(D) 125 गेंदे

Q. लाल जंगली मुर्गी हरियाणा के किस स्थान पर पाई जाती है?

(A) करनाल
(B) पानीपत
(C) अम्बाला
(D) पंचकुला

Q. नर नारायण गुफा कहाँ स्थित है?

(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) रोहतक
(D) यमुनानगर

Q. प्रथम हरियाणवी उपन्यास लेखक कौन थे?

(A) राजाराम शास्त्री
(B) धनिक लाल. मंडल
(C) आर.एस. नरूला
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. हरियाणा का पहला साइबर पुलिस स्टेशन कहाँ स्थापित किया गया?

(A) पंचकुला
(B) अम्बाला
(C) गुरुग्राम
(D) करनाल

Q. एशिया का सबसे बड़ा पशुपालन फार्म हरियाणा में कहाँ स्थित है?

(A) अंबाला
(B) भिवानी
(C) हिसार
(D) रोहतक

Q. हरियाणा साहित्य अकादमी की प्रमुख पत्रिका कौन सी है?

(A) राम वाणी
(B) सरल सरिता
(C) हरिगंधा
(D) देवप्रयाग

Q. IMBEX 2018-19 सैन्य अभ्यास किस स्थान पर किया गया था ?

(A) रेवाड़ी
(B) भोंडसी
(C) चंडीमंदिर
(D) अम्बाला

Q. सबसे बड़े कैंसर संस्थान का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ किया था?

(A) हिसार
(B) झज्जर
(C) भिवानी
(D) सोनीपत

Q. वोटर पार्क हरियाणा राज्य के किस शहर में खोला गया है?

(A) गुरुग्राम
(B) करनाल
(C) पानीपत
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. अरावली पर्वतमाला की ढोसी पहाड़ियाँ कहाँ स्थित है?

(A) नारनौल
(B) मेवात
(C) पलवल
(D) नूह

Q. नीचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।
शेर : माँद : : खरगोश : ?

(A) छंद
(B) गड्ढा
(C) बिल
(D) खाई

Q. सुरेश एक आदमी का परिचय इस रूप में देता है, “वह उस स्त्री का पुत्र है जो मेरी माता के पति की माता है।” सुरेश का उस आदमी से क्या संबंध है

(A) चाचा
(B) पुत्र
(C) चचेरा भाई
(D) पौत्र

Q. यदि ‘+’ का अर्थ घटाना हो और ‘÷’ का अर्थ जोड़ना हो और ‘-‘ का अर्थ गुणा करना हो और ‘×’ का अर्थ भाग देना हो तो निम्नलिखित समीकरणों में से कौन सा सही है?

(A) 56 + 12 × 34 – 12 = 102
(B) 8 ÷ 44 – 5+ 25 = 203
(C) 112 × 44 – 12 + 10 = 46
(D) 9 ÷ 64 – 2 × 6 = 54

Q. निम्नलिखित में से संख्याओं के उस जोडे को दिए जो सामान्य गुण के अभाव में समूह (ग्रुपसे संबंधित नहीं है

(A) 55×5
(B) 15×15
(C) 5×45
(D) 25×9

Q. सिद्धार्थ और मुरली एक ही बिंदु से जॉगिंग के लिए निकले। सिद्धार्थ पूर्व की ओर 4 किलोमीटर चला। मुरली पश्चिम की ओर 3 किलोमीटर गया। सिद्धार्थ बाई ओर मुड़कर 4 किलोमीटर चला और मुरली दाई ओर मुड़कर 4 किलोमीटर चला। अब सिद्धार्थ और मुरली के बीच कितनी दूरी है?

(A) 14 किमी.
(B) 6 किमी.
(C) 8 किमी.
(D) 7 किमी.

Q. निम्न श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
44,56,69,83,?,114

(A) 90
(B) 98
(C) 100
(D) 110

Q. यदि UNIVERSITY’ को एक कूट भाषा में 1273948758 लिखा जाए, तो उस कूट भाषा में ‘TRUSTY’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?

(A) 542856
(B) 531856
(C) 541856
(D).541956

Q. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वक्तव्यों के निष्कर्ष I, II, I और IV दिए गए है सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी सभीवक्त की पड़ताल, सत्य समझ कर करें। आप तय करें दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा, यदि कोई हो, दिए। गए वक्तव्यों से निकलता है।

वक्तव्य : 1. सभी धातुएँ चांदी हैं।
2. ‘सभी चाँदी हीरे हैं।
3. कुछ हीरे सौना है।
4. कुछ सोना संगमरमर हैं।

निष्कर्ष : I. कुछ सोना धातुएँ हैं।
II. सभी धातुएँ हीरे हैं।
III. कुछ चाँदी संगमरमर हैं।
IV. कुछ सोना चांदी हैं।

(A) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(B) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(C) केवल निष्कर्ष | निकलता है।
(D) केवल निष्कर्ष IV निकलता है।

Q. लड़कियों की एक पंक्ति में कमला बायीं ओर से 9वीं है और वीना दायीं ओर से 16वीं। यदि दे अपने स्थानों की अदला-बदली कर ले, तो कमला बायीं और से 25वीं हो जाती है। पंक्ति में कुल कितनी लड़कियों है?

(A) 34
(B) 36
(C) 40
(D) 41

Q. नीचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।
पढ़ना: ज्ञान :: कार्य ?

(A) प्रयोग
(B) नौकरी
(C) अनुभव
(D) नियुक्ति

Q. एक आदमी अपनी पुत्री का विवाह अपनी चाची के पुत्र के साथ करता है। उसका दामाद पहले उस व्यक्ति को कैसे दुलाता/पुकारता था?

(A) चाचा
(B) भाई
(C) फुफेरा भाई
(D) चाची

Q. यदि ‘-’ जोड़ने का चिन्ह हो ‘+’ गुणा का ‘÷’ घटाने का और ‘×’ विभाजन का, तो निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण गलत है?

(A) 5 – 2 + 12 × 6 ÷ 2 = 27
(B) 5 + 2 – 12 ÷ 6 × 2 =13
(C) 5 + 2 – 12 × 6 ÷ 2 = 10
(D) 5 ÷ 2 + 12 × 6 – 2 = 3

Q. निम्नलिखित में से संख्याओं के उस जोडे को ढूढ़िये जो सामान्य गुण के अभाव में समूह (ग्रुप) से संबंधित नहीं है

(A) 24-47
(B) 38-61
(C) 74-98
(D) 54-77

Q. मैं अपने घर से उत्तर की ओर 5 किलोमीटर चला। मैं दायीं ओर मुड़ा और 3 किलोमीटर चला। फिर मैं दक्षिण की ओर 1 किलोमीटर गया! मैं अपने घर से कितना दूर हूँ?

(A) 7 किमी.
(B) 6 किमी.
(C) 4 किमी.
(D) 5.किमी.

Q. निम्न श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
5255, 5306, ?, 5408, 5459

(A) 5057
(B) 5357
(C) 2257
(D) 5157

Q. किसी कूट भाषा में यदि श्वेत का अर्थ काला है, काला का अर्थ पीला है, पीला का अर्थ नीला है, नीला का अर्थ लाल है और लाल का अर्थ हरा है, तो उस भाषा में घिर का रंग क्या है ।

(A) पीला
(B) नीला
(C) लाल
(D) हरा

Q. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दो वक्तव्यों के आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी दोनों वक्तव्यों की पड़ताल, सत्य समझ कर करें। आप तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा, यदि कोई हो, दिए गए वक्तव्यों से निकलता है।

वक्तव्य : (1) सभी आदमी रोजगार में है।
(2) कोई भी कर्मचारी व्यवसायी नहीं है।

निष्कर्ष : I. कोई भी आदमी बेरोजगार नहीं है।
II. कोई भी आदमी व्यवसायी नहीं है।

(A) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(B) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(C) ना तो निष्कर्ष I और ना ही निष्कर्ष II निकलता है।
(D) निष्कर्ष I और II दोनों ही निकलते हैं।

Q. A, P, R, X, S तथा Z एक पंक्ति में बैठे हैं। तथा 7 मध्य में बैठे हैं। और A तथा P सिरों पर हैं। R, A के पायीं ओर बैठा है। तब P के दायी। कौन बैठा है?

(A) A
(B) X
(C) S
(D) Z

Q. गुरुग्राम में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किसने किया ?

(A) महेश बल्हारा
(B) भूपेंद्र सिंह हुड्डा
(C) मुख्यमंत्री मनोहर लाल
(D) अनिल विज

Q. विश्व की प्रसिद्ध पत्रिका ‘फोर्ब्स ने 2020 में दुनिया में छाएं रहने वाले 20 हस्तियों की सूची में किस हरियाणवी को स्थान दिया है?

(A) अनिल विज
(B) मनोहर लाल खट्टर
(C) दुष्यंत चौटाला
(D) कृष्ण मिंडा

Q. ‘फ्यूजन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी 2020’ पर आठवें अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया?

(A) फरीदाबाद
(B) रोहतक
(C) पानीपत
(D) करनाल

Q. हरियाणा सरकार ने हर वर्ष बुढ़ापा पेंशन रकम में कितने रुपयों की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है?

(A) 150 रुपए
(B) 250 रुपए
(C) 350 रुपए
(D) 100 रुपए

Q. हरियाणा के ‘कौटिल्य पंडित’ को किसने ‘ग्लोबल चाइल्ड प्रॉडिजी अवॉर्ड 2020’ से सम्मानित किया है?

(A) मनोहर लाल खट्टर
(B) अनिल विज
(C) किरण बेदी
(D) बैंकया नायडू

Q. पूनम चौहान जो वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन चुकी हैं, हरियाणा के किस जिले से है ?

(A) महेन्द्रगढ़
(B) पलवल
(C) अम्बाला
(D) पानीपत

Q. भिवानी जिले के किस गांव में 5000 साल पुरानी हड़प्पाकालीन सभ्यता के अवशेष मिले है?

(A) तिगड़ाना गांव
(B) मिरान गांव
(C) सिप्पर गांव
(D) गुजरनी गाँव

Q. वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए हरियाणा विधानसभा में कितना बज़ट पेश किया गया?

(A) 136743.26 करोड़ रुपये
(B) 142343.78 करोड़ रुपये
(C) 15784390 करोड़ रुपये
(D) 132843.0 करोड़ रुपये

Q. हरियाणा के किस शहर में ’38 वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया?

(A) भौंडसी
(B) पिंज़ोर
(C) पेहोवा
(D) सूरजकुंड

Q. हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद ने वर्ष 2020 में अटल किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया है?

(A) कैथल
(B) पंचकूला
(C) सिरसा
(D) पलवल

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक यकृत का कार्य नहीं है

(A) रक्त शर्करा का विनियमन
(B) एंजाइम सक्रियण
(C) विषहरण
(D) प्रजनन

Q. प्रोटीन ………….. के बने होते हैं।

(A) शुगर्स
(B) अमीनो एसिड
(C) फैटी एसिड
(D) न्यूक्लिक एसिड

Q. जीरो-फंथाल्मिया को रोकने के लिए कौन सा विटामिन आवश्यक है?

(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Q. हेपेटाइटिस एक बीमारी के लिए एक सामान्य शब्द है जो किसके कारण होता है:

(A) वायरस
(B) बैक्टीरिया
(C) परजीवी
(D) उपरोक्त सभी

Q. किसी तार की लंबाई दोगुनी करने पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(A) दोगुना हो जाता है
(B) आधा हो जाता है
(C) शून्य हो जाता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. वह प्रतिरोध जिसे इच्छानुसार बदला जा सकता कहलाता है:

(A) तार जोड़
(B) निश्चित प्रतिरोध
(C) परिवर्तनीय प्रतिरोध
(D) एक स्विच

Q. ‘रिओस्तात’ …. का दूसरा नाम है:

(A) निश्चित प्रतिरोध
(B) परिवर्तनीय प्रतिरोध
(C) इन्सुलेटर
(D) कंडक्टर

Q. कौन सा बायोसाइड्स का रूप नहीं है?

(A) नमक
(B) आयोडीन
(C) चीनी
(D) ब्लीच

Q. रोडेंटिसाइड क्या है?

(A) कीड़ों को मारने की दवा
(B).पशुओं को मारने की दवा
(C) एक स्नेहक
(D) एक कीटनाशक

Q. एन.बी.आर. क्या है?

(A) सामान्य एक्रिलोनिट्राइल-प्यूटाडीन रबर
(B) प्राकृतिक एक्रिलोनिट्राइल-ब्यूटाडीन रबर
(C) एन.एक्रिलोनिद्राइल-ब्यूटेन रबर
(D) एक्रिलोनिद्राइल-ब्यूटाडीन रबर

Q. कौन सा प्रिंटर इम्पैक्ट प्रिंटर का प्रकार है?

(A) पेज प्रिंटर
(B) लेजर प्रिंटर
(C) इंक जेट प्रिंटर
(D) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

Q. वर्ड प्रोसेसिंग स्प्रेडशीट और फोटो एडिटिंग …….. के उदाहरण हैं।

(A) ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(B) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर
(D) प्लेटफॉर्म सॉफ्टवेयर

Q. खुदरा कर्मचारी आम तौर पर बिक्री के लेनदेन की प्रक्रिया के लिए ………….…….. टर्मिनलों का उपयोग करते हैं।

(A) सेल्स प्रासेसिंग
(B) ट्रैन्जेक्शनं प्वाइन्ट
(C) ऑटोमेटिक टेलर
(D) प्वाइन्ट ऑफ सेल

Q. इन्हेस्टेिन्स, आम्जेक्ट का एक गुण है जो अपनी विशेषताओं को अपने ……….…….. में हस्तांतरित करता हैं।

(A) सब क्लासेस
(B) ऑफ स्प्रिंग
(C) सुपर क्लासेस
(D) पैरेन्ट्स

Q. निम्न में से कौन एक सीरियल पोर्ट है जो नेटवर्क से डायरेक्ट कनेक्शन जोड़ता है?

(A) फायरवायर
(B) एनआईसी
(C) यूएसबी
(D) इन्टरनल मॉडेम

Q. निम्न में से कौन सा एक हार्ड डिस्क पर नान्कान्टीग्यूअस क्लस्टर को सेव करता है?

(A) क्लस्टर्ड फाइल
(B) डीफ्रग्मेंटेड फाइल
(C) सेक्टरड् फाइल
(D) फ्रग्मेंटेड फाइल

Q. एक प्रोग्राम जो उच्च स्तर की भाषा को मशीनी भाषा में बदलता है?

(A) लिंकर
(B) असेंबलर
(C) कम्पाइलर
(D) उपरोक्त सभी

Q. एक ही समय में कितने ऑपरेटिंग सिस्टम एक कंप्यूटर पर काम कर सकते हैं?

(A) केवल एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Q. ………..का उपयोग करके टेलीफोन लाइनों पर इमेज को भेजा जा सकता है।

(A) बड़ा बैंडविड्थ
(B) फैक्स
(C) स्कैनर
(D) केबल

Q. निम्नलिखित में से कौन एक वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है?

(A) बेसिक
(B) कोबोल
(C) फोरट्रान
(D) पास्कल

Q. सिंगल सुपर फॉस्फेट उर्वरक में होता है

(A) 16% फॉस्फोरस और 12% सल्फर
(B) 20% फॉस्फोरस और 12% सफर
(C) 16% फॉस्फोरस और 18% सल्फर
(D) 18% फॉस्फोरस और 18% सल्फर

Q. चित्रित बग निम्नलिखित फसल का एक महत्वपूर्ण कीट है

(A) चना
(B) उधान मटर
(C) सरसों
(D) मूंग

Q. करनाल बंट रोग निम्नलिखित फसल में पाया जाता है

(A) चना
(B) गेहूं
(C) सरसों
(D) गन्ना

Q. माही सुगंधा निम्नलिखित फसल की एक किस्म है ।

(A) गेहूं
(B) धान
(C) सौंफ
(D) धनिया

Q. जीएनजी 2171 (मीरा) निम्नलिखित में से किसकी एक लोकप्रिय किस्म है

(A) काला चना
(B) हरा चना
(C) कपास
(D) चना

Q. बाजरा की फसल में बीज दर

(A) 4-5 कि.ग्रा./हेक्टेयर
(B) 6-7कि.ग्रा./हेक्टेयर
(C) 1-2-किं.ग्रा./हेक्टेयर
(D) 8-9 कि.ग्रा./हेक्टेयर

Q. वर्तमान में वातावरण में औसत वार्षिक कार्बन डाइऑक्साइड सांद्रता ……..…. है।

(A) 0.02 प्रतिशत
(B) 0.03 प्रतिशत
(C) 0.04 प्रतिशत
(D) 0.05 प्रतिशत

Q. आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले नाइट्रोजन “उर्वरकों में नाइट्रोजन की उच्चतम प्रतिशत सामग्री किसके द्वारा सन्निहित है:

(A) यूरिया
(B) डी.ए.पी
(C) अमोनियम नाइट्रेट
(D) निर्जल अनोनिया

Q. ‘जीरो टिलेज सिस्टम’ का पहली बार 1950 में चरागाह नवीनीकरण में सफलतापूर्वक………. उपयोग किया गया थाः

(A) जर्मनी
(B) यूनाइटेड किंगडम
(C) यू.एस.ए
(D) जापान

Q. उच्चतम दक्षता वाली सिंचाई प्रणाली है:

(A) प्रिंकलर सिस्टम
(B) चेक बेसिन
(C) बाढ़
(D) ड्रिप सिस्टम

Q. 400 किग्रा भारी गाय के लिए शुष्क पदार्थ की दैनिक आवश्यकता है –

(A) 10-12 किलो
(B) 15.17 किलो
(C) 20-22 किलो
(D) 2.5-5 किलो

Q. साँड़ की नाक में छल्ला पहनाना चाहिए

(A) 6 माह की आयु पर
(B) 8 माह से 1 वर्ष की आयु पर
(C)1 से 2 वर्ष की आयु पर
(D) 2 वर्ष के बाद की आयु पर

Q. भारत के उत्तरी भाग में दुग्ध उत्पादन के लिए निम्न में से कौन-सी सबसे अच्छी भैस है?

(A) भदावरी मंस
(B) मुर्रा भैस
(C) जाफरावदी भैस
(D) मेहसाना भैस

Q. हरियाणा गाय की पहचान का प्रमुख लक्षण है –

(A) लम्बा और संकरा चेहरा
(B) छोटा और सँकरा चेहरा
(C) लम्बा और चौका चेहरा
(D) छोटा और चौड़ा चेहरा

Q. थारपारकर गाय की प्रजाति –

(A) दुधारू नस्ल
(B) कामकाजी नस्ल
(C) दुकाजी नस्ल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. दूध दुहने की सर्वोत्तम विधि है –

(A) अनुकरणीय विधि
(B) मुष्टि विधि
(C) पट्टीका विधि
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. गाय और भैंस किस परिवार से सम्बन्धित हैं? .

(A) बोविडी
(B) सुईडी
(C) इक्यूडी
(D) कैमेलिडी

Q. सूची-1 एवं सूची-॥ को सुमेलित कीजिए तथा दिए गए संकेतावली से सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची – I सूची – II
(A) श्वेत क्रांति 1. उर्वरक उत्पादन
(B) भूरी क्रांति 2. मत्स्य उत्पादन
(C) नीली क्रांति 3. अनाज़. उत्पादन
(D). हरित:क्रांति – 4. दुग्ध उत्पादन

(A) 4123
(B) 1234
(C) 2431
(D) 1342

Q. निम्न पशुओं में से एक में अविभाजित खुर पाया जाता है

(A) घोड़े में
(B) गाय में
(C) भैंस में
(D) भेड़ में

Q. गाय एवं भैंस का औसत तापक्रम क्या होता है?

(A) 98.4°फा.
(B). 100°फा.
(C) 101.5°फा.
(D) 102°फा.

Direction (91-92) In these questions, some sentences are given with blanks to be filled with an appropriate word (s). Four alternatives are suggested for each question. Choose the correct alternative Alt of the four.

Q. All civilized nations now believe in _____ treatment of poisoners.

(A) human
(B) humane
(C) humanitarian
(D) humiliating

Q. His father introduced him at an age to the game of cricket.

(A) inquisitive
(B) insensible
(C) impressionable
(D) impressive

Direction (93-94) In each of the following questions, find the correctly spelt word.

Q. (A) Agressive
(B) Agressive
(C) Aggressive
(D) Aggresive

Q. (A) Sinchronize
(B) Syycronise
(C) Synchronize
(D) Synchromise

Direction (95-96): In these questions, a sentence has been given in Active/Passive Voice. Out of the four suggested alternatives, select the one which best expresses the same sentence Passive Active Voice.

Q. Our task had been completed before sunset.

(A) We completed our task before sunset.
(B) We have completed our task before sunset.
(C) We complete our task before sunset.
(D) We had completed our task before sunset.

Q. We have already done the exercise.

(A) Already, the exercise has been done by us
(B) The exercise has already been done by us
(C) The exercise had been already done by us
(D) The exercise is already done by us

Direction (97-98) Out of four alternatives, choose the one which is similar to the meaning of the given word.

Q. MASSIVE

(A) Lump sum
(B) Strong
(C) Little
(D) Huge

Q. DEFER

(A) Indifferent
(B) Defy
(C) Differ
(D) Postpone

Q. Fill in the blank with the right option.
Rahul is happy as his uncle is…… tomorrow…

(A) Arrived
(B) Arrives
(C) Arriving
(D) Arrive

Q. Fill the blanks with the right pair of words:
My ………. to you is that you should …… yourself to the situation as quickly as possible.

(A) Advise, adapt
(B) Advise, adopt
(C) Advice, adapt
(D) Advice, adopt

आज इस आर्टिकल में हमने आपको HSSC Haryana Police Constable 7 Aug 2021 Evening Shift Solved Paper, HSSC Haryana Police Constable 7 Aug 2021 Evening Shift Answer Key, Haryana Police 2021 Paper Answer Key, HSSC Police Paper 2021 Solved Paper के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close