इस आर्टिकल में हम आपको HSSC और Haryana GK के कुछ सवाल दे रहे है जिसकी मदद से आप HSSC एग्जाम और Haryana Exam की तैयारी कर सकते है. HSSC Mock Test

HSSC Mock Test

HSSC Mock Test 2

Q. भक्त व संगीतज्ञ सूरदास किसके समकालीन थे ?

A) अकबर
B) बाबर
C) हुमायूं
D) औरंगजेब

Q. अति प्रचीन वट-वृक्ष जिसे गीता-ज्ञान से सम्बधित माना जाता है, कहाँ है ?

A) पेहोवा
B) ज्योतिसर
C) मानेसर
D) अमिन

Q. बॉक्सिंग का पावर हाउस हरियाणा के किस नगर को कहा जाता है ?

A) सोनीपत
B) रोहतक
C) सिरसा
D) भिवानी

Q. निम्रलिखित में से कौन सी नदी हरियाणा और उतर प्रदेश के मध्य सीमा बनाती है ?

A) यमुना
B) सरस्वती
C) साहिबी
D) घग्घर

Q. राष्ट्रीय राजधनी क्षेत्र में कौन सा नगर शामिल नही है ?

A) सोनीपत
B) गुडगाँव
C) हिसार
D) फरीदाबाद

Q. सबसे बाद में गठित जिला कौन सा हैं ?

A) मेवात
B) पलवल
C) पंचकुला
D) कैथल

Q. हरियाणा की लोक सभा की सीटों की कुल संख्या कितनी हैं ?

A) 8
B) 10
C) 12
D) 7

Q. नीचे दी गई श्रेणी में , ऐसी कितनी विषम संख्याएं है ,जो 3 अथवा 5 द्वारा विभाज्य हो तथा उसके पश्चात विषम संख्याएं आती हों तथा पहले सम संख्याएं हो?
12, 19, 21 3, 25, 18, 35, 20, 22,  21, 45, 46, 48, 50, 52, 54, 55, 56

A) शून्य
B) एक
C) दो
D) तीन

Q. छह मित्र A, B, C ,D ,E,तथा F एक बंद वृत में केंद्र की ओर मुख करके बैठे है! A, D, के सम्मुख है ! C, A, ओर B के मध्य  तथा A के तुरंत बायीं ओर बैठा है ! F, E तथा A के मध्य बैठा है! B के तुरंत बायीं ओर कौन है?

A) A
B) B
C) D
D) E

Q. सही विकल्प का चयन कीजिए :
पठन : जानकारी :: कार्य :

A) अनुभव
B) आबंध
C) रोजगारी
D) प्रयोग

Q. विषय शब्द का चयन कीजिए !

A) निसेनी
B) सीढी
C) पुल
D) चलसोपन

Q. किसी निश्चित भाषा में यदि DIUGNAL, LANGUID का कूट हो तो ELKCAHSS किस शब्द का कूट होगा ?

A) SHINGLE
B) SHERBET
C) SHACKLE
D) SHOCKLE

Q. वह धनात्मक संख्या क्या होगी जिसमें 17 बढ़ाने पर उस संख्या की प्रतिलोम संख्या से 60 गुनी हो जाती है ?

A) 3
B) 10
C) 17
D) 20

Q. A, B तथा C के वेतनों का अनुपात 2 : 3 : 5 है ! यदि उनके वेतनों में क्रमश: 15 प्रतिशत, 10 प्रतिशत तथा 20 प्रतिशत की वेतन वृद्धि की जाए तो उनके वेतनों का नया अनुपात मालूम कीजिए!

A) 20 : 33 : 60
B) 21 : 33 : 60
C) 22 : 33 : 60
D) 23 : 33 : 60

Q. एक संख्या दुगुनी कर उसमें 9 जोड़ा जाता है ! यदि परिणाम को तीन गुना किया जाए तो यह 75 हो जाती है!  वह संख्या क्या है?

A) 8
B) 10
C) 12
D) 14

Q. A तथा B दोनों को मिलकर एक कार्य को 4 दिनों में पूरा करते है! यदि A अकेले उसे 12 दिन में पूरा करता है तो B अकेले उस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगा?

A) 4 दिन
B) 5 दिन
C) 6 दिन
D) 7 दिन

Q. एक व्यक्ति 5 किमी/घंटा की दर से चलते हुए एक पुल को 15 मिनटों में पार करता है ! पुल की लम्बाई क्या हैं ?

A) 1000 मीटर
B) 1050 मीटर
C) 1200 मीटर
D) 1250 मीटर

Q. हाईग्रोमीटर का उपयोग क्या मापने में होता है ?

A) सापेक्ष आर्द्रता
B) दुग्ध की शुद्धता
C) द्रव का विशिष्ट घनत्व
D) इनमें से कोई नही

Q. विधुतीय तंतु में प्रयुक्त तत्व होता है

A) ताम्र
B) एल्युमिनियम
C) लोह
D) टंग्स्टेन

Q. निम्न में से किसका उपयोग दर्पण में रजतीकरण के लिए होता है?

A) सिल्वर नाइट्रेट
B) जिंक नाइट्रेट
C) सिल्वर  ऑक्साईड
D) पिचब्लेण्ड

Q. निम्न में से कौन सा विटामिन A का समृद्धतम स्रोत है?

A) संतरा
B) सेब
C) अंडे
D) इनमें से कोई नही

Q. निम्न में से कौन सा रोग विषाणुओं द्वारा उत्पन होता हैं?

A) चेचक
B) ट्यूबरकुलोसिस
C) मलेरिया
D) हैजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *