HSSCQuestion PaperStudy Material

HSSC Clerk 27-11-2016 Morning Solved Paper

HSSC Clerk 27-11-2016 Morning Solved Paper की मदद से आप Haryana Exam की तैयारी आसानी से कर सकते है.

HSSC Clerk Old Paper

HSSC Clerk 27-11-2016 Evening Solved Question Paper

Haryana SSC Clerk 27-11-2016 Morning Solved Paper

Q. ऐसे प्रत्येक 7 की गणना कीजिए जिसके तुरंत आगे 5 नही है तथा तुरंत पश्चात 2 या 3 में से कोई एक हों ! ऐसे 7 की संख्या हैं
5 7 2 6 5 7 3 8 3 7 3 2 5 7 2 7 3 4 8 2 6 7 8

A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

Q. आपकी ओर मुख करके पांच व्यक्ति A, B, C, D,तथा E एक पंक्ति में कुछ इस तरह बैठे हैं कि D, C की बायीं ओर तथा B, E की दायी ओर है A, C की दायीं और तथा B, D की बायीं ओर है ! यदि E ने आखिरी स्थान ग्रहण किया है तो मध्य में बैठा कौन हैं?

A) A
B) B
C) C
D) D

Q. सही विकल्प का चयन कीजिए:
अशिम : जीव : ममी : ?

A) इजिप्ट
B) मनुष्य
C) प्राणी
D) शहीद

Q. विषम शब्द का चयन कीजिए !

A) आत्मीयता
B) दुश्मनी
C) लगाव
D) दोस्ती

Q. किसी कूट भाषा में FULFNHW कूट है CRICKET के लिए, तो उस कूट भाषा में EULGH किसी शब्द का कूट है ?

A) PRIDE
B) BRIDE
C) BLADE
D) BLIND

Q. एक व्यपारी एक वस्तु को 5 प्रतिशत हानि से बचा देता है, परन्तु जब वह उसकी बिक्री कीमत में 65 रूपये की वृद्धि करता है तो वह उसकी खरीद कीमत पर 8 प्रतिशत लाभ अर्जित करता है ! यदि वह उस वस्तु को 600 रुपये में बेचे तो उसका लाभ प्रतिशत क्या होगा ?

A) 15%
B) 16.66%
C) 20%
D) आंकड़े अपर्याप्त

Q. मेरे चार दिनों के खर्च का औसत 6.00 रूपये हैं ! मैंने पहले दिन 7.70 और दूसरे दिन 6.30 रुपयें खर्च किए हों तो मैंने चोथे दिन क्या खर्च किया ?

A) 2 रूपये
B) 3 रूपये
C) 4 रूपये
D) आंकड़े अपर्याप्त है

Q. यदि 5a=3125हो तो a3 = …….

A) 25
B) 125
C) 625
D) 1625

Q. दो अंको की संख्या इस प्रकार है कि उनके अंको की गुणनफल 8 आता है! यदि इस संख्या में 18 जोड़ जाए तो उस संख्या के अंक उलट जाते है! वह संख्या है!

A) 18
B) 24
C) 42
D) 81

Q. वह संख्या क्या है जिसके और उसके 3\5 के मध्य अंतर 50 हैं ?

A) 120
B) 123
C) 124
D) 125

Q. फैदोमीटर का उपयोग क्या मापने में होता हैं ?

A) भूकम्प
B) वर्षा
C) सामुद्रिक गहराई
D) ध्वनी की तीव्रता

Q. जब दुग्ध को बिलोया जाता है तो उसमें से मलाई पृथक होने लगती है

A) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण
B) अपकेन्द्री बल के कारण
C) घर्षण बल के कारण
D) ऊष्मा के कारण

Q. निम्न में से किस एक का उपयोग व्यापक रूप से निश्चेतक के रूप में होता है ?

A) मेथेन
B) अमोनिया
C) क्लोरीन
D) क्लोरोफार्म

Q. मानव शरीर में कौन सी ग्रन्थि मास्टर ग्रंथि कहलाती हैं ?

A) पैंक्रियाज
B) पिट्युटरी
C) थाइराॅइड
D) इनमे से कोई नहीं

Q. मेंनिन्जाइटिस उत्पत्र होता हैं

A) फंजाई द्वरा
B) सेल्मोनेला द्वारा
C) मेनीन्जोकोकस द्वारा
D) मेनिन विषाणु द्वारा

Q. Out os the given alternatives ,choose the one which best expresses tha meaning of tha given word
VERATE

A) SCOLD
B) judge
C) Downgrade
D) Deny

Q. Choose the world opposite in meaning to the given word .
LACONIC

A) Prolix
B) profligate
C) prolific
D) Bucolic

Q. Out of the four alternatives, choose the one which best conveys the meaning of the phrase
Informal business communication with a personal signature .

A) Addendum
B) Corrigendum
C) Plagiarism
D) Memorandum

Q. Fill in the blanks with appropriate preposition choosing from four alternatives given below the sentence:His path was beset_________________difficulties

A) With
B) within
C) among
D) by

Q. निम्नलिखित में से प्रेमचन्द रचित ग्रंथ कौन सा हैं ?

A) कामायनी
B) लहरों के राजहंस
C) गोदान
D) पृथ्वीराज रासो

Q. अपनी गली में कुता भी शेर होता हैं ,इस लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है?

A) कुतों की आदत है!
B) अपने क्षेत्र में सभी ताकतवर होते है!
C) कुता मालिक का वफादार होता है!
D) एक कुता दुसरे को गली में नही आने देता!

Q. मानक हिंदी का विकास किस बोली से हुआ ?

A) अवधि
B) बांगरू बोली
C) खड़ी बोली
D) ब्रज

Q. सदाचार का सन्धि-विच्छेद करें:

A) सदा +आचार
B) सद+अचार
C) सत+आचार
D) सदा+चार

Q. जो आंखो के सामने हो के लिए एक शब्द लिखिए !

A) प्रत्यक्ष
B) अप्रत्यक्ष
C) परोक्ष
D) प्राक्षेप

Q. उद्घाटन का सही संधि विग्रह है

A) उर+घाटन
B) उत+घाटन
C) उद +घाटन
D) उद+घाटन

Q. वर्ग अ एवं वर्ग ब से समानार्थी शब्दों का मिलान कीजिए  :
वर्ग अ              वर्ग ब
a) पीयूष            1. मन्मथ
b) विपिन          2. सोम
c) पुंडरिक       3. तामरस
d) मकरध्वज   4. कानन

(A) 1, 2, 3, 4
(B) 2, 3, 4, 1
(C) 2, 4, 3, 1
(D) 2, 3, 1, 4

Q. निम्नलिखत शब्द समूह के लिए उपयुक्त शब्द का चयन कीजिए :
जो अच्छा (सुन्दर)बोलता है वह

A) वक्ता
B) वाग्मी
C) आशुवकता
D) आशुकवि

Q. निम्नलिखित में से किस अलंकार का प्रयोग होता हैं ?
माला फेरत जुग भया,फिरा न मन का फेरा !
करका मनका डारि दे ,मनका मनका फेर !!

A) श्लेष
B) यमक
C) अनुप्रास
D) कोई नही

Q. भगवान पीताम्बर आप सबका कल्याण करें !
यहाँ पीताम्बर शब्द का समास –विग्रह और समास का नाम है

A) पित (पिला) है जो अम्बर –बहुब्रीहि समास
B) पित (पिला) है अम्बर जिसका वह अर्थात श्रीकृष्ण-कर्मधारय समास
C) पित (पिला) है अम्बर जिसका वह अर्थात श्रीकृष्ण –बहूब्रीही समास
D) पित (पिला) है जो अम्बर –कर्मधारय समास

Q. 2016 में G-7 का 42 वा शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित किया गया था ?

A) जापान
B) कनाडा
C) फ़्रांस
D) जर्मनी

Q. सुप्रसिद्ध संस्कृत नाटक अभिज्ञान शाकुन्तलम किसने लिखा था ?

A) माघ
B) कालिदास
C) दण्डी
D) भारवि

Q. भारत में नमक यात्रा, दांडी –यात्रा या नमक सत्याग्रह मोहनदास (माहत्मा )गाँधी के नेतृत्व में किस वर्ष वर्ष आरम्भ हुआ था ?

A) 1915
B) 1919
C) 1930
D) 1937

Q. 2011 जनगणना की रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे घनी आबादी वाला देश कौन सा है ?

A) बिहार
B) महाराष्ट्र
C) उतर प्रदेश
D) मध्य प्रदेश

Q. भारतीय सशस्त्र सेनाएं किस मंत्रालय के प्रबंधन के अधीन है ?

A) रक्षा मंत्रालय
B) विदेश मामलों का मंत्रालय
C) गृह संबंधी मामलों का मंत्रालय
D) भारत के राष्ट्रपति

Q. नीचे दिए गए शब्दों को एक सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए और प्रश्न के निचे दिए गे विकल्पों में से सही श्रेणी का चयन कीजिए :
1. गरीबी
2. जनसंख्या
3. मृत्यु
4. बेरोजगारी
5. बीमारी

A) 3, 4, 2, 5, 1
B) 2, 4 1, 5, 3
C) 2, 3, 4 ,5, 1
D) 1, 2, 3, 4, 5

Q. दिए गए शब्दों को वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए टथा प्रथम आने वाले शब्द का चयन कीजिए :

A) Grind
B) Growth
C) Great
D) Grease

Q. पांच बालकों की बौद्धिक क्षमता (स्तर) जानने के लिए उनके मनोवैज्ञानिक परिक्षण लिए गए! उनके रिपार्ट में मनोवैज्ञानिक ने यह इगित किया कि बालक A ,बालक B से कम बुद्धिमान हैं! बालक C, बालक D से कम बुद्धिमान है! बालक B बालक C से कम बुद्धिमान है! तथा बालक A बालक E से कम बुद्धिमान है! कौन सा बालक सबसे अधिक बुद्धिमान है !

A) A
B) B
C) D
D) E

Q. सही विकल्प का चयन कीजिए :
बाजार : मांग : खेती : ?

A) किसान
B) मानसून
C) आनाज
D) आपूर्ति

Q. दी गई श्रृंखला में गलत पद का चयन कीजिए :
380, 188, 92, 48 ,20, 8, 2

A) 188
B) 92
C) 48
D) 20

Q. एक वेक्रेता एक रुपये में 6 टॉफियाँ खरीदता है! वह एक रुपए में कितनी  टॉफियाँ बेचे की से 20 प्रतिशत लाभ मिल सके ?

A) 3
B) 4
C) 5
D) 6

Q. नौ मजदूरों के एक समूह की ऑसत आमदनी 137.30 रुपये है और 7 मजदूरों के अन्य समूह की 95.06 हैं ! उन सभी की औसत  आमदनी क्या है ?

A) 118.82 रूपये
B) 116.18 रूपये
C) 125.18 रूपये
D) 128.18 रूपये

Q. किसी दो अंकीय तथा उस संख्या के अंको के परस्पर फेर बदल से बनने वाली संख्या का अन्तर 36 है! यदि संख्या के अंको का अनुपात 1:2 हो तो संख्या के अंको का अंतर तथा जोड़ के बीच का अंतर क्या होगा?

A) 4
B) 8
C) 16
D) इनमें से कोई नही

Q. यदि 3(x-y)=27 तथा  3(x+y)=243, तो X =

A) 0
B) 2
C) 4
D) 6

Q. एक पानी की टंकी 2\5 भाग भरी हुई है! पाइप A10 मिनट में टंकी भर सकता हैं तथा पाइप B उसे 6 मिनट में खली कर सकता है! यदि दोनों को एक साथ खोला जाए तो टंकी को पूरा भरने अथवा खली करने में कितना समय लगेगा?

A) 6 मिनट खाली करने में
B) 7 मिनट भरने में
C) 6 मिनट भरने में
D) 7 मिनट खाली करने में

Q. गलत सयोंजन चिहित कीजिए :

A) जेम्स वोट : भाप का इंजन
B) ए .जी.बेल : टेलीफोन
C) जे .एल,बेयर्ड : टेलीविजन
D) जे.पार्किस : पेनिसिलिन

Q. जब लोहा और काष्ठ को सूर्य के प्रकाश में उद्भासित किया जाता है तो लोहा-दण्ड शीघ्रता से गर्म हो जाता है ! इसका कारण है

A) लोहे की उच्चतर ऊष्मा चालकता
B) लोहे की निम्रतर ऊष्मा चालकता
C) लोहे का अधिक घनत्व
D) लोहे का कम घनत्व

Q. जल की स्थायी कठोरता का कारण उसमें

A) कैल्सियम बाईकार्बोनेट की उपस्थिति है.
B) मैग्नीशियम बाईकार्बोनेट की उपस्थिति है.
C) केल्सियम सल्फेट की उपस्थिति है .
D) सोडियम बाईकार्बोनेट की उपस्थिति है.

Q. मानव शरीर में निम्न में से क्या ल्यूकेमिया से प्रभावित होता है ?

A) रक्त
B) फुफ्फुस
C) नेत्र
D) इनमें से कोई नही

Q. मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है

A) मेडयूला
B) सेरेबेलम
C) सेरेब्रम
D) मिड-ब्रेन

Q. भक्त व संगीतज्ञ सूरदास किसके समकालीन थे ?

A) अकबर
B) बाबर
C) हुमायूं
D) औरंगजेब

Q. अति प्रचीन वट-वृक्ष जिसे गीता-ज्ञान से सम्बधित माना जाता है, कहाँ है ?

A) पेहोवा
B) ज्योतिसर
C) मानेसर
D) अमिन

Q. बॉक्सिंग का पावर हाउस हरियाणा के किस नगर को कहा जाता है ?

A) सोनीपत
B) रोहतक
C) सिरसा
D) भिवानी

Q. निम्रलिखित में से कौन सी नदी हरियाणा और उतर प्रदेश के मध्य सीमा बनाती है ?

A) यमुना
B) सरस्वती
C) साहिबी
D) घग्घर

Q. राष्ट्रीय राजधनी क्षेत्र में कौन सा नगर शामिल नही है ?

A) सोनीपत
B) गुडगाँव
C) हिसार
D) फरीदाबाद

Q. सबसे बाद में गठित जिला कौन सा हैं ?

A) मेवात
B) पलवल
C) पंचकुला
D) कैथल

Q. हरियाणा की लोक सभा की सीटों की कुल संख्या कितनी हैं ?

A) 8
B) 10
C) 12
D) 7

Q. सोनीपत जिले के खेड़ी गुज्जर गाँव में कौन सा तीर्थ हैं  ?

A) रामदेव तीर्थ
B) शीतला तीर्थ
C) सतकुम्भा तीर्थ
D) घमताल तीर्थ

Q. पिंजौर में स्थित गार्डन का क्या नाम हैं ?

A) रोज गार्डन
B) यादवेन्द्र गार्डन
C) सुल्तानपुर गार्डन
D) कर्ण लेक गार्डन

Q. धारूहेड़ा ओधोगिक क्षेत्र किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हैं ?

A) दिल्ली-जयपुर
B) दिल्ली-रोहतक
C) दिल्ली-अंबाला
D) दिल्ली-आगरा

Q. हिन्दुस्तान मशीन टूल्ज (एचएमटी) ली. किस नगर में स्थित हैं ?

A) गुडगाँव
B) फरीदाबाद
C) पिंजौर
D) अंबाला

Q. कुरुक्षेत्र जिले में सरकारी चीनी मिल किस स्थान पर है ?

A) पेहोवा
B) शाहबाद
C) थानेसर
D) लाडवा

Q. काला तीतर पर्यटन स्थल हरियाणा के किस जिले में है ?

A) हिसार
B) जिन्द
C) सिरसा
D) फतेहाबाद

Q. तीज का त्योहार किस महीने में आता है?

A) फाल्गुन
B) कार्तिक
C) बैशाख
D) सावन

Q. भारत के सारे शिल्पी व कलाकार हरियाणा के किस मेले में भाग लेते है ?

A) बल्लभगढ़ कार्तिक मेला
B) सूरजकुंड क्राफ्ट मेला
C) कलेसर मेला
D) कुरुक्षेत्र सूर्यग्रहण मेला

Q. खालसा पंथ की स्थापना किस महीने में हुई ?

A) चेत्र
B) कार्तिक
C) बैशाख
D) सावन

Q. हरियाणा से सदा बहने वाली नदी कौन सी है ?

A) मारकंडा
B) सरस्वती
C) यमुना
D) साहिबी

Q. घरौड़ा नगर हरियाणा के किस जिले में स्थित हैं ?

A) पानीपत
B) करनाल
C) जींद
D) कैथल

Q. हरियाणा में सांग (स्वांग)का प्रारंभ किस कलाकार में माना जाता है ?

A) मांगेराम
B) किशनलाल भाट
C) अली बक्श
D) दीपचन्द

Q. जुलाई 2016 को हरियाणा सरकार द्वारा प्रारम्भ पशुधन बीमा योजना का \के उद्देश्य निम्न में से क्या है\है ?

A) यह योजना अनुसूचित जाति के पशुपालकों के लिए निशुल्क है !
B) गाय,भेंस,सांड और ऊंटों के लिए 100 रूपये के प्रीमियम पर बीमा प्रदान किया जाएगा !
C) भेड़ ,बकरी और सुअरों के लिए 25 रुपये के प्रीमियम पर तीन वर्ष की अवधि के लिए बीमा प्रदान किया जाएगा !
D) ये सभी

Q. सुप्रसिद्ध क़ुतुब मीनार का निर्माण किसने प्रारम्भ करवाया ?

A) कुतुबुद्दीन ऐबक
B) एल्तुतमिस
C) फिरोजशाह तुगलक
D) बलबन

Q. दिल्ली पर शासन करने वाली प्रथम महिला कौन थी ?

A) रजिया
B) चाँद बीबी
C) लक्ष्मीबाई
D) नूरजहाँ

Q. पश्चिम प्रवाही किस नदी पर जोग प्रपात अवस्थित है ?

A) सरस्वती
B) पुरना
C) नर्मदा
D) कृष्णा

Q. एशियाई सिंह का घर कौन सा है ?

A) कार्बेट नेशनल पार्क
B) कान्हा नेशनल पार्क
C) दुधवा नेशनल पार्क
D) गिर नेशनल पार्क

Q. किस संविधान संशोधन के द्वारा मतदान उम्र 21वर्ष से कम कर 18 वर्ष की गई थी ?

A) 42 वें (1976)
B) 45 वें (198०)
C) 61 वें (1988)
D) 68 वें (1991)

Q. मूल संविधान में भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्रदान किए गए थे ?

A) 9
B) 8
C) 7
D) 6

Q. प्रथम पंचवर्षीय योजना ने किस अवधि को पूर्ण किया था ?

A) 1947-52
B) 1951-56
C) 1950-55
D) 1952-57

Q. भारत में दशमलव चलनीमुद्रा प्रणाली कब लागू की गई थी ?

A) जनवरी 1955
B) अप्रैल 1955
C) अप्रैल 1951
D) अप्रैल 1957

Q. राष्ट्रीय प्रतीक कब अंगीकार किया गया था ?

A) 15 अगस्त 1947
B) 26 जनवरी 1950
C) 26 नवंबर 1946
D) 26 दिसंबर 1949

Q. वृहदतम गुम्बज,गोल गुम्बज किस राज्य में अवस्थित है ?

A) कर्नाटक
B) महाराष्ट्र
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार

Q. वह पहला भारतीय कौन था जो न्याय के अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का अध्यक्ष हुआ ?

A) हरिलाल जे.कानिया
B) नगेन्द्र सिंह
C) वाय.वि.चन्द्रचूड
D) एम्,एन.वेंकटचलेया

Q. देश का सबसे लंबा समुन्द्र तट कौन सा है ?

A) जुहू
B) मरीना बीच
C) चोरवाड
D) कोवलम

Q. किस वर्ष में पिनकोड लागू किया गया ?

A) 1971
B) 1972
C) 1980
D) 1975

Q. भारत में किस वर्ष माप-तौल की मैट्रिक प्रणाली प्रभावी की गई थी ?

A) 1956
B) 1962
C) 1971
D) 1968

Q. किस वर्ष दक्षिण अफ़्रीकी नेता नेल्सन मंडेला को आजीवन कारावास सुनाया गया गया था ?

A) 1960
B) 1964
C) 1969
D) 1973

Q. किस वर्ष में नेपोलियन फ़्रांस का सम्राट बना था ?

A) 1800
B) 1804
C) 1818
D) 1821

Q. दिन और रात होने का कारण क्या है ?

A) पृथ्वी का परिभ्रमण
B) पृथ्वी का परिक्रमण
C) सूर्य–ग्रहण
D) सूर्य धब्बे

Q. पृथ्वी की सतह के समीपस्थ वायुमंडलीय परत क्या कहलाती है ?

A) ब्रहामंडल
B) आयनमंडल
C) समतापमण्डल
D) क्षोभमण्डल

Q. एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्यालय कहाँ पर हैं ?

A) जिनेवा
B) लंदन
C) बॉन
D) मास्को

Q. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?

A) 1945
B) 1947
C) 1950
D) 1919

Q. तिलचट्टे  में कितने जोड़ चलने वाले पांव होते है ?

A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

Q. किस प्राकृतिक तत्व का उच्चतम द्रवनांक है ?

A) लौह
B) कार्बन
C) ताम्र
D) रजत

Q. किस देश ने पहला क्रिकेट विश्व कप जीता था ?

A) वेस्टइंडीज
B) आस्ट्रेलिया
C) इंग्लेंड
D) भारत

Q. निम्न किस खेल के साथ विम्बल्डन संबंधित हैं ?

A) गोल्फ
B) लॉन टेनिस
C) सॉकर
D) तैराकी

Q. चंद्रमा को पृथ्वी की परिक्रमा करने में कितना समय लगता है ?

A) 27 दिन 7 घंटे 43 मिनट 12 सें.
B) 28 दिन 4घंटे 21 मिनट 11 सें.
C) 23 दिन 6 घंटे
D) 27 दिन 6 घंटे 51 मिनट 25 सें.

Q. इन्द्रजीत सिंह निम्न में से किस खेल से संबंधित है ?

A) शॉट पुट
B) तीरंदाजी
C) निशानेबाजी
D) डिस्कस थ्रो

Q. रियो 2006 ओलंपिक में माइकेल फेल्प्स ने पांच स्वर्ण पदक जीते ! वे संबंधित हैं !

A) जर्मनी
B) आस्ट्रेलिया
C) यूएसए
D) ब्राजील

Q. एशियाई विकास बैंक के नव निर्वाचित अध्यक्ष कौन हैं ?

A) टैकेहीको नकोओ
B) हार्ट शैफर
C) इदररिस हारोन
D) हारुहीको कुरोडा

Q. पुडुचेरी के वर्तमान उप राज्यपाल हैं –

A) तथागत रॉय
B) कमला बेनिवाल
C) किरण बेदी
D) इनमें से कोई नही

Q. रियो ओलंपिक 2016 हुए थे

A) 9 से 21 अगस्त के बीच
B) 5 से 21 अगस्त के बीच
C) 10 से 21 अगस्त के बीच
D) 15 से 31 अगस्त के बीच

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close