Mock Test

HSSC Mock Test 3

HSSC Mock Test की मदद से आप Online Haryana GK की तैयारी कर सकते है. इससे आप Haryana और HSSC exam की तैयारी कर सकते है.

online hssc mock test

HSSC Mock Test 3

Q. हरियाणा के किस जिले में जनगणना 2011 के अनुसार महिला साक्षरता दर न्यूनतम है?

A) मेवात
B) महेंद्र्गढ
C) रेवाड़ी
D) भिवानी

Q. जोर्ज थोम्स ने 1797 में वर्तमान हरियाणा के किस स्थान को अपनी राजधानी बनाया था ?

A) जहाजगढ
B) हांसी
C) टोहाना
D) रोहतक

Q. नाहर वन्यजीव अभयारणय हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?

A) रेवाड़ी
B) महेंद्रगढ़
C) पलवल
D) मेवात

Q. हरियाणा तिलक साप्ताहिक पत्रिका के सम्पादक कौन थे ?

A) नेकीराम शर्मा
B) श्रीराम शर्मा
C) बलदेव सिहं
D) सर छोटूराम

Q. हरियाणा सरकार में मंत्री कृष्णपाल पवांर किस चुनाव क्षेत्र से संबंधित है ?

A) अंबाला केंट
B) इसराना
C) फरीदाबाद
D) इनमें से कोई नही

Q. ककरोई माइक्रो जल विधुत परियोजना किस नहर पर बनी है ?

A) भिवानी नहर
B) भाखड़ा नहर
C) गुडगाँव नहर
D) पशिचम यमुना नहर

Q. निम्नलिखित में से कौन सी लोक सभा सीट समान्य वर्ग में आती है ?

A) अंबाला
B) सिरसा
C) गुडगाँव
D) उपरोक्त में से कुई नही

Q. सत्यार्थ प्रकाश के लेखक कौन है ?

A) स्वामी दयानन्द
B) स्वामी श्रधानन्द
C) स्वामी रामदेव
D) आचर्य बलदेव

Q. श्री दीनानाथ बत्रा का किस क्षेत्र में सर्वाधिक योगदान है ?

A) कृषि
B) राजनीती
C) रोजगार
D) शिक्षा

Q. रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजता साक्षी मलिक रोहतक के किस गाँव से संबंधित है ?

A) निदान
B) मोखरा
C) चंडी
D) इनमें से कोई नही

Q. बन्दा बहादुर ने किस गुरु के कहने पर सन्यास छोडकर युद्ध किए ?

A) गुरु तेग बहादुर
B) गुरु गोबिन्द सिंह
C) गुरु अर्जुन देव
D) गुरु नानक देव

Q. हरियाणा में किस धर्म को मनाने वाले लोग सबसे ज्यादा है ?

A) हिन्दू
B) बोध
C) इस्लाम
D) युहूदी

Q. ब्रहा सरोवर तीर्थ किस स्थान पर है ?

A) पेहोवा
B) कैथल
C) कुरुक्षेत्र
D) जींद

Q. हरियाणा की राजभाषा कौन सी-है ?

A) उर्दू
B) पंजाबी
C) अंग्रेजी
D) हिंदी

Q. निम्नलिखित में से कौन सी नदी शिवालिक पर्वत श्रंखला से नही निकलती है ?

A) यमुना
B) सरस्वती
C) मारकण्ड
D) घग्घर

Q. हड़प्पा सभ्यता से संबंधित राखीगढी किस जिले में है ?

A) रोहतक
B) कैथल
C) हिसार
D) सिरसा

Q. डा. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा हरियाणा के किस विश्वविद्यालय की नीव रखी गई है ?

A) रोहतक
B) कुरुक्षेत्र
C) जन्तपाली
D) सिरसा

Q. अन्तर्राष्ट्रीय सौर एलायंस का मुख्यालय हरियाणा के किस नगर में स्थापित है ?

A) करनाल
B) गुडगाँव
C) फरीदाबाद
D) पानीपत

Q. हरियाणवी फिल्मों के सफल नायक कौन माने जाते है ?

A) देवीशंकर प्रभाकर
B) जगत जाखड़
C) अनूप सिंह
D) सुनील दत

Q. गिद्ध संरक्षण व प्रजनन केंद्र हरियाणा में किस स्थान पर है ?

A) पिंजौर
B) पंचकुला
C) यमुनानगर
D) करनाल

Q. अलाउद्दीन खिलजी के सेनाध्यक्ष का नाम बताइए जिसने तमिल साम्राज्य पर आक्रमण किया और अपार धन दौलत के साथ लौटा !

A) बलबल
B) न्सिरुद्धीन
C) मलिक काफूर
D) जलालुद्दीन

Q. उस मुस्लिम बादशाह का नाम बताइए जो बमुश्किल पढ या लिख सकता था ,उसके दरबार में महान कवि अमीर खुसरो रहे थे !

A) अलाउद्दीन खिलजी
B) मुहम्मद तुगलक
C) फिरोजशाह
D) शेरशाह

Q. कौन सा भारतीय राज्य कर्क रेखा द्वारा द्विभाजित नही है ?

A) ओडिशा
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) पशिचम बंगाल

Q. किस नदी का उद्गम अरावली पर्वत श्रेणी से हुआ है और वह कछ के रण से होकर अरब सागर में प्रवेश करती है ?

A) कालिनदी
B) अमरावती
C) लूनी
D) व्यास

Q. किस अनुछेद में जम्मू और कशमीर को विशेष दर्जा दिया गया है ?

A) 367
B) 369
C) 370
D) 371

Q. निम्न में से कौन सा अब एक मौलिक अधिकार नही रहा ?

A) शोषण के विरुद्ध अधिकार
B) स्वतंत्रता का अधिकार
C) संपति का अधिकार
D) संस्कृतिक तथा शैक्षणिक अधिकार

Q. वर्ष 1969 में कितनी बैंको का राष्ट्रीयकरण किया गया था ?

A) 9
B) 14
C) 17
D) 20

Q. निम्न किन उत्पादों पर उत्पाद शुल्क वशुल किया जाता है ?

A) सामान का आयात
B) समान का निर्यात
C) समान का उत्पादन
D) सामान की बिक्री पर

Q. कर्नाटक संगीत के साथ निम्र किसका नाम संबंधित नही है ?

A) श्यामा शास्त्री
B) त्यागराज
C) भातखंडे
D) मुथुस्वामी दीक्षितार

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

20 hours ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago