इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Shift Attendant 29 May 2016 Solved Question Paper के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप HSSC के आगामी एग्जाम की तैयारी कर सकते है.
HSSC Shift Attendant 29 May 2016 Solved Question Paper
कौरवी किस बोली का प्रारूप है?
खड़ी बोली
आदर्श रूप में नियंत्रक वोल्टता स्रोत में होने चाहिए?
शून्य प्रतिरोध
वैज्ञानिक उपकरणों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध नगर कौन सा है?
अंबाला
माटी का मोल उपन्यास के लेखक कौन है?
जयनारायण कौशिक
कुरुक्षेत्र के थानेश्वर मंदिर का पुननिर्माण किसके द्वारा करवाया गया?
मराठा सदाशिव राव
सोनीपत नगर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
साइकिल
गुड़गांव की एक तहसील नहीं है?
कोसली
इलेक्ट्रोड पर जमे पदार्थ का द्रव्यमान है?
विद्युत व E.C.E. की मात्रा के अनुरूप
CE प्रवर्धक की लब्धि सर्वोच्च कहां होती है?
सभी आवृतियों पर
बापोली हरियाणा के किस जिले के अंतर्गत आता है?
पानीपत
किस कमेटी ने दिवालियापन संहीता 2015 पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया?
शाहनवाज कमेटी
अर्थख़लक़ इलेक्ट्रॉनिक ट्यूब की जगह ले रहे हैं क्योंकि वे
लंबी कालावधि में ज्यादा मजबूत है, हल्के भार वाले हैं, लघु आकार के हैं
यदि 3 पुरुष और पांच महिलाएं किसी खेत को 43 दिन में कटाई कर सकते हैं तो पुरुष और 6 महिलाएं किस की कटाई करने में कितना समय लगेगा?
15 दिन
यदि एक व्यक्ति की धारा के साथ गति 12 किलोमीटर/घंटा और धारा की गति 1.5 किलोमीटर है, तो धारा के विरुद्ध व्यक्ति की गति है।
9 किलोमीटर/घंटा
कौन सा भाग हाथी के गजदंत के रूप में बदलता है?
आग्रचर्वणक
विद्युत उपकरण अथवा स्थापना पर आग लगने पर किस तरह के अग्निशामक का उपयोग करना चाहिए?
फोम प्रकार
गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय।
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो मिलाय।
इस दोहे के लेखक कौन है?
रहीम
घरेलू विद्युत उपकरणों में प्रयुक्त सुरक्षा विस्तार फ्यूज तार किस धातु से बना होता है जिसका
ग्लानांक कम होता है
हरियाणा में लोकसभा के लिए अनुसूचित वर्ग के लिए कितने क्षेत्रफल आरक्षित हैं?
दो
साकेट में टेपर शेंक ड्रील निकालने के लिए किस टूल का इस्तेमाल किया जाता है?
स्लीव
अरुण यह मधुमय देश हमारा गीत के लेखक कौन है?
जयशंकर प्रसाद
प्राथमिक सेल में ध्रवण को किस से हटाया जा सकता है?
सेल का निपटान करके
किसी विद्युत उपकरण में विद्युत चुंबक द्वारा उत्पादित फ्लकक्ष में आसानी से बदलाव का सरलतम तरीका क्या है?
कोइल के फैरों की संख्या में बढत व घटत
कॉपर इलेक्ट्रोड का प्रयोग करके कॉपर सल्फेट के जलीय गोल के विद्युत अपघटन से मिलता है
कैथोड पर कॉपर और एनोड घुलकर कॉपर देते हैं।
गुड़गांव में सबसे प्राचीन उद्योगों में किसका निर्माण हुआ?
कार
असहयोग आंदोलन के प्रमुख नेता हरियाणा में कौन थे?
लाला लाजपत राय
हथोड़ों को किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है?
उनके फ्रेम, आकार व भार।
आल्हा साहित्य की कौन सी विधा है?
कश्मीरी गीत है
मेगर उपकरण से क्या मापा जाता है?
विद्युत रोधी का प्रतिरोध
ओम नियम को प्रदर्शित करने वाला वक्र कौन सा है?
रेखिक
जनसंख्या की दृष्टि से हरियाणा का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
फरीदाबाद
खोडिया किस अवसर का मनोरंजक कार्यक्रम है?
लड़के की शादी के अवसर पर
किस तरह की D.C. मशीन ध्रुवों में अवशिष्ट चुंबकत्व आवश्यक है?
स्थाई चुंबक वाला जनरेटर
फ्यूज तार में क्या होना चाहिए?
निम्न विशिष्ट प्रतिरोध व निम्न गलनांक।
किसी धन राशि पर साधारण ब्याज मूलधन का 2.5 गुना है तथा वर्षों की संख्या प्रतिवर्ष ब्याज के प्रतिशत के बराबर है, तो प्रतिवर्ष ब्याज दर प्रतिशत क्या है?
8
पृथ्वी का प्रतिरोध कितना है?
अनंत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन योजना अभियान की शुरुआत कब की गई थी ?
28 अगस्त 2014
सुहास ने पूर्व की और 15 किलोमीटर यात्रा की फिर उत्तर की ओर घूम कर 15 किलोमीटर यात्रा की और फिर पश्चिम की ओर घूम कर 15 किलोमीटर यात्रा की। वह प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूर है?
15 किलोमीटर
सीलिंग फैन के फैलाव (स्वीप) से क्या तात्पर्य है?
मोटर के मध्य से ब्लेड के नौक की दूरी।
राज्यपाल के लिए न्यूनतम आयु योग्यता है?
35 वर्ष
बड़े मान वाले प्रतिरोध को किलो ओम व मेगा ओम में व्यक्त किया जाता है। 2800 रजिस्टर को कैसे व्यक्त करेंगे?
2.8 K
दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाला अंतिम हिंदु शासक कौन था?
हेमचंद्र।
AC सर्किट का शक्ति गुणक किसके बराबर होता है?
वोल्टेज और करंट के बीच कोण की त्रिज्या।
कैथोड लेपित का उपयोग किसमें किया जाता है?
निम्न पावर ट्यूब।
माता शीतला का प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर हरियाणा के किस नगर में है?
गुड़गांव।
₹800 की राशि 3 वर्षों में साधारण ब्याज दर से ₹920 हो जाती है। यदि ब्याज दर में 3% वृद्धि हो जाए तो यह राशि कितनी हो जाएगी?
992 रुपए।
वर्तमान में पिता और पुत्र की उम्र का अनुपात 6:1 है। 5 वर्ष बाद यह अनुपात 7:2 हो जाएगा। पुत्र की वर्तमान उम्र है?
5 वर्ष
छुड़ानी धाम का संबंध किस महापुरुष से है?
संत गरीबदास
साधारण सर्दी जुकाम का कारण क्या है?
विषाणु वायरस
हरियाणा का ऐसा जिला जिसमे रेलवे लाइन नहीं है?
मेवात
अर्धचालक डायोड का उपयोग किस लिए किया जा सकता है?
अर्ध व पूर्ण तरंग दिष्टकारी
कवि पुष्पदंत की रचनाएं किस पंथ से संबंधित है?
सूफी संत।
भगवान कृष्ण ने गीता का उपदेश किस स्थान पर अर्जुन को दिया?
ज्योतिसर (कुरुक्षेत्र)
राम तुम्हारा चरित स्वयं की काव्य है।
कोई कवी बन जाए सहज सम्भाव्य है.
इन पंक्तियों के लेखक का क्या नाम है?
तुलसीदास
जब ट्रांजिस्टर का उपयोग स्विच के रूप में किया जाता है तो वे टर्मिनल कौन से हैं जो ऑन ऑफ स्विच पर टर्मिनल के समान है?
संग्राहक व उत्सर्जक।
इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर की वह शाखा है जो_________________ इलेक्ट्रॉन की प्रभाव से संबंधित है-
अर्धचालक, निर्वात, गैस।
हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन बनाए गए हैं?
धर्मवीरा