आज इस आर्टिकल में हम आपको HTET 04 Dec 2022 TGT Solved Question Paper के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम paper का मिलान करके answer key चेक कर सकते है.
Q. हरियाणा सरकार की किस योजना के तहत हरियाणा के समस्त परिवारों का सामाजिक-आर्थिक डेटा तैयार किया जा रहा है?
(1) अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना
(2) परिवार पहचान पत्र योजना
(3) मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना
(4) जन आधार योजना
Q. हरियाणा में राज्य प्रशासन के विधित प्रमुख है
(1) राज्य के मुख्यमंत्री
(2) संभागीय आयुक्त
(3) राज्य के महाधिवक्ता
(4) राज्य के राज्यपाल
Q. वह अवार्ड जो कि प्रशिक्षण में उत्कृष्टता हेतु हरियाणा राज्य द्वारा खेल प्रशिक्षक को दिया जाता है
(1) द्रोणाचार्य अवॉर्ड
(2) गुरु वशिष्ठ अवार्ड
(3) महाराणा प्रताप अवार्ड
(4) अर्जुन अवॉर्ड
Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा का भारत में स्थान है :
(1) 11 वाँ
(2) 21 वाँ
(3) 15 वाँ
(4) 18 वाँ
Q. हरियाणा के पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित की गई सीटों का प्रतिशत है
(1) 25%
(2) 33%
(3) 66%
(4) 50%
Q. वह जिला जहां पहली बार हरियाणा में ही चालान लागू किया गया है:
(1) गुरुग्राम
(2) पंचकूला
(3) हिसार
(4) रोहतक
Q. ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट विकसित किया जा रहा है:
(1) एच.एस.आई.आई.डी.सी.हरियाणा सरकार द्वारा
(2) जी.एम.डी.ए.हरियाणा सरकार द्वारा
(3) एच.यू.डी.ए.हरियाणा सरकार द्वारा
(4) शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा
Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से लघुतम वन्य जीव अभ्यारण है
(1) भिंडावास
2) नाहर
(3) सरस्वती
(4) छिलछिला
Q.राजस्थान में जिसका चीनी यात्री युवान शिवांग ने भ्रमण और उल्लेख किया है
(1) अग्रोहा
(2) सुग
(3) कुरुक्षेत्र
(4) पानीपत
Q.वह जिला,जहां डोलोमाइट पाया जाता है:
(1) महेंद्रगढ़
(2) गुरुग्राम
(3) फरीदाबाद
(4) पानीपत
Q. यदि – का अर्थ *, + का अर्थ /, / का अर्थ +,* का अर्थ – है, तो 15-5 +5* 20+10 का मान क्या होगा?
(1) 70
(2) 78
(3) 75
(4) 73
Q. निम्न श्रृंखला में कौन-सा पद गलत है?
8, 13, 21, 32, 47, 63, 83
(1) 13
(2) 32
(3) 47
(4) 63
Q. एक ठोस घन सभी पृष्ठों पर लाल रंग रंगा गया है अब इसे तो 64 छोटे घनों में काटा जाता है ऐसे कितने छोटे घन होंगे जिनका कोई पृष्ठ रंगा नहीं हुआ नहीं हो?
(1) 24
(2) 16
(3) 8
(4) 4
Q. निम्न अंक श्रंखला का अगला पद क्या होगा
2, 7, 24, 77, 238, ……………
(1) 721
(2) 722
(3) 723
(4) 733
Q. अनिल ने प्रशांत का परिचय कराते हुए कहा वह मेरे पिता के पिता के पोती का पिता है प्रशांत अनिल से किस प्रकार संबंधित है
(1) भाई
(2) जीजा
(3) भतीजा
(4) पुत्र
Q. अक्षरों के चार समूह नीचे दिये जा रहे हैं, उनमें से तीन किसी नियम से एक जैसे हैं. एक इनसे अलग है उस विसंगत को चुनये:
(1) STUA
(2) RQPA
(3) MLKA
(4) HGFA
Q. जिस प्रकार पृथ्वी का संबंध अक्ष से है उसी प्रकार पहिए का संबंध होगा:
(1) टायर से
(2) कार से
(3) सड़क से
(4) धुरी से
Q. निम्न वर्ग श्रृंखला का अगला पद ज्ञात कीजिए:
LXF, MTJ, NPN, OLR,……………..
(1) PHV
(2) PIU
(3) PJW
(4) PKX
Q. यदि A, B से 40 मीटर दक्षिण पश्चिम में हो C,B से 40 मीटर दक्षिण पूर्व में हो तो C, A से किस दिशा में होगा?
(1) पूर्व
(2) पश्चिम
(3) उत्तर-पूर्व
(4) दक्षिण
Q. किसी विकल्प में भाववाचक तद्धित प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(1) बुलावा
(2) चचेरा
(3) सौजन्य
(4) लखेरा
Q. विलोम की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए
(1) ग्रस्त – मुक्त
(2) व्यष्टि – समष्टि
(3) आविभार्व – तिरोभूत
(4) अर्वाचीन – प्राचीन
Q. उच्चारण की दृष्टि से ‘ग’ व्यंजन की ध्वनिगत विशेषताएं हैं :
(1) कंठ्य, अघोष, महाप्राण
(2) कंठ्य, सघोष, महाप्राण
(3) कंठ्य, सघोष, महाप्राण
(4) कंठ्य ,सघोष, महाप्राण
Q. सामने जो बड़ा सा घर दिखाई दे रहा है वह मेरा है वाक्य में किस सर्वनाम का प्रयोग हुआ है
(1) पुरुषवाचक
(2) निजवाचक
(3) निश्चयवाचक
(4) अनिश्चयवाचक
Q. गिरीश शब्द में कौन सी संधि है
(1) दीर्घ स्वर संधि
(2) गुण स्वर संधि
(3) यण स्वर संधि
(4) व्यंजन संधि
Q. जिज्ञासा का सटीक समानार्थी है
(1) उत्कंठा
(2) ज्ञानेप्सा
(3) वांछा
(4) इच्छा
Q. विसर्ग संधि का प्रयोग किन शब्दों में होता है?
(1) तत्सम शब्दों में
(2) देशज शब्दों में
(3) तद्भव शब्दों में
(4) उपरोक्त सभी
Q. सरसिज शब्द में कौन सा समास है?
(1) कर्मधारय समास
(2) द्वंद समास
(3) अव्ययीभाव समास
(4) अलुक तत्पुरुष समास
Q. साध्वाचरण शब्द का सही संधि विच्छेद है:
(1) साध्व + आचरण
(2) साध + आचरण
(3) साधू + आचरण
(4) साधु + आचरण
Q. किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है
(1) अनुतर
(2) अनुपम
(3) अनुद्धार
(4) अनुगमन
Q. किसी भी क्लब में परिणाम वाचक विशेषण का प्रयोग हुआ है
(1) प्रणव पांच किलो दूध पी गया
(2) प्रणव पाँच किलो केले खा गया
(3) प्रणव पांचवी कक्षा में पढ़ता है
(4) प्रणव कुछ बच्चे के साथ खेल रहा हैं
Q. क्रिया की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए :
(1) रमेश पत्र लिखवाता है – प्रेरणार्थक क्रिया
(2) बालक छत पर खड़ा है – अकर्मक क्रिया
(3) अध्यापक बालक को हिंदी पढ़ा रहा है – द्विकर्मक क्रिया
(4) प्रणिता जोर-जोर से हंस रही है – सकर्मक क्रिया
Q. जाह्नवी शब्द का पर्याय है:
(1) मंदाकिनी
(2) कुमुदनी
(3) पथगामिनी
(4) नलनी
Q. यह आपका माहात्मय है वाक्य में प्रयुक्त महत्तम में शब्द में कौन सी संज्ञा है
(1) जातिवाचक
(2) भाववाचक
(3) समूहवाचक
(4) व्यक्तिवाचक
Q. वचन की दृष्टि से कौन-सा युग्म सही है?
(1) दर्शन – दर्शनों
(2) प्राण – प्राणों
(3) नारी – नारियों
(3) हस्ताक्षर – हस्ताक्षरों
Q. निम्नलिखित में से कौन सा घटक गिलफोर्ड के बुद्धि संरचना मॉडल का अंश नहीं है?
(1). संक्रिया
(2.) संज्ञान
(3). विषय वस्तु
(4). उत्पाद
Q. निम्नलिखित में से कौन सा कथन समायोजन के संदर्भ में सही नहीं है?
(1) यह असंतुलन पैदा करता है
(2) यह परिस्स्थिथिति की मांगों के अनुरूप जीवन के तरीके को बदलने के लिए प्रेरित करता है
(3). यह वातावरण की स्थितियों में वांछनीय परिवर्तन लाने की क्षमता देता है
(4). समायोजन के अभाव में व्यक्ति तनाव और चिंता में घिरा रहता है
Q. निम्नलिखित मनोवैज्ञानिकों में से कौन गेस्टाल्टवाद से संबंधित नहीं है
(1). कोहलर
(2). कोफ्का
(3) क्रेशमर
(4). वर्दीमर
Q. मीनल बुद्धि में और सृजनात्मकता में निम्न एवं समायोजन में उच्च स्तरीय है यह उदाहरण है
(1). अंत वैयक्तिक विभिन्नताओ का
(2.) अंत: वैयक्तिक विभिन्नताओ का
(3). अवलोकनीय विभिन्नताओ का
(4). अपेक्षित विभिन्नताओ का
Q. वह मनोरचना क्या कहलाती है जिसके द्वारा बालक अपने स्वयं के अहम को किसी अन्य व्यक्ति के अनुरूप परिवर्तित करने का प्रयास करता है ?
(1) तादात्मीकरण
(2.) युक्तिकरण
(3). मार्गान्तीकरण
(4) प्रक्षेपण
.
Q. अभिप्रेंनणा के आवश्यकता अनुक्रम सिध्दांत का प्रतिपादन किसने किया?
1. हल
2. मैस्लो
3. एटकिन्सन
4. थामसन
Q. वृद्धि बच्चो में किस प्रकार के परिवर्तन लाती है?
(1) सरंचनात्मक
(2). प्रकार्यात्मक
(3). सरंचनात्मक एवं प्रकार्यात्मक दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. मानसिक स्वास्थ्य सम्पूर्ण व्यक्तित्व का पूर्ण और सामंजस्य पूर्ण कार्य है. मानसिक स्वास्थ्य की यह परिभाषा किसके द्वारा दी गई है?
(1) मेनीगर
(2) हेडफिल्ड
(3) ड्रेवर
(4) वाल्टिन
Q. कार्यात्मक प्रतिबध्दता में अधिगमकर्ता की प्रत्येक सही अनुक्रिया को पुनबर्लित करना किस प्रकार की पुनर्बलन अनुसूची है?
(1) निश्चित अंतराल
(2) परिवर्तनशील अंतराल
(3) निश्चित अनुपात
(4) सतत
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन अभिवृत्ति के संदर्भ में सही नहीं है ?
(1) अभिवृत्ति में अभिप्रेरणात्मक-प्रभावोत्पादक विशेषता पाई जाती है।
(2) अभिवृत्ति पूर्णतः सकारात्मक से पूर्णतः नकारात्मक हो सकती है।
(3) अभिवृत्ति में व्यक्ति-वस्तु संबंध पाया जाता है।
(4) अभिवृत्ति जन्मजात एवं अर्जित दोनों होती है।
Q. कैटल का संस्कृति मुक्त बुद्धि परीक्षण, एक प्रकार है ;
(1) वैयक्तिक शाब्दिक परीक्षण का
(2) सामूहिक शाब्दिक परीक्षण का
(3) अशाब्दिक परीक्षण का
(4) शाब्दिक एवं अशाब्दिक परीक्षण का
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व र्किनर के कार्यात्मक प्रतिबद्धता सिद्धांत से संबंधित नहीं है?
(1) बहिर्गमन
(2) विभेदन
(3) स्वतः आपूर्ति
(4) पुनर्बलन
Q. ब्नेनर बालकों के संज्ञानात्मक ,विकास हेतु किस प्रकार के पाद्रयक्रम के अनुगमन का सुझाव दिया ?
(1) समावेशी पाठ्यक्रम
(2) विशिष्ट पाठ्यक्रम
(3) सर्पिल पाठ्यक्रम
(4) एकीकृत पाठ्यक्रम
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी व्यक्तित्व की प्रक्षेपी विधि नहीं है ?
(1) शशि शब्द-साहचर्य
(2) वाक्यपूर्ति
(3) वर्णन गति
(4) समाजमिति
Q. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत के अनुसार किस विकासात्मक अवस्था में “पलटाव की क्षमता” विकसित होती है ?
(1) संवेदी-पेशीय
(2) पूर्व-संक्रियात्मक
(3) मूर्त-संक्रियात्मक
(4) औपचारिक-संक्रियात्मक
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी व्यक्तित्व आंकलन की व्यक्तिनिष्ठ विधि नहीं है ?
(1) साक्षात्कार
(2) अवलोकन
(3) आत्मकथा
(4) शब्द साहचर्य
Q. ब्रॉनफेनब्रेनर के जैव-पारिस्थितिकी मॉडल है. सिद्धांत में “परिवार एवं विद्यालय” किस पर्यावरणीय तंत्र के उदाहरण हैं ?
(1) मैक्रोसिस्टम
(2) माइक्रोसिस्टम
(3) एक्जोसिस्टम
(4) क्रोमोसिस्टम
Q. ‘त्वरण” किस प्रकार के विशिष्ट बर्च्चों की शिक्षा के लिए एक महत्त्वपूर्ण योजना है ?
(1) प्रतिभाशाली
(2) धीमे अधिगमकर्ता
(3) अधिगम असमर्थ
(4 ) मंद बुद्धि
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बाह्य अभिप्रेरक नहीं है ?
1 ट्रॉफी के लिए खेल प्रतिस्पर्धा करना
2 वेतन के लिए नौकरी करना
3 आत्तमसंतुष्टि हेतु समाजसेवा करना
4 एक खरीदने पर एक मुफ्त पाना
Q. प्रासंगिक अन्तर्बोध परीक्षण विद्यार्थियों के ….. मापन हेतु उपयोग में लाए जाते हैं।
(1) बुद्धि
(2) अभिक्षमता
(3) अभिवृत्ति
(4) व्यक्तित्व
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी एक समायोजित व्यक्ति की विशेषता नहीं है ?
(1) अपनी क्षमताओं एवं सीमाओं के बारे में जागरुकता
(2) स्वयं एवं दूसरों का सम्मान करंना,
(3) संतुलित आकांक्षाएँ लि
(4) व्यवहार में अनम्यता
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी सृजनात्मकता की विशेषता नहीं है?
(1) मौलिकता
(2) लोचशीलता
(3) अनम्यता
(4) धाराप्रवाहिता
Q. “विकास जो अनुदैर्ष्य अक्ष (सिर से पैर) की दिशा में आगे बढ़ता है”, कहलाता है :
(1) सिफैलिक-कॉडल
(2) प्रॉक्सिमोडिस्टल
(3) सर्पिल
(4) वृत्तीय
Q. विकास के सामाजिक-सांस्कृतिक सिद्धांत किसने विकसित किया ?
(1) वायगोत्स्की
(2) एरिक्सन
(3) कोहलबर्ग
(4) ब्रॉनफेनब्रेनर
Q. एक प्रकार का बुखि परीक्षण जहाँ प्रश्न कठिनाई स्तर की दृष्टि से समान होते हैं, किन्तु समय तत्व को अधिक महत्त्व दिया जाता है :
(1) गति परीक्षण
(2) शक्ति परीक्षण
(3) शाब्दिक परीक्षण
(4) निष्पादन परीक्षण
Q. बुद्धि के त्रितंत्रीय सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?
(1) गार्डनर
(2) गिलफोर्ड
(3) स्टर्नबर्ग
(4) वर्नन
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन बच्चों के विकास के बारे में सही है ?
(1) विकास, मात्र अनुवांशिकता का एक उत्पाद हैं
(2) विकास एक याइृच्छिक प्रारूप अनुसरण पर करता है।
(3) विकास एक संचयी प्रक्रिया है।
(4) विकास के विभिन्न आयम अंतसम्बन्धित नहीं है
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक, शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करता है ?
(1) शिक्षक का शिक्षण कौशल
(2) शिक्षक का मानसिक स्वास्थ्य
(3) शिक्षक का विषय ज्ञान
(4) शिक्षक का शारीरिक रूप
आज इस आर्टिकल में हमने आपको HTET 04 Dec 2022 TGT Solved Question Paper, HTET Old paper, HTET TGT paper, HTET Level 2 Paper, HTET TGT Paper Solution 2022 के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…