आज इस आर्टिकल में हम आपको द्रव्य की अवस्थाएं तथा जल के बारे में बताने जा रहे है-

द्रव्य की अवस्थाएं तथा जल
द्रव्य की अवस्थाएं तथा जल

Q. निलंबन कण किसके बीच एक जैसा आकार रखते हैं ?

(A) 10-2 और 10-4 सेमी.
(B) 10-5 और 10-7 सेमी.
(C) 10-8 और 10-10 सेमी.
(D) 10-1 और 10-2 सेमी.

Q. पायस एक कोलाइड होता है –

(A) द्रव में गैस का
(B) द्रव में द्रव का
(C) गैस में द्रव का
(D) ठोस में गैस

Q. दूध है –

(A) पायस
(B) निलंबन
(C) फेन
(D) जेल

Q. किसी द्रव में एक कोलाइडी तंत्र एक द्रव में परिक्षेपित करने पर कहलाता है –

(A) जेल
(B) इमल्शन
(C) विलय
(D) अवक्षेप

Q. सहसंयोजक यौगिकों के बारे में कौन सा सही नहीं है ?

(A) यौगिक सामान्यतः द्रव और गैस होते हैं
(B) क्वथनांक और गलनांक अल्प होते हैं
(C) अभिक्रिया मंद है
(D) अभिक्रिया तेज है

Q. गैस तापमापी, द्रव तापमापियों की तुलना में ज्यादा संवेदी होते हैं, क्योंकि गैस –

(A) का प्रसार गुणांक अधिक होता है
(B) हल्की होती है
(C) की विशिष्ट ऊष्मा कम होती है
(D) की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है

Q. हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक प्रभावी विसंक्रामक अभिकर्मक है| निम्नलिखित में से कौन सा उत्पाद तब परिणाम देता है जब उसका तत्काल सक्रिय ऑक्सीजन खत्म हो जाता है ?

(A) हाइड्रोजन
(B) नैसन्ट हाइड्रोजन
(C) पानी
(D) ओजोन

Q. नाइट्रोजन की आयनीकरण ऊर्जा ऑक्सीजन की आयनीकरण ऊर्जा से अधिक है क्योंकि नाइट्रोजन में है –

(A) उच्च आबंध वियोजन ऊर्जा
(B) लघु परमाणु त्रिज्या
(C) स्थिर आधा भरा हुआ 2p उपस्तर
(D) उच्च नाभिकीय आवेश

Q. गहरे समुद्र में गोताखोरी के समय, गोताखोर ऑक्सीजन और कौन सी गैस के मिश्रण का उपयोग करते हैं ?

(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑर्गन
(D) हीलियम

Q. पानी में घुली हुई कौन सी गैस क्षारीय बनाती है ?

(A) अमोनिया
(B) हाइड्रोजन
(C) सल्फर डाइ-ऑक्साइड
(D) कार्बन डाइ-ऑक्साइड

Q. समुद्र के पानी से कौन सी धातु निकाली जाती है ?

(A) पोटैशियम
(B) मैग्नीशियम
(C) एल्यूमिनियम
(D) बेरिलियम

Q. वातित जल में यह अंतर्विष्ठ होता है –

(A) SO
(B) NO
(C) H
(D) CO

Q. समुद्र के जल का शोधन करने के लिए सामान्य रूप से प्रयोग की जाने वाली भौतिक प्रणाली है –

(A) फिल्टरन
(B) आसवन
(C) वाष्पीकरण
(D) अवसादन

Q. समुद्री जल को किस प्रक्रिया से शुद्ध किया जा सकता है ?

(A) आसवन
(B) वाष्पन
(C) फिल्टरन
(D) प्रभाजी आसवन

Q. निम्नलिखित में से किस एक में सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है ?

(A) कांच
(B) तांबा
(C) सीसा
(D) जल

Q. किसी द्रव के बारे में उबल गया तब कहते हैं जब उसका –

(A) वाष्प दाब परिवर्ती दाब की अपेक्षा अधिक होता है
(B) वाष्प दाब परिवर्तित दाब से कम होता है
(C) वाष्प दाब परिवर्ती दाब के बराबर हो जाता है
(D) वाष्प दाब शून्य हो जाता है

Q. आर्द्रता ग्राही वस्तु वह होती है जो तत्काल अवशोषित कर ले –

(A) हाइड्रोजन सल्फाइड को
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड को
(C) अमोनिया को
(D) जल वाष्प को

Q. वायुमंडल में जलवाष्प की मात्रा मापी जाती है –

(A) आर्द्रता के रूप में
(B) बिंदु को के रूप में
(C) धूम कोहरा के रूप में
(D) उपर्युक्त सभी

Q. सूक्ष्मजीवों द्वारा कार्बनिक यौगिकों से एल्कोहल के उत्पादन को कहते हैं –

(A) अवायु श्वसन
(B) वायु श्वसन
(C) दहन
(D) किण्वन

Q. शरीर के साथ संपर्क में से स्पिरिट ठंडी अनुभूति देती है, क्योंकि वह –

(A) एक द्रव है
(B) पारदर्शी है
(C) अत्यंत वाष्पशील है
(D) एक सुचालक है

Q. प्रकाश बिखराव किसमें होता है ?

(A) कोलॉइडी घोल
(B) अम्लीय घोल
(C) वैद्युत अपघटनी घोल
(D) बेसिक घोल

Q. शुद्धिकरण की प्रक्रिया में गंदले पानी का उपचार फिटकरी से करते हैं यह प्रक्रिया क्या कहलाती है ?

(A) स्कंदीकरण 
(b) इमल्सीकरण
(C) अवशोषण
(D) अधिशोषण

Q. जल के उपचार में फिटकरी का प्रयोग किस प्रक्रिया में मदद के लिए किया जाता है ?

(A) निस्यंदन
(B) स्कंदन
(C) मृदुकरण
(D) विसंक्रमण

Q. पंकिल जल जल के नि:आदन के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

(A) साधारण नमक
(B) साधारण फिटकरी
(C) एल्युमिनियम पाउडर
(D) ब्लीचिंग पाउडर

Q. पानी में लटके हुए कोलॉइडी कण, किस प्रक्रिया से हटाए जा सकते हैं ?

(A) स्कंदन
(B) निस्यंदन
(C) अधिशोषण
(D) अवशोषण

Q. मामूली कट जाने पर फिटकरी रक्त स्त्राव को रोक देती है | इसका कारण है –

(A) विलायकीयन
(B) इमल्शन
(C) अपोहन
(D) स्कंदन

Q. अपशिष्ट जल उपचार में रिएक्टर शब्द का क्या अर्थ है ?

(A) आधान
(B) निथार टैंक
(C) परिमार्जक
(D) वातन टैंक

Q. आयोडीन और पोटैशियम क्लोराइड के मिश्रण से आयोडीन को अलग किया जा सकता है –

(A) अवसादन द्वारा
(B) फिल्टरेशन द्वारा
(C) ऊधर्वपातन द्वारा
(D) आसवन द्वारा

Q. दो या दो से अधिक रसायनों द्वारा उत्पन्न प्रभाव या प्रतिक्रिया रसायन द्वारा अलग-अलग उत्पन्न होने वाले प्रभावों या प्रतिक्रियाओं के योग से कम होता है| इसे क्या कहते हैं ?

(A) प्रतिरोध
(B) स्वतंत्र
(C) योजक
(D) सहक्रिया

Q. जल, वाष्पीकृत नहीं होगा, यदि –

(A) तापमान 0॰ से. हो
(B) आर्द्रता 0% हो
(C) आर्द्रता 100% हो 
(D) तापमान 100% से. हो

Q. विसंक्रमण के बाद जल में उपलब्ध क्लोरीन की मात्रा को कहते हैं –

(A) मुक्त क्लोरीन
(B) अवशिष्ट क्लोरीन
(C) मुफ्त उपलब्ध क्लोरीन
(D) संयुक्त उपलब्ध क्लोरीन

Q. यदि मलजल का पूर्णत: ऑक्सीकरण कर दिया जाए तो नाइट्रोजन का स्वरूप क्या हो जाएगा ?

(A) नाइट्राइट
(B) अमोनिया
(C) नाइट्रामाइन
(D) नाइट्रेट

Q. जब जल स्वयं रासायनिक रूप से किसी तत्त्व या खनिज के साथ मिलता है, तो उसे कहते हैं –

(A) कार्बोनेटन
(B) विसिलिकेशन
(C) जलयोजन
(D) ऑक्सीकरण

Q. जल के आयनी गुणनफल का एकक है –

(A) MoI2Iet-1
(B) MoI2Iet-2 
(C) MoI-1Iet-2
(D) MoI-1Iet-1

Q. 10 मोल जल का द्रव्यमान है –

(A) 18 g
(B) 180 g 
(C) 90 g
(D) 45 g

Q. निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है ?

(A) स्वच्छ जल
(B) नमकीन जल
(C) पेट्रोल
(D) मर्करी

Q. अशुद्ध कपूर को शुद्ध किया जाता है –

(A) ऊधर्वपातन द्वारा
(B) प्रभा जी किस्टलन द्वारा
(C) प्रभाजी आसवन द्वारा
(D) भापीय आसवन द्वारा

Q. वह चुनिए जो मिश्रण नहीं है –

(A) वायु
(B) गैसोलीन
(C) एल.पी.जी.
(D) आसुत जल

Q. जल का शुद्धतम रूप है –

(A) नल का जल
(B) वर्षा जल
(C) भौम जल
(D) आसुत जल

Q. भारी जल से अभिप्राय है –

(A) वह जल जो भारी उद्योगों में प्रयुक्त किया जाता है
(B) विवातित जल
(C) वह जल जिसमें अधिकतम घनत्व होता है
(D) वह जल जिसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम का so42 और CI होता  है

Q. भारी पानी का रासायनिक संघटन क्या होता है ?

(A) H2O
(B) HDO
(C) D2
(D) H2O

Q. अंडा मृदु जल में डूब जाता है, किंतु नमक के सांद्र घोल में तैरता है, क्योंकि

(A) अंडा घोल से नमक का अवशोषण करता है और फैल जाता है
(B) एल्बुमिन नमक के घोल में घुल जाता है और अंडा हल्का हो जाता है
(C) नमक के घोल का घनत्व अंडे के घनत्व से अधिक हो जाता है
(D) जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है

Q. निम्नलिखित में से कौन सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है ?

(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) हीलियम
(D) नाइट्रोजन

Q. प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से निम्न में से सर्वोत्तम ईंधन कौन सा है ?

(A) हाइड्रोजन
(B) मेथेन
(C) एथनोल
(D) ब्यूटेन

Q. हाइड्रोजन सल्फाइड या हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का क्वथनांक किसके कारण है ?

(A) ध्रुवीय सहसंयोजी आबंधन
(B) हाइड्रोजन आबंधन
(C) द्विध्रुवी रोधन
(D) वान डर वाल्स आकर्षण

Q. किसी अयस्क को, वायु की अनुपस्थिति में उसके गलन बिंदु से कम ताप तक गर्म करने को क्या कहते हैं ?

(A) अधिशोधन
(B) निस्तापन
(C) भर्जन
(D) प्रगलन

Q. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ अत्यंत ‘प्लास्टिक’ है –

(A) क्वाट्र्ज
(B) माइका
(C) ग्रेनाइट
(D) मृत्तिका

Q. किसके अवक्षेपण के कारण स्टैलैक्टाइट और स्टैलैग्माइट बनते हैं ?

(A) CaCI2
(B) MgCO3
(C) MgCI
(D) CaCO

Q. एल्कोहल-जल मिश्रण से जल को अलग किया जा सकता है –

(A) निस्तारण द्वारा
(B) वाष्पन द्वारा
(C) आसवन द्वारा
(D) ऊधर्वपातन द्वारा

Q. पानी से लोहा तथा मैग्नीज, किस प्रक्रिया से हटाए जाते हैं ?

(A) वायु मिश्रण
(B) क्लोरीनीकरण
(C) निस्यंदन
(D) चूना सोडा उपचार

Q. ठीक शून्य डिग्री सेल्सियस पर कटोरे में रखे बर्फ और पानी में क्या परिवर्तन आएंगे ?

(A) सारी बर्फ पिघल जाएगी
(B) सारा पानी बर्फ बन जाएगा
(C) कोई परिवर्तन नहीं आएगा
(D) थोड़ी सी बर्फ पिघल जाएगी

Q. O॰C पर जल और बर्फ क्रिस्टल साम्यावस्था में होते हैं |जब इस प्रणाली पर दाब प्रयुक्त किया जाता है –

(A) जल वाष्प में बदल जाता है
(B) बर्फ अधिक मात्रा में बनती है
(C) बर्फ का अधिक भाग जल बन जाता है
(D) कोई प्रभावी परिवर्तन नहीं होता

Q. जब दाब बढ़ जाता है तो जल का क्वथन बिंदु –

(A) समान रहता है
(B) बनने वाले वाष्प की मात्रा पर निर्भर करता है
(C) कम हो जाता है
(D) बढ़ जाता है

Q. जल के BOD मान बताते हैं –

(A) कार्बनिक कचरे की मात्रा
(B) जैव रासायनिक ऑक्सीकरण के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन की मात्रा
(C) जैव-रासायनिक अपचयन के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन की मात्रा
(D) जैव-रासायनिक ऑक्सीकरण के लिए प्रयुक्त ओजोन की मात्रा

Q. औद्योगिक बहिष्प्रवाह द्वारा किए जाने वाले जल प्रदूषण को रोकने के लिए निम्न में से किस अपतृण को उपयोगी पाया गया है ?

(A) पार्थेनियम
(B) एलिफेट ग्रास
(C) वाटर हायासिंथ
(D) (a) तथा (b) दोनों

Q. निम्न में से कौन-सा अपतृण, औद्योगिक प्रवाह से उत्पन्न जल प्रदूषण पर नियंत्रण रखने में उपयोगी सिद्ध हुआ है ?

(A) पार्थेनियम
(B) गज घास
(C) जल संबूल
(D) उक्त (a) तथा (b) दोनों

Q. जल के उपचार में ओजोन की प्रक्रिया को कहते हैं –

(A) आयनीकरण
(B) अवसादन
(C) अवक्षेपण
(D) विसंक्रमण

Q. जल के उपचार में चारकोल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?

(A) विलायक
(B) अधिशोषक
(C) अवशोषक
(D) स्कंदक

Q. पेय जल में अवशिष्ट क्लोरीन की अनुमत सांद्रता, mg/L में है –

(A) 1.0
(B) 5.0
(C) 0.2
(D) 0.05

Q. निम्न में से कौन प्रदूषण नहीं फैलाता ?

(A) रबड़ का जलना
(B) पेट्रोल का जलना
(C) सौर ऊर्जा का प्रयोग
(D) उपर्युक्त सभी

Q. कपड़ों तथा बर्तनों को साफ करने के लिए प्रयुक्त डिटर्जेंट में क्या होता है ?

(A) बाइकार्बोनेट
(B) सल्फोनेट
(C) नाइट्रेट
(D) बिस्मथेट

Q. अपमार्जक पृष्ठ को किस सिद्धांत पर साफ करते हैं ?

(A) श्यानता
(B) पृष्ठ तनाव
(C) प्रत्यास्थता
(D) प्लवन

Q. सुक्रोज के जल अपघटन से बनता है –

(A) केवल लैक्टोज
(B) केवल ग्लूकोस
(C) ग्लूकोज और फ्रक्टोज़
(D) ग्लूकोजऔर लैक्टोज

Q. ग्लूकोज किसका एक प्रकार है ?

(A) पेंटोस शर्करा
(B) हेक्सोस शर्करा
(C) टेट्रोस शर्करा
(D) डाइओस शर्करा

Q. शुष्क बर्फ किसका ठोस रूप है ?

(A) अमोनिया
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन

Q. सूखी बर्फ क्या है ?

(A) बिना पानी की ठोस बर्फ
(B) बेंजोइक एसिड
(C) ग्लेसियल एसिटिक एसिड
(D) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

Q. सूखी बर्फ किसका ठोस रूप है ?

(A) वायु
(B) पानी
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन

Q. सूखी बर्फ क्या है ?

(A) द्रव नाइट्रोजन
(B) बर्फ के क्यूब और बुरादा
(C) बर्फ के क्यूब और नमक
(D) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

Q. भाप अंगार गैस किसका मिश्रण होती है ?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड और नाइट्रोजन
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन

Q. जल गैस का संयोजन है ?

(A) CO और H2O
(B) CO2 और CO
(C) CO और H2
(D) CO2 और H

Q. मर्करी है –

(A) ठोस धातु
(B) द्रव धातु
(C) ठोस अधातु
(D) द्रव अधातु

Q. निम्नलिखित में से किसका संबंध सफेद नमक से है जो शुष्क मौसम के दौरान कुछ क्षेत्रों में भूमि को आच्छादित कर लेता है ?

(A) रेह 
(B) रेग
(C) अर्ग
(D) उसर

Q. दूध को दही में स्कंदित करने वाला एंजाइम है –

(A) रेनिन
(B) पेप्सिन
(C) रेजिन
(D) सिट्रेट

Q. निम्न में से जेल का उदाहरण कौन सा है ?

(A) पनीर
(B) दूध
(C) चेहरे की क्रीम
(D) क्षौर-क्रीम

Q. निम्नलिखित में से क्या जल की स्थायी कठोरता का कारण है ?

(A) मैग्निशियम बाइकार्बोनेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) कैल्शियम सल्फेट
(D) कैल्शियम बाइकार्बोनेट

Q. कठोर जल से कैल्शियम और मैग्नीशियम निकालने की प्रक्रिया को कहते हैं –

(A) अवसादन
(B) फिल्टरेशन
(C) ऊर्णन
(D) जल मृदुकरण

Q. जल की कठोरता को दूर करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

(A) शुद्धीकरण
(B) आसवन
(C) मृदुकरण
(D) परिष्करण

Q. जल में कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण आ जाती है ?

(A) कैल्शियम तथा सोडियम के क्लोराइड
(B) कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड तथा कार्बोनेट
(C) कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड तथा सल्फेट
(D) कैल्शियम तथा सोडियम के कार्बोनेट

Q. निम्नलिखित में से नाइट्रोजन और फास्फोरस की अधिक सांद्रता के कारण क्या होता है ?

(A) सुपोषण
(B) कठोरता
(C) क्षारता 
(D) अम्लता

Q. प्रदूषकों के रूप में फीनोलिक्स को गंदे पानी से किसका प्रयोग करके निकाला जा सकता है ?

(A) आयन विनिमय रेजिन तकनीक
(B) इलेक्ट्रोलाइट अपघटन तकनीक
(C) उत्क्रम परासरण विधि
(D) बहुलक अधिशोषक

Q. अत्यधिक प्रदूषणकारी उद्योग किस कोटि में आते हैं ?

(A) नारंगी
(B) लाल
(C) पीला
(D) काला

Q. वायु में हाइड्रोजन जब जलने लगती है, तब पैदा करती है –

(A) अमोनिया
(B) जल
(C) मेथेन
(D) कार्बनिक अम्ल

Q. आग को बुझाने के लिए प्रयुक्त गैस है –

(A) निऑन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोक्साइड

Q. ओजोन छिद्र के लिए कौन-सा प्रदूषक जिम्मेदार है ?

(A) CO
(B) SO
(C) CO
(D) CFC 

Q. रासायनिक दृष्टि से चूने का पानी होता है –

(A) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(D) कैल्शियम कार्बोनेट

Q. ‘ऑयल ऑफ विट्रिऑल’ का रासायनिक नाम है –

(A) सल्फ्यूरिक अम्ल 
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) फॉस्फोरिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल

Q. वनस्पति तेलों को संतृप्त वसाओं में परिवर्तित करने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?

(A) H 
(B) O
(C) CI
(D) SO

Q. गैस में ध्वनि तरंग संचरण में निम्नलिखित में से क्या होता है ?

(A) रुद्धोष्म संपीडन और विरलन 
(B) समतापी संपीड़न और विरलन
(C) समायतन संपीड़न और विरलन
(D) समदाबी संपीड़न और विरलन

HTET Old PGT Solved Question Paper 2019

Q. वातावरण के अंदर क्षैतिज ऊष्मा अंतरण को क्या कहा जाता हैं ?

(A) चालन
(B) संवहन
(C) अवशोषण
(D) अभिवहन

Q. अग्निशामक के रूप में किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) कार्बन सबऑक्साइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड

Q. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम है –

(A) कैल्शियम क्लोरेट
(B) कैल्शियम हाइपोक्लोराइट
(C) कैल्शियम क्लोरो हाइपोक्लोराइट
(D) कैल्शियम बाइक्लोराइड

Q. जल के निर्जलीकरण के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

(A) ब्लीचिंग पाउडर
(B) फिटकरी
(C) बोरेक्स
(D) सोडा पाउडर

Q. इनमें से विषम कौन सा है ?

(A) संगमरमर
(B) चाक
(C) चूना
(D) बुझा चूना

Q. किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दूधिया हो जाता है ?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) सल्फर डाइऑक्साइड

Q. निम्नलिखित में से कौन सी गैस रंगीन होती है ?

(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) क्लोरीन
(D) हाइड्रोजन

Q. वेंचुरी मीटर का प्रयोग किसके मापन के लिए किया जाता है ?

(A) तरल के प्रवाह की दर
(B) तरल दाब
(C) पृष्ठीय तनन
(D) तरल घनत्व

Q. पेट्रोल की गुणवत्ता किससे अभिव्यक्त की जाती है ?

(A) सीटेन संख्या
(B) स्वर्णांक
(C) ऑक्टेन संख्या
(D) योजित अनलेडेड यौगिक

Q. पेट्रोल की स्फोटक रोधी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निम्न में से किसे इस्तेमाल किया जाता है ?

(A) टेट्रा मेथिल सीसा
(B) टेट्रा एथिल सीसा
(C) ट्राइ मेथिल सीसा
(D) ट्राइ एथिल सीसा

Q. निम्नलिखित में से कौन सा एल.पी.जी. का मुख्य घटक है ?

(A) मेथेन
(B) एथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन

Q. एल.पी.जी. सिलेंडर में दाब के अंतर्गत द्रव-रूप में मुख्यतः गैसों के किस मिश्रण को भरा जाता है ?

(A) मेथेन और ईथेन
(B) ईथेन और हैक्सेन
(C) प्रोपेन और ब्यूटेन
(D) हैक्सेन और ऑक्टेन

Q. उच्च ऑक्टेन ईंधनों के उत्पादन में उत्प्रेरक के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

(A) H2O
(B) H2 SO
(C) HCI
(D) HF

Q. रसोई की गैस एक मिश्रण है –

(A) मेथेन और एथिलीन का
(B) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन का
(C) ब्यूटेन और प्रोपेन का
(D) कार्बन मोनोक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड का

Q. पाइप्ड प्राकृतिक गैस का प्रयोग किया जाता है –

(A) खनन के लिए
(B) वेल्डिंग के लिए
(C) संज्ञा हरण के लिए
(D) पकाने ( भोजन बनाने ) के लिए

Q. टेट्रा एथिल लेड निम्नलिखित में से क्या है ?

(A) फॉसिल ईंधन दहन में उत्प्रेरक
(B) प्रति ऑक्सीकारक
(C) अपचायक
(D) अपस्फोटरोधी यौगिक

Q. मोमबत्ती बनाने के लिए प्रयुक्त मोम रासायनिक दृष्टि से एक मिश्रण है –

(A) ऐलिफ़ैटिक हाइड्रोकार्बनों का
(B) ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बनों का
(C) चक्रीय हाइड्रोकार्बनों का
(D) ऐलिफ़ैटिक और ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बनों का

Q. पेट्रोलियम एक मिश्रण है –

(A) कार्बोहाइड्रेटों का
(B) कार्बोनेटों का
(C) हाइड्रोकार्बनों का
(D) कार्बाईडों का

Q. निम्न में से किसका प्रयोग नोदक या रॉकेटों में ईंधन के रूप में किया जाता है ?

(A) द्रव हाइड्रोजन + द्रव नाइट्रोजन
(B) द्रव ऑक्सीजन + द्रव ऑर्गन
(C) द्रव नाइट्रोजन + द्रव ऑक्सीज़न
(D) द्रव हाइड्रोजन + द्रव ऑक्सीजन

Q. विमानन गैसोलीन में ग्लाइकोल मिलाया जाता है क्योंकि यह –

(A) पेट्रोल के वाष्पन को कम करता है
(B) पेट्रोल की दक्षता को बढ़ाता है
(C) पेट्रोल के हिमीभवन को रोकता है
(D) पेट्रोल की खपत घटाता है

Q. पेट्रोल से लगी आग को बुझाने में जल प्रभावी नहीं होता क्योंकि –

(A) ज्वाला इतनी गरम होती है कि जल उसे ठंडी नहीं कर पाता
(B) जल और पेट्रोल में रासायनिक अभिक्रिया हो जाती है
(C) जल और पेट्रोल एक दूसरे में मिश्रणीय  है
(D) जल और पेट्रोल एक दूसरे में अमिश्रणीय है और पेट्रोल ऊपरी परत बनाता है अतः जलता रहता है

Q. पेट्रोलियम अग्नि के लिए कौन से प्रकार का अग्निशामक प्रयोग किया जाता है ?

(A) फोम प्रकार 
(B) सोडा एसिड प्रकार
(C) पाउडर प्रकार
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. भारी मोटर वाहनों के लिए डीजल तेल अधिक पसंद किया जाता है क्योंकि –

(A) यह सस्ता है
(B) इंजन को कम नुकसान पहुंचाता है
(C) उसमें अधिक क्षमता होती है और उससे ईंधन की बचत होती है
(D) कच्चे माल से उसका अधिक उत्पादन होता है

Q. रेयॉन बनाया जाता है –

(A) प्लास्टिक से
(B) गैसोलीन से
(C) पेट्रोलियम से
(D) सेल्यूलोज से

Q. पॉलिथीन बनता है –

(A) एथिलीन से
(B) प्रोपिलीन से
(C) एसिटिलीन से
(D) एनिलीन से

Q. निम्न में से कौन सा प्राकृतिक बहुलक है ?

(A) बेकेलाइट
(B) सेलूलोस 
(C) पी.वी.सी.
(D) नाइलोन

Q. ग्लाइकोजन, स्टार्च तथा सेलूलोज किसके बहुलक है ?

(A) फ्रक्टोज़
(B) माल्टोज
(C) ग्लूकोज 
(D) लैक्टोज

Q. रबड़ को वल्कनित करने के लिए प्रयुक्त तत्व है –

(A) सल्फर
(B) ब्रोमीन
(C) सिलिकॉन
(D) फॉस्फोरस

Q. रबड़ को सल्फर से गर्म करके उसकी गुणवत्ता बढ़ाने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?

(A) वल्कनीकरण
(B) त्वरण
(C) सल्फोनेशन
(D) गैल्वेनाइजेशन

Q. प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है ?

(A) आइसोप्रीन
(B) स्टाइरीन
(C) ब्यूटाडाइन
(D) एथिलीन

Q. नैसर्गिक रबड़ किसका बहुलक है ?

(A) स्टाइरीन
(B) वाइनिल एसीटेट
(C) प्रोपीन
(D) आइसोप्रीन

Q. ऐक्रिलन है –

(A) प्लास्टिक
(B) रेशा
(C) इलैस्टोमर
(D) रेजिन

HTET 03 Dec 2022 PGT Solved Question Paper

Q. पी.वी.सी. किस के बहुलीकरण द्वारा प्राप्त किया जाता है ?

(A) स्टाइरीन
(B) एसीटिलीन
(C) प्रोपीन
(D) विनाइल क्लोराइड

Q. कोयले की खानों में प्राय: विस्फोट करने वाली गैस है –

(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) वायु
(D) मेथेन 

Q. बेकेलाइट, फीनॉल तथा अन्य किसका सहबहुलक है ?

(A) फॉर्मेल्डिहाइड
(B) एसीटैल्डिहाइड
(C) बेन्जैल्डिहाइड
(D) सिनेल्डिहाइड

Q. सिलिकॉन किसका पॉलिमर है ?

(A) डाइएल्किल डाइक्लोरो सिलेन 
(B) सिलेन
(C) टेट्राएल्किन सिलेन
(D) सिलिकॉन टेट्राक्लोराइड

Q. नायलॉन के आविष्कार के साथ निम्न में से कौन संबंधित है ?

(A) लुई पाश्चर
(B) जे. नाइसफोर नाइप्से
(C) जॉन कॉरबट
(D) डॉ. वैलेस एच. कैराथर्स 

Q. बायोडीजल के उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया अपनाई जाती है ?

(A) ट्रांसएमिनेशन
(B) अनुलेखन
(C) ट्रांस ऐस्टरीफिकेशन
(D) अनुवाद

Q. निम्न में से किसका प्रयोग संज्ञाहारी के रूप में किया जाता है ?

(A) मेथेन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन

Q. एक श्वेत ठोस पदार्थ ‘A’, गर्म करने पर एक गैस निकालती है, जो चूने के पानी को दूधिया बना देती है| बचा हुआ पदार्थ गर्म अवस्था में पीला रहता है, लेकिन ठंडा होने पर श्वेत हो जाता है| तदनुसार वह ठोस A क्या है ?

(A) जिंक सल्फेट
(B) जिंक कार्बोनेट
(C) लेड सल्फेट
(D) लेड कार्बोनेट

आज इस आर्टिकल में हमने आपको द्रव्य की अवस्थाएं तथा जल के बारे में बताया इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *