इस आर्टिकल में हम खेल-खिलाडी करेंट अफेयर्स 2017-18 शेयर कर रहे है जो की काफी बार एग्जाम में पूछे जाते है.
खेल-खिलाडी करेंट अफेयर्स 2017-18

क्रिकेट अंडर-19 विश्व कप 2018
न्यूजीलैंड में 3 फरवरी, 2018 को खेले गए अंडर-19 विश्व कप 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार टूर्नामेंट जीत लिया. इससे पहले बांटने 2000, 2008 और 2012 में अंडर-19 कप जीता था. फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 47 पॉइंट 2 ओवर में 216 रन बनाएं. स्वारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 11 और बाकी रहते दो विकेट खोकर मैच जीत लिया. भारत की ओर से मनोज कालरा ने 101 रन नॉट आउट बना.
दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप 2018
शारजाह (यूएई )में 27 जनवरी, 2018 को खेले गए टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2018 के फाइनल मुकाबले में भारत की टीम ने पाकिस्तान को 2 विकेट से पराजित किया. पाकिस्तान द्वारा 40 ओवरों में 308 रन के जवाब में भारत द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रभावित जीत दर्ज की गई. भारत ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पराजित किया था, जबकि पाकिस्तान श्रीलंका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वर्ष 2014 में दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप का खिताब भारत ने जीता था.
एशेज 2017- 18
23 नवंबर, 2017 से 8 जनवरी, 2018 के बीच पांच मैचों को 16 टेस्ट क्रिकेट श्रंखला संपन्न हुई. ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच प्रत्येक वर्ष संपन्न होने वाली इस श्रंखला का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया. स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.
रिया चक्रवर्ती की जीवनी – Rhea Chakraborty Biography Hindi
रणजी ट्रॉफी 2017- 18
6 अक्टूबर, 2017 से 2 जनवरी, 2018 के मध्य रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया. फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने दिल्ली को हराकर खिताब जीता. विदर्भ ने पहली बार यह क्रिकेट टूर्नामेंट जीता है.
सी के नायडू ट्रॉफी 2017
मुंबई( महाराष्ट्र) मैं 20 दिसंबर, 2017 को सी के नायडू ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. भारत के पहले टेस्ट क्रिकेट कप्तान सी के नायडू के नाम पर ट्रॉफी का नामकरण हुआ.
अंडर- 19 एशिया कप
अफागिस्तान ने मलेशिया में 19 नवंबर, 2017 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पहली बार- अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया. जी को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जॉर्डन को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.
हॉकी पुरुष 2017 एफआईएच वर्ड लीग
2017 पुरुष एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल का आयोजन- एक 1-10 दिसंबर, 2017 के बीच भुवनेश्वर ओड़िशा में किया गया. इस स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अर्जेंटीना को हराकर खिताब पर कब्जा किया. भारत को इस स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.
एशिया कप (महिला) 2017
एशिया कप 5 नवंबर, 2017 को जापान के काकामिहगरा कावासकी स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने खिताबी भिड़ंत में चीन को 5-4 से शिकस्त दी.
सुल्तान जोहोर कप 2017
सुल्तान जोहोर कप हॉकी का 7वां शहर में 22 से 29 अक्टूबर, 2017 के मध्य संपन्न हुआ. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिटेन को 2-0 से हराया
टेनिस ऑस्ट्रेलिया ओपन 2018
मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में 15- 28 जनवरी, 2018 के बीच खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2018 का पुरुष एकल खिताब रोजर फेडरर ने जीता. महिला एकल का खिताब केरोलिना वर्जीनियाकी ने जीता. पुरुष युगल का खिताब ओलिव मराक (आष्ट्रीया) तथा मेट पाविक क्रोएशिया ने जीता.महिला युगल खिताब तिमिया बाबोस (हंगरी) तथा क्रिस्टीना म्लादेनोविक (फ्रांस) ने प्राप्त किया.
यूएस ओपन 2017
न्यूयार्क में 10 सितंबर, 2017 के संपन्न 2017 यूएस ओपन के पुरुष एकल में राफेल नडाल ने केविन एंडरसन को पराजित कर यह खिताब जीता. महिला एकल में स्लोएन स्टीफंस, पुरुष युगल के में जूलियन रोज आवे होरीथ टकाऊ और महिला युगल वर्ग में चांग युग- जान व मार्टिना हिगिंस मैं यह खीताब अपने नाम किया.
विंबलडन 2017
लंदन (ब्रिटेन) में 16 जुलाई, 2017 को संपन्न 2017 विंबलडन के पुरुष एकल में रोजर फेडरर ने मारिन सिलिच को हराकर यह खिताब जीता. महिला एकल में गार्बिन मुगुरुजा, पुरुष युगल में लुकाल कुबोत और महिला युगल वर्ग में एकातेरेना माकारोवा विजयी रही.
बैडमिंटन सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2017
नागपुर( महाराष्ट्र) मैं 8 नवंबर, 2017 को खेले गए सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2017 के महिला एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को हराकर खिताब अपने नाम कीया. पुरुष एकल स्पर्धा में एचएस प्रणय ने किदांबी श्रीकांत को हराकर खिताब जीता.
फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज 2017
पेरिस( फ्रांस) 24 से 29 अक्टूबर, 2017 के मध्य संपन्न फ्रेंच ओपन सुपर सीरिज की पुरुष एकल वर्ग का खिताब भारतीय बैंडमीनटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने जापान के केटा निशिमोटा को हराकर जीत लिया जीत लिया. महिला एकल वर्ग में ताई तजू- यिंग, पुरुष युगल वर्ग में के ली जेहे-हई ली ली- यांग महिला युगल वर्ग में ग्रिशिया पालिएंल और अपरयानी रहायु तथा मिश्रित युगल वर्ग में टोटोवी भी अहमद और सीलीयान नारसिर ने यह खिताब जीता,
डेनमार्क ओपन 2017
ओडसे( डेनमार्क) मैं 17 से 22 अक्टूबर, 2017 के बीच आयोजित डेनमार्क सुपर सीरीज कि पुरुष श्रेणी में किदांबी श्रीकांत ने ली ह्यून को हराकर यह खिताब जीत लिया.महिला एकल श्रेणी में रत्चनोक इतानेन पुरुष एकल श्रेणी में लियु चेंग और झाग नैन तथा महिला युगल श्रेणी में ली सु-ही शिन सेत्र -चान ने सानिया खिताब अपने नाम किया.
विश्व चैंपियनशिप 2017
ग्लासगो( ब्रिटेन) मैं 27 अगस्त, 2017 को खेले गए विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में नोजोमी ओकुहारा ने पीवी सिंधु को हराकर महिला एकल वर्ग का स्वर्ण पदक जीता . वहीं पुरुष एकल वर्ग का स्वर्ण पदक विक्टर एक्जेशन ने तथा पुरुष युगल वर्ग में लियू चेन\इतांग और महिला युगल वर्ग में चेन के क्विन्चेन\ जिया इफान ने जीता .
फुटबॉल फीफा अंडर-17 विश्व कप 2017
6 से 28 अक्टूबर, के बीच भारत की मेजबानी में संपन्न फीफा अंडर- 17 विश्व कप में इंग्लैंड ने स्पेन को 5-2 से हराकर यह किताब अपने नाम किया.
यूएफा सुपर कप 2017
7 अगस्त, 2017 को खेले गए यूएफा सुपर कप के फाइनल मुकाबले में रियाल मेड्रिड मैं मेनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 के अंतर से हराकर टूर्नामेंट जीत लिया
तीरंदाजी विश्व युवा चैंपियनशिप 2017
रोसारियो (अर्जेंटीना) में 2-8 अक्टूबर, 2017 के मध्य संपन्न विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप 2017 में भारत को कुल तीन पदक प्राप्त हुए. भारत में रिजर्व जूनियर मिश्रित टीम से स्पर्द्धा का स्वर्ण पदक जीता. यह पदक जेमसेन एक तथा अंकिता की जोड़ी को प्राप्त हुआ.
कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप 30 अक्टूबर, से 7 नवंबर, 2017 के बीच संपन्न 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में प्रकाश नाजप्पा ,अमनजीत सिंह और जीतू राय को क्रमश स्वर्ण रजत व कास्य पदक प्राप्त हुआ.10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में महिला निशानेबाज हिना सिंधु को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ. 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सत्येंद्र सिंह स्वर्ण और संजीव राजपूत रजत की जीत के साथ टूर्नामेंट में भारत को कुल 20 पदक प्राप्त हुए.
आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2017
इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन ( आईएसएसएfफ)के फाइनल मुकाबले में भारत की ओर से 24 अक्टूबर, 2017 को स्वर्ण पदक हासिल किया गया. जीतू राय और हिना सिंधु ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में फ्रांसीसी टीम को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
वर्ल्ड शॉटगन चैंपियनशिप 2017
मास्को ( रूस) में 11 सितंबर, 2017 को संपन्न वर्ल्ड शॉटगन चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजो ( अंगद वीर सिंह बाजवा, महेश्वरी चौहान आदि) ने एक स्वर वर्ण और दो रजत पदक प्राप्त किए.
गोल्फ मकाऊ ओपन 2017
मकानों में 22 अक्टूबर, 2017 को संपन्न मकाऊ ओपन गोल्फ टूर्नामेंट 2017 का खिताब गगनजीत भुल्लर( भारत) ने जीता.
येगदर चैंपियनशिप 2017
ताइपे (ताइवान) मैं 8 अक्टूबर, 2017 को संपन्न येगदर प्लेयर्स चैंपियनशिप 2017 के फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर अजीतेंश संजू ने अमेरिकी गोल्फर जोहान्स च वर्मन को हराकर खिताब जीत लिया.
फार्मूला- वन यूएस ग्रा प्री 2017
ओसिटन (युएसए) मैं 22 अक्टूबर, 2017 को यूएस ग्रा प्री फार्मूला- वन चैंपियनशिप लुईस हैमिल्टन( ब्रिटेन) ने सेबेस्टियन वैटटल (जर्मनी) को हराकर जीती.
जापान ग्रा प्री 2017
सुजुका( जापान) मैं 8 अक्टूबर, 2017 को संपन्न जापान ग्रा प्री फार्मूला- वन 2017 का खिताब लुईस हैमिल्टन (ब्रिटेन) ने जीता .
सिंगापुर ग्रां प्री 2017
सिंगापुर में 17 सितंबर, 2017 को संपन्न सिंगापुर ग्रां प्री फार्मूला-वन चैम्पियनशिप का खिताब लुईस हेमिल्टन (ब्रिटेन) ने सेबेस्टियन वेटटल (जर्मनी को तमिल अपने नाम किया.
शतरंज विश्व कप 2017
तिवलिसी जॉर्जिया मे 2- 27 सितंबर, 2017 के बीच आयोजित शतरंज विश्व कप 2017 का खिताब आर्मेनियम ग्रैंड मास्टर लेवान एरोनिय्म ने जीता.
कबड्डी प्रो कबड्डी लीग 2017
चेन्नई ( तमिलनाडु) ने 28 अक्टूबर, 2017 को खेले गए प्रो कबड्डी लीग, 2017 के फाइनल मुकाबले में पटना पायरेटस ने गुजरात फार्च्यून जायंट्स को 55- 38 के अंतर से हराकर खिताब जीत लिया.
तेराकी राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2017
भोपाल( मध्य प्रदेश) मैं 8 अक्टूबर, 2017 को संपन्न राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप 2017 में श्री हरी नटराज (कर्नाटक) में 50 मीटर बैंक स्ट्रोक तेरा कि मैं राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया.
कुश्ती विश्व कैंडेट चैंपियनशिप 2017
ग्रीस में 10 सितंबर, 2017 को संपन्न विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप, 2017 भारत ने 1 स्वर्ण, दो रजत, तथा तीन कांस्य पदक जीते. भारत सोनम (56 किलोग्राम वर्ग) स्वर्ण पदक जीता.
राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप 2017
17 दिसंबर, 2017 को जोहानसबर्ग( दक्षिण अफ्रीका) में संपन्न राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप 2017 में 74 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में भारतीय ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और 62 किलोग्राम महिला वर्ग में साक्षी मलिक दोनों ने स्वर्ण पदक जीता.
मुक्केबाजी एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2017
हो-चि मिन्ह सिटी ( वियतनाम) 8 नवंबर, 2017 को संपन्न एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम वर्ग में भारतीय महिला मुक्केबाजी एमसी मैरीकॉम ने स्वर्ण पदक जीता.
विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2017
अगस्त, 2017 को हेम्बर्ग ( जर्मनी) में आयोजित विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाज गौरव बिजुड़ी ओपनने कांस्य पदक जीता.गौरव ने ट्यूनीशिया के बीलेल महामदी को हराकर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.
साइकिलिंग एशिया कप 2017
12- 13 अक्टूबर, 2017 नई दिल्ली को आयोजित ट्रेन एशिया कप साइकिलिंग चैंपियनशिप 2017 में भारतीय साइकिलिंग टीम ने कुल 21 पदों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा.
स्क्वैश ओरोकल नेट सुइट ओपन 2017
सैन फ्रांसिस्को( यूएसए) मैं 1 अक्टूबर, 2017 को संपन्न 2017 ओराकल नेट सुइट ओपन स्क्वैशचैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में मोहम्मद अलसाबरगी (मित्र) विजयी रहे.
भारोत्तोलन राष्ट्रमंडल युवा चैंपियनशिप 2017
नवंबर, 2017 में संपन्न राष्ट्रमंडल युवा भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2017 में कोहराम उर्मिला देवी ने 44 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
राष्ट्रीय ओपन चैंपियनशिप 2017
15- 28, सितंबर 2017 को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम( चेन्नई) में आयोजित 57वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों तथा महिला वर्ग मैं 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक मोहम्मद शादाब ( सेना) तथा अर्चना एस( तमिलनाडु) ने जीता.
विश्व चैंपियनशिप 2017
लंदन( ब्रिटेन) में 4- 13 अगस्त, 2017 के बीच आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में संयुक्त राज्य अमेरिका कुल 30 पदों के साथ कुल शीर्ष स्थान पर रहा.
खेल समाचार खेलो इंडिया का प्रतीक की चिह्र जारी
2018 को केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय दोबारा खेलो इंडिया का लोगो जारी किया गया. यह ओग्गीलवी इंडिया द्वारा तैयार किए गए तीन- स्ट्रोक खेलो इंडिया लोगों में प्रतिरूप पता, है जिस में अनगिनत सचित्र रूपों में अनुकूल शीलता और लचीलापन शामिल है. जय भारतीय ध्वज का रंग, राष्ट्रीय गौरव और दल भावना का संचार करता है.
केंद्र सरकार ने देश में खेलों को बढ़ावा देने और नई प्रतिभाओं को तलाशने के उद्देश्य से पिछले वर्ष राजीव गांधी खेल योजना, शहरी खेल संरचना योजना और प्रतिभा खोज योजना का विलय कर इनके स्थान पर खेलो इंडिया कार्यक्रम प्रारंभ किया
उच्चतम न्यायालय ने बिहार को रणजी ट्रॉफी में खेलने की मंजूरी दी
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने नेतृत्व वाली टीम सदस्य पीठ ने 4 जनवरी, 2018 को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को रणजी ट्राफी और अन्य राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की मंजूरी दे दी. बिहार की टीम ने अंतिम 12 वर्ष 2003-0 4 में रणजी ट्राफी खेली थी.
भारतीय पहलवान संदीप यादव पर 4 वर्ष का प्रतिबंध
पहलवान संदीप तुलसी यादव पर 19 नवंबर, 2017 को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी( नाडा) के डोपिंग विरोधी अनुशासन समिति ने 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. नोएडा के अनुशासनात्मक पैनल एडीडीपी ने पिछले साल वर्ष 2016 डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण उन पर 4 साल का प्रतिबंध लगाया गया है .
नरिंदर बत्रा भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष
14 दिसंबर, 2017 को अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा अपने प्रतिनिधि अनिल खन्ना को पराजित कर भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए.
सईद अजमल ने ली क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा
पाकिस्तान क्रिकेटर सईद अजमल ने 13 नवंबर 2017 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सईद अजमल इस्लामाबाद यूनाइटेड के पाकिस्तान सुपर लीग की एडमिशन हेतु स्पिन बॉलिंग कोच बनेंगे.
राफेल नडाल एटीपी विश्व में नंबर एक खिलाड़ी घोषित
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को 12 नवंबर 2017 को लंदन में वर्ल्ड टूर फाइनल्स के कोर्ट पर एक किताब से सम्मानित किया गया.
विराट कोहली का 50वाँ अंतरराष्ट्रीय शतक
भारत श्रीलंका टेस्ट सीरीज के तहत कोलकाता में खेले गए टेस्ट में 20 नवंबर 2017 को 104 रनों की पारी की बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 या उससे अधिक शतक लगाने वाले विराट कोहली भारत के दूसरे और विष्णु के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं.
500 रणजी मैच खेलने वाली प्रथम क्रिकेट टीम
मुंबई क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) में 9 नवंबर, 2017 को बड़ौदा के खिलाफ मैच में उतरने के साथ 500 रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई.
भारत द्वारा युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का लोगो और शुभकर जारी
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने 6 नवंबर 2017 को महिला विश्व चैंपियनशिप की आधिकारिक गीत लोगों और सुभकर जारी किया. असम के एक सींग वाले गैंडे को अधिकारिक शुंभनकर बनाया गया.
आशीष नेहरा का घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह सन्यास
दिल्ली में 1 नवंबर 2017 को खेले गए भारत न्यूजीलैंड T20 के पहले मैच में खेल के साथ आशीष नेहरा ने सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से सन्यास ले लिया
आईसीसी टी-20 रैंकिंग में क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर
31 अक्टूबर 2017 को जारी आईसीसीI टी- 20 रैंकिंग में भारतीय टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं.
रोनाल्डो को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार
अक्टूबर 2017 में संपन्न फीफा वर्ल्ड कप में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को हराकर फीफा का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का पुरस्कार जीता.
कविता देवी WWE कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल
कविता देवी ने अक्टूबर, 2017 में वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट WWE महिला विंग में जगह बना कर इतिहास रच दिया. इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाली भारत की पहली महिला रेसलर है.
फीफा द्वारा पाकिस्तान फुटबॉल संघ का निलम्बन
वैश्विक फुटबॉल का संचालन करने वाली संस्था फीफा ने 11 अक्टूबर 2017 को पाकिस्तान फुटबॉल संघ की सदस्यता को तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप के कारण निलंबित कर दिया है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का आधिकारीक नाम विंडीज
वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 91वीं वर्षगांठ के मौके पर अपनी बोर्ड के नाम के साथ ही क्रिकेट टीम का नाम बदल दिया है. बोर्ड के अधिकारीक के वेबसाइट के मुताबिक क्रिकेट टीम अब वेस्टइंडीज की जगह विंडीज के नाम से जानी जाएगी.
क्रिकेट से जुड़ा रेड कार्ड
क्रिकेट को अधिक रोमांचक बनाने तथा खिलाड़ियों के अनुचित व्यवहार को रोकने के लिए आईसीसी ने 26 सितंबर, 2017 को खेल के नियम में परिवर्तन के प्रस्ताव की स्वीकृति दी. नए नियम में 25 सितंबर 2017 के बाद होने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में फुटबॉल की तरह क्रिकेट में खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर किया जा सकेगा.
आइसलैंड ने किया फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल के लिए क्वालीफाई
रित्विक आइसलैंड में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में आइसलैंड ने कोसोवो को 10 अक्टूबर, 2017 को हराकर आगामी फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया.
धावक उसैन बोल्ट की संन्यास की घोषणा
विश्व के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट को उनके प्रतिद्वंदी जैसीटर् गेटलीन ने 6 अगस्त 2017 को आयोजित विश्व चैंपियनशिप 100 मीटर फर्राटा दौड़ में हरा दिया. इस हार के साथ ही बोल्ट ने अपने सन्यास की घोषणा कर दी.
खेल व्यक्तित्व आंचल ठाकुर
अल्पाइन एंडर- 3200 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में आंचल ठाकुर ने कांस्य पदक जीता.. अंतरराष्ट्रीय शतक पर यकीन प्रतिस्पर्धा में भारत की ओर से पहला पदक है. हेल्पलाइन एंडर- 3200 अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग टूर्नामेंट का आयोजन तुर्की में किया गया था. इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन इंटरनेशनल फेडरेशन (एफआईएएस) द्वारा किया गया.
भारत में स्कीइग़ टूर्नामेन्ट को अधिक मान्यता प्राप्त नहीं है. क्योंकि देश के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी नहीं होती है. आंचल ठाकुर में यूरोप, न्यूजीलैंड तथा दक्षिण कोरिया में स्कीइंग का परीक्षण लिया है.
एलिस पैरी
21 दिसंबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस पैरी को अंतर्राष्ट्रीय है क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चयनित किया गया. इन्हें यह समान इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट ने नाबाद 203 रन और तीन विकेट लेने के कारण मिला.
एलिस्टर कुक
दिसंबर, 2017 से जनवरी, 2018 में संपन्न एशेज टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाज एलिस्टर कुक में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.
शिखर धवन
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी शिखर धवन वनडे मैच में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. यदि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान हासिल की.
मीराबाई चानू
सेखों मीराबाई चानू संयुक्त राज्य अमेरिका के आनाहीम में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में 194 किलोग्राम कुल लिफ्ट के साथ भारत के लिए दो दशकों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है.
रविंद्र चंद्र अश्विन
आर. अश्विन विश्व में सबसे तेजी से टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले हैं. इन्होंने 300 विकेट के लिए 54 टेस्ट मैच के साथ ही में अशिवन ने ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली का 36 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
रोहित शर्मा
इंदौर मध्य प्रदेश में 22 दिसंबर, 2017 को खेले गए दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में 100 रन बनाकर विश्व कीर्तिमान की बराबरी की इससे पूर्व डेविड मिलकर दक्षिण अफ्रीका ने 35 गेंदों में 100 रन बनाए थे.
दिसंबर, 2017 को मोहाली चंडीगढ़ में संपन्न भारत श्रीलंका एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने 153 गेंदों पर नाबाद 208 रन बनाकर तीसरी बार दोहरा शतक लगाने वाले प्रथम भारतीय बल्लेबाज का कीर्तिमान स्थापित किया.
प्रियंका पवार
भारत कि सिर्फ महिला एथलीट तथा 4x 400 मीटर दौड़ में हिस्सा लेने वाली धाविक प्रियंका पवार को 11 सितंबर, 2017 को एथलेटिक्स प्रतिस्पर्द्धाओं से आठ वर्ष के लिए बंद कर दिया गया है.
एम एस तेज कुमार
एमएस कुमार ने 6 सितंबर 2017 को पणजी (गोवा) में आयोजित ऑल इंडिया लिमिटेड चैस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में जीत दर्ज कर ग्रैंड मास्टर का दर्जा प्राप्त किया.
No Comments