Categories: G.K

खेलों से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी

ओलंपिक खेल

ओलंपिक खेलों का आयोजन प्रत्येक 4 वर्ष के अंतराल पर होता है. भारत में सर्वप्रथम वर्ग 1900 में इस खेल में भाग लिया था .हॉकी में भारत ने वर्ष 1928 में पहला स्वर्ण पदक जीता.

ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में केवल वही खेल शामिल किए जाते हैं, जो कम से कम 50 देशों में लोकप्रिय हो. इनमें 21 खेल (वर्तमान में) शामिल है. शीतकालीन ओलंपिक जो 16 दिनों तक चलते हैं, इन में उन्हीं के लोगों को शामिल किया जाता है, जो कम से कम 25 देशों में खेले जाते हैं. इनमें केवल 7 खेल वर्तमान में शामिल है.

ओलंपिक खेल का परिचय

ओलंपिक खेलों का आरंभ 776 ई.  पु.
आधुनिक ओलंपिक खेलों का आरंभ 1896 ई.
आदर्श वाक्य सिटियस,अल्टीयस, फारटीयस,
लोगों पांच चक्र ( नीला, पीला, काला, हरा तथा लाल रंग)
2008 में ओलंपिक खेलों का आयोजन बीजिंग (चीन)
2012 में ओलंपिक खेलों का आयोजन लंदन (इंग्लैंड)
2016 में ओलंपिक खेलों का आयोजन रियो डी जेनेरियो ( ब्राजील)

राष्ट्रमंडल खेल

  1. राष्ट्रमंडल खेल प्रत्येक 4 वर्ष के अंतराल पर आयोजित किए जाते हैं. पहले यह ब्रिटिश एंपायर गेम्स के नाम से जाने जाते थे.
  2. खेलों के प्रतिक (लोगों) का शुभारंभ वर्ष 1996 में पहली बार हुआ. 19 में राष्ट्रमंडल खेल, नई दिल्ली का शुभंकर शेरा था. यहां पहली बार महिला मुक्केबाजी को शामिल किया गया.
  3. 20वें राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन स्कॉटलैंड के ग्लासगो में 23 जुलाई से 3 अगस्त, 2014 तक आयोजित किया गया. इसमें इंग्लैंड ने 58 स्वर्ण, 59 रजत एवं 57 कास्य ( कुल 174) पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, वही भारत में 15 स्वर्ण, 30 रजत एवं कांस्य ( 64) पदक प्राप्त कर पांचवा स्थान सुनिश्चित किया.

राष्ट्रमंडल खेल का परिचय

पहले राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन अगस्त, 1930 हैमिल्टन (कनाडा)
पहली बार TV पर प्रसारण वेकुंवर ( 1954)
आदर्श वाक्य इक्वलिटी, डेस्टिनी
2006 में आयोजित (18 वा राष्ट्रमंडल खेल)  मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया)
2014 में आयोजित (19 वा राष्ट्रमंडल खेल) नई दिल्ली (भारत) भारत
2014 में आयोजित (20 वा राष्ट्रमंडल खेल) ग्लासगो (स्कॉटलैंड)
2018 में आयोजन (21वां राष्ट्रमंडल खेल) गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया)

एशियाई खेल का परिचय

पहले एशियाई खेल का आयोजन मार्च, 1951 (नई दिल्ली)
प्रतीक चिन्ह चमकता सूर्य
2014 में आयोजित इन्चियान (दक्षिण कोरिया)
2018 में आयोजन जकार्ता (इंडोनेशिया)
भाग लेने वाले देशों की संख्या 44

दक्षेस खेल

दक्षिण अफ्रीका में क्षेत्रीय खिलाड़ियों में सहयोग एवं मैत्री भाव को विकसित करने के उद्देश्य से दक्षेस खेल का शुभारंभ किया गया.

पहली बार आयोजन वर्ष 1986
प्रथम आयोजन स्थल काठमांडू (नेपाल)
2011 में आयोजित शीतकालीन ओली (उत्तराखंड)
भाग लेने वाले देशों की संख्या 7
आयोजित खेलों की संख्या 4

क्रिकेट

  • आईसीसी विश्व कप 2015 का आयोजन, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दोनों देशों ने मिलकर किया. इस विश्व कप में विश्व की 14 टीमों ने हिस्सा लिया.
  • मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ( स्ट्रेलिया) में खेले गए अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर आईसीसी विश्व कप 2015 का खिताब जीता.
  • यह आस्ट्रेलिया के लिए पांचवा विश्व कप खिताब था.
  • मैन ऑफ द मैच- फोकनर
  • मैन ऑफ द सीरीज- मिचेल स्टार्क
  • आईसीसी विश्व कप 2019 का आयोजन इंग्लैंड में किया जाएगा.
  • एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड 3 भारतीय खिलाड़ियों- सचिन तेंदुलकर (200), रोहित शर्मा (209), तथा वीरेंद्र सहवाग (219) के नाम है.
  • टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का व्यक्तिगत रिकॉर्ड ब्रायन लारा ( 400) के नाम है. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग (ICC) है. इसका मुख्यालय दुबई में है.

क्रिकेट से जुड़ी जानकारी

परिमाप क्रिकेट के पिच की लंबाई 22 गज होती है. स्टम्प की ऊंचाई 28 इंच होती है.
संबद्ध शब्दावली रबर, स्पिन, गूगली, चाइनामैन, फ्लाइट, फुल टॉस,  स्टंप आउट, बोल्ड, फॉलोऑन, पिच, क्रीज, अंपायर, ग्लब्स,  बाउंड्री, फिल्डर, कवर, मिड ऑफ, मिड विकेट, पॉइंट.
प्रमुख ट्राफियाँ विश्व कप, टी20 विश्व कप, आईसीसी ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी,
महत्वपूर्ण खेल स्थल लार्ड्स (लंदन, इंग्लैंड), मेलबोर्न (ऑस्ट्रेलिया), वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई), फिरोजा कोटला स्टेडियम (दिल्ली) इंडन गार्डन (कोलकाता)

अभी तक हुए टी20 विश्व कप

वर्ष विजेता
2007 (दक्षिण अफ्रीका) भारत
2009 (इंग्लैंड) पाकिस्तान
2010 (वेस्टइंडीज) इंग्लैंड
2012 (श्रीलंका) वेस्टइंडीज
2014 (बांग्लादेश) श्रीलंका
2016 ( भारत) वेस्टइंडीज

हॉकी

  • हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है.
  • सिलारु (हिमाचल प्रदेश) में भारत का सबसे ऊंचा हो कि रबड़ का मैदान बनाया गया है.
  • विश्व कप हॉकी 2014 का आयोजन हेग (नीदरलैंड) में किया गया.
  • विश्व कप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया में मेजबान नीदरलैंड को पराजित करके जीता.

हॉकी से जुड़ी जानकारी

परिमाप मैदान का आकार- लंबाई 91.44 मीटर व चौड़ाई 50 से 55 मीटर
सम्बद्ध शब्दावली राईट बैंक, लेफ्ट बैंक, आउटसाइड राइट, सेंटर फॉर वर्ड, सेंटर ऑफ, सेंट्रल लाइन, टाई ब्रेकर,
प्रमुख ट्राफियाँ हॉकी विश्वकप, रंगास्वामी कप, बेटन कप पर, ध्यान चंद ट्राफी, आगा खान कप, अजलान शाह कप, लाल बहादुर शास्त्री कब, महाराजा रणजीतसिंह गोल्ड का.

फुटबॉल

  • फुटबॉल का जन्म भी क्रिकेट किस भांति इंग्लैंड में ही माना जाता है.
  • 1857 ई.में इंग्लैंड, विश्व का पहला फुटबॉल क्लब सेफील्ड फुटबॉल क्लब का गठन हुआ.
  • फुटबॉल विश्व कप 2014 का आयोजन ब्राजील में 12 जून से 13 जुलाई के मध्य आयोजित किया गया, इसमें कुल 32 टीमों ने भाग लिया, जिसमें जर्मनी चैंपियन रही और उपविजेता का स्थान अर्जेटीना को मिला. इस विश्व कप में नीदरलैंड को तीसरा एवं प्रांजल को चौथा स्थान प्राप्त हुआ.

फुटबॉल से जुडी जानकारी

परिमाप मैदान का आकार लंबाई 91 से 120 मीटर चौड़ाई 45 से 91 मीटर.
संम्बद्ध शब्दावली सेंटर, मिडफील्डर, स्ट्राइक, बैंक, फॉरवर्ड, गोली, किक,  फ्री किक, डायरेक्ट कीक, इनडायरेक्ट किक, कॉर्नर किक, ऑफ साइड, सेकंड हाफ, हैंड बॉल, ट्राई ब्रेकर, सडन डेथ,
प्रमुख ट्राफियां फीफा कप (विश्व कप), यूरो कप, कोपा अमेरिका कप, यूरोपियन चैंपियन क्लब का कप, संतोष ट्रॉफी, डूरंड कप, रोवर्स कप, सुब्रतो कप
महत्वपूर्ण खेल स्थल वेम्बले (लंदन, इंग्लैंड), साल्ट लेक स्टेडियम (कोलकाता)

फुटबॉल विश्व कप संक्षिप्त  नजर

वर्ष विजेता वर्ष विजेता
1930 उरुग्वे (पहला विश्व कप) 1986, 1994 अर्जेंटीना, ब्राजील
1966 इंग्लैंड 1998 फ्रांस
1974 पश्चिम जर्मनी  2002 ब्राजील
1978 अर्जेंटीना 2006 इटली
1982 इटली 2010 स्पेन
2014 जर्मनी

लॉन टेनिस

  • यह मैदान (कोर्ट) पर खेला जाता है.
  • ग्रैंड स्लैम के अंतर्गत ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन ओपन तथा अमेरिकी ओपन टेनिस चैंपियनशिप आते हैं.
  • फ्रेंच ओपन लाल कले कोर्ट पर खेला जाता है.
  • ऑस्ट्रेलियाई और अमेरिकी ओपन  कुत्रिम मैदान ( हाई कोर्ट) पर खेले जाते हैं.
  • विंबलडन एकमात्र ग्रैंड स्लैम है, जो घास के मैदान पर खेला जाता है.
  • ऑस्ट्रेलिया ओपन 2014 के विजेता और महिला एकल विजेता लीना रही. ओपन 2014 के पुरुष एकल विजेता राफेल नडाल और महिला एकल विजेता मारिया शारापोवा रही.
  • विंबलडन ओपन  2014 के पुरुष एकल विजेता नोवाक और महिला एकल विजेता पेंट्रा स्विटोमा रही.

टेबल टेनिस से जुडी जानकारी

परिमाप पेनिस की टेबल 9 फीट लंबी, 5 फीट चौड़े तथा 2.5 फीट ऊंची होती है. तथा बीच में एक नेट द्वारा विभाजित होती है.
संम्बद्ध शब्दावली बैंक, हैंड क्राफ्ट, डबल फाल्ट, स्ट्रोक, हाफ वाली, लेट.
प्रमुख ट्राफियाँ विश्व कप टीम, वारनाब्लैक कप, पिठापुरम कप, त्रावणकोर कब, इंदिरा का पर, कमला रामानुजन कप, श्वेथलिंग कप , इंडिया कप, पद्मावती कप,

बैडमिंटन से जुडी जानकारी

परिमाप सिंगल के लिए कोर्ट 44 फीट लंबा और 17 फुट चौड़ा और डबल के लिए 44 फीट लंबा और 20 फुट चौड़ा होता है.
संम्बद्ध शब्दावली कोर्ट, सटल, रैकीट, सेंट्रल लाइन, साइड वाइट, नेट, डबल फाल्ट, बैंक हैंड् स्पेस, क्रॉस शॉट, लेट ड्रॉप, मैच पॉइंट.
प्रमुख ट्राफियाँ रहुतुला कप, सुदीरमन कप, अब्दुल रहमान कप, नारंग कप, मेयरस कप,

वॉलीबॉल से जुडी जानकारी

परिमाप बॉलीवुड के कोर्ट की लंबाई 16 मीटर, चौड़ाई 9 मीटर होती है. नेट की लंबाई 243 सेंटीमीटर होती है.
संम्बद्ध शब्दावली रोटेशन, डबल हिड, बॉलिंग, डील, डबल हिट, नेट फाल्ट,,
प्रमुख ट्राफियां विश्व कप, ग्रांड चैंपियन कप, शिवांथी गोल्ड कप

 

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

12 hours ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago