आज इस आर्टिकल में हम आपको लाभ एवं हानि अभ्यास के लिए प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे है.
Q. किसी वस्तु को रुपए 1024 में बेचने से दुकानदार को 20% हानि होती है, किसी वस्तु को रुपए तो 272 में बेचने से उसे कितने प्रतिशत लाभ होगा?
Ans. 15
Q. यदि 12 वस्तुओं का क्रय मूल्य 9 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर हो, तो लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए.
Ans. 33*1\3
Q. किसी वस्तु को रूपए 100 में बेचने पर एक दुकानदार को रुपए 15 का लाभ होता, उसका लाभ प्रतिशत कितना है?
Ans. 17*11\17
Q. किसी वस्तु को रुपए 950 में खरीदा जाता है तथा उसे रुपए 760 में बेचा जाता है, तो प्रतिशत हानि कितनी होगी?
Ans. 20
Q. किसी वस्तु को रूपए 48 में बेचने पर 20% की हानि होती है, किसी वस्तु पर 20% लाभ कमाने के लिए इसका विक्रय मूल्य क्या होगा?
Ans. रुपए 72
Q. किसी वस्तु को रूपया 45 में बेचने से 10% हानि होती है. किसी वस्तु पर 20% लाभ कमाने के लिए विक्रय मूल्य क्या होगा?
Ans. रुपए 60
Q. यदि कोई व्यक्ति एक वस्तु को रुपए 480 में बेचता है, तो उसे 20% की हानि होती है, 30% का लाभ प्राप्त करने के लिए उसे वह वस्तु कितने में बेचनी पड़ेगी?
Ans. 780
Q. राम ने एक गाय रहीम को 20% लाभ पर बेच दी तथा रहीम ने इसे रोबोट को 25% लाभ पर बेच दिया. कितने रुपए दिए हो, तो राम ने गाय कितने रुपए में खरीदी.
Ans. रु 600
Q. A एक साइकिल 20% लाभ पर B को भेजता है. B उसे 25% लाभ पर C को बेच देता है. यदि C, रुपए 225 का भुगतान करता है, तो A न्यू साइकिल को कितने रुपए में खरीदा?
Ans. रू.110
Q. एक फल विक्रेता आम रुपए लो प्रति किलोग्राम बेचता है. तब उसे 20% हानि होती है. 5% लाभ कमाने के लिए उसे 1 किलोग्राम की दर से बेचने होंगे?
Ans. रुपए 11.81
Q. एक व्यक्ति रुपए 380 में एक वस्तु खरीदता है वह विक्रय मूल्य का 20% मरम्मत पर खर्च करता है, फिर भी उसे 20% लाभ होता है, तो उस वस्तु का विक्रय मूल्य क्या होगा?
Ans. रुपए 600
Q. एक व्यक्ति ने दो गायों को रुपए 4200 खरीदा. उसने एक गाय को 15% लाभ पर तथा दूसरी गाय को 10% हानि पर बेचा. परंतु इस व्यवसाय में उसे न तो लाभ होता है और ना ही हानि होती है, तो पहली गाय का क्रय मूल्य क्या है?
Ans. 1680
Q. यदि 24 वस्तुओं का क्रय मूल्य 18 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत है
Ans. 33*1\3
Q. 10 मीटर कपड़े का क्रय मूल्य रुपया 11 है तथा 11 मीटर कपड़े का विक्रय मूल्य रुपए 10 है, तो प्रतिशत लाभ अथवा हानि क्या होगी?
Ans. हानि 16.5 प्रतिशत
Q. एक फल विक्रेता रुपए 1 के 5 नींबू की धर्म से निंबू बेचता है तथा उसको 40% लाभ होता है, तो उसे रुपए 1 के कितने नींबू की दर में खरीदें?
Ans. 7
Q. पांच वस्तुओं का विक्रय मूल्य 3 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है. लाभ या हानि है
Ans. 40% हानि
Q. एक लड़के ने 16 के 18 की दर से अंडे खरीदे और रुपए 20 से 22 की दर से बेच दिए, उसका लाभ अथवा हानि प्रतिशत है?
Ans. 2*3\11 लाभ
Q. एक पुस्तक का अंकित बिक्री मूल्य रुपए 60 है, किंतु विक्रेता उस पर उत्तरोत्तर 20% तथा 30% की छूट देता है, निवल बिक्री मूल्य पर 5% बिक्री कर लगता है, विक्रेता कितना मूल्य देता है?
Ans. रुपए 35.28
Q. एक प्रकाशक 5 किताबों को 4 के मूल्य पर फुटकर विक्रेता को बेचता है. जो कि उनके मूल्य पर बेचता है. फुटकर विक्रेता का प्रतिशत लाभ क्या है?,
Ans. 25%
Q. कोई प्रकाशक किसी पुस्तक की प्रथम 20 प्रतियों पर 25% की छूट देता है. उसमें आगे की 30 प्रतियों पर 30% तथा इसमें 20 आगे की प्रतियों पर 40% छूट देता है. यदि आप शॉप पर क्या खरीदें, तो औसत छुट क्या है?
Ans. 34%
Q. एक सूट की कीमत विक्रय कर मिला कर रुपए 6540 है, यदि विक्रीकर अंकित दाम के 9% की दर से लगाया जाता है. तो सुट का अंकित मूल्य क्या होगा?
Ans. रुपए 6000
Q. एक तरबूज बेचने वाला तरबूज को 12 भागों में बांटता है तथा प्रत्येक भाग को रुपए 5 में बेचता है. अगर वह 50% लाभ प्राप्त करता है, तो फल का मूल्य क्या होगा?
Ans. रुपए 40
आज इस आर्टिकल में हमने आपको लाभ एवं हानि अभ्यास के लिए प्रश्न और उनके उत्तर, लाभ और हानि फार्मूला और ट्रिक उदाहरण सहित, लाभ और हानि-अभ्यास प्रश्नावली, Solve Profit & Loss Easy way के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…