आज इस आर्टिकल में हम आपको लोदी वंश (1451-1526 ई.) के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे जो हमारी एग्जाम की तैयारी में मदद करेंगें.

लोदी वंश का संस्थापक बहलोल लोदी ( 1451 – 88 ई.) था, जिसने पहली बार अफगान राज्य की स्थापना की.
सिकंदर लोदी (1489-1517 ई.) नई भूमि की माप के लिए सिकंदरी गज के इस्तेमाल की शुरुआत की. उसने गुलरुखी के उपनाम से कविताएं भी लिखी.
सिकंदर लोदी ने 1504 ई. में आगरा नगर की स्थापना की तथा उसे अपनी राजधानी बनाया.
इब्राहिम लोदी ( 1517-26 ई) दिल्ली सल्तनत का अंतिम शासक था. पानीपत के प्रथम युद्ध ( 1526 ई.) बाबर ने इब्राहिम लोदी को पराजित कर दिल्ली सल्तनत का अंत कर दिया.