आज इस आर्टिकल में हम आपको सैयद वंश (1414-1451 ई.) के बारे बताने जा रहे है जो निम्नलिखित है

सैयद वंश की स्थापना की ख़िज़्र ख़ाँ की तथा उसने रेयत- ए-आला की उपाधि धारण की. ख़िज़्र ख़ाँ तैमूर का सेनापति था. उसके उत्तराधिकारी मुबारक शायर ने सहायक की उपाधि धारण दी. तारीख-ए-मुबारक शाही के लेखक यहया बिन अहमद सरहिंदी को मुबारक शाह का संरक्षण प्राप्त था.
सैयद वंश का अंतिम शासक अलाउद्दीन आलमशाह था, जिसे बहलोल लोदी ने अपदस्थ कर सैयद वंश का अंत कर दिया.