आज इस आर्टिकल में हम आपको लोक वित्त से जुड़े सवाल और उनके जवाब के बारे में बताने जा रहे है जो की आपको SSC और RRB के पेपर क्लियर करने में आपकी मदद करेंगे.


Contents show

जीएनपी किसके कारण एनएनपी से भिन्न है?

मूल्यह्रास

आर्थिक सहायता सरकार द्वारा किस को किया जाने वाला भुगतान है?

उपभोक्ता यूनिटी

व्यवसाय पर कर की वसूली किसके द्वारा की जा सकती है?

केवल राज्य सरकार द्वारा

बिक्री का उदाहरण है

अप्रत्यक्ष कर का

सरकार के व्यय, कराधान और उधार लेने संबंधित नीति क्या कहलाती है?

राजकोषीय नीति

भारत की राजकोषीय नीति में कौन सा उद्देश्य शामिल नहीं है?

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का विनियमन

कराधान एक उपकरण है

राजकोषीय नीति का

स्वरुप में अप्रत्यक्ष कर होते हैं

क्रम वर्तमान

अप्रत्याशित हुए संसद के पूर्व अनुमोदन के बिना किस निधि से किया जा सकता है?

भारत की आकस्मिकता निधि से

वित्त आयोग के अध्यक्ष के लिए जरूरी है कि वह है

सार्वजनिक मामलों में अनुभव वाला व्यक्ति हो

अंतरण अदायगी में शामिल है

सामाजिक सुरक्षा में कर्मचारी का अंशदान

मुद्रास्फीति के समय के दौरान कर की दरों में से क्या होगा?

वृद्धि

किसको राष्ट्रीय ऋण नहीं माना जाता?

राष्ट्रीय बचत पत्र

कौन सा एक साधन केंद्र सरकार के राजस्व का स्रोत नहीं है?

कृषि आयकर

वित्त आयोग का गठन

5 वर्ष में एक बार होता है

किस प्रकार की वसूली केंद्रीय सरकार द्वारा नहीं की जाती?

व्यवसायिक कर

भारत सरकार का सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वाला एकमात्र स्रोत है

प्रत्यक्ष कर

मूल्य वर्धित करें क्या है?

एक अकेला कर अधिप्रभार, पण्यावर्त कर आदि राज्य करो का स्थान लेता है

अंतरण अदायगीयों का अभिप्राय है

पेंशन, बेरोजगारी राहत आदि के रूप में जनसाधारण द्वारा प्राप्त किए गए  

यदि आय के उच्च स्तर पर कर की दर बढ़ जाए तो इसे कहा जाएगा

आरोही कर

कौन सा कर केवल राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है?

मनोरंजन कर

राजकोषीय नीति का संबंध है

सरकार की आय तथा व्यय से

कौन सा कर प्रत्यक्ष कर है?

आय कर

भारत सरकार का राजकोषीय घाटा रोकड़ से से निकालने पर राशि जमा किस से लिया गया होता है?

भारतीय रिजर्व बैंक से

निगम कर संघ द्वारा लगाया जाता है और उसका विनियोजन किया जाता है?

राज्यों द्वारा, सघ  द्वारा

कर नीति का सर्वाधिक महत्वपूर्ण सिद्धांत

कर लचीले होने चाहिए

आयकर से प्राप्त राशि किसको जाती है?

केंद्र सरकार, राज्य सरकार

उपभोक्ता को मूल्य वर्धित कर से कैसे लाभ पहुंचता है?

इस कर पर नहीं लगता और इस प्रकार कीमतों में वृद्धि होने रुक जाती है

समांतर अर्थव्यवस्था या काले धन से क्या प्रभाव पड़ता है?

मौद्रिक नीतियां कम प्रभावी हो जाती है

औसत राजस्व का क्या अर्थ है?

बेची हुई वस्तुओं के प्रति इकाई से प्राप्त राजस्व

केंद्रीय करों में राज्यों का हिस्सा निश्चित करने वाला प्राधिकरण कौन सा है?

वित्त आयोग

बजटीय घाटे का अनुमान लगाने में, भारत में सरकारी दृष्टिकोण के अनुसार किस को निकाल दिया जाता है?

भारतीय रिजर्व बैंक से उधार को

कर बाह्र्राता का अभिप्राय है

कर भार कौन सेंड करता है

व्यावसायिक लेन देनो से प्राप्त सकल बिक्री राजस्व पर लगाए जाने वाले कर को क्या कहा जाता है?

पूंजीगत अधिलाभ कर

सरकार की करता था वह संबंधी नीति को क्या कहा जाता है?

रणनीति

भारत में राज्यों के लिए राज्यसभा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्रोत क्या है?

बिक्री करें

अल्कोहोल द्रवों, स्वापक अशुद्धियों तथा अफीम पर लगाए गए शुल्क किस विभाग के अधीन आते हैं?

राज्य उत्पादन शुल्क

सतत भुगतान शेष घाटे के कारण गिरती हुई विनियम दर वाली मुद्रा को क्या कहा जाता ?

सुलभ मुद्रा

उस धनराशी को क्या कहा जाता, जो किसी देश में ब्याज की अनुकूल दर, प्राप्त करने के उद्देश्य से उसमे प्रवाहित हो जाती है?

उत्प्रवाही

राज्य सरकार को सबसे अधिक राजस्व दिलाने वाला कर है?

बिक्री करें

एक निश्चित सीमा के बाद वित्तीय घाटा की ओर निश्चित रूप में अग्रसर होगा

आर्थिक विरोध

राजकोषीय नीति किस से संबंध रखती है?

सरकारी राजस्व

कृषि आय कर………के राजस्व का स्त्रोत है

राज्य सरकार

सरकारी बजट में जीरो बेस बजट पहले…… में प्रस्तुत किया गया

यु एस ए

किसके द्वारा भारत सरकार को सर्वाधिक राजस्व प्राप्त होता है?

आयकर

भारत में केंद्र राज्य वित्तीय संबंधों में गाडगिल फार्मूला कहां प्रयोग में आता है?

राज्यों के बीच केंद्रीय योजना सहायता राशि बांटने के लिए

कर्मचारियों के मुआवजे के अंतर्गत मजदूरी तथा वेतन और सेवानिवृत्त कर्मचारियों  को दी जानेवाली पेंशन के भुगतान के अलावा भी समाविष्ट है?

अवितरित लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *