आज इस आर्टिकल में हम आपको मानव विज्ञान से जुड़े सवालों के जवाब के बारे में बताने जा रहे है.
Q. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है?
Ans. यकृत
Q. मानव शरीर की कौन-सी ग्रन्थि एक साथ अंतः स्त्रावी तथा बहिस्त्रावी दोनों की तरह कार्य करती है?
Ans. अग्न्याशय
Q. जीवन रक्षक हार्मोन किस ग्रन्थि से स्त्रावित होते हैं?
Ans. एड्रीनल
Q. कौन से हार्मोन में किसमें आयोडीन होता है?
Ans. थाइरॉक्सिन
Q. कौन-सा हार्मोन लड़ो-उड़ो हार्मोन कहलाता है?
Ans. एड्रिनेलिन
Q. लार में कौन-सा एन्जाइम पाया जाता है?
Ans. टायलिन
Q. एन्जाइम मूल रूप से क्या होता है?
Ans. प्रोटीन
Q. मनुष्य के शरीर में पायी जाने वाली कौन-सी ग्रन्थि वाहिनी विहीन है?
Ans. अंतः स्त्रावी ग्रन्थि
Q. मानव तंत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा एक पाचन एन्जाइम नहीं है?
Ans. गैस्ट्रीन
Q. मानव शरीर में निम्नलिखित हार्मोनों में से कौन-सा रक्त कैल्सियम और फॉस्फेट को विनियमित करता है?
Ans. परावटु हार्मोन
Q. निषेचित अण्डाणु के इम्प्लान्टेशन के लिए गर्भाशय कौन-सा हार्मोन तैयार करता है?
Ans. एस्ट्रोजिन
Q. कोशिका विभाजन में मदद करने वाला पादप हार्मोन है?
Ans. जिबरेलिन
Q. कौन-सा ग्रन्थि इन्सुलिन निस्सारण के लिए उत्तरदायी है?
Ans. अग्न्याशय
Q. किस कोशिका से इन्सुलिन स्त्रावित होता है?
Ans. बीटा कोशिका
Q. मनुष्य के आँसू में कौन-सा एन्जाइम होता है, जिसमे जीवाणु मर जाते हैं?
Ans. लाइसोजाइम
Q. एक स्त्रीलिंग हार्मोन है?
Ans. एस्ट्रोजेन
Q. कौन-सी ग्रन्थि अश्रु स्त्रावित करती है?
Ans. लैक्रिमल
Q. कौन-सी ग्रन्थि वृद्धावस्था में लुप्त हो जाती है?
Ans. थाइमस
Q. कौन-सी एक अन्तः स्त्रावी ग्रन्थि पीयूष ग्रन्थि से स्वतंत्र कार्य कर सकती है?
Ans. परावटु
Q. पीनियल ग्रन्थि कहाँ स्थित होती हैं?
Ans. मस्तिष्क
Q. वाहिनी विहीन ग्रन्थियों के स्त्रवण को कहते हैं?
Ans. हार्मोन
Q. मानव शरीर की किस ग्रन्थि को मास्टर ग्रन्थि कहा जाता है?
Ans. पीयूष
भूकंप के जुड़े सवाल और उनके जवाब
Q. गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सूई लगायी जाती है?
Ans. सामेटोट्रोपीन
Q. किसके कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सीडीमा होता है?
Ans. अवटु ग्रन्थि
Q. पाचन के रसों में निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
Ans. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
Q. मानव शरीर में पिट्युटरी ग्रंथि कहा पायी जाती हैं?
Ans. मस्तिष्क में
Q. वृद्धिरोधक हार्मोन कोनसा हैं?
Ans. एबिसिसिक acid, इथिलीन
Q. पादप में स्त्रावित ऑक्जीन हार्मोन का कार्य हैं?
Ans. शीर्ष प्रमुखता, पति के विलगन को रोकना, अनिषेक फल प्राप्त करने में सहायक
Q. पौधों में फूल बनाने में सहायक हार्मोन हैं?
Ans. साइटोकाइनिन
Q. त्वचा का रंग किससे निर्धारित होता हैं?
Ans. मेलानिन
Q. शरीर पर हार्मोन का प्रभाव होता हैं?
Ans. उत्प्रेरक प्रकार्य
Q. पीयूष ग्रंथि के अत्यधिक हार्मोन स्राव से शरीर पर प्रभाव पड़ता है?
Ans. शरीर का असंतुलन
Q. सर्पो की विष ग्रंथियाँ किसकी समांग हैं?
Ans. कशेरुकी प्राणियों की लार ग्रंथि
Q. कौनसी ग्रंथि हार्मोन निर्माण से सम्बन्धित है?
Ans. अत स्त्रावि ग्रंथि
Q. कौन विकास तथा उपापचयी दर को नियंत्रित करता है?
Ans. थाइरॅाइड
Q. नर जनन तंत्र का भाग हैं?
Ans. प्रोस्टेट ग्रंथि
Q. मादा जनन तंत्र से संबंधित हार्मोन हैं?
Ans. ऑक्सीटोसिन, वेसोप्रेसिन, प्रोलैक्टीन
Q. एड्रीनल ग्रंथि सम्बन्धित हैं?
Ans. जनन तंत्र, उत्सर्जन तंत्र
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…