Categories: G.K

मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य और नागरिकता

मौलिक अधिकार

मौलिक अधिकार वे अधिकार है जो एक व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास के लिए अनिवार्य है और जाती, रंग, धर्म, नस्ल और लिंग का लिहाज किए बिना इसका उपयोग सभी के द्वारा किया जाता है. संविधान का भाग 3 (अनुच्छेद 12 से 35) मौलिक अधिकारों की व्याख्या करता है.

भारतीय नागरिकों की अनिवार्य है. स्वतंत्रता के मैग्नाकार्टा का निर्माण करता है. यह अधिकार न्याय संगत है और आवश्यक हो तो न्यायालय द्वारा इसे लागू भी किया जा सकता है. मुलत: यह सात थे, लेकिन वर्ष 1978 में 44 वें संविधान संशोधन द्वारा संपत्ति के अधिकार को हटा दिया गया. भारतीय संविधान निम्नलिखित मौलिक अधिकारों की गारंटी देता है-

समानता का अधिकार (अनुच्छेद 14 – 18)

  • कानून के समक्ष समानता (अनुच्छेद 14), धर्म, जाति, लिंग, या जन्म स्थान के आधार पर राज्य द्वारा भेदभाव करने का निषेध, (अनुच्छेद 15)
  • सार्वजनिक नियुक्तियों के मामलों के अवसरों की समानता (अनुच्छेद 16) अस्पृश्यता का उन्मूलन (अनुच्छेद 17)
  • सैनिक और शैक्षिक उपाधियों के अलावा अन्य उपाधियों का अंत (अनुच्छेद 18)

स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 19-22)

  • विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 19 से), अस्त्र –  शास्त्र तथा शांति पूर्वक सम्मेलन की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 19),
  • समुदाय और संघ निर्माण की स्वतंत्रता, भारत राज्य क्षेत्र में अबाध निवास की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 19 से),
  • आजीविका या कारोबार की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 19 से),
  • अपराध की सजा के विषय में संरक्षण, (अनुच्छेद 20),
  • प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण (अनुच्छेद 21),
  • बंदीकरण की अवस्था में संरक्षण (अनुच्छेद 22)

शोषण के विरुद्ध अधिकार (अनुच्छेद 23 – 24)

मानव के व्यापार और बंधुआ मजदूरी का निषेध (अनुच्छेद 23), 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को उद्योग, खानों और जोखिम भरे कार्य में लगाने का निषेध (अनुच्छेद 24)

धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 25 -28)

  • अंत:करण की स्वतंत्रता और धर्म को प्रदर्शित करने
  • आचरण और उसका प्रचार करने का अधिकार (अनुच्छेद 25)
  • धार्मिक क्रियाकलापों के प्रबंधन की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 26)
  • किसी धर्म विशेष के बढ़ावे के लिए चंदा देने या ना देने की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 27)
  • शिक्षण संस्थाओं में पूजा के धार्मिक अनुदेशों से उपस्थिति की मुक्ति (अनुच्छेद 28)

संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार (अनुच्छेद 29 – 30)

  • अल्पसंख्यकों की भाषा, लिपि या संस्कृति की रक्षा अनुच्छेद 29
  • अल्पसंख्यकों द्वारा शैक्षिक संस्थाएं स्थापित करने और उन्हें संचालित करने का अधिकार अनुच्छेद 30
  • राज्य द्वारा स्थापित किया राज्य कोष द्वारा सहायता प्राप्त शैक्षिक संस्था में प्रवेश पाने

संवैधानिक उपचारों का अधिकार (अनुच्छेद 32)

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर में अनुच्छेद 32 (संवैधानिक उपचारों का अधिकार) को संविधान की आत्मा एवं हृदय बताया. अनुच्छेद 32 के अंतर्गत उपरोक्त अधिकारों को लागू करने के लिए न्यायिक वीटो का प्रवधान है, जो निम्न है –  

बंदी प्रत्यक्षीकरण- जब किसी व्यक्ति को अवैध रूप से बंदी बनाया जाता है, तो सर्वोच्च न्यायालय उस बंदी बनाने वाले अधिकारी को आदेश देता है कि वह बंदी बनाए गए व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर न्यायालय के समक्ष पेश करें. यह अपराधिक एवं के मामलों में जारी नहीं किया जा सकता,

परमादेश-  यह उस समय जारी किया जाता है, जब कोई पदाधिकारी अपने सर्वाजनिक कर्तव्य का निर्वाह करता है., प्रतिषेध- यह निचली अदालत को ऐसे कार्य करने से रोकता है, जो उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर है,

अधिकार पृच्छा- यह एक व्यक्ति को 1 दिन कार्यालय में काम करने से मना करता है, जिसका उसे अधिकार नहीं है,

उत्प्रेक्षण- यह तभी जारी किया जाता है, जब एक डाल दिया न्यायालय अपने न्याय क्षेत्र से बाहर कार्य करता है. यह निषेध से अलग है और यह कार्य  संपादित होने के बाद ही जारी किया जाता.

मौलिक कर्तव्य

सरदार स्वर्ण सिंह समिति की अनुशंसा पर मौलिक कर्तव्यों को वर्ष 1976 में 42वें संविधान संशोधन द्वारा अनुच्छेद 51 ए  के अंतर्गत संविधान में समाविष्ट किया गया. यह न्यायालय के माध्यम से प्रवृत्त तो नहीं कराए जा सकते, किंतु संविधान के निर्वाचन में दिशा दर्शन के रूप से महत्वपूर्ण है. 86 वें संविधान संशोधन, 2002 द्वारा एक नया कर्तव्य जोड़ा गया, जिससे वर्तमान में इनकी संख्या 11 हो गई.

नागरिकता

भारतीय संविधान के भाग ii  में अनुच्छेद 5-11 तक नागरिकता संबंधी उपबंधों का वर्णन है. भारत में एकल नागरिकता का प्रावधान है. भारतीय नागरिकता अधिनियम, 1955 के अनुसार, निम्न में से किसी एक आधार पर नागरिकता प्राप्त की जा सकती है. जन्म से (26 जनवरी, 1950) या इसके बाद पैदा होने वाले व्यक्ति जन्म से ही भारत के नागरिक माने जाएंगे.

  1. वंश-परंपरा द्वारा
  2. देशीयकरण द्वारा
  3. पंजीकरण द्वारा
  4. किसी क्षेत्र के भारत में समाहित होने पर

भारतीय नागरिकता का अंत

भारतीय नागरिकता का अंत निम्न प्रकार से हो सकता है-  

  1. नागरिकता का परित्याग करने पर
  2. किसी अन्य देश की नागरिकता स्वीकार कर लेने पर
  3. सरकार द्वारा नागरिकता छीनने पर.

 

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

11 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

12 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

1 year ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

1 year ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

1 year ago