Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114
जंतुओं में कौन सा उत्तक नियंत्रण एवं समन्वय का कार्य करता है?
तंत्रिका तथा पेशी उत्तक
शरीर पर्यावरण से सूचनाओं को किस प्रकार सूचित करता है ?
ग्राहीयों की सहायता से, जो तंत्रिका कोशिकाओं के सिरे होते हैं।
संवेदी क्या होते हैं ?
वह अंग जो एक विशेष प्रकार की संवेदना को ग्रहण करते हैं, संवेदी अंग कहलाते हैं।
रस संवेदी ग्राही क्या होते हैं ?
जीभ पर स्थित स्वाद ग्रंथियों के माध्यम से जो ग्राही स्वाद का पता लगाते हैं, उन्हें रस संवेदी ग्राही कहते हैं।
न्यूरॉन क्या होते हैं ?
तंत्रिका उत्तक की रचनात्मक तथा कार्यात्मक इकाई को न्यूरॉन कहते हैं।
प्रतिवर्ती क्रिया से आप क्या समझते हैं ?
किसी उद्दीपन के प्रति अचानक, शीघ्र तथा स्वत: प्रतिक्रिया प्रतिवर्ती क्रिया कहलाती है।
शरीर का कौन सा अंग मुख्य समन्वय केंद्र है?
मस्तिष्क के शरीर का मुख्य समन्वय केंद्र है।
केंद्रीय तंत्रिका तंत्र किस से मिलकर बना होता है?
केंद्रीय तंत्रिका तंत्र में मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु से मिलकर बना होता है।
हम अंकुरित बीजों में गति को किस प्रकार देख सकते हैं?
जब अंकुरित बीजों में वृद्धि होती है तो पौधा मिट्टी को एक और हटाता है तथा मिट्टी से बाहर आ जाता है।
तंत्रिका तंत्र की क्रियात्मक इकाई का नाम दें?
न्यूरोन तंत्रिका तंत्र की क्रियात्मक इकाई है।
शरीर की सबसे लंबी कोशिका कौन सी है?
तंत्रिका कोशिका (न्यूरॉन)
तंत्रिका आवेग को परिभाषित करें ।
तंत्रिका आवेग विद्युतीय रसायनिक संकेतों के रूप में सूचना होती है जो तंत्रिका कोशिकाओं में से होकर गुजरती है।
सिनेप्स क्या कार्य करता है?
यह एक न्यूरॉन की सिनेप्स गांठों से दूसरे न्यूरॉन की द्रुमिका तक रासायनिक संदेश को पहुंचाता है।
तंत्रिका तंत्र का कौन सा भाग प्रतिवर्ती क्रियाओं को नियंत्रित करता है?
मेरुरज्जु प्रतिवर्ती क्रियाओं को नियंत्रित करता है।
ऐच्छिक क्रिया क्या होती है?
शरीर की वे प्रतिक्रियाएं जो सीधे ही मस्तिष्क के नियंत्रण में होती है, ऐच्छिक क्रिया कहलाती है।
प्रतिवर्ती चाप क्या है?
प्रतिवर्ती क्रिया में तंत्रिका आवेग द्वारा अपनाया गया पथ प्रतिवर्ती चाप कहलाता है।
जंतुओं में प्रतिवर्ती चाप क्यों नहीं विकसित हुई?
क्योंकि जंतुओं में सोचने की प्रक्रिया इतनी तीव्र नहीं आए। इसलिए जटिल तंत्रिका नेटवर्क की आवश्यकता पड़ती है।
दो प्रकार के तंत्रिका तंत्र के नाम दें।
केंद्रीय तंत्रिका तंत्र, परिधीय तंत्रिका तंत्र
परिधीय तंत्रिका तंत्र का का क्या कार्य है?
केंद्रीय तंत्रिका तंत्र तथा शरीर के अन्य भागों के बीच संपर्क स्थापित करना, परिधीय तंत्रिका तंत्र का कार्य है।
मस्तिष्क शरीर में किस प्रकार सुरक्षित है?
मस्तिष्क की सुरक्षा कठोर संयुक्त कपाल/खोपड़ी द्वारा की जाती है।
CSF का क्या कार्य है ?
यह मस्तिष्क को आघात से बचाता है।
मस्तिष्क के किस भाग में सोचने विचारने का कार्य होता है या बुद्धिमता का स्थान कौन सा है?
प्रमस्तिष्क है।
मेरुरज्जु किस प्रकार सुरक्षित है?
मेरुरज्जु रीड की हड्डी द्वारा सुरक्षित रखता है।
ग्राही/संवेदी न्यूरॉन तथा मोटर न्यूरॉन का कार्य लिखें?
ग्राही न्यूरॉन का कार्य सूचना को ग्रहण करके मस्तिष्क तक पहुंचना है तथा मोटर न्यूरॉन का कार्य मस्तिष्क से संदेश को प्रभावित अंग तक पहुंचाना है।
पौधों में दो विभिन्न प्रकार की गतियों का नाम दें।
अनुवर्तन गतिया, आदिशिक गतियाँ
एक पौधे का उदाहरण दें जो अति शीघ्र उद्दीपन के प्रति प्रतिक्रिया करता है ?
छुई मुई
दो पर्यावरणीय उद्दीपन के नाम दें। ,
प्रकाश, गुरुत्वाकर्षण
साइटोकिनिन कहां उपस्थित है?
साईं साइटों का विभज्योतक में उपस्थित होते हैं जहां कोशिका विभाजन के लिए उनकी आवश्यकता होती है।
पादप हार्मोन क्या होते हैं?
पौधों में उत्पादित हार्मोन, जो पौधों की वृद्धि व विकास को प्रभावित करते हैं, पादप हार्मोन कहलाते हैं।
पौधों में ऑक्सिन का उत्पादन कहां होता है?
प्ररोह की चोटी पर वृद्धि वाले भागों।
अनुवर्तन शब्द को परिभाषित करें?
पादप या उसके किसी बाप का उद्दीपन की ओर गति करना अनुवर्तन कहलाता है।
प्रकाश (उद्दीपन) का पौधे की जड़ों पर क्या प्रभाव पड़ता है?
प्रकाश का जड़ों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
दो पादप हार्मोन के नाम बताइए।
ऑक्सिन, जिब्बेरेलिन
एक पादप हार्मोन का नाम बताएं जिसके प्रभाव से पत्ते व बिना पके फल गिर जाते हैं?
एब्सिक अम्ल
आपातकालीन हार्मोन का नाम बताएं?
एड्रिनलीन
कौन सी ग्रंथि एड्रीनलीन हार्मोन का उत्पादन करती है?
अधिवृक्क ग्रंथि जो वृक्क के साथ जुड़ी हुई है।
हार्मोन किस माध्यम में स्थानांतरित होते हैं?
हार्मोन रक्त के माध्यम में स्थानांतरित होते हैं।
गायटर क्या है?
यह एक रोग है जो आयोडीन की कमी से होता है जिसमें थायराइड ग्रंथि फूल जाती है।
कौन सी ग्रंथि वृद्धि हार्मोन का स्त्रावण करती है?
पीयूष ग्रंथि।
एक नर तथा एक मादा सेक्स हार्मोन का नाम दें।
- नर सेक्स हार्मोन- टेस्टोस्टेरोन
- मादा सेक्स हार्मोन- एस्ट्रोजन
मधुमेह रोग का क्या कारण है?
शरीर में इसुलिन हार्मोन की कमी से मधुमेह रोग हो जाता है।
अग्नाशय से कौन सा हार्मोन स्त्रावित होता है?
इंसुलिन
हार्मोन क्या होते हैं?
और अमन नलीका-विहिनी ग्रंथि द्वारा स्रावित रसायन पदार्थ होते हैं जो शरीर के कार्यों का नियंत्रण और समन्वय करते हैं।
अंत: स्त्रावि ग्रंथियां क्या होती है?
नलिका विहीन ग्रंथियां जो हार्मोन का स्रावण करती है उन्हें अंत स्त्रावी ग्रंथियां कहते हैं।
अधिवृक्क ग्रंथि से कौन सा हार्मोन स्त्रावित होता है?
एड्रीनलीन हार्मोन
पीयूष ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि कहते हैं क्यों?
क्योंकि यह बहुत सारी अंत: स्त्रावि ग्रंथियों को नियंत्रित करती है तथा अनेकों हार्मोन का स्त्रावण करती है।
हार्मोन कार्य प्रणाली में फीडबैक विधि का क्या लाभ है?
यह होमियोस्टैसिस बनाए रखने में सहायक है।
रक्त में ग्लूकोज की मात्रा को ग्लाइकोजन में परिवर्तित करके नियंत्रित करता है?
इंसुलिन
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114