Question Paper

NVS Class 9 08-02-2020 Solved Question Paper

NVS Answer Key 2020

आज इस आर्टिकल में हम आपको NVS Class 9 08-02-2020 Solved Question Paper के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप NVS Class 9 Answer Key 2020 चेक कर सकते है.

NVS Class 9 08-02-2020 Solved Question Paper

Hindi

1. ‘स्वतंत्र’ का विलोम है:

(A) गुलाम
(B) परतंत्र
(C) आजाद
(D) अधीन

2. नीचे दिए गए शब्दो में से कौन सा अनेकार्थी है?

(A) घर
(B) तन
(C) सांझ
(D) कल

3. नीचे दिए गए शब्दों में से कौन सा शब्द ‘आँख’ का पर्यायवाची नहीं है?

(A) नैन
(B) चक्षु
(C) नयन
(D) मीन

4. ‘विचार ‘ शब्द में ‘इक’ जोड़ने पर शब्द बनेगा:

(A) विचारिक
(B) वैचरिक
(C) वैचारिक
(D) विचारीक

5. ‘ईमानदारी’ शब्द ___________ संज्ञा है

(A) भाववाचक
(B) गुणवाचक
(C) समूहवाचक
(D) जातिवाचक

6. ‘रोजी-रोटी’ शब्द __________ है.

(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) शब्द युग्म
(D) विशेषण

7. ‘फल’ शब्द का बहूवचन है:

(A) फल
(B) फलों
(C) फलन
(D) फलां

8. “ढाँढस बांधना ” का अर्थ है:

(A) आशीर्वाद देना
(B) तसल्ली देना
(C) आज्ञा देना
(D) निवेदन करना

9. ‘आग लगने पर कुआँ खोदना’ मुहावरे का अर्थ है:

(A) अवसरवादी होना
(B) पाखंडी होना
(C) पहले से सावधान न होना
(D) समय देखकर तत्पर होना

10. शुद्ध रूप छांटिए

(A) सहीष्णुता
(B) सहिश्णुता
(C) सहीस्नूता
(D) सहिष्णुता

निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए:

सांझ होने लगी थी, धुप की सुनहरी परछाईयाँ सिंदूरी सांझ की बाहों में समा गयी. मैं सांख को अपने तन की आँखों से देखता हूँ और मन की आँखों से उस दादी की छवि को जो मांस पटल पर उभर आई है. तन की आँख सिर्फ आज दिखती है जबकि मन की आँख तमाम बीते हुए कल. मन की इसी आँख ने मुझे अपनी दिवंगत दादी की याद दिला दी जो बचपन में हमें सांझ के समय घर के बाहर जाने से रोकती और कहती थी ‘संजा बिरया घर के बाहर नयी जानो बीटा, दिया बत्ती के टेम घर रेनो’. तर्क देती थी की गोधुलि बेला में जब गएँ भी अपने घर लौटती है अपने बछड़े के पास तो फिर तुम क्यों घर के बाहर जाते हो? बह कहती रही थी और हम थोड़ी देर उनकी गोद में बैठकर घर लौटती गायों को देखते, उनकी आँख बचाकर घर के बाहर भाग जाया करते थे. यह सिलसिला बचपन से चलता रहा. बचपन की दहलीज लांघी, जीवन संघर्ष में यौवन उलझा और अब वार्धक्य में स्मृतियों के भावर में घूम रहे है. इस संध्या बेला में सांझ खूब याद आती है. ऐसी जाने कितनी सांझें याद आई और बीत गुई लेकिन दादी की संजा बिरया बीतती रही. सोचता हूँ तो बार बार लगता है की वह संध्या के समय घर के बाहर न जाने की मनुहार करते जन गईं की गोधुलि बेला में अपने अपने घर लौटने का उदाहरण देती थी तो क्या यह उनकी समझ थी या उनका संस्कार?

11. अनुच्छेद में सांझ को सिंदूर इसलिए कहा गया है, क्योंकि –

(A) सांझ बहुत गहरे लाल रंग की होती है.
(B) शाम के समय आकाश में लालिमा होती है
(C) शाम को लोग जी भरकर मौज मस्ती करते है.
(D) सांझ के समय लोग रंग का प्रयोग करते है.

12. ‘…. लेकिन दादी की ‘संज्ञा बिरयां’ बीतती ही नहीं’ का अर्थ है-

(A) दादी के जीवन में साँझ हमेशा रही.
(B) दादी की सांझ वाली बात कभी खत्म नहीं होती
(C) दादी की सांझ वाली बात हमेशा याद रहती है.
(D) दादी की सांझ वाली बात का अर्थ आज समझ आया

13. मन की आँखों को पुल का पर्याय क्यों कहाँ गया है?

(A) वे अतीत और भविष्य को जोड़ती है.
(B) वे अतीत और भविष्य को डूबने से बचाती है.
(C) वे आजकल आज को ही देखती है.
(D) वे पुल की तरह दिखती है.

14. इस अनुच्छेद में ” सांध्य बेला ” का अर्थ है-

(A) शाम का समय
(B) उम्र का एक पड़ाव
(C) सुखद समय
(D) दुखद शाम

15. अनुच्छेद में लेखक ने ————— के बहाने दादी, बचपन गोधूलि से जुड़ी यादों को साझा किया है.

(A) मन
(B) आँखों
(C) सांझ
(D) गायों

English

Answer Q.16 to Q.19 by choosing the appropriate option to complete the passage/sentence

Man……… (Q.16) is believed to have evolved from apes, ……….(Q.17) a curious mixture of motives. He is not only ………. (Q.18) subject of needs…………. (Q. 19) also their creator. He also satisfy his needs and caters to his desires

16. (A) which                                (B) when
        (C) while                                 (D) who

17. (A) am                                     (B) are
        (C) is                                        (D) has

18. (A) to                                     (B) the
        (C) a                                        (D) an

19. (A) but                                (B) and
        (C) to                                    (D) the

20. Convert into passive voice
‘we must face the new situations with a creative mind’

(A) New Situations need faced by us with a creative mind.
(B) New Situations must face us with a creative mind.
(C) New Situations must be faced by us with a creative mind
(D) Everyone should face the new situations with a creative min.

21. Give a word most similar in meaning to word ‘exhorting‘?

(A) urging
(B) supporting
(C) demanding
(D) clarifying

22. Opposite meaning of the word ‘seeks‘ is ____________.

(A) deplores
(B) avoids
(C) vanishes
(D) approaches

Direction: which option fits best in the blanks in Q.23 to Q.25

23. I_________ we should accept the offer.

(A) think
(B) will think
(C) should think
(D) would think

24. Neither he nor his servant ______________.

(A) leave
(B) have left
(C) has left
(D) is left

25. My Sister is _________ than I am.

(A) more stronger
(B) most stronger
(C) stronger
(D) strong

Give one word for the following phrase

26. One who eats everything

(A) omnipotent
(B) insolvent
(C) irresistible
(D) omnivorous

Select the alternative which best express the same sentence in indirect speech.

27. He said, “Can you Sing?” and I Said, “No”.

(A) He asked me that could i sing and i refused.
(B) He asked me if i could sing and i replied that i could not.
(C) I denied, when he asked me if you could sing.
(D) He asked me if i could sing and i said no.

Read the following passage carefully and answer Q.28-30

The Aryans were keen hunters and caught lions in snares and hunted boars with dogs. But their favourite sport was racing in chariots drawn by swift horses. After the races they had open-air dancing and singing. Like other ancient people they worshipped at first many gods of nature : the gods of the sky, the swiftmoving sun god, the gods of the storms. For a long time their chief god was Indra. Later there grew up the great Hindu religion. As centuries passed and the Aryans settled, they developed their farming and trade in the conquered lands. The people became divided into four main castes. The Brahmans, the Kshatriyas, the Vaishyas and the Shudras. The duties of these four groups described in ancient laws called the ‘Manu Samhita’ or the Laws of Manu.

28. The favorite sport of the Aryans was

(A) hunting
(B) chariot race
(C)  horse race
(D) dancing and singing

29. For a Long time, the chief god of the Aryans was

(A) Sun God
(B) the God of Storms
(C) Indra
(D)God of Sky.

30. Who helped the Aryans in hunting.

(A) Lions
(B) Dogs
(C) Bears
(D) Their God

General Science

Q. लेक्टोबैसिलस एक _____________ है.

(A) जीवाणु
(B) शैवाल
(C) प्रोटोजोआ
(D) कवक

Q. __________ बीज बोने में उपयोगी है.

(A) हंसिया
(B) कुदाली
(C) सीड ड्रिल
(D) स्प्रिंकलर

Q. मानव में इंफ्लुएंजा रोग __________ के कारण उत्पन्न होता है.

(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) अमीबा
(D) फफूंदी

Q. छोटी माता के लिए वैक्सीन की खोज ____________ ने की

(A) लुई पाश्चर
(B) रॉबर्ट कोच
(C) एडवर्ड जेनर
(D) फ्लेमिंग

Q. निम्न में से थर्मोसेटिंग प्लास्टिक कौन सी है?

(A) नाइलोन
(B) पीवीसी
(C) रबड़
(D) बैकेलाईट

Q. निम्नलिखित में से किसकी ठंडे जल से तीव्र अभिक्रिया होती है?

(A) सोडियम
(B) कार्बन
(C) एल्युमिनियम
(D)मैग्रीशियम

Q. काँपर के किस गुण का उपयोग विद्युत् तार बनाने में उपयोग किया जाता है?

(A) तन्यता
(B) अच्छे सुचालक
(C) कुचालक
(D) ठोस होना

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा पेट्रोलियम का अवयव नहीं है?

(A) पैराफिन मोम
(B) स्नेहक तेल
(C) कोक
(D)पेट्रोल

Q. निम्न में से कौन-सा प्राकृतिक संसाधन नही है?

(A) जल
(B) खनिज
(C) मृदा
(D) रेयान 

Q. अप्रिय गंध वाला गाढ़ा द्रव ————- कहलाता है.

(A) कैरोसिन
(B) कोलतार
(C) पेट्रोल
(D) कोक

Q. स्पीशीज एकमात्र रूप से एक विशिष्टीकृत पर्यावास में पाई जाती है.

(A) स्थानिक
(B) विलुप्त
(C) संकटापन्न
(D) प्राणिजात

Q. बड़े भूखंडों को खेती करने के लिए साफ करने का पर्यावरण पर निम्न प्रभाव पड़ता है.

(A) मृदा प्रदूषण
(B) मृदा उर्वरता
(C) मृदा अपरदन
(D) मृदा संरक्षण

Q. पत्तियाँ ———– के कारण हरी होती है.

(A) राइबोसोम
(B) माइटोकांड्रिया
(C) हरितलवक
(D) पर्णहरित

Q. निम्न में से क्या पादप , जन्तु एवं जीवाणु की कोशिका में पाया जाता है?

(A) हरितलवक
(B) कोशिका झिल्ली
(C) केन्द्रक
(D)कोशिका भित्ति

Q. मुर्गी ————– है.

(A) बाह्य निषेचक
(B) अंडप्रजक
(C) सजीवप्रजक
(D) आंतरिक निषेचक

Q. अमीबा में —————— द्वारा जन्न होता है.

(A) बाह्य निषेचक
(B) आन्तरिक निषेचक
(C) मुकुलन
(D) द्विविभाजन

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

4 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

10 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

11 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

11 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

11 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

11 months ago