G.K

पाकिस्तान से जुड़े 65 रोचक तथ्य

आज इस आर्टिकल में हम आपको पाकिस्तान से जुड़े 65 रोचक तथ्य बताने जा रहे है.

पाकिस्तान से जुड़े 65 रोचक तथ्य

  1. दुनिया की 6th सबसे बड़ी आर्मी पाकिस्तान के है.
  2. सबसे बड़ा दुनिया का एम्बुलेस नेटवर्क पाकिस्तान का है.
  3. सबसे ज्यादा फुटबाल Pakistan बनाता है.
  4. भारतीय सेना ने आजादी के बाद पाकिस्तान के खिलाफ तीन युध्द जीते है.
  5. पाकिस्तान इटरनेट पर पोर्न सर्च करने में शीर्ष देशो से नंबर एक पर है.
  6. हिंदू जनसंख्या 1947 के दौरान 24% थी,जो अब घटकर 1% रह गई है.
  7. दुनिया का आठवां सबसे खतरनाक देश पाकिस्तान को बताया गया है.
  8. पाकिस्तान की साक्षरता दर पिछले पाँच सालो में 250% तक बढ़ गई है.
  9. पाकिस्तान में 60 से अधिक भाषाएँ बोली जाती है.
  10. पाकिस्तान भारत के बाद छोलों के उत्पादन में दुसरे नंबर पर है.
  11. दुसरा सबसे ऊँचा पहाड़ k2,POK में है.
  12. विश्व का सबसे बड़ा मुस्लिम देश पाकिस्तान है.
  13. पाकिस्तान ने परमाणु ऊर्जा की शक्ति प्राप्त क्र ली है.
  14. विश्व की सबसे ऊँची अन्तर्राष्ट्रीय सड़क कारकोरम राजमार्ग पाकिस्तान में है.
  15. सबसे बड़ी नहर आधारित सिचाई प्रणाली पाकिस्तान में है.
  16. पाकिस्तान की मुद्रा रुपया है.
  17. पाकिस्तान की सीमा चीन,ईरान,अफगानिस्तान और भारत से लगती है.
  18. उर्दू पाकिस्तान की राष्ट्र भाषा है.
  19. विश्व का सबसे बड़ा मानव निर्मित जंगल पाकिस्तान में है.
  20. पाकिस्तान का राष्ट्रीय फुल चमेली और राष्ट्रीय फल आम है.
  21. पाकिस्तान में स्थित मानव निर्मित जंगल का नाम “चंगा मंगा फारेस्ट” है.
  22. दुनिया में पाकिस्तान की ट्रक आर्ट सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है.
  23. “मारखोर” (बकरी की एक प्रजाति ) पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु है और राष्ट्रीय पक्षी चकोर है.
  24. शाह्फैसल मस्जिद में एक साथ 1 लाख लोग नमाज पढ़ सकते है.
  25. पाकिस्तान का मुख्य पहनावा सलवार कमीज है.
  26. 55% जनसंख्या पाकिस्तान की साक्षर है.
  27. विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से पाकिस्तान का 36 वाँ स्थान है.
  28. 48 प्रतिशत लोगो द्वारा पाकिस्तान में पंजाबी बोली जाती है.
  29. आंकड़ो के अनुसार 70 लाख पाकिस्तानी विदेशो में रहते है.
  30. कंट्री काँड पाकिस्तान का pk है.
  31. एयरपोर्ट की संख्या पाकिस्तान में 151 है.
  32. गेहू,रुई ,चावल और गन्ना पाकिस्तान की मुख्य फसल है.
  33. अल्लामा मुहम्मद इकबाल पाकिस्तान का राष्ट्रीय कवि है.
  34. 21 वर्ष के लोग ही पाकिस्तान में वोट डाल सकते है.
  35. पाकिस्तान का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट है जिसमे 1992 में वर्ल्ड कप जीता था तथा 2009 में  T20 वर्ल्ड कप जीता था.
  36. पाकिस्तान में 1 लाख लोग घूमने जाते है.
  37. हर 6-7 सेकंड में पाकिस्तान में एक बच्चे का जन्म होता होता है.
  38. पाकिस्तान के नाम पर 7,50,000 पेड़ लगाने का रिकार्ड है.जो अन्य देश में नही है.
  39. वायरसों की शुरुआत पाकिस्तान से हुई है.
  40. न्यूक्लियर पाँवर हासिल करने वाला पाकिस्तान पहला इस्लामिक देश है.
  41. पाकिस्तान में गर्लफ्रेंड नही रख सकते.
  42. दो भाइयों ने मिलकर पहला PC Virus पाकिस्तान में बनाया.
  43. पाकिस्तान में प्रति व्यक्ति की आय 3,500 डॉलर है जो 128 वे स्थान पर है.
  44. 1956 में पाकिस्तान इस्लामिक गणराज्य बना था.
  45. भारत से पाकिस्तान 14 अगस्त 1947 में अलग हुआ.
  46. पाकिस्तान और भारत के बीच में विवाद चल रहा है.
  47. पारसी और उर्दू में पाकिस्तान नाम का अर्थ “पाक भूमि या शुद्ध भूमि” है.
  48. Islamic Republic of Pakistan पाकिस्तान का आधिकारिक नाम है.
  49. पाकिस्तान के इधी फाउंडेशन के पास इस सेवा के लिए गिनीज बुक रिकॉर्ड भी है.
  50. पाकिस्तान की लगभग 11 % जनता इंटरनेट चलाती है.
  51. खेवरा साल्ट मिने पाकिस्तान की विश्व में नमक की पुरानी खान है.
  52. पाकिस्तान के राष्ट्रीय गान की धुन विश्व में प्रथम स्थान पर है.
  53. पाकिस्तान में विश्व के चौथे नंबर के सबसे बुद्धिमान लोग रहते है.
  54. पाकिस्तान प्रति वर्ष 146.9 टन कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन करता है.
  55. कोई भी पाकिस्तानी इजराइल नही जा सकता.
  56. 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट की पढाई पर खर्चा आ जाए तो उसे 5 % टैक्स देना पड़ता है.
  57. पाकिस्तान में PM बनने के लिए आपका पढ़ा लिखा होना जरूरी नही है.
  58. अगर पाकिस्तान में कोई PM का मजाक उड़ाते हुए पकड़ा जाए तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा.
  59. पाकिस्तान में चपरासी बनने के लिए शिक्षित होना है.
  60. रमजान के महीने में बाहर खाना मना है.
  61. पाकिस्तान में स्पैम मैसेज भेजना मना है जो करता है उसको 10 लाख तक जुर्माना देना पड़ता है.
  62. किसी का बिना परमीशन के फ़ोन छुना मना है ऐसा करने पर आपको 6 महीने जेल की सजा हो सकती है.
  63. अल्लाह , मस्जिद ,रसूल या नबी का अंग्रेज़ी अनुवाद मना है.
  64. पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाता है.
  65. पाकिस्तान में गणतन्त्र दिवस 23 मार्च को मनाते है.

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

4 days ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago