आज इस आर्टिकल में हम आपको प्रदूषण से जुड़े सवाल और उनके जवाब के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

प्रदूषण से जुड़े सवाल और उनके जवाब

प्रदूषण से जुड़े सवाल और उनके जवाब
प्रदूषण से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. वायू दल या भूमि अर्थात पर्यावरण के भौतिक रसायनिक या जैविक गुणों में होने वाले ऐसे अनचाहे परिवर्तन जो मनुष्य एवं अन्य जीवधारियों उनकी जीवन परिस्थितियों औद्योगिक परीक्षण एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिए हानिकारक हो क्या कहलाते हैं?

Ans. प्रदूषण

Q. जल प्रदूषण वायुमंडल में उपस्थित होता है और वायुमंडल के युवाओं की अनुकूलता मात्रा में परिवर्तन आ जाता है तब इसे क्या कहते हैं?

Ans. वायु प्रदूषण

Q. जल के साथ यह अम्ल पृथ्वी पर आ जाते हैं इसे क्या कहते हैं?

Ans. अम्ल वर्षा

Q. 3 दिसंबर 1984 ईसवी को भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्टरी में किस गैस के रिसाव के कारण दुर्घटना हुई थी?

Ans. मिथाइल आइसोसाइनेट

Q. प्रमुख वायु प्रदूषक कौन-कौन से हैं?

Ans. कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन सल्फाइड, हाइड्रोजन फ्लोराइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन अमोनिया क्लोराइड

Q. जल के अन्य कारकों या पदार्थों के दूर जाने का को क्या कहते हैं?

Ans. जल प्रदूषण

Q. पृथ्वी पर उपलब्ध जल की मात्रा का कितने प्रतिशत भाग जल है?

Ans. 2.5-3% जल

Q. प्रदूषण के प्रमुख स्त्रोत क्या है?

Ans. कार्बोनेट क्लोराइड, सोडियम बाइकार्बोनेट, मैग्नीशियम सल्फेट अमोनिया, कार्बन मोनोऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड आदि

Q. पारायुक्त जल पीने से कौन-सा रोग हो जाता है?

Ans. मिनीमाता रोग

Q. वातावरण में चारों और फैली अनिश्चित एवं अन्य ध्वनि को क्या कहते हैं?

Ans. ध्वनि प्रदूषण

Q. ध्वनि प्रदूषण का मुख्य स्त्रोत क्या है?

Ans. उनकी आवाज का शोर

Q. भूमि की म्यूजिक ग्रुप क्या कहलाता है?

Ans. मृदा प्रदूषण

Q. मृदा प्रदूषण के प्रमुख स्रोत क्या है?

Ans. अम्लीय वर्षा वनों से प्राप्त जल उर्वरकों तथा कीटनाशकों का अत्यधिक प्रयोग, कूड़ा-करकट, औद्योगिक अपशिष्ट आदि

Q. वायु प्रदूषकों का विश्वसनीय कारक क्या है?

Ans. मांस

Q. मोटर कार से उत्पन्न प्रदूषण जो मानसिक रोग पैदा करता है कौन सा है?

Ans. Pb

Q. मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों में प्रमुख वायु प्रदूषण क्या है?

Ans. CO एव SO^2

Q. कौन सा प्रदूषण अधिकारी प्रदूषक है?

Ans. D.D.T., प्लास्टिक पारा

Q. कौन सी गैस वायु को दूषित नहीं करती है?

Ans. CO^2

Q. ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं है?

Ans. सौर ऊर्जा में

Q. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान कहां स्थित है?

Ans. नागपुर में

Q. मानवजनित प्रदूषण क्या कहलाते हैं?

Ans. परजैविक

Q. वायुमंडल में ओजोन छिद्र का पता लगाया गया है?

Ans. अंटार्कटिका के ऊपर

Q. वायुमण्डल पर किस का अवशोषण करती है?

Ans. अल्ट्रावायलेट किरणों का

Q. अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार कितने डेसीबल से अधिक की ध्वनि प्रदूषण मानी जाती है?

Ans. 45 डेसीबल

Q. अम्लीय जल द्वारा इमारतों के चरण को क्या कहा जाता है?

Ans. स्टोन कैंसर

Q. भूस्खलन की घटना किस मौसम में सर्वाधिक होती है?

Ans. वर्षा काल में

Q. नदियों में तापीय प्रदूषण को कैसे रोका जा सकता है?

Ans. ताप विद्युत ग्रहों से निकले गर्म जल को नदियों में डालकर

Q. जल प्रदूषण नियंत्रण एवं निवारण अधिनियम कब पारित हुआ?

Ans. 1987 ईसवी में

Q. जल को प्रदूषित करने वाला ?

Ans. पारा-सीसा

Q. हरित ग्रह प्रभाव का नाम किसने दिया था?

Ans. हैसन ने

Q. जल के प्रदूषण के कारण शिशुओं में नीला वर्ण बीमारी हो जाती है?

Ans. नाइट्राइट

Q. कोयला पेट्रोलियम ईंधन के दहन से वायुमंडल में कौन सी गैस निकलती है?

Ans. SO^2 NO^2 NO

Q. विश्व तापमान वृद्धि का क्या दुष्परिणाम है?

Ans. वर्षा की कमी, जलवायु परिवर्तन व सूखा, अकाल एवं बाढ़

Q. कौन सी गैस हरित गृह प्रभाव में सर्वाधिक योगदान करती है?

Ans. कार्बन डाइऑक्साइड (CO^2)

Q. धूल प्रदूषण को कौन सा वृक्ष रोकने में सहायक है?

Ans. नीम का वृक्ष

Q. कौन सी गैस वैश्विक उष्णता के लिए उत्तरदाई है?

Ans. कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन

Q. यदि जल का प्रदूषण वर्तमान गति के फलस्वरुप होता रहा तो क्या होने की संभावना है?

Ans. जनपदों के लिए ऑक्सीजन के अणु पाए होंगे

Q. फ्लोराइड युक्त जल से कौन सी बीमारी हो जाती है?

Ans. खून की कमी हड्डियों का टेढ़ा मेढ़ा होना, शारीरिक विकृति

Q. जीव जंतुओं का संरक्षण किसके द्वारा होता है?

Ans. भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड

Q. शुद्ध जल की प्रकृति कैसी होती है?

Ans. उदासीन

Q. हरित गृह गैस कौन सी है?

Ans. CFC, CO^2, CH^4, NO^2

Q. किस वायु प्रदूषण के कारण मनुष्य में तंत्रिका तंत्र संबंधी रोग हो जाता है?

Ans. शीशा

Q. ताजमहल को क्षति किसके कारण पहुंच रही है?

Ans. मथुरा तेल शोधनशाला से निकले वाले वायु प्रदूषण के कारण

Q. डी. डी. टी. क्या है?

Ans. Dichloro-Diphenyl-Trichloroethane

Q. सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों से शरीर में कौन सी बीमारी हो जाती है?

Ans. त्वचा का कैंसर

Q. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कहां स्थित है?

Ans. नई दिल्ली में

Q. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण कहां स्थित है?

Ans. नई दिल्ली में

Q. जी. बी. पंत महिला विकास संस्थान कहां स्थित है?

Ans. अल्मोड़ा में

Q. भारतीय वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद कहां स्थित है?

Ans. देहरादून में

Q. भारतीय वन प्रबंधन संस्थान कहां स्थित है?

Ans. भोपाल में

Q. शिक्षण संस्थान कहां स्थित है?

Ans. कोयंबटूर में

Q. वन उत्पादकता केंद्र कहां स्थित है?

Ans. रांची में

Q. राष्ट्रीय विज्ञान औद्योगिक संस्थान कहां स्थित है?

Ans. फरीदाबाद में

Q. भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण कहां स्थित है?

Ans. कोलकाता में

Q. भारतीय प्राणी विज्ञान सर्वेक्षण कहां स्थित है?

Ans. कोलकाता में

Q. चेर्नोबिल परमाणु दुर्घटना 1986 ई. का संबंध किस देश से है?

Ans. यूक्रेन

आज इस आर्टिकल में हमने आपको प्रदूषण से जुड़े सवाल और उनके जवाब, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बायो गैस, भूतापीय ऊर्जा, ज्वारीय ऊर्जा, लहरीय ऊर्जा, कार्बन, डाइयाक्साइड, बांधो और जलाशयों के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *