आज इस आर्टिकल में हम आपको Technical Exam में आने वाले महत्वपूर्ण Question के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.
Technical Exam में आने वाले महत्वपूर्ण Question

Q. अनुक्रम 5, 15, 45, 135, 395, 1215, 3645 में गलत है, संख्या है
Ans. 395
Q. दो भिन्न बैंकों से रुपए 500 के 2 वर्षों में प्राप्त होने वाले साधारण ब्याज दरों का अंतर है, रुपए 2.50 है. उनकी ब्याज की वार्षिक दर का अंतर है
Ans. 0 25%
Q. A तथा B की औसत आयु 30 वर्ष है और B तथा C की औसत आयु 26 वर्ष है. A तथा C की आयुओं का अंतर है
Ans. 8 वर्ष
Q. 60 लीटर के किसी मिश्रण में दूध तथा पानी का अनुपात 2:1 है. उसमें कितना पानी और मिलाया जाए ताकि यह अनुपात 1:2 हो जाए?
Ans. 60 लीटर
Q. साधारण ब्याज की किसी दर से कोई धन राशि 3 वर्ष में ₹850 तथा 4 वर्ष में ₹925 होती है. वह धनराशि है
Ans. ₹625
Q. अंडों के मूल्य में 50% की वृद्धि होने पर ₹24 में 4 अंडे कम मिलते हैं. प्रति दर्जन अंडों का वर्तमान भाव है
Ans. ₹36
Q. यदि किसी वस्तु को 6% तथा 4% लाभ पर बेचने पर विक्रय मूल्य का अंतर ₹3 हो, तो उस वस्तु का क्रय मूल्य होगा
Ans. ₹150
Q. 10 सेंटीमीटर तथा 8 सेंटीमीटर भुजा वाले एक आयत के अंदर बने वृत्त का क्षेत्रफल है
Ans. 16r वर्ग सेंटीमीटर
Q. एक वर्ग के परीवृत्त तथा अंतः वृत्त के क्षेत्रफल का अनुपात होगा?
Ans. 2:1
Q. उस रेखा का समीकरण, जिसकी प्रवणता 3 है तथा जिसके द्वारा y-अक्ष पर काटा गया अंतः खंड 4 है?
Ans. y=3x+4
Q. ABC, FGH, LMN, ?
Ans. STU
Q. 10, 20, 31, ?, 56, 70
Ans. 43
Q. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘PPARENTS’ को ‘RCTGPVU’लिखा जाता है, तो “CHILDREN” को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
Ans. EEJKNFTGP
Q. हरीश को याद है कि उसकी बहन रमा का जन्मदिन 19 अप्रैल के बाद, लेकिन 22 अप्रैल से पहले है. जबकि उसकी मां को याद है कि रमा का जन्मदिन 20 अप्रैल के बाद, लेकिन 24 अप्रैल से पहले है. अगर दोनो कथन सत्य हैं, तो बताएं कि रमा का जन्मदिन किस तारीख को है.
Ans. 21 अप्रैल
Q. अविनाश की आयु अपने पिता की आयु की एक चौथाई है. 4 वर्ष बाद इन दोनों की आयु का योग 68 वर्ष हो जाएगा. अविनाश की वर्तमान आयु कितनी है?
Ans. 12 वर्ष
Q. सड़क पर एक महिला को दिखाते हुए विपिन ने कहा, “वह मेरे दादा की एकमात्र पुत्र की पुत्री है”. विपिन महिला से किस प्रकार संबंधित है?
Ans. भाई
Q. रेफ्रिजरेटर में कूलिंग कॉइल्स होती है
Ans. कंप्रेसर में
Q. किसी अर्धचालक की चालकता
Ans. उसके ताप के बढ़ने से बढ़ती है
Q. तने हुए तार की न्यूनतम आवृति का सफर
Ans. अधिकस्वर्क
Q. टेलीफोन लाइन में प्रवाहित ऊर्जा है
Ans. विद्युत ऊर्जा
Q. जंग लगने पर लोहे का भार
Ans. बढ़ता है
Q. मानव शरीर में मास्टर ग्रंथि कौन सी है?
Ans. पीयूष
Q. संचायक बैटरी में कौन सी धातु इस्तेमाल की जाती है?
Ans. जस्ता
Q. डायनमो परिवर्तित करता है?
Ans. यांत्रिक उर्जा को विद्युत् उर्जा में
Q. ग्रीन हाउस गैस है?
Ans. कार्बन डाइऑक्साइड
Q. जीवाणु (बैक्टीरिया) कौन सी बीमारी पैदा करने वाले जीव है ?
Ans. यक्ष्मा
Q. जानुफलक का दूसरा नाम है
Ans. जान्विक (पटेल्ला)
Q. भारत का पहला नेशनल पार्क है कौन सा है?
Ans. कार्बेट नेशनल पार्क
Q. सत्यमेव जयते शब्द लिए गए हैं
Ans. मुंडक उपनिषद से
Q. भारत के राष्ट्रीय गान जन-गण-मन की रचना की थी?
Ans. रविंद्र नाथ टैगोर ने
Q. इंद्र 2017 सेना अभ्यास 19-29 अक्टूबर, 2017 को किन देशों के बीच गया?
Ans. भारत- रूस
Q. भारत अफगान सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2017 के बीच कहां किया गया?
Ans. मुंबई
Q. किस राज्य में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना की शुरुआत 28 नवंबर, 2017 से की गई?
Ans. मणिपुर
Q. नर्मदा बचाओ आंदोलन किसके नेतृत्व में आरंभ हुआ था?
Ans. मेघा पाटकर
Q. किस क्षेत्र में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान में प्रसिद्ध पाई है?
Ans. शहनाई
Q. सवेद फास्फोरस को सदा रखा जाता है?
Ans. जल में
Q. हाल ही में शुरू की गई विवेक एक्सप्रेस कितनी दूरी तय करती है?
Ans. 4286 कि. मी.
Q. अमेरिका क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग में कितने वर्षों बाद सुधार किया गया?
Ans. 14 वर्ष
Q. किस देश में समलेगीक विवाह को मान्यता देने वाला कानून 7 दिसंबर, 2017 को पारित किया गया?
Ans. ऑस्ट्रेलिया
Q. ऑप्टिकल फाइबर का आविष्कार किसने किया?
Ans. नरिंदर कपानी
Q. बॉन (जर्मनी) 6-18 नवंबर, 2017 के बीच कौन सा कॉप जलवायु परिवर्तन सम्मेलन हुआ?
Ans. 23 वां
Q. केंद्रीय रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल द्वारा 7 नवंबर 2017 को कॉल इंडिया द्वारा तैयार ग्राहक कोयला वितरण एप कहां लांच किया गया?
Ans. कोलकाता ( पश्चिम बंगाल)
Q. किस यूनिवर्सिटी के खगोलविदों द्वारा 5 नवंबर, 2017 को प्राचीनतम सर्पिल आकाशगंगा की खोज की गई?
Ans. स्विनबर्न यूनिवर्सिटी (ऑस्ट्रेलिया)
Q. किस स्थिति में फर्म की अधिक्षमता होती है?
Ans. पूर्ण प्रतिस्पर्धा
Q. यदि आयकर की तरफ बढ़ जाए तो उसे कहा जाएगा
Ans. आरोही कर
Q. राष्ट्रपति का अध्यादेश कितनी अवधि के लिए लागू है?
Ans. 6 महीने
Q. खिलजी शासक ने दिल्ली के आसन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी?
Ans. अलाउद्दीन खिलजी ने
Q. उरई तक सफलतापूर्वक दिल्ली का सेनापति कौन था?
Ans. मलिक काफूर
Q. भीषण सर्दी में ठंडे देशों में पानी पाइप फट जाती है.
Ans. क्योंकि जमने पर पानी फैलता है
Q. जर्मन सिल्वर में धातुएं होती है
Ans. तांबा, जस्ता, और निकील
Q. एस्किमो नामक जनजाति कहां निवास करती है?
Ans. कनाडा तथा आल्सका
Q. बृहस्पति का द्रव्यमान है लगभग
Ans. सूर्य के द्रव्यमान का 1000वां भाग
आज इस आर्टिकल में हमने आपको Technical Exam में आने वाले महत्वपूर्ण Question, RRB technical exam question paper with answer in hindi, SSC technical exam paper, HSSC technical के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
No Comments