परिसीमन आयोग भारत सरकार द्वारा परिसीमन अधिनियम के अन्तर्गत स्थापित आयोग है। इस सम्बन्ध में अधिसूचना भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी की जाती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको परिसीमन आयोग से जुड़े सवाल और उनके जवाब दे रहे है.

परिसीमन आयोग से जुड़े सवाल और उनके जवाब

परिसीमन आयोग से जुड़े सवाल और उनके जवाब
परिसीमन आयोग से जुड़े सवाल और उनके जवाब

मुख्य कार्य

  • हाल की जनगणना के आधार पर भारत की सभी लोक सभा और विधान सभा के निर्वाचन क्षेत्रों की पुनः सीमायें निर्धारित करना।
  • सीमायें पुनर्निर्धारण में राज्य में प्रतिनिधित्व को स्थिर रखना अर्थात प्रतिनधियों की संख्या में कोई परिवर्तन न करना।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की विधान सभा सीटों का निर्धारण क्षेत्र की जन गणना के अनुसार।

Q. संविधान के कौन से संशोधन द्वारा अंतिम तिथि में संशोधन कर परिसीमन पर वर्ष 2000 तक के लिए रोक लगा दी गई थी?

Ans. 40 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा

Q. परिसीमन आयोग 2002 का गठन कब किया गया था?

Ans. 12 जुलाई, 2002 को

Q. इसके अध्यक्ष कौन थे न्यायमूर्ति कुलदीप सिंह आयोग की सिफारिशों को केंद्रीय मंत्रिमंडल नियमन दूरी कब प्रदान की थी?

Ans. 10 जनवरी, 2008 को

Q. नया परिसीमन किस आधार पर किया गया है?

Ans. 2001 की जनगणना के आधार पर

Q. परिसीमन आयोग के सदस्य कौन होते हैं?

Ans. देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सहित सभी राज्य व केंद्र शासित प्र्देशोण के निर्वाचन आयुक्त

Q. वे राज्य कौन-से है जिनका परिसीमन आयोग 2002 द्वारा परिसीमन नहीं हो सका

Ans. असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड एवं झारखंड

Q. पहला परिसीमन आयोग का गठन कौन से वर्ष हुआ था?

Ans. 1952

Q. दूसरा परिसीमन आयोग का गठन कौन से वर्ष हुआ था?

Ans. 1962

Q. तीसरा परिसीमन आयोग का गठन किस वर्ष हुआ था?

Ans. 1973

Q. 4th परिसीमन आयोग का गठन किस वर्ष हुआ था?

Ans. 2002

आज इस आर्टिकल में हमने आपको परिसीमन आयोग से जुड़े सवाल और उनके जवाब, परिसीमन आयोग के वर्तमान अध्यक्ष, परिसीमन आयोग 1952, परिसीमन आयोग 2017, परिसीमन आयोग in English के बारे में बताया है.

अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके चेक कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *