G.KStudy Material

पुरस्कार, सम्मान और पदक से जुड़े प्रश्न

आज इस आर्टिकल में हम आपको पुरस्कार, सम्मान और पदक से जुड़े प्रश्न के बारे में बता रहे है जिनसे जुड़े सवाल एग्जाम में काफी बार पूछे जाते है. नीचे दिए गए सवालों के जवाब आपको एग्जाम में काफी मदद करेंगे.

पुरस्कार, सम्मान और पदक से जुड़े प्रश्न

पुरस्कार, सम्मान और पदक से जुड़े प्रश्न
पुरस्कार, सम्मान और पदक से जुड़े प्रश्न

Q. 8 और 9 जनवरी, 2015 को 13वें प्रवासी भारतीय दिवस कहांआयोजित किया गया ?

(A) बंगलुरु
(B) नई दिल्ली
(C) गांधी नगर
(D) इंदौर

Q. महात्मा गांधी के भ्रातृत्व और शांति के दर्शन के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने उनके जन्मदिन 2 अक्टूबर को घोषित किया है –

(A) अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस
(B) अंतर्राष्ट्रीय सहयोग दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय शांति और सहयोग दिवस
(D) अंतर्राष्ट्रीय शांति और अहिंसा दिवस

Q. एसिड अटैक की पीड़िता का नाम बताइए जिसे अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा द्वारा वाशिंगटन में 4 मार्च, 2014 को आयोजित राज्य विभाग समारोह में प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘अंतर्राष्ट्रीय साहसी महिला’ से सम्मानित किया गया ?

(A) मालिनी
(B) लक्ष्मी
(C) निर्भया
(D) शिवानी

Q. अंतर्राष्ट्रीय साइमन बॉलिवर पुरस्कार हाल में कहां कि सरकार द्वारा आंग सान सू की को दिया गया था ?

(A) मौरिशियस
(B) चीन
(C) वेनेजुएला
(D) क्यूबा

Q. स्विट्जरलैंड में लोकार्नो फिल्म महोत्सव में दर्शक पुरस्कार किस फिल्म को मिला ?

(A) नायक
(B) लगान
(C) यादें
(D) दिल चाहता है

Q. चक्रवात फेलिन के बेहतर प्रबंध के लिए संयुक्त राष्ट्र की प्रशंसा का पुरस्कार 2014 में कहां की सरकार को दिया गया ?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) अंडमान और निकोबार
(D) उड़ीसा

Q. खाद्यान्न के उत्पादन में हमेशा रिकॉर्ड बनाने के लिए ‘कृषि कर्मण पुरस्कार’ 2012-13 किसे दिया गया ?

(A) हरियाणा
(B) तमिलनाडु
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश

Q. वर्ष 2012 के द्रोणाचार्य पुरस्कारों के लिए छह खेल शिक्षकों के नामों की सिफारिश की गई थी| ये पुरस्कार 29 अगस्त, 2012 को राष्ट्रपति भवन में किसके द्वारा प्रदान किए गए ?

(A) राहुल गांधी
(B) पी. चिदंबरम
(C) प्रणब मुखर्जी
(D) डॉ. मनमोहन सिंह

Q. 14वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कारों से संबंधित विजेताओं और उनकी विशिष्ट श्रेणियों को नीचे दर्शाया गया है| उनमें कौन सा जोड़ा गलत दर्शाया गया है ?

(A) नकारात्मक भूमिका में श्रेष्ठ अभिनेता – ऋषि कपूर
(B) श्रेष्ठ अभिनेता – रणबीर कपूर
(C) श्रेष्ठ अभिनेत्री – विद्या बालन
(D) श्रेष्ठ फिल्म – अग्निपथ

Q. वर्ष 2013 में अपराजिता दत्ता को, हॉर्नबिल के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए कौन सा प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया था ?

(A) मैग्सेसे पुरस्कार
(B) सही जीविका पुरस्कार
(C) व्हिट्ले पुरस्कार
(D) राजीव गांधी पारिस्थितिकी पुरस्कार

Q.  वर्ष 2011 का ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे मिला ?

(A) सच्चिदानंद राउत्रे
(B) प्रतिभा रे
(C) गोपीनाथ मोहंती
(D) सीताकांत महापात्र

Q. डॉ. रावुरी भारद्वाज को किस भाषा में अपने उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार, 2012 के लिए चुना गया ?

(A) तमिल
(B) तेलुगू
(C) कन्नड़
(D) मलयालम

Q. इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार, 2013 का विजेता कौन है ?

(A) इला भट्ट
(B) एंजेला मर्केल
(C) लाइडिआ डेविस
(D) क्रिस्टीना लीगार्ड

Q. 2014 का नोबेल शांति पुरस्कार किसे दिया गया ?

(A) कैलाश सत्यार्थी और तवक्कुल करमान
(B) बराक ओबामा
(C) कैलाश सत्यार्थी
(D) कैलाश सत्यार्थी और मलाला यूसुफजई

Q. वर्ष 2012 में शांति का नोबेल पुरस्कार किसे मिला ?

(A) अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी
(B) लिउ झियाबो
(C) यूरोपीय संघ
(D) यू. एन.  इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज

Q. भारत के निम्न प्रधानमंत्रियों में से पाकिस्तान का सर्वोच्च सिविल पुरस्कार ‘निशाने पाकिस्तान’ किसे मिला था ?

(A) मोरारजी देसाई
(B) राजीव गांधी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) इंदिरा गांधी

Q. निम्न में से किस को 2010 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार नहीं मिला था ?

(A) पीटर ए. डायमंड
(B) क्रिस्टोफर पिस्साराइड्स
(C) लुई जिआओबो
(D) डेल मार्टेन्सेन

Q. वर्ष 2011 के लिए अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार दिया गया है –

(A) साउल पर्लमुट्टर, ब्रायन पी. श्मिड्ट और एडम जी. रिएस्स को
(B) ब्रूस ए. ब्यूटलर, ज्यूल्स ए. होफमन्न और रैल्फ एम. स्टीनमैन को
(C) क्रिस्टोफर ए. सिम्स और थॉमस जे. सार्जेंट को
(D) डैन शैक्टमैन को

Q. भौतिक में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले निम्नलिखित जोड़ी में से किसे 2010 का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है ?

(A) जॉन सी मेथर, जॉर्ज एफ.स्मूट
(B) एल्बर्ट फर्ट, पीटर ग्रुनबर्ग
(C) डेविड जे. ग्रास, फ्रैंक विल्जेक
(D) आंद्रे जिम, कॉनस्टैंटिन नोवोसेलोव

Q. वर्ष 2011 के लिए भौतिकी का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है ?

(A) साउल पर्लमुट्टर, ब्रायन पी. श्मिड्ट और एडम जी. रिएस्स को 
(B) ब्रूस ए. ब्यूटलर, ज्यूल्स ए. होफमन्न और रैल्फ एम. स्टीनमैन को
(C) क्रिस्टोफर ए. सिम्स और थॉमस जे. सार्जेंट को
(D) डैन शैक्टमैन को

Q. साहित्य के लिए 2005 का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है ?

(A) रॉबर्ट जे.औमन्न और थॉमस सी. शैलिंग
(B) रॉबर्ट एच. ग्रब्स औररिचर्ड आर. क्षोक
(C) हैरोल्ड पिंटर
(D) जैरी जे. मार्शल और जे. रोबिन वारेन

Q. वर्ष 2013 के लिए साहित्य में नोबेल पुरस्कार दिया गया है –

(A) साउल बेल्लो को
(B) माइकल लेविट को
(C) एलिस मुनरो को
(D) यूजीन फामा का

Q. भारत में जन्मे विजय शेषाद्रि ने निम्नलिखित में से किस श्रेणी में प्रतिष्ठित 2014 पुलित्जर पुरस्कार जीता था ?

(A) कविता
(B) नाटक
(C) पत्रकारिता
(D) संगीत

Q. हिंदी साहित्य में 2010 का साहित्य अकादमी पुरस्कार किसको मिला है ?

(A) उदय प्रकाश
(B) लक्ष्मण दुबे
(C) नंजिल नंदन
(D) मंगत बादल

Q. केंद्रीय गृह मंत्री के पद पर रहते हुए भारत रत्न पुरस्कार पाने वाला एकमात्र नेता है –

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) गुलजारीलाल नंदा
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) गोविंद बल्लभ पंत

Q. निम्न में से एक मुख्यमंत्री को उच्चतम असैनिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ मिला था –

(A) बिहार के लालू प्रसाद यादव
(B) तमिलनाडु के स्वर्गीय एम.जी. रामचंद्रन
(C) पश्चिम बंगाल के ज्योति बसु
(D) आंध्र प्रदेश के स्वर्गीय एन.टी. रामा राव

Q. महारानी एलिजाबेथ ने हाल में ‘नाइटहुड’ प्रदान किया है –

(A) चेतन भगत को
(B) एल.एन. मित्तल को
(C) सलमान रुश्दी को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित में से भारत रत्न का सम्मान सम्मान पाने वाले पहले व्यक्ति कौन थे ?

(A) बी. सी. रॉय
(B) एस. चंद्रशेखर
(C) सी. वी. रमन
(D) गोविंद बल्लभ पंत

Q. न्यू एज एल्बम श्रेणी में किस भारतीय ने ग्रैमी पुरस्कार 2015 जीता ?

(A) संगीतज्ञ रिकी केज 
(B) संगीतज्ञ ए. आर. रहमान
(C) लेखक नीला वासवानी
(D) कविता कृष्णमूर्ति

Q. 2009 के लिए थिएटर में संगीत नाटक अकादमी का उस्ताद बिस्मिल्ला खां युवा पुरस्कार निम्न में से किस को मिला था ?

(A) ओमकार श्रीकांत दादारकार
(B) रागिनी चंद्र सरकार
(C) अवंती चक्रवर्ती और शुक्राचार्य राभा
(D) के. नेल्लई मणिकंदन

Q. फिल्म ‘स्लम डॉग मिलियनेयर’ में मूल साउंड ट्रेक के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार विजेता ए. आर. रहमान को ऑस्कर में कितनी कोटियों के लिए नामित किया गया है ?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 9

Q. ऐडी रेडमेन ने किस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीता ?

(A) द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग
(B) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं
(C) वर्डमेन
(D) स्टिल एलाइस

Q. वीरता के लिए संजय चोपड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार ,2008 किसने जीता है ?

(A) सौमिक मिश्रा
(B) संतोष सेन
(C) अमित कुमार
(D) पप्पू

Q. 54वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में वर्ष 2007 के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार’ की विजेता कौन थी ?

(A) रानी मुखर्जी
(B) प्रियामणि
(C) शिल्पा शेट्टी
(D) काजोल

Q. 58 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2010 के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता की सर्वोत्तम फिल्म का नर्गिस दत्त पुरस्कार किस फिल्म को मिला था ?

(A) अदामिंते माकन अबू
(B) मोनेर मानुष
(C) दबंग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. वर्ष 2004 के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किसे दिया गया था ?

(A) अडूर गोपालकृष्णन
(B) शिवाजी गणेशन
(C) श्याम बेनेगल
(D) मृणाल सेन

Q. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, 2005 के लिए निम्नलिखित में से किस को चुना गया है ?

(A) अपर्णा सेन
(B) गोविंद निहलानी
(C) एम.एस. सथ्यू
(D) श्याम बेनेगल

Q. ब्रह्मांड सुंदरी 2008 का खिताब किसे मिला है ?

(A) जापान सुंदरी को
(B) वेनेजुएला सुंदरी को
(C) फिलीपींस सुंदरी को
(D) मलेशिया सुंदरी को

Q. बुकर पुरस्कार, 2008 जीतने वाले उपन्यास ‘व्हाइट टाइगर’ का लेखक है –

(A) अरुंधति राय
(B) वी.एस. नायपॉल
(C) किरण देसाई
(D) अरविंद अडिगा

Q. वर्ष 2005 में कथा साहित्य के लिए मैन बुकर पुरस्कार किसने जीता था ?

(A) सलमान रुश्दी
(B) इआन मक् ईवान
(C) जॉन बैनविले
(D) वी.एस. नायपॉल

Q. 2014 का मैन बुकर पुरस्कार से किसे नवाजा गया ?

(A) लेस वालेसा
(B) रिचर्ड फ्लेनागन
(C) अमृता प्रीतम
(d) शशि थरूर

Q. वर्ष 2011 के लिए . . . . . . द्वारा अपनी कृति ‘द सेंस ऑफ एंड एंडिंग’ के लिए मैन बुकर पुरस्कार जीता गया था |

(A) जूलियन बार्न्स
(C) विकास स्वरूप
(C) अरविंद अडिगा
(D) वी.सी. गोविंद राज

Q. श्री अरविंद केजरीवाल को किस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए 2006 के रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के लिए चुना गया था ?

(A) ग्रामीण लोगों को अपनी विकट जल समस्या से निपटने में मदद करने के लिए राजस्थान में पानी पंचायतों का गठन|
(B) ग्रामीण क्षेत्रों में ‘राष्ट्रीय न्यूनतम रोजगार गारंटी योजना’ का प्रभावी कार्यान्वयन|
(C) ‘सूचना का अधिकार’ आंदोलन और गरीब नागरिकों का भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए सशक्तिकरण|
(D) दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी के बच्चों में शिक्षा का प्रसार|

Q. 53वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में, सर्वोत्तम कथाचित्र का पुरस्कार किसे मिला ?

(A) काल पुरुष मेमोरीज इन द मिस्ट
(B) रंग दे बसंती
(C) परजानिया
(D) पहेली

Q. भारत में 2005 में ‘Legion d’ Honneur’ पुरस्कार किसे दिया गया था, जो नेपोलियन बोनापार्ट में 1802 ई. में स्थापित किया था ?

(A) प्रो. के. कस्तूरीरंगन
(B) डॉ. सी. एन. आर. राव
(C) श्री ई. श्रीधरन
(D) डॉ. पी. वेणुगोपाल

Q. सर्वोत्तम फिल्म के लिए 52 वां राष्ट्रीय फिल्म फेयर पुरस्कार निम्नलिखित में से किस फिल्म ने जीता था ?

(A) ओमकारा
(B) लगे रहो मुन्ना भाई
(C) रंग दे बसंती
(D) कभी अलविदा ना कहना

Q. द टाइम्स ऑफ इंडिया सर्वेक्षण द्वारा निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध व्यवसायी को ‘बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर 2008’ माना गया है ?

(A) रतन टाटा
(B) राहुल बजाज
(C) आदित्य बिड़ला
(D) लक्ष्मी मित्तल

Q. निम्नलिखित में से किस को व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट और उत्कृष्ट सेवा के लिए वर्ष 2011 में पद्म विभूषण पुरस्कार प्राप्त हुआ था ?

(A) एस. गोपालकृष्णन
(B) मेक्का रफीक अहमद
(C) अजीम प्रेमजी
(D) रतन टाटा

Q. पैंटालून का फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड, 2012 पुरस्कार निम्न में से किसने जीता है ?

(A) प्राची मिश्रा
(B) वान्या मिश्रा
(C) रोचैल्ला मारिया
(D) संध्या अग्रवाल

Q. निम्न में से किस फिल्म अभिनेता को बेडफोर्ड विश्वविद्यालय, लंदन द्वारा कला और संस्कृति में मानद डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया है ?

(A) शाहरुख खान
(B) आमिर खान
(C) सैफ अली खान
(D) अनिल कपूर

Q. उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 22 जुलाई, 2011 को वर्ष 2010 के लिए प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी अध्येतावृत्तियों और पुरस्कारों का वितरण किया| संगीत के क्षेत्र में पुरस्कार निम्न में से किस को मिला ?

(A) छन्नूलाल मिश्रा
(B) मालविका मित्रा
(C) आत्मजीत सिंह
(D) टी.के. मूर्ति

Q. संगीत नाटक अकादमी के वर्ष 2010 की अध्येतावृत्तियाँ और उस वर्ष के पुरस्कार 22 जुलाई, 2011 को उपराष्ट्रपति ने दिए थे| नृत्य के क्षेत्र में किसे पुरस्कार मिला ?

(A) छन्नूलाल मिश्रा
(B) मालविका मित्रा
(C) आत्मजीत सिंह
(D) टी.के. मूर्ति

Q. नृत्य में 2009 के लिए संगीत नाटक अकादमी का उस्ताद बिस्मिल्ला खान युवा पुरस्कार निम्न में से किसको मिला ?

(A) ओंकार श्रीकांत ददारकर
(B) रागिनी चंद्र शेखर
(C) अनंत चक्रवर्ती और शुक्राचार्य राभा
(D) के. नेल्लई मणिकंदन

Q. ‘हिंदुस्तानी वोकल म्यूजिक’ में 2009 के लिए संगीत नाटक अकादमी का उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार निम्न में से किस को मिला था ?

(A) ओमकार श्रीकांत ददारकर
(B) रागिनी चंद्र शेखर
(C) अवंती चक्रवर्ती और शुक्राचार्य राभा
(D) के. नेल्लई मणिकंदन

Q. 28 वां वार्षिक लता मंगेशकर सम्मान अलंकार 2013 किस को प्रदान किया गया ?

(A) सोनू निगम
(B) कैलाश खेर
(C) हरिहरन
(D) ए.आर. रहमान

Q. सांस्कृतिक सामंजस्य 2013 के लिए टैगोर पुरस्कार किसको दिया गया है ?

(A) जुबीन मेहता
(B) नरेंद्र कोहली
(C) शालिनी सिंह
(D) अरविंद अडिगा

Q. 2010 में एक समाचार पत्र का 70,000वां अंक प्रकाशित हुआ| वह कौन सा समाचार पत्र था ?

(A) द ऑक्सफोर्ड गजट
(b) द वाशिंगटन पोस्ट
(C) द टाइम्स ऑफ लंदन
(D) द हिंदुस्तान टाइम्स

Q. समाचार पत्रों की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. में कितने प्रतिशत सरकार की साझेदारी का विनिवेश किया जाएगा ?

(A) 5%
(B) 50%
(C) 10%
(D) 12%

Q. भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त कौन है ?

(A) साइमन टिर्की
(B) एम.पी. सैम्युअल
(C) पीटर वर्गीज
(D) पैट्रिक सकलिंग

Q. अखिल भारतीय फुटबॉल फैडरेशन का अध्यक्ष कौन चुना गया था ?

(A) प्रफुल्ल पटेल
(B) हरदेव जडेजा
(C) सुब्रत दत्ता
(D) श्रीनिवास वी. डेम्पो

Q. 2013 में विधान सभा के चुनाव के बाद कौन मेघालय का नया मुख्यमंत्री निर्वाचित हुआ ?

(A) मुकुल संगमा
(B) डी.डी. लपांग
(C) सालसेंग सी. मराक
(D) पी.ए. संगमा

Q. जनवरी, 2013 में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का शताब्दी सत्र कहां पर आयोजित हुआ ?

(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) मुंबई
(D) इर्नाकुलम

Q. फरवरी, 2013 में हुए निर्वाचन के बाद कौन त्रिपुरा का मुख्यमंत्री बना ?

(A) अगाथा संगमा
(B) माणिक सरकार
(C) इक्रम इबोबी सिंह
(D) प्रकाश करात

Q. 19 फरवरी, 2014 को मेकेंजी ग्लोबल इंस्टीट्यूट द्वारा प्रस्तुत की गई एक रिपोर्ट के अनुसार कितने भारतीय लोग अपनी अनिवार्य आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर सकते ?

(A) 66%
(B) 56%
(C) 46%
(D) 36%

Q. विश्व बैंक का अध्यक्ष कौन है ?

(A) जिम यांग किम
(B) क्रिस्टीने लगार्डे
(C) प्रेमा करिअप्पा
(D) विजय एल. केलकर

Q. 19 जुलाई, 2013 को संयुक्तG20 वित्त और श्रम मंत्री बैठक कहां आयोजित हुई थी ?

(A) पेरिस
(B) मॉस्को
(C) लंदन
(D) न्यूयॉर्क

Q. बी. बी. सी. का महानिदेशक कौन है ?

(A) टोनी हॉल
(B) जिम्मी सेविल
(C) जॉर्ज एन्टविसल
(D) करन थापर

Q. निम्नलिखित में से किसने राजस्थान के लोकायुक्त के रूप में शपथ ली ?

(A) अमिताव राय
(B) सज्जन सिंह कोठारी
(C) वसुंधरा राजे
(D) महिपाल सिंह

Q. फरवरी, 2013 में निम्नलिखित किस घोटाले ने यूरोपीय यूनियन को हिला दिया ?

(A) गोमांस
(B) मांस
(C) घोड़े का मांस
(D) शस्त्र

Q. नीदरलैंड की रानी, जिसने अप्रैल 30, 2013 को 33 वर्षों बाद सिंहासन त्याग दिया –

(A) विलेम
(B) बीट्रीक्स
(C) अलेक्जैंडर
(D) मैरी

Q. ललित कला अकादमी का हाल में चुना गया अध्यक्ष कौन है ?

(A) वासुदेव आचार्य
(b) पंडित भीमसेन
(C) राहुल चक्रपाणी
(D) के.के. चक्रवर्ती

Q. 19 अगस्त, 2013 को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष किसको नियुक्त किया गया था ?

(A) ससीकुमार वेकंट
(B) अमल अल्लाना
(C) रतन थियम
(D) एडली मंसूर

Q. 1अगस्त, 2013 को जो बिडेन द्वारा संयुक्त राष्ट्र के संयुक्त राज्य राजदूत के रूप में किस को शपथ दिलाई गई ?

(A) सामंथा पॉवर
(B) जालमे खलीलजाद
(C) सूजन राइस
(D) रोजमैरी  डीकार्लो

Q.  4 अगस्त, 2013 को ईरान के राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली ?

(A) मुहम्मद बशीर अहमद
(B) मुहम्मद बाघेर ग़ालिबाफ
(C) महमूद अहमदीनेजाद
(D) हसन रूहानी

Q. ऊंट में जिनोमिक अध्ययन हाल में कहां के वैज्ञानिकों ने पूरे कर लिए हैं ?

(A) दक्षिण अफ्रीका
(b) भारत
(C) चीन
(D) पाकिस्तान

Q. भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्षता के रूप में नियुक्त पहली महिला हैं –

(A) सौम्या गुप्ता
(B) अरुंधति भट्टाचार्य
(C) जेनेट येलेन
(D) कुमारी मिलाथी

Q. ‘आप’ पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने वाले दिल्ली के उप राज्यपाल कौन थे ?

(A) टी. खन्ना
(B) सालार जंग
(C) मोतीलाल वोहरा
(D) नजीब जंग

Q. दिल्ली में विधान सभा चुनाव, 2013 के अनुसार कितने विधान सभा क्षेत्र हैं ?

(A) 70
(B) 72
(C) 66
(D) 68

Q. ग्रीष्म काल 2013 में किस राज्य में भारी वर्षा और बादल फटने से लगभग 2000 गांव, 1500 सड़कें और 150 पुल तबाह हो गए ?

(A) मेघालय
(B) आंध्र प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) उत्तराखंड

Q. विधान सभा चुनाव 2013 में निम्नलिखित में से किस राज्य में मतदान का सर्वाधिक प्रतिशत रहा ?

(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) मिजोरम
(D) छत्तीसगढ़

Q. किस राज्य में अमा जंगल योजना प्रारंभ की गई, जो कि राज्य में वन क्षेत्र को बढ़ाने के लिए एक चेष्टा है ?

(A) उड़ीसा
(B) छत्तीसगढ़
(C) झारखंड
(D) असम

Q. भारत में यौन उत्पीड़न विरोधी कानून (रोकथाम, निषेध और शिकायत निवारण) अधिनियम, 2013 किस की रक्षा करने के लिए लागू किया गया ?

(A) कार्य स्थल पर महिलाएं
(b) ट्रांसजेंडर (पुरुष)
(C) बच्चों के साथ दुर्व्यवहार
(D) लिव-इन-पार्टनर्स

Q. धूम्र रहित तंबाकू के उत्पादन, विपणन, भंडारण, विज्ञापन और उपभोग कहां पर रोक लगी है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) नागालैंड
(C) मेघालय
(D) असम

Q. भारत में आजकल नं. 1 पर चल रही सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ‘फेसबुक’ के निर्माता कौन है ?

(A) ऑर्कुट बुयुक्कोक्टेन
(B) मार्क जुकरबर्ग
(C) बिल गेट्स
(D) मार्टिन कपूर

Q. 20वें विधि आयोग का अध्यक्ष कौन है ?

(A) न्यायमूर्ति के. जी. बालकृष्णन
(B) न्यायमूर्ति डी.के. जैन
(C) न्यायमूर्ति उषा मेहरा
(D) न्यायमूर्ति जेएस वर्मा

Q. जूलिया गिलार्ड कहां की प्रधानमंत्री है ?

(A) कनाडा
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) न्यूजीलैंड
(D) बेल्जियम

Q. भारत का वह कौन सा राज्य है जिसने सबसे पहले खाद्य सुरक्षा कानून पारित किया ?

(A) छत्तीसगढ़
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) केरल

Q. सबसे अधिक ऊंचाई किस एयरपोर्ट की है ?

(A) डाओचेंज येडिंग एयरपोर्ट
(B) हीथ्रो एयरपोर्ट
(C) काठमांडू एयरपोर्ट
(D) बांग्डा एयरपोर्ट

Q. जुरैसिक काल का माना गया पूरी तरह तैयार वृक्षीय फॉसिल कहां पाया गया है ?

(A) पिथोरागढ़
(B) छत्तीसगढ़
(C) रामगढ़
(D) बहादुरगढ़

Q. वर्ष 2008 में प्रथम भारतीय अफ्रीका फोरम समिट कहां आयोजित हुई थी ?

(A) नई दिल्ली
(B) ताना
(C) बंगलुरु
(D) आदिस अबाबा

Q. हाल ही में रेल कोच फैक्ट्री का शिलान्यास कहां किया गया ?

(A) अमृतसर
(B) सहरसा
(C) चेन्नई
(D) रायबरेली

Q. हाल ही में छोड़ा गया भारत का पहला सूक्ष्म तरंग दूरसंवेदी उपग्रह कौन सा है ?

(A) जीएसएटी – 12
(B) मेघा ट्रॉपिकीज
(C) आरआईएसएटी
(D) रोहिणी

Q. समाचारों में वर्तमान में छाई एफडीआई का पूरा नाम क्या है ?

(A) फ्लोटिंग डिपॉजिट इन्वेस्टमेंट
(B) फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट
(C) फॉरेन डायवर्स इन्वेस्टमेंट
(D) फाइनेंशियल डेरिवेटिस इन इंडिया

Q. फतेह सिंह राठौड़ जिसकी मृत्यु वर्ष 2011 में हुई, किसके लिए प्रसिद्ध था ?

(A) वन्य जीव संरक्षणवादी
(B) हॉकी खिलाड़ी
(C) चित्रकार
(D) संगीतकार

Q. श्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया किस मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री हैं ?

(A) पर्यटन
(B) रसायन तथा उर्वरक
(C) शक्ति
(D) सूचना तथा प्रसारण

Q. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के केंद्रीय मंत्री कौन हैं ?

(A) एस. जयपाल रेड्डी
(B) एम. विरप्पा मोइली
(C) वायालार रवि
(D) अजीत सिंह

Q. वह ‘तकसीम स्क्वायर’ कहां पर है, जिसमें सन् 2013 में गेजी पार्क के पुनर्विकास के विरोध में लंबा बहुसंख्यक प्रदर्शन हुआ था ?

(A) अनकोना
(B) कायरो
(C) इस्तांबुल
(D) तेहरान

Q. वर्तमान में अल्पसंख्यक मामलों का केंद्रीय मंत्री कौन है ?

(A) डॉ. फारख अब्दुल्लाह
(B) गुलाम नबी आजाद
(C) के. रहमान खान
(D) सलमान खुर्शीद

Q. न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी हाल में सुर्खियों में क्यों थे ?

(A) वह विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक बने
(B) वह दक्षेस के महासचिव बने
(C) वह संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के सदस्य बने
(D) वह इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के लिए चुने गए

Q. जुलाई, 2013 में निम्न में से किस देश को यूरोपीय संघ के 28वें सदस्य के रूप में शामिल किया गया है ?

(A) गुल्गेरिया
(B) क्रोएशिया
(C) साइप्रस
(D) रोमानिया

Q. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?

(A) लीला सैमसन
(B) शांता सिन्हा
(C) ममता शर्मा
(D) उषा मेहरा

Q. पहले इस कंपनी को “Tetsuko” कहा जाता था, फिर उसने अपना नाम बदल लिया जिसका शाब्दिक अर्थ है ‘धन गवाना’| यह कंपनी कौन सी है ?

(A) L’ Oreal
(B) Sony
(C) Matsushita
(D) Honda

Q. निम्नलिखित में से कौन सा देश ट्विटर के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार है ?

(A) चीन
(B) भारत
(C) ब्राजील
(D) इंडोनेशिया

Q. भारत ने हाल में किसी देश के साथ उर्जा के क्षेत्र में करारनामे पर हस्ताक्षर किए हैं जिसे ‘नवीकरणीय ऊर्जा’ के क्षेत्र में विश्व नेता माना जाता है| वह देश है –

(A) चीन
(B) स्पेन
(C) जापान
(D) दक्षिण अफ्रीका

Q. किस प्रधानमंत्री ने ‘वास्तविक नियंत्रण रेखा’ के संबंध में हस्ताक्षर करके भारत-चीन संबंधों में नरमी लाई थी ?

(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) पी.वी. नरसिंह राव
(C) चंद्रशेखर
(D) वी.पी. सिंह

Q. निम्नलिखित में से किस देश से भारत का उन्नत जेट प्रशिक्षिक से संबंधित करार हुआ है ?

(A) रूस
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) इंग्लैंड
(D) फ्रांस

Q. अमेरिकी नौसेना द्वारा सफलतापूर्वक निभाई गई फौजी कार्रवाई,  जिसमें दुनिया का सर्वाधिक अपेक्षित आतंकवादी, ओसामा बिन लादेन मारा गया था, किस कूट नाम से की गई थी ?

(A) जैस्मीन
(B) रोज
(C) जेरोनिमो
(D) कोबरा

Q. भारतीय चुनाव आयोग के सदस्य कौन है ?

(A) वी. एस. संपत
(B) डॉ. एन.के. सिंह
(C) अभिजीत सेन
(D) बी.बी. टंडन

Q. शिक्षा का अधिकार एक मौलिक अधिकार बन गया –

(A) 15 अप्रैल, 2010 को
(B) 1 अप्रैल, 2010 को
(C) 17 जुलाई, 2010 को
(D) 10 अक्टूबर, 2010 को

Q. नॉर्मन अनिल कुमार ब्राउन ने हाल ही में निम्न में से किस के अध्यक्ष का पद संभाला है ?

(A) भारतीय नौसेना
(B) भारतीय थल सेना
(C) भारतीय वायु सेना
(D) डी.आर.डी.ओ.

Q. महाराष्ट्र का नया राज्यपाल कौन है ?

(A) शिव शंकर मेनन
(B) के. शंकरनारायणन
(C) बी.के. सिन्हा
(D) शिवराज पाटिल

Q. अगले यू. एस. चुनाव में उपराष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) जॉन मैक्कैन
(B) साराह पालिन
(C) ड मार्के
(D) थॉमस रीड

Q. भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष है –

(A) श्री अनुपम खेर
(B) श्री गुलजार
(C) श्रीमती शर्मिला टैगोर
(D) श्री संजीव कुमार

Q. वसुंधरा शिखर सम्मेलन हुआ था –

(A) यू.एस.ए. में
(B) यू.के. में
(C) ब्राजील में
(D) ऑस्ट्रेलिया में

Q. पृथ्वी शिखर सम्मेलन कहां हुआ था ?

(A) शिकागो में
(B) एडिलेड में
(C) लंदन में
(D) रियो डि जेनेरियो में

Q. सार्क के पहले विस्तार में निम्न में से कौन सा देश आठवें सदस्य के रूप मेंशामिल हुआ ?

(A) म्यांमार
(B) ईरान
(C) अफगानिस्तान
(D) थाईलैंड

Q. मई, 2010 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे छोटी भारतीय का नाम है –

(A) विकास कृष्ण
(B) शिव थापा
(C) अर्जुन वाजपेयी 
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित में से किस ने 13 वर्ष की छोटी सी आयु में माउंट एवरेस्ट पर चढ विश्व में सबसे कम आयु की लड़की बनने का इतिहास रचा है ?

(A) मालावथ पूरना 
(B) मायावती कुलकर्णी
(C) मानिंदिनी महेंद्रु
(D) मालती प्रधान

Q. संयुक्त राष्ट्र का वर्तमान महासचिव कौन है ?

(A) जैवियर पेरेज डि सुएलर
(B) कोफी अन्नान
(C) यू. थांट
(D) बुतरस बुतरस घाली

Q. 16 वर्षीय छात्र अर्जुन बाजपेयी जो विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर दिनांक 22 मई, 2010 को सफलतापूर्वक चढ़ने वाला सबसे कम आयु का व्यक्ति था, किस राज्य का रहने वाला है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) केंद्र शासित प्रदेश, दिल्ली
(D) उत्तराखंड

Q. प्रेमलता अग्रवाल 45 वर्ष की आयु में माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर, वहां तक पढ़ने वाली सर्वाधिक आयु की भारतीय महिला आरोही बन गई हैं| वे किस राज्य की है ?

(A) झारखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) बिहार

Q. माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने वाली सबसे अधिक आयु की भारतीय महिला कौन है ?

(A) बछेंद्री पाल
(B) प्रेमलता अग्रवाल
(C) प्रभा कुमारी
(D) टीना मेना

Q. किस नदी में दो शताब्दी पुराने शहर टिहरि को जलमग्न कर दिया है ?

(A) नर्मदा
(B) अलकनंदा
(C) भागीरथी
(D) कोसी

Q. 2007 में निम्नलिखित में से कौन सा देश कार्बन क्रेडिट व्यवसाय में विश्व नेता बन गया है ?

(A) भारत
(B) ब्राजील
(C) मेक्सिको
(D) चीन

Q. वैश्विक प्रतिभा को आकर्षित करने की मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ‘ब्रेन गेन’ नीति के एक अंग के रूप में, वैश्विक प्रतिभा को आकर्षित करने के लिए विभिन्न राज्यों में 14 विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय स्थापित करने का प्रस्ताव है| निम्न में से वह राज्य चुनिए जहां उपर्युक्त प्रकार का कोई विश्वविद्यालय स्थापित करने का प्रस्ताव नहीं है |

(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) उत्तरांचल

Q. सं. रा. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा निम्नलिखित में से किस को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है ?

(A) हिलेरी क्लिंटन
(B) जो बिडेन
(C) कोंडालीजा राइस
(D) बेन पॉरिट

Q. मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकवादी हमले के बाद, भारत का ग्रह मंत्री किसे नियुक्त किया गया ?

(A) श्री शिवराज पाटिल
(B) श्री प्रणब मुखर्जी
(C) श्री पी. चिदंबरम
(D) श्री ए.के. एंटनी

Q. 26 जनवरी, 2009 को ‘अमर जवान ज्योति’ पर माला किसने चढ़ाई थी ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) रक्षा मंत्री
(C) गृह मंत्री
(D) विदेश मंत्री

Q. श्री वाई. वी. रेड्डी की सेवानिवृत्ति के बाद भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर निम्नलिखित में से किस को नियुक्त किया गया है ?

(A) प्रो. के.सी. रेड्डी
(B) प्रो. बीबी भट्टाचार्य
(C) श्री दीपक पारिख
(D) श्री डी. सुब्बाराव

Q. श्रीलंका का वर्तमान राष्ट्रपति कौन है ?

(A) चंद्रिका कुमारतुंगा
(B) महिंदा राजपक्षे
(C) रानिल विक्रमसिंघे
(D) लक्ष्मण कादिरगमर

Q. श्री शौकत अजीज है –

(A) पाकिस्तान का प्रधानमंत्री
(B) पाकिस्तान का विदेश मंत्री
(C) भारत में पाकिस्तान का राजदूत
(D) पाकिस्तान का वित्त मंत्री

Q. ‘नोमैडिक एलीफैन्ट’ कुछ समय पूर्व भारत में आयोजित एक संयुक्त सैनिक अभ्यास था भारत और

(A) चीन के बीच
(B) यू.एस.ए. के बीच
(C) रूस के बीच
(D) मंगोलिया के बीच

Q. भारतीय सेना का ऑपरेशन ‘संयम’ संबंधित था –

(A) कश्मीर से
(B) मध्य क्षेत्र में भारत चीन सीमा से
(C) पूर्वोत्तर से
(D) पंजाब और राजस्थान में भारत-पाक सीमा से

Q. यूपीए-II सरकार में निम्न में से किस मंत्री ने उन कारणों से त्यागपत्र दिया जो भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित नहीं थे ?

(A) ए. राजा
(B) दयानिधि मारन
(C) दिनेश त्रिवेदी
(D) वीरभद्र सिंह

Q. भारत का सूचना और प्रसारण मंत्री कौन है ?

(A) कुमारी सेलिजा
(B) आनंद शर्मा
(C) अंबिका सोनी
(D) सी.पी. जोशी

Q. भारतीय थल सेना का अध्यक्ष कौन है ?

(A) जनरल जे.जे. सिंह
(B) जनरल दलबीर सिंह
(C) जनरल वी.के. सिंह
(D) जनरल बिक्रम सिंह

Q. श्रीमती मार्ग्रेट अल्वा कहां की राज्यपाल हैं ?

(A) तमिलनाडु
(B) उत्तराखंड
(C) गुजरात
(D) सिक्किम

Q. पश्चिम बंगाल का राज्यपाल कौन है ?

(ए) वी.के. मूर्ति
(B) विजय ए. केलकर
(C) एम.के. नारायणन
(D) वी.के. सिंह

Q. जुलाई, 2007 में तीन दिवसीय आठवां विश्व हिंदी सम्मेलन हुआ था –

(A) नई दिल्ली में
(B) लंदन में
(C) न्यूयॉर्क में
(D) काठमांडू में

Q. भारत की 61वीं गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि कौन था ?

(A) अफगानिस्तान का राष्ट्रपति
(B) दक्षिण कोरिया का राष्ट्रपति
(C) बांग्लादेश का प्रधानमंत्री
(D) जापान का प्रधानमंत्री

Q. 1 जुलाई, 2007 से पांच वर्ष की अवधि के लिए विश्व बैंक का ग्यारहवांअध्यक्ष निम्नलिखित में से किसको नियुक्त किया गया है ?

(A) जॉन वुल्फेन्सोह्न
(B) पॉल वुल्फोविट्ज
(C) रॉबर्ट जोएलिक
(D) डेविड मॉर्गन

Q. विश्व बैंक का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) जिम योंग किम
(B) रॉबर्ट जूलिक
(C) बान की मून
(D) ल्यूमन दराज

Q. न्यायमूर्ति के. जी. बालकृष्णन की 11 मई, 2010 को सेवानिवृत्ति के बाद, निम्न में से किसे भारत का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था ?

(A) आर.वी. रविंद्रन
(B) सरोश होमी कपाडिया
(C) ए. आर. लक्ष्मणन
(D) मार्कंडेय काटजू

Q. फिल्म ‘गांधी’ में महात्मा गांधी की भूमिका किस अभिनेता ने निभाई थी ?

(A) शाहरुख खान
(B) परेश रावल
(C) बेन किंग्सले
(D) अभिजीत

Q. डकैत क्वीन फूलन देवी पर जो फिल्म बनाई गई थी उसका निर्देशन किसने किया था ?

(A) अनिल कपूर
(B) शशि कपूर
(C) शेखर कपूर
(D) अब्बास मस्तान

Q. अनुमानों के अनुसार, तुम्मपल्ली में यूरेनियम खदान की नई खोज में 8000 MW क्षमता वाले नाभिकीय संयंत्र के लिए पर्याप्त भंडार होगा –

(A) 20 वर्षों के लिए
(B) 30 वर्षों के लिए
(C) 40 वर्षों के लिए
(D) 50 वर्षों के लिए

Q. रेल बजट 2011-12 के अनुसार कितनी नई दूरंतो गाड़ियां शुरू करने का प्रस्ताव है ?

(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 10

Q. 28 फरवरी, 2011 को अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि रविंद्र नाथ टैगोर की स्मृति में एक करोड़ रुपए का एक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार स्थापित किया जा रहा है –

(A) अंतर्राष्ट्रीय शांति के प्रोत्साहन के लिए
(B) अल्प सुविधा प्राप्त लोगों के उद्धार के प्रोत्साहन के लिए
(C) विश्वव्यापी भ्रातृत्व के प्रोत्साहन के लिए
(D) मानव अधिकारों के प्रोत्साहन के लिए

Q. 2011-12 के बजट अनुमानों में वर्षा सिंचित क्षेत्रों में 60,000 गांवों में दाल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए 300 करोड़ रूपये का नियतन किया गया है ताकि दालों में आत्मनिर्भरता प्राप्त की जा सके –

(A) दो वर्ष की अवधि में
(B) तीन वर्ष की अवधि में 
(C) चार वर्ष की अवधि में
(D) पांच वर्ष की अवधि में

Q. 2011-12 के बजट अनुमानों में रू. 400  करोड़ का नियतन पूर्व में किस सस्य प्रणाली में हरित क्रांति लाने के लिए किया गया है ?

(A) गेहूं
(B) चावल
(C) ज्वार
(D) दालें

Q. भारत सरकार ने हाल में शुरू की गई प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के साथ किसे एकीकृत करने का निर्णय किया ?

(A) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
(B) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
(C) हरियाली
(D) त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम

Q. भारत में अंतिम टेलीग्राम कब भेजा गया ?

(A) 30 जुलाई, 2013
(B) 1 अगस्त, 2013
(C) 14 जुलाई, 2013
(D) 14 जून, 2013

Q. ‘राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन’ आरंभ किया गया था –

(A) जून, 2011 में
(B) जून, 2009 में
(C) मई, 2007 में
(D) मई, 2005 में

Q. भारत का प्रथम हाई स्पीड ग्रामीण ब्रॉडबैंड नेटवर्क किस राज्य के जिले में शुरू किया गया ?

(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तेलंगाना

Q. हैदराबाद के राष्ट्रीय पोषण संस्थान द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार भारत में सामान्यतः खाए जाने वाले 14 ताजे फलों में अधिकतम ‘उत्तमता सूचकांक’ किस फल का है ?

(A) भारतीय आलूबुखारा
(B) आम
(C) अमरूद
(D) शरीफा

Q. 25 सितंबर, 2014 को शुरू की गई दीनदयाल अंत्योदय योजना का संबंध किससे है ?

(A) महिला सशक्तिकरण
(B) ग्रामीण वृद्ध जनों को खाद्य सुरक्षा
(C) ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कौशल विकास
(D) अनु: जाति /जनजातियों के बीच गरीबी उन्मूलन

Q. ‘अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले अनाज की प्रति परिवार मात्रा हाल ही में कितनी निश्चित की गई है ?

(A) 35 किग्रा
(B) 20 किग्रा
(C) 10 किग्रा
(D) 40 किग्रा

Q. ‘जवाहर रोजगार योजना’ का उद्देश्य है –

(A) ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना
(B) बेरोजगार व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना
(C) ग्रामीण आर्थिक और सामाजिक संरचना को सुदृढ़ करना
(D) उपर्युक्त सभी

Q. शिक्षा, नियोजन और प्रशासन के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय द्वारा किए गए सर्वेक्षणों की एक शृंखला पर आधारित और फरवरी, 2011 में घोमित नवीनतम ‘शिक्षा विकास सूचकांक’ के अनुसार उच्चतम विकास सूचकांक वाला राज्य है –

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) पंजाब
(D) गुजरात

Q. भारत और पाकिस्तान के बीच रेल सेवा ‘थार’ एक्सप्रेस भारत में कहां से शुरू होती है ?

(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) बाड़मेर

Q. जोरदार भूकंप एवं सुनामी ने, जिस ने जापान के मुख्य द्वीप होंशु को कुछ फुट हिला दिया है, पृथ्वी के अक्ष को भी डगमगा दिया है, लगभग

(A) 1 इंच
(B) 2 इंच
(C) 4 इंच
(D) 6 इंच

Q. दिल्ली मेट्रो रेल निगम का प्रबंध निदेशक कौन है ?

(A) बी.एल. जोशी, उप राज्यपाल, दिल्ली
(B) सैम पित्रोदा
(C) भारतीय रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष
(D) श्री ई. श्रीधरन

Q. सात आश्चर्यों की नई सूची में निम्नलिखित में से किस को शामिल नहीं किया गया है ?

(A) रोमन कोलैसियम
(B) माचु पिच्चू
(C) पेरिस में ईफिल टावर
(D) क्राइस्ट द रिडीमर

Q. भारत के लिए स्कोर्पीन पनडुब्बियों का निर्माण कहां होगा ?

(A) जर्मनी
(B) भारत
(C) फ्रांस
(D) रूस

Q. पर्यावरण पर पहला संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन कहां आयोजित हुआ था ?

(A) मॉन्ट्रिअल
(B) स्टॉकहोम
(C) लंदन
(D) पेरिस

Q. सितंबर, 2007 में संयुक्त राष्ट्र का जलवायु परिवर्तन संबंधी अधिवेशन किस स्थान पर आयोजित किया गया था ?

(A) विएना
(B) बीजिंग
(C) टोक्यो
(D) एम्सटरडम

Q. 2009 में एक कांच के मनके बनाने का यूनिट और लौह काल का एक कब्रिस्तान मिले थे ?

(A) गुजरात में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) राजस्थान में
(D) तमिलनाडु में

Q. भारत का कौन सा विदेश सचिव जुलाई, 2010 में विदेश मंत्री के साथ पाकिस्तान गया था ?

(A) अनिल काकोदकर
(B) निरूपमा राव
(C) शिखा शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. नई दिल्ली में ‘मंडी हाउस’ में कार्यालय है –

(A) अध्यक्ष डी.टी.सी. का
(B) एन.डी.एफ.सी. का
(C) सी.पी.डब्ल्यू.सी. का
(D) दूरदर्शन के महानिदेशक का

Q. निम्नलिखित में से अनिवासी भारतीय कौन है ?

(A) अमेरिका में भारतीय पर्यटक
(B) अमेरिका में कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में काम कर रहा भारतीय मूल का व्यक्ति
(C) नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यालय में नियुक्त भारतीय मूल का व्यक्ति
(D) लंदन में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का भारतीय प्रबंधन

Q. निम्नलिखित में से जम्मू कश्मीर के मामले में अंतर्वादी नहीं रहा ?

(A) एम. एम. अंसारी
(B) राधा कुमार
(C) शुजात बुखारी
(D) दिलीप पड़गांवकर

Q. परमाणु ऊर्जा आयोग द्वारा जुलाई, 2011 में की गई घोषणा के अनुसार तुम्मलपल्ली में यूरेनियम के भारी भंडार पाए गए हैं| वह किस राज्य में स्थित है ?

(A) झारखंड
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात

Q. उस ‘मालवाहक जहाज’ का नाम बताइए, जो हाल में मुंबई के समुद्र तट पर डूब गया था और उससे अरब सागर में तेल फैल गया था |

(A) सागर ज्योति
(B) वीनस
(C) एम.एस.सी. चित्रा
(D) गोल्डन ईगल

Q. अंतर्राष्ट्रीय समुद्र में भारतीय मछुआरों द्वारा पकड़ी गई मछलियां निम्न में से किस की जी.डी.पी. का हिस्सा है ?

(A) श्रीलंका
(B) भारत तथा श्रीलंका
(C) भारत
(D) भारत तथा इंडोनेशिया

Q. ग्रामीण गरीबी उन्मूलन के लिए ‘PURA’ मॉडल अपनाने का समर्थन किसने किया था ?

(A) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(B) श्री अभिजीत सेन
(C) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
(D) प्रो ए.एम. पथ

Q. भारत की जीएसएलवी परियोजना . . . . . से संबंधित है|

(A) कृषि विकास
(B) नदी जल के सरंक्षण
(C) बैंकिंग प्रणाली
(D) अंतरिक्ष प्रोग्रामों के लिए मिसाइल इंजनों

आज इस आर्टिकल में हमने आपको पुरस्कार, सम्मान और पदक से जुड़े प्रश्न, पुरस्कार एवं क्षेत्र, भारतीय संविधान में शामिल किस भाषा के लिए 2011 तक ज्ञानपीठ पुरस्कार नहीं दिया गया, सबसे बड़ा पुरस्कार कौन सा है, गोल्डन पांडा पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है, हड़प्पा सभ्यता GK, भारत के प्रमुख पुरस्कार 2021, भारत के प्रमुख पुरस्कार PDF Download 2020 से जुड़े सवालों के जवाब दिए है. अगर आपको इनसे जुड़े कोई अन्य सवालों के जवाब चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close