(1) तादात्मीकरण
(2.) युक्तिकरण
(3). मार्गान्तीकरण
(4) प्रक्षेपण
Q. एक हौज 15 मीटर लम्बा, 10 मीटर चौड़ा एवं 3 मीटर गहरा है। उसकी चारों दीवारों व पेंदे की मरम्मत करने का व्यय 24 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से होगा :
(A) 9600 रुपये
(B) 4800 रुपये
(C) 3600 रुपये
(D) 7200 रुपये
Q. एक विद्यार्थी को किसी संख्या को 3/8 से गुणा करने को कहा परन्तु उसने उस संख्या को 3/8 से भाग कर दिया। इस प्रकार प्राप्त उत्तर सही उत्तर से 55 अधिक था, तो सही उत्तर है :
(A) 18
(B) 24
(C) 9
(D) 27
Q. √0.000576 का मान है :
(A) 0.012
(B) 0.024
(C) 0.24
(D) 0.0024
Q. राम तथा श्याम की वर्तमान आयु क्रमशः 34 वर्ष तथा 14 वर्ष है, कितने वर्ष पश्चात राम की आयु श्याम की आयु की दोगुनी हो जायेगी ?
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 8 वर्ष
Q. गणित की प्रकृति है :
(A) अमूर्त
(B) अतार्किक
(C) अविशिष्ट
(D) अव्यवस्थित
Q. यदि 3x-y = 81 तथा 5x+y = 625 हो, तो x, y का मान है :
(A) x = 5, y = 1
(B) x = 2, y = 0
(C) x = 3, y = 1
(D) x = 4, y = 0
Q. दो अंकों की एक संख्या में इकाई का अंक दहाई के अंक का दोगुना है। यदि संख्या में 27 जोड़ दें, तो अंकों का स्थान आपस में बदल जाता है। वह संख्या है :
(A) 24
(B) 12
(C) 36
(D) 48
Q. “यह न केवल संभव है वरन् गणित का मनोविज्ञान में प्रयोग आवश्यक भी है।” यह कथन किसका है ?
(A) मार्शल
(B) हरबर्ट
(C) किलपैट्रिक
(D) बेलार्ड
Q. वर्ग की प्रत्येक भुजा की लम्बाई में 20% की वृद्धि करने पर उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?
(A) 44%
(B) 40%
(C) 20%
(D) 22%
Q. यदि किसी त्रिभुज में AB = AC तथा ∠B, ∠A का दोगुना है, तो ∠C का मान होगा :
(A) 36°
(B) 72°
(C) 60°
(D) 48°
Q. 2/3, 3/5, 4/7, 9/13 का लघुत्तम समापवर्त्य है :
(A) 20/3
(B) 18/7
(C) 42
(D) 36
Q. एक फल विक्रेता ने 750 रुपये की दर से दो पेटी आम बेचे। उनमें से एक पेटी पर 25% लाभ व दूसरी पर 25% हानि हुई। इस सौदे में कितने प्रतिशत लाभ अथवा हानि हुई ?
(A) 5% लाभ
(B) न लाभ न हानि
(C) 6.25% लाभ
(D) 6.25% हानि
Q. यदि एक समबाहु त्रिभुज की भुजा की लम्बाई 6 सेमी है, तो इसकी ऊँचाई है :
(A) 3√3 सेमी
(B) 9√3 सेमी
(C) 3 सेमी
(D) 5√3 सेमी
PART – V – ENVIRONMENTAL STUDIES
Q. निम्न में से कौन-सा भारत के चार जैव विविधता युक्त हॉट स्पॉट में से एक है ?
(A) अरावली पहाड़ियाँ
(B) खासी पहाड़ियाँ
(C) हिमालय
(D) विन्ध्याचल पहाड़ियाँ
Q. सीएनजी व बायोगैस के मुख्य घटक हैं :
(A) प्रोपेन
(B) हाइड्रोजन सल्फाइड
(C) मेथेन
(D) एथेन
Q. ‘भारत जल सप्ताह’ 2019 कब मनाया गया था?
(A) 15 जनवरी से 21 जनवरी
(B) 22 मार्च से 26 मार्च
(C) 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर
(D) 24 सितम्बर से 28 सितम्बर