वृद्धि बच्चो में किस प्रकार के परिवर्तन लाती है?

(1) सरंचनात्मक
(2). प्रकार्यात्मक
(3). सरंचनात्मक एवं प्रकार्यात्मक दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं

 

Q. निम्नलिखित में से ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोतों का समूह है :

(A) खनिज तेल, प्राकृतिक गैस, कोयला
(B) कोयला, पवन ऊर्जा, बायोगैस
(C) सौर ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा, पवन ऊर्जा
(D) भू-तापीय ऊर्जा, प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम

Q. विटामिन B12 में उपस्थित धातु है :

(A) सोडियम
(B) कोबाल्ट
(C) मैग्नीशियम
(D) लोहा

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा पेटोलिया का उपउत्पाद नहीं है ?

(A) कोक
(B) विटुमेन
(C) स्नेहक तेल
(D) पैराफिन मोम

Q. निम्न में से कौन-से क्रियाकलाप जंगलों के विनाश के लिए उत्तरदायी हैं ?

(A) खनिजों की खुदाई
(B) बॉस से टोकरी बनाना
(C) बाँध का निर्माण करना
(D) पत्तों से पत्तल बनाना
(E) कृषि के लिए भूमि तैयार करना

(A) केवल A
(B) B, D और E
(C) A, C और E
(D) B, D और A

Q. ओजोन के बारे में निम्न में से सत्य है :

(A) यह जानवरों व पादपों के श्वसन के लिए अनिवार्य है।
(B) यह पराबैंगनी किरणों का अवशोषण करती है।
(C) वायु में इसका प्रतिशत लगभग 3% है।
(D) इसका उपयोग जल को रोगाणु रहित करने में करते हैं।

(A) A, B और C
(B) B और D
(C) केवल B
(D) A और D

Q. भारत के किस क्षेत्र में स्थानांतरित खेती की जाती है ?

(A) उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में
(B) दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्र में
(C) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में
(D) दक्षिणी क्षेत्र में

Q. वन पारिस्थितिकी तंत्र में पाई जाने वाली खाद्य श्रृंखला का चयन कीजिए :

(A) पादपप्लवक → जल पिस्सु → छोटी मछली → टूना
(B) घास → टिड्डा → मेंढक → सांप → बाज
(C) पर्णकरकट → शैवाल → केंकड़ा → छोटी मांसाहारी मछली → बड़ी मांसाहारी मछली
(D) मृत कार्बनिक पदार्थ → कवक → जीवाणु

Q. ग्लोबल वार्मिंग (वैश्विक गर्माहट) में तापमान :

(A) क्षोभमण्डल का बढ़ता है
(B) आयनमण्डल का बढ़ता है
(C) मध्यमण्डल का बढ़ता है।
(D) समतापमण्डल का बढ़ता है

Q. जैवमण्डल रिजर्व के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सत्य है ?

(A) इसकी सीमा के अन्दर अन्य कोई संरक्षित क्षेत्र नहीं है।
(B) इस संरक्षित क्षेत्र में केवल समाप्त होने वाली प्रजातियाँ रहती है।
(C) यह केवल पादपों व जानवरों के संरक्षण के लिए है।
(D) यह क्षेत्र जैव विविधता व वहाँ की संस्कृति दोनों के संरक्षण के लिए है।

Q. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम भारत सरकार द्वारा कब लागू किया गया ?

(A) 1982
(B) 1974
(C) 1972
(D) 1981

Q. बायोडीजल के लिए किस पौधे की खेती की जाती है ?

(A) सोयाबीन
(B) मूंगफली
(C) रतनजोत
(D) सूरजमुखी

Q. पारिस्थितिक तंत्र एवं प्राकृतिक अधिवासों का संरक्षण तथा उनके प्राकृतिक वातावरणों में, प्रजातियों का जीवनक्षम जनसंख्या का रखरखाव एवं पुनः प्राप्ति के लिए प्रयुक्त पद है :

(A) आन्तरिक संरक्षण
(B) परिधीय संरक्षण
(C) अपस्थाने संरक्षण
(D) स्वस्थाने संरक्षण

Q. तिब्बत की सांगपो नदी भारत में किस नाम से जानी जाती है ?

(A) गंगा
(B) यमुना
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) सिन्यु

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago