National Development Council एक सेवा एवं संस्कार-उन्मुख अराजनैतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है। जो बाबा साहब के आदर्शो को अपनाते हुए यह मानव-जीवन के सभी क्षेत्रों (संस्कृति, समाज, शिक्षा, नीति, अध्यात्म, राष्ट्रप्रेम आदि) में भारत के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है। इसका लक्ष्यवाक्य है – “स्वस्थ, समर्थ, संस्कृत भारत”. आज इस आर्टिकल में हम आपको राष्ट्रीय विकास परिषद से जुड़े सवाल और उनके जवाब दे रहे है
राष्ट्रीय विकास परिषद से जुड़े सवाल और उनके जवाब
Q. पंचवर्षीय योजना के मसौदे का अनुमोदन अंतिम रूप से कौन करता है?
Ans. राष्ट्रीय विकास परिषद
Q. राष्ट्रीय विकास परिषद का पदेन सचिव कौन होता है?
Ans. योजना आयोग का सचिव
अंतरराज्य परिषद से जुड़े सवाल और उनके जवाब
Q. राष्ट्रीय विकास परिषद(NDC) का गठन कब हुआ था?
Ans. 6 अगस्त, 1952 ई. को
Q. राष्ट्रीय विकास परिषद(NDC) का अध्यक्ष कौन होता है?
Ans. प्रधानमंत्री
Q. राष्ट्रीय विकास परिषद-NDC में कितने सदस्य होते हैं?
Ans. भारतीय संघ के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री योजना आयोग के सभी सदस्य
आज इस आर्टिकल में हमने आपको NDC से जुड़े सवाल और उनके जवाब, राष्ट्रीय विकास परिषद सदस्य, राष्ट्रीय विकास परिषद क्या है, राष्ट्रीय विकास परिषद अध्यक्ष, के बारे में बताया है.
अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
No Comments