आज इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान हस्तकला से जुड़े सवाल और जवाब के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

राजस्थान हस्तकला से जुड़े सवाल और जवाब

राजस्थान हस्तकला से जुड़े सवाल और जवाब
राजस्थान हस्तकला से जुड़े सवाल और जवाब

Q. राजस्थान में टेरीकोट खादी के लिए कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है?

Ans. मांगरोल

Q. बाड़मेरी प्रिंट का अन्य नाम है?

Ans. अदरक

Q. फौलाद की वस्तुओं पर सोने के पतले तारों की जुड़ाई करना कहलाता है?

Ans. कोफ्तगिरी

Q. रूडसेटी है?

Ans. ग्रामीण युवकों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण देने के लिए स्थापित संस्था

Q. ‘बतकाड़े’ है?

Ans. हाथ की छपाई में प्रयुक्त लकड़ी के छप्पे

Q. राजस्थान में सोजत मेहंदी के लिए विख्यात है इसके अलावा किस स्थान की मेहंदी अच्छी किस्म के लिए प्रसिद्ध है?

Ans. (गिलुंड) राजसमंद

Q. कृपाल सिंह शेखावत किस कला के सिद्धहस्त कलाकार थे?

Ans. ब्ल्यू पॉटरी

Q. पैचवर्क की प्रमुख कलाकार जिन्होंने इस कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलवाई

Ans. शशि झलानी, जयपुर

Q. शशि झलानी की सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक कृति है?

Ans. विल्हण चंपावती

Q. कोटा की शान-कोटा डोरिया उद्योग हेतु सर्वप्रथम मैसूर से मसूरिया बनाने वाले प्रवीण कारीगरों को बसाया था?

Ans. कोटा शासक महाराव शुत्रसाल ने

Q. जोधपुर की चूनर (चुनडी) प्रसिद्ध है तो लहरिया मशहूर है?

Ans. जयपुर का

Q. वह बंधेज परिधान जिसकी जमीन पीली एवं बार्डर लाल होता है?

Ans. पोमचा

Q. चुवा-च्नदन एवं स्प्रे पेंटिंग की साड़ियां मशहूर है?

Ans. नाथद्वारा की

Q. काली लाल छपाई के लिए प्रसिद्ध स्थान कौन-सा है?

Ans. बगरु

Q. राज्य में हस्तशिल्प उद्योग के विकास हेतु प्रयासरत संस्था है?

Ans. राजसीको

Q. ऊन से निर्मित वियेना एवं फारसी डिजाइन के गलीचों के लिए विख्यात है?

Ans. बीकानेर

Q. उस्ता कला के प्रसिद्ध कलाकार कौन थे?

Ans. स्व: हिसामुद्दीन

Q. बादला क्या है?

Ans. जिंक से निर्मित पानी की बोतल

Q. लाल लहंगा जिसमें काले गोल चक्र अंकित होते हैं तथा लाल रंग की ओढ़नी में काले रंग के बंधेज का बॉर्डर बनाया जाता है, किस जाति का विशेष पहनावा है?

Ans. बिश्नोई

Q. रमकड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?

Ans. गलियाकोट

Q. आजम प्रिंट के लिए मशहूर है?

Ans. अकोला (चित्तौड़गढ़)

Q. लकड़ी के खिलौनों के लिए प्रसिद्ध है?

Ans. उदयपुर

Q. लकड़ी का नक्काशीदार फर्नीचर कहां का प्रसिद्ध है?

Ans. बाड़मेर

Q. राजस्थान की प्रसिद्ध ब्लू पॉटरी की दस्तकारी का उद्गम कहां से हुआ था?

Ans. पर्शिया (फारस-ईरान)

Q. ‘दाबू प्रिंट’ कहां की प्रसिद्ध है?

Ans. आकोला

Q. लकड़ी पर नक्काशी के लिए प्रसिद्ध उड़खा गांव किस जिले में स्थित है?

Ans. बाड़मेर

Q. नौरंगी जूतियां प्रसिद्ध है?

Ans. जोधपुर की

Q. श्री अय्याज मोहम्मद किस कला के प्रसिद्ध कलाकार है?

Ans. लाख की कला के

Q. नमदों के केवल दो ही उत्पादन केंद्र भारत में है एक कश्मीर में श्रीनगर तथा दूसरा

Ans. राजस्थान में टोंक

Q. टोंक की आधुनिक कलात्मक नमदा शैली को आरंभ करने का एकमात्र श्रेय है?

Q. नंदकुमार तिवारी

Q. थेवा कला के प्रथम थेवा शिल्पी थे?

Ans. नाथू जी राजसोनी

Q. बीकानेर की विश्व प्रसिद्ध चमड़े पर चित्रांकन की उस्ताकला का आगमन कहां से हुआ?

Ans. ईरान से

Q. कादरबख्श का संबंध है?

Ans. उस्ताकला से

Q. जयपुर की ब्ल्यू पॉटरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान दिलाने का श्रेय है?

Ans. कृपालसिंह शेखावत

Q. राजस्थान में मथेरण कला का प्रसिद्ध केंद्र है?

Ans. बीकानेर

Q. राजस्थान में तुड़िया तिलक हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध जिला है?

Ans. सांगानेर

Q. हाथ से कागज बनाने का विश्व प्रसिद्ध कार्य राजस्थान में कहाँ होता है?

Ans. जयपुर

Q. राजस्थान में राजघराने में मींकारी को प्रोत्साहित किया?

Ans. जयपुर

Q. राजस्थान में चांदी पर मींकारी के कार्य के लिए निम्न में से प्रसिद्ध स्थान है?

Ans. नाथद्वारा

Q. पाटोदा का लंगूड़ा प्रसिद्ध है?

Ans. शेखावटी का

Q. राजस्थान में दाबू प्रिंट के लिए प्रसिद्ध स्थान कौन-सा है?

Ans. आकोला

Q. राजस्थान में प्रसिद्ध मीनाकारी वाले गहने तथा बादले क्रमश: बनाए जाते हैं?

Ans. जयपुर, जोधपुर

Q. किस गांव की मृण मूर्तियां विश्व भर में प्रसिद्ध है?

Ans. मोलेला

Q. लोहे के औजार किस जिले के प्रसिद्ध है?

Ans. नागौर

Q. हाथीदांत की चूड़ियां के लिए कर मशहूर जिला कौन-सा है?

Ans. जोधपुर

Q. हाथीदांत के कलात्मक सामान के लिए प्रसिद्ध है?

Ans. जयपुर

Q. मसूरिया, मलमल एवं डोरा साड़ियाँ किस जिले की प्रसिद्ध है?

Ans. कोटा

Q. तारकशी के जेवर के लिए प्रसिद्ध है?

Ans. नाथद्वारा

Q. काँच पर सोने का सूक्ष्म चित्रांकन की कला किस नाम से जानी जाती है?

Ans. थेवा काला

Q. किस ऐतिहासिक ग्रंथ में ‘पोमचा’ के बंधेज का उल्लेख किया गया है?

Ans. पद्मावत (मलिक मोहम्मद जायसी)

आज इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान हस्तकला से जुड़े सवाल और जवाब, Rajtshan hastkala se jude svaal aur unke jvaab, rajsthan hastkala se jud prshan aur unke uttafr, rajsthan hastkala se के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

One reply on “राजस्थान हस्तकला से जुड़े सवाल और जवाब”

  • NARENDRA KUNAR KUMAWAT
    December 27, 2018 at 3:14 pm

    मैं महिलओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें काच पर हस्त शिल्प कला सिखाने का कार्य सिखाकर उन्हें रोजगार देना चाहता हूं ! इसके लिए मुझे सरकार से किस प्रकार की सहायता मिल सकती है ! क्या इसके लिए मुझे किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और कहाँ करवाना होगा !