आज इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान लोककला से जुड़े सवाल जवाब के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

राजस्थान लोककला से जुड़े सवाल जवाब

राजस्थान लोककला से जुड़े सवाल जवाब
राजस्थान लोककला से जुड़े सवाल जवाब

Q. भारतीय डाक विभाग ने किस लोक देवता की पड़ पर डाक टिकट जारी किया है?

Ans. देवनारायनिजी

Q. देश का प्रथम पड़ चितेरी महिला है?

Ans. पार्वती देवी

Q. पड़ काला को विश्व में ख्याति दिलाने का श्रेय प्राप्त करने वाले एकमात्र कलकार है?

Ans. श्रीलाल जोशी

Q. चावंडा जी के पद्दवाचक एवं वद्या है?

Ans. बावरों, डमरू एवं थाली

Q. कठपुतली कला के विस्तार एवं विकास हेतु किस संस्थान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है?

Ans. भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर

Q. राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों मेन घर की छोटी-मोटी चीजों को सुरक्षित रखने हेतु बनाई गई मिट्टी की महलनुमा चित्रित आकृति कहलाती है?

Ans. वील

Q. मोरडी, मांडना किस जाति की परंपरा का अंग है?

Ans. मीणा

Q. च्नदन काष्ठ कलाकृतियों के लिए प्रसिद्ध स्थान है?

Ans. जयपुर

Q. वह वाद्य यंत्र, जिसका प्रयोग बगड़ावतों की कथा गाते समय गूजरों के भोपे गले में लटकाकर करते है?

Ans. जंतर

Q. सबसे अधिक चित्राकंन एवं सबसे लंबी गाथा किस पड़ में मिलती है?

Ans. देवनारायण जी की पड़

Q. सबसे लोकप्रिय पड़ है?

Ans. पाबू जी की पड़

Q. वह पड़ जिसका वाचन नहीं किया जाता केवल पूजा की जाती है?

Ans. भैंसासुर जी का पड़

Q. राजस्थानी लोक जीवन में ‘भराड़ी’ है?

Ans. आदिवासी भीलों द्वारा लड़की के विवाह पर घर की दीवार पर बनाया जाने वाला लोकदेवी का चित्र

Q. पट चित्रण (कपड़े पर चित्रांकन) को राजस्थानी में क्या कहते है?

Ans. फड़/पड़

Q. पाबू जी के अनुयायी किस वाद्ययंत्र के साथ ‘पड़’ गाते है?

Ans. रावण हत्था

Q. सांझी की माता किस माना जाता है?

Ans. पार्वती माता

Q. सांझी पूजन किसमें लोकप्रिय है?

Ans. कुंवारी कन्याएँ

Q. बेवान है?

Ans. लकड़ी के बने देव विमान

Q. कामड़ जाति के भापों द्वारा किस लोकदेवता की पड़ गायी जाती है?

Ans. रामदेवजी

Q. पिछवाई कलाकृतियों में बने चित्र अद्धुत किए गए है?

Ans. भगवान कृष्ण के जीवन से

Q. पड़ चित्रित करने वाले को क्या कहा जाता है?

Ans. चितेरा

Q. मंगालिक अवसरों पर स्त्रियॉं द्वारा घर आँगन में बनाई जाने वाले ज्यामितीय अलंकरण को किस नाम से जाना जाता है?

Ans. माँड़ने

Q. कावड़ कला किससे संबन्धित है?

Ans. काष्ठ शिल्प

आज इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान लोककला से जुड़े सवाल जवाब, Rajtshan lokkala se jude svaal aur unke jvaab, rajsthan lokkala se jude prshan aur unke uttar, rajsthan lokkala se jude के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *