G.KStudy Material

राजस्थान पर्यटन से जुड़े सवाल

आज इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान पर्यटन से जुड़े सवाल के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

राजस्थान पर्यटन से जुड़े सवाल

राजस्थान पर्यटन से जुड़े सवाल
राजस्थान पर्यटन से जुड़े सवाल

Q. हस्तशिल्प एवं कला की विधा को प्रचारित करने, हस्तशिल्पियों को एक स्थान पर एकत्रित करने एवं उन्हें बिचौलियों के हस्तक्षेप से बचाने हेतु राज्य में शिल्पग्राम स्थापित किए गए है?

Ans. पुष्कर, उदयपुर, सवाई माधोपुर एवं पाल (जोधपुर)

Q. हाथियों को प्राकृतिक आवास उपलब्ध करवाने एवं पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु हाथी गाँव बसाया गया है?

Ans. कुंडा ग्राम, आमेर

Q. राज्य का पहला रोप वे प्रारम्भ लिया गया है?

Ans. जालौर

Q. तीर्थ सर्किट में शामिल किए गए स्थान है?

Ans. अजमेर, पुष्कर, नाथद्वारा एवं महावीरजी

Q. आध्यात्मिक पर्यटन के विकास हेतु मंदिरों के विकास में जनसहभागिता को बढ़ावा देने हेतु देवस्थान विभाग द्वारा प्रारम्भ योजना है?

Ans. अपना धाम-अपना काम-अपना नाम योजना

राजस्थान ऊर्जा से जुड़े सवाल

Q. पीकॉक गार्डन स्थापित किया गया है?

Ans. जयपुर

Q. राज्य के पहले और देश के चौथे हैंगिंग ब्रिज का निर्माण किया गया है?

Ans. कोटा में चम्बल नदी पर

Q. बुद्धा सर्किट विकसित किया जाएगा?

Ans. जयपुर-झालवाड़

Q. स्वर्णिम त्रिकोण में शामिल है?

Ans. दिल्ली-आगरा-जयपुर

Q. वर्ष 1982 में शुरू की गई अधिकाधिक पर्यटकों को आकर्षित करने एवं उन्हे राजस्थान की शाही शानो-शौकत से परिचित कराने के उद्देश्य से राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों का पैकेज टूर उपलब्ध कराने वाली शाही रेलगाड़ी है?

Ans. पैलेस ऑन व्हील्स

Q. राजस्थान का प्रथम हैरिटेज होटल है?

Ans. अजित भवन-जोधपुर

Q. ग्रामीण पर्यटन (Rural Tourism) के लिए किसका चयन किया गया है?

Ans. समोद जयपुर

Q. शेखावटी की कलात्मक हवेलियों की देशी-विदेशी पर्यटकों को सैर कराने हेतु उत्तरी-पश्चिमी रेलवे द्वारा मीटर गेज पर पुराने भाप के इंजन से चलने वाली 2003 में प्रारम्भ की गई पर्यटन रेलगाड़ी है?

Ans. फेरी क्वीन

Q. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा जैसलमेर पतंग महोत्सव का आयोजन किस माह में किया जाता है?

Ans. फरवरी

Q. सांभर झील को पर्यटन के क्षेत्र में किस नाम से पुकारा जाता है?

Ans. रामसर साइट

Q. राजस्थान की प्राचीन हवेलियों एवं किलों में संरक्षित समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से पर्यटकों को परिचित करने एवं उन्हे आवास सुविधा हेतु प्रारम्भ की गई योजना है?

Ans. हैरिटेज होटल योजना

Q. आइसलैंड रिसोर्ट नामक होटल किस झील पर बनाई गई है?

Ans. जयसमन्द झील

Q. महाराणा प्रताप संग्रहालय निर्मित किया गया है?

Ans. हल्दीघाटी

Q. केंद्र सरकार के भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग ने किस मंदिर को राष्ट्रीय महत्त्व का स्मारक घोषित किया है?

Ans. ब्रह्मा मंदिर, पुष्कर

Q. विद्यार्थियों को राजस्थान की गौरवमयी संस्कृति का अध्ययन करवाकर ऐतिहासिक स्थलों एवं स्मारकों के संरक्षण एवं पुनरुद्धार में योगदान देने हेतु प्रारम्भ की गई योजना है?

Ans. सांस्कृति धरोहर सेववाहिनी

Q. देश के कुल विदेशी पर्यटकों का लगभग कितना भाग राजस्थान आता है?

Ans. 1/3

Q. राज्य के पर्यटन से संबन्धित गतिविधियों हेतु मानव संसाधनों का विकास करने एवं पर्यटन से संबन्धित नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराने हेतु राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड कब की गई है?

Ans. जयपुर 29 अक्टूबर 1996

Q. राज्य में पर्यटन का आधारभूत ढांचा तैयार करने हेतु अंतरराष्ट्रीय पर्यटन संस्थान की स्थापना की गई है?

Ans. वर्ष 2001 में

Q. देश का पहला राज्य जहां पर्यटन पुलिस तैनात की गई है?

Ans. राजस्थान

Q. राज्य की नई पर्यटन नीति कब घोषित की गई?

Ans. जुलाई, 2007

Q. राज्य में हैरोटीस वाक प्रोजेक्ट एवं विरासत संरक्षण योजना लागू की गई है?

Ans. 8 दिसंबर, 2004

Q. चयनित वन क्षेत्रों को ईको टूरिज्म साइट के रूप में विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना है?

Ans. प्रकृति पर्यटन

Q. हाड़ौती कांपलेक्स योजना में शामिल जिले हैं?

Ans. झालवाड़ा-कोटा-बूंदी-सवाई-माधोपुर

Q. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित हाथी महोत्सव होता है?

Ans. जयपुर

Q. राजस्थान में ‘मरूत्रिकोण’ पर्यटक परिपथ मे शामिल जिले हैं?

Ans. जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, बाडमेर

Q. राजस्थान में डेजर्ट-फेस्टिवल (मरू-महोत्सव) कहां मनाया जाता है?

Ans. जैसलमेर

Q. राजस्थान में मरू त्रिकोण संबंधित है?

Ans. पर्यटन विकास से

Q. किस वर्ष में मोहम्मद यूनुस समिति की सिफारिशों पर पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रदान किया गया?

Ans. 1989

Q. राज्य में पर्यटकों की सर्वाधिक संख्या किस पर्यटक (सर्किट) परिपथ में आती है?

Ans. जयपुर परिपथ

Q. पर्यटकों को ‘घर से दुर घर की अनुभूति’ कराने हेतु राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा प्रारंभ की योजना है?

Ans. पेइंग गेस्ट योजना

Q. राज्य के किस ऐतिहासिक स्मारक को वर्ष 2006-07 में वर्ल्ड मॉन्यूमेंट संस्था द्वारा धरोहर की सूची में शामिल किया गया है?

Ans. सोनार किला (जैसलमेर)

Q. राजस्थान की शाही पर्यटन रेलगाड़ी ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ को बड़ी लाइन पर कब प्रारम्भ किया गया है?

Ans. सितंबर, 2006

Q. राज्य में सर्वाधिक एवं सबसे कम विदेशी पर्यटक क्रमश: किस महीने में आते हैं?

Ans. नवंबर-जून

Q. ‘कालबेलिया स्कूल ऑफ डांस’ की स्थापना प्रस्तावित है?

Ans. अजमेर

Q. ‘विरासत संरक्षण संस्थान’ स्थापित करने की योजना है?

Ans. जयपुर

Q. राज्य के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को सड़कों से जोड़ने के लिए ‘धार्मिक सड़क योजना’ नामक नई योजना की घोषणा किस वर्ष के राज्य बजट में की गई है?

Ans. 2011-12

Q. राज्य में दो नए पर्यटन संभाग कहां बनाए गए हैं?

Ans. अजमेर एवं कोटा

Q. राज्य में विरासत संरक्षण संस्थान कहां स्थापित करने की योजना है?

Ans. जयपुर

Q. दर्शनीय स्थल ‘विद्याधर का बाग’ कहां स्थित है?

Ans. जयपुर

Q. राज्य में चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयुर्वेद ग्राम की स्थापना कहां प्रस्तावित है?

Ans. उदयपुर जोधपुर

आज इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान पर्यटन से जुड़े सवाल, Rajtshan parytan se jude svaal aur unke jvaab, Rajsthan prytan se jude prshan aur unke uttar, Rajsthan parytan se jude Questi के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close