G.KStudy Material

राजस्थान ऊर्जा से जुड़े सवाल

यहाँ पर हम आपको राजस्थान उर्जा से जुड़े सवाल के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप Rajasthan Govt Jobs, RSMSSB, NPCIL, National Institute of Ayurveda, RTU, IRCON, MSTC Limited, HSL, AIIMS Jodhpur, RITES, Arid Forest Research Institute के एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

Contents show

More Important Article

राजस्थान ऊर्जा से जुड़े सवाल

भादेसर (बाड़मेर) में कोयले पर आधारित विद्युत संयंत्र किसके द्वारा स्थापित किया जा रहा है?

बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा

राज्य को सर्वाधिक जल विद्युत किस परियोजना से प्राप्त होती है?

व्यास परियोजना

कोटा जिले में कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन किस स्थान पर स्थापित है?

कोटा शहर

मांगरोल लघु पनविद्युत परियोजना किस जिले में एवं किस नदी पर स्थित स्थापित है?

बाराँ, दायीं मुख्य नहर चंबल नदी

राजस्थान के प्रथम गैस विद्युत परियोजना कहां स्थापित की गई?

अंता, बाराँ

राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड द्वारा गैस आधारित परियोजना स्थापित की गई है?

झामरकोटडा, उदयपुर

राहुघाट परियोजना किस जिले में स्थित है?

करौली

राज्य का वह परियोजना जो KFW जर्मनी, विश्व बैंक के विश्वव्यापी पर्यावरण सुविधा कोष तथा भारत सरकार के सहयोग से स्थापित की जा रही है?

मथानिया सौर ऊर्जा परियोजना

दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में जल विद्युत शक्ति के अधिक विकास का प्रमुख कारण है?

नदियों में पर्याप्त जल, बारहमासी नदियां, बांध बनाने की सुविधा

रामगढ़ गैस विद्युत परियोजना को गैस आपूर्ति की जाती है?

तनोट, जैसलमेर

लिलवानी तथा हैंगपूरा में विद्युत गृह किस विद्युत परियोजना स्थापित किए गए हैं?

माही बजाज सागर परियोजना

राजस्थान में सुपर थर्मल पावर स्टेशन स्थित है?

सूरतगढ़ एवं कोटा

सौर ऊर्जा उपकरण जॉन (SEEZ) संबंधित जिले हैं?

जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर

राजस्थान में सौर ऊर्जा की सर्वाधिक संभावनाएँ किस जिले में है?

जैसलमेर

राजस्थान में विद्युत विकास हेतु ‘राजस्थान राज्य विद्युत मंडल’ की स्थापना कब की गई?

1 जुलाई, 1957

निजी क्षेत्र की राज्य की पहली लिग्नाइट आधारित विद्युत परियोजना स्थापित की जा रही है?

गुढा (बीकानेर)

किस ऊर्जा परियोजना के लिए विश्वव्यापी पर्यावरण सुविधा कोष ने अनुदान दिया है?

मथानिया सौर ऊर्जा परियोजना

राज्य में सौर ऊर्जा चालित ‘मिल्क चिलिंग’ प्लांट’ स्थित है?

भरतपुर

देश का दूसरा तथा राजस्थान का पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया है?

रावतभाटा (चितौड़गढ़)

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा किस देश के आर्थिक सहयोग से  गिराल (बाड़मेर) में राज्य का पहला लिग्नाइट गैसीयकरण तकनीक पर आधारित 125 मेगावाट का विद्युत गृह स्थापित किया जा रहा है?

जर्मनी

राजस्थान का प्रथम व्यवसायिक बोयोडीजल संयंत्र कहां स्थापित किया गया है?

कालरावास, उदयपुर

राजस्थान का दूसरा परमाणु बिजली घर (700 मेगावाट) किस नदी पर स्थापित किया जाना प्रस्तावित है?

माही

‘नेप्था’ पर आधारित विद्युत-गृह की स्थापना किस जिले से संबन्धित है?

धौलपुर

राज्य का तीसरा सुपर थर्मल पावर स्टेशन लगाया जाएगा?

छबड़ा (बाराँ)

राज्य में विद्युत उत्पादन क्षेत्र में निजी भागीदारी को कब प्रारंभ किया गया है?

1991

राज्य में किस स्थान पर निगम द्वारा 100 किलोवाट का सोलर फोटोवॉल्टेइक (SPV) आधारित ग्रिड इंटरएक्टिव सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया गया है?

ग्राम गौरीर (झुंझुनू)

‘पावर पैक योजना’ का संबंध है?

सौर ऊर्जा से

राज्य में कहां पर दूरदर्शन प्रसारण केंद्र सौर ऊर्जा से संचालित किया जाता है?

रावतभाटा

राज्य में बायोगैस कार्यक्रम किस संस्थान के तत्वावधान में चलाया जा रहा है?

खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग

राज्य में कचरे में से बिजली बनाने का प्रथम कारखाना कहां लगाया गया है?

जयपुर

अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता निविदा के आधार पर विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आशय पत्र जारी करने वाला देश का प्रथम राज्य है?

राजस्थान

राजस्थान की प्रथम गैस आधारित विद्युत परियोजना किस जिले में स्थित है?

बारां

बरसिंगसर थर्मल पावर प्रोजेक्ट राज्य के किस जिले में स्थापित किया जा रहा है?

बीकानेर

चंबल परियोजना से राजस्थान को प्राप्त विद्युत मात्रा है?

193 मेगावाट

राज्य के देवगढ़ स्थान पर राज्य की दूसरी पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित की गई थी देवगढ़ किस जिले में है?

प्रतापगढ़

राजस्थान विद्युत नियामक आयोग का गठन कब किया गया?

2 जनवरी, 2000

सौर वेधशाला स्थापित की जा रही है?

मथानिया (जोधपुर)

गिराल लिग्नाइट थर्मल परियोजना किसके सहयोग से स्थापित की जा रही है?

जर्मनी

राज्य का सबसे बड़ा थर्मल पावर स्टेशन है?

सूरतगढ़ सुपर थर्मल

राज्य का पहला लिग्नाइट गैसीकरण तकनीक पर आधारित विद्युत गृह स्थापित किया जा रहा है?

गिराल, बाड़मेर

बरसिंगसर थर्मल पावर स्टेशन स्थापित किया जा रहा है?

नैवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन द्वारा

राज्य द्वारा स्थापित प्रथम गैस आधारित विद्युत परियोजना है?

रामगढ़ गैस परियोजना

बरसिंगसर पावर परियोजना है?

लिग्नाइट आधारित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close