आज इस आर्टिकल में हम आपको RRB टेक्निकल क्वेश्चन पेपर के बारे में बता रहे है.
RRB टेक्निकल क्वेश्चन पेपर

Q. सरकारों को एकात्मक और संघीय रूप में वर्गीकृत करने का आधार क्या है?
Ans. केंद्र और राज्यों के बीच सम्बन्ध
Q. लोकसभा के महासचिव की नियुक्ति कौन करता है?
Ans. अध्यक्ष
Q. उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश किस आयु तक पद पर रहते हैं?
Ans. 65 वर्ष
Q. भारतीय रियासतों के एकीकरण में प्रमुख भूमिका किसने निभाई थी?
Ans. वल्लभभाई पटेल और विपि मैंन
Q. किसी फ़ार्म द्वारा उत्पाद की एक अतिरिक्त यूनिट पैदा करके कुल लागत में वृद्धि को कहते है?
Ans. सीमान्त लागत
Q. किसी पूर्ण स्पर्द्धी बाजार में किसी फर्म की
Ans. सीमान्त आय और औसत आय कभी बराबर नहीं होती
Q. वर्ष के दौरान किसी खेत में एक से अधिक फसल पैदा करने को कहते है
Ans. बहुशस्योत्पादन
Q. सकल घरेलू उत्पाद (GDP) और सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) के बीच मुख्य अन्तर है?
Ans. विदेशों से शुद्ध विदेशी शुद्ध आय
Q. नाबार्ड (NABARD) है?
Ans. एक वितीय संस्था
Q. भारतीय प्रायद्वीपीय ब्लॉक की केन्द्रीय उच्च भूमियाँ बनी है?
Ans. आग्नेय और कायांतरित शैली से
Q. किसी मरुभूमि में मृदा अपरदन को रोका जा सकता है
Ans. पेड़ लगाकर\वनरोपण द्वारा
Q. फ़ाइलेरिय का संचार किसके द्वारा किया जाता है?
Ans. एनोफिलीज मच्छर
Q. पानीपत की तीसरी लड़ाई किनके बीच लड़ी गई थी?
Ans. मराठा अफगान
Q. क्रिप्स के प्रस्तावों को किसी ध्वस्त होते बैंक में उत्तर दिनांकित चैक किसने कहा था?
Ans. गाँधी जी
Q. रियासत झांसी को भारत में ब्रिटिश सम्राज्य का अंग बनाया गया था?
Ans. राज्य अपरहण की नीति के मध्यम से
Q. महात्मा गाँधी ने अपनी दांडी यात्रा कहाँ से शुरू की थी?
Ans. साबरमती आश्रम
Q. ज्वालामुखी गतिविधियों से किस प्रकार की झील बनती है?
Ans. काल्डेरा झील
Q. जिस कुँए में जल द्रवचालित दाब के माध्यम से निकलता है, उसे कहते है
Ans. नाइट्रस ऑक्साइड
Q. पोलिस्टर के बने कपड़े धूने के बाद सुख जाती है क्योंकि?
Ans. पोलिस्टर बहुत काम जल का अवषेष्ण करता है
Q. किसी गैस को दबाने (सम्पिडित करने) पर
Ans. दाब तथा तापमान बढ़ते है
Q. वायुमण्डल के उपरी भाग में ओजोन परत किसके प्रति सुरक्षा कवच का काम करती है?
Ans. हानिकारक सौर पराबैंगनी विकिरण
Q. उड़ सकने वाला एकमात्र स्तनधारी है
Ans. चमगादड़
Q. सबसे सामान्य स्तनधारी है
Ans. शेर
Q. वाहन गिर पड़ेगा, यदि
Ans. उसका गुरुत्व केन्द्र आधार के बाहर हो
Q. वायु गर्म होती है
Ans. विकिरण द्वारा
Q. जल का घनत्व होता है
Ans. 4C पर अधिकतम
Q. किसी प्रोग्राम में बग होता है
Ans. त्रुटी
Q. पुस्तक सैटेनिक वर्सेज किसने लिखी थी?
Ans. सलमान रुश्दी
Q. माप की मीट्रिक प्रणाली देश में शुरू हुई थी?
Ans. वर्ष 1957 में
Q. इडुक्की जल विद्युत संयंत्र किस नदी पर है?
Ans. पेरियार
Q. इंडोनेशिया में उस मंदिर का क्या नाम है, जहां रामायण और महाभारत के चित्र बनाए गए हैं?
Ans. बोरोबुडूर
Q. गुरु शिखर चोटी किस राज्य में स्थित है?
Ans. राजस्थान
Q. नाम देशों की 16वीं शिखर बैठक हाल में कहां हुई थी?
Ans. तेहरान
Q. पेड़ों के वलयों पर बढ़ते हुए हिमनद का क्या प्रभाव होता है?
Ans. उनकी आकृति बिगड़ जाती है
Q. भारत में किस शहर को सबसे अधिक हरा माना जाता है?
Ans. चंडीगढ़
Q. हरी खाद प्राप्त की जाती है
Ans. घरेलू वनस्पति अपशिष्ट से
Q. युएसए की सेरेना विलियम्स ने फाइनल में किसको हराकर महिला सिंगल्स यूएस ओपन 2017 का खिताब जीता था?
Ans. विक्टोरिया अजारेंका
Q. अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसने किया था?
Ans. मराठों ने
Q. कौन सा ग्रह सूर्य की एक परिक्रमा 88 दिनों में पूरी करता है?
Ans. बुद्ध
Q. अंग्रेजी भाषा को भारत में शिक्षा के माध्यम के रूप में आरंभ किया गया
Ans. लार्ड मैकाले द्वारा
Q. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य की जनसंख्या सबसे कम है?
Ans. सिक्किम
Q. राज्यसभा के सदस्य का निर्वाचन कितनी अवधि के लिए होता है?
Ans. 6 वर्ष
Q. एक व्यापारी ने अपने उत्पाद का उचित मूल्य, उसके लागत मूल्य से 20% से ज्यादा रखी और उस अंकित मूल्य पर 20% की छूट दी, तदानुसार उत्पाद की बिक्री पर उसे कितना लाभ या हानि हुई?
Ans. 4%
Q. A तथा B की आयु का अनुपात 3:5 है और उनकी आयु का योग 56 वर्ष है. तदानुसार, 7 वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात क्या था?
Ans. 1:2
Q. रुपए 990 को तीन भागों में से इस प्रकार बांटिए कि पहले भाग का आधा, दूसरे भाग का एक-तिहाई और तीसरे भाग का पांचवा हिसाब बराबर हो जाए.
Ans. रू 196, ₹297, रू.495
Q. सोमवार से बुधवार तक औसत तापमान 37 डिग्री सेल्सियस था और मंगलवार से गुरुवार तक 34 डिग्री सेल्सियस था. उसमें यदि गुरुवार का तापमान सोमवार की तुलना में 4\5 रहा हो तो गुरुवार का तापमान कितना था?
Ans. 36 डिग्री सेल्सियस
Q. एक व्यक्ति को एक वस्तु रुपए 180 में बेचने पर 10% की हानि है. तदनुसार उसे 10% लाभ प्राप्त करने के लिए उस वस्तु को किस कीमत पर बेचना चाहिए?
Ans. रु. 220
Q. चाय का एक उत्पादक चाय बागानों की दो प्रकार की चाय, रुपए 18 प्रति किलोग्राम वाली और दूसरी रुपए प्रति किलोग्राम वाली, 5:3 अनुपात में मिश्रित करके चाय तैयार करता है. तदानुसार, यदि वह उस मिश्रित चाय को रुपए 21 प्रति किलोग्राम के भाव से बेचे तो उसे कितने प्रतिशत लाभ होगा
Ans. 12
Q. एक छात्रावास में, 120 छात्र हैं और खाद-सामग्री 45 दिनों के लिए है. यदि छात्रावास में 30 छात्र नए और आ जाएं, तो वही खाद्य-सामग्री कितने दिनों में समाप्त हो जाएगी?
Ans. 36
Q. 40 व्यक्ति, 220 मीटर लंबी एक दीवार प्रतिदिन 8 घंटे काम करके 12 दिनों में बना सकते हैं. तदानुसार 30 व्यक्ति 300 मीटर लंबी दीवार, प्रतिदिन 6 घंटे काम करके, कितने दिनों में बना पाएंगे?
Ans. 32
Q. एक पुस्तक मूल्य पर 10% छूट दी गई वही पुस्तक मुद्रित मूल्य पर 20% छूट के साथ खरीदी गई थी. तदानुसार यदि इस पूरे सौदे में लाभ 10 का रहा हो तो उस पुस्तक का मुद्रित मूल्य कितना था?
Ans. रुपए 100
Q. उसके दादा जी की आयु में 50 वर्ष का अंतर है. यदि 6 वर्ष बाद उनकी आयु का योग 152 वर्ष होगा, तो उनकी वर्तमान आयु होगी.
Ans. 45 वर्ष, 95 वर्ष
Q. यदि बीते कल से पहला दिन बृहस्पतिवार था, तो रविवार कब होगा?
Ans. आने वाला कल
Q. एक इंच किनारे वाले लकड़ी के छोटे घन को एक साथ रखकर तीन इंच किनारे वाले एक ठोस घन बनाया गया. इस बड़े घन को बाहर की ओर से पूर्ण रुप से लाल रंग से रंगा गया. जब बड़े गण को मूल छोटे घनो में खंडित किया गया, तो कितने घनों पर कोई रंग नहीं होगा.
Ans. 1
Q. एक 31 विद्यार्थियों की कक्षा में अरुण का स्थान 17वाँ है. अंत से उसका स्थान कौन सा है?
Ans. 15वाँ
Q. एक 150 किलोग्राम द्रव्यमान वाला व्यक्ति, एक रोटी खाने पर 84 मीटर और ऊपर चढ़ सकता है. यदि उसके शरीर में दक्षता 49%, तो रोटी से प्रदूशता का मान होगा
Ans. 4802 कैलोरी
Q. एक पेचमापी का चूड़ी अंतराल 1 मिमी है. उसके विषय पर 40 खाने हैं जबकि एक वर्नियर कैलीपर्स के 10 भाग मुख्य पैमाने के 9 भाग के बराबर हैं, यदि इसके मुख्य पैमाने का प्रत्येक भाग 0.25 मिमी हो, तो पेचमापी एवं वर्नियर के अल्पतमांक में संबंध होगा
Ans. दोनों के अल्पतमांक बराबर हैं
Q. 12 मीट्रिक टन भारी एक चट्टान को तोड़ने के लिए इसमें डायनामाइट लगाया जाता है .विस्फोट होने पर इसके 8 मीट्रिक टन और 4 मेट्रिक टन के दो टुकड़े हो जाते हैं. यदि विस्फोट के समय 8 मीट्रिक टन वाला टुकड़ा 6 मीटर से की गति से बाहर उछलता है, तो दूसरे टुकड़े की गतिज ऊर्जा होगी
Ans. 288 किलो जूल
Q. सूर्य प्रकाश के प्रिज्म द्वारा बने वर्णक्रम के रंगों में सर्वाधिक वर्षा वाला रंग होता है?
Ans. बैंगनी
Q. हंसाने वाले गैस रसायन शास्त्र की भाषा में जानी जाती है?
Ans. N2O
Q. किसी परिपथ में श्रेणी क्रम में लगे कई प्रतिरोधों से बहने वाली धारा एवं उनके सिरों पर विभवांतर मापने के लिए प्रयुक्त करेंगे
Ans. श्रेणी क्रम में अमीटर व समांतर क्रम में बोलमीटर
Q. एक व्यक्ति अपनी आंख से 60 सेंटीमीटर से अधिक दूर क्यों नहीं देख सकता है. उपयोग किए जाने वाले लेंस की क्षमता होगी.
Ans. – 1.66 d
Q. चमगादड़ द्वारा उत्सर्जित की जाने वाली तरंगों की आवृत्ति होती है?
Ans. 2008 हर्ट्ज से अधिक
Q. प्रकाश की किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करती है तो
Ans. उसकी आवृत्ति परिवर्तित रहती है
Q. सबसे बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं
Ans. आठ
Q. एक वस्तु का ताप केल्विन पैमाने से x.k पाया जाता है, फारेनहाइट पैमाने पर नापने पर भी इसका ताप X.f पाया जाता है, तो x मान होगा
Ans. 574.25
Q. गैस ज्वाला होती है
Ans. दीप्त
Q. यदि 2 तारीख टुकड़ों पर पानी में उच्च ला समान है तो इसके लिए प्रयाप्त शर्त है कि
Ans. दोनों के पानी में डूबे आयतन समान हो
Q. बिजली के मीटर में नाइक्रोम का प्रयोग किया जाता है?
Ans. इसका गलनांक अत्यधिक होता है, इसका प्रतिरोध अधिक होता है
Q. एक 10 मीटर लंबे और चौड़े भुजा वाले वर्गाकार मैदान पर 12 मीटर ऊंचा पिरामिड के आकार का तंबू बनाना है, तो आवश्यक कपड़े की मात्रा होगी
Ans. 260 वर्ग मीटर
आज इस आर्टिकल में हमने आपको RRB टेक्निकल क्वेश्चन पेपर, RRB Technical Test Questions, RRB Non-Technical Cadre Solved Question Paper in Hindi, RRB ALP Previous Year Paper Pdf के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
No Comments