Question Paper

RSMSSB Stenographer 21 March 2021 Solved Question Paper 2

आज इस आर्टिकल में हमने आपको RSMSSB Stenographer 21 March 2021 Solved Question Paper 2 के बारे में बताने जा रहे है, इसकी मदद से आप अपने paper की answer key चेक कर सकते है.

RSMSSB Stenographer 21 March Solved Question Paper 2021

RSMSSB Stenographer 21 March 2021 Solved Question Paper 2

RSMSSB Stenographer 21 March 2021 Solved Question Paper 2

Q. ‘त्रिनेत्र’ किस समास का उदाहरण है ?

(A) अव्ययीभाव समास
(B) द्वंद्व समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) तत्पुरुष समास

Q. निम्न में से कौन सा द्विगु समास का उदाहरण है ?

(A) चौराहा
(B) दशानन
(C) यथाशक्ति
(D) माता-पिता

Q. ‘अहमदाबाद’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है ?

(A) बाद
(B) आबाद
(C) दाबाद
(D) अबाद

Q. ‘अधखिला’ शब्द में कौन सा उपसर्ग लगा है ?

(A) अ
(B) अध
(C) ला
(D) आधा

Q. ‘पराजय’ शब्द में कौन सा उपसर्ग लगा है ?

(A) पर
(B) परा
(C) पारा
(D) प

Q. ‘माधुर्य’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है ?

(A) य
(B) अय
(C) इय
(D) र्य

Q. प्रति + छाया की संधि है

(A) प्रतीच्छाया
(B) प्रतीछाया
(C) प्रतिच्छाया
(D) प्रतिछाया

Q. निम्न में से कौन सा संधि-विच्छेद स्वर संधि का उदाहरण नहीं है ?

(A) विद्या + आलय
(B) वार्ता + आलाप
(C) रजनी + ईश
(D) जगत् + नाथ

Q. पुनः + जन्म की संधि है

(A) पुनःजन्म
(B) पूनर्जन्म
(C) पुनर्जन्म
(D) पूनःजन्म

Q. ‘वीरांगना’ शब्द का संधि-विच्छेद है ।

(A) वीरांग + ना
(B) वीरा + अंगना
(C) वीर + अंगना
(D) वीरां + गना

Q. मम + ऐश्वर्य’ की संधि है

(A) ममाश्वर
(B) ममैश्वर्य
(C) ममेश्वर
(D) मेमेश्वर

Q. ‘गायक’ का संधि-विग्रह है

(A) गा + यक
(B) गे+यक
(C) गई + अक
(D) गै+अक

Q. ‘पवित्र’ शब्द का संधि-विग्रह है ।

(A) प+वित्र
(B) पअ + वित्र
(C) पो + इत्र
(D) पवि + इत्र

Q. ‘चरणकमल’ किस समास का उदाहरण है।

(A) कर्मधारय समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्विगु समास

Q. निम्न में से कौन सा तत्पुरुष समास का उदाहरण है ?

(A) नीलकंठ
(B) दालभात
(C) गुरुसेवा
(D) पंजाब

Q. ‘दुपहर’ किस समास का उदाहरण है ?

(A) तत्पुरुष समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) द्विगु समास
(D) कर्मधारय समास

Q. ‘विद्यालय’ का समास-विग्रह है

(A) विद्या के लिए आलय
(B) विद्या का आलय
(C) विद्या में आलय
(D) विद्या से आलय

Q. ‘मेघनाद’ का सामासिक-विग्रह है

(A) मेघ का नाद
(B) मेघ के लिए नाद
(C) मेघ में नाद
(D) मेघ के समान नाद है जिसका

Q. ‘चतुराई’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है ?

(A) ई
(B) आई
(C) राई
(D) यी

Q. ‘मरियल’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है।

(A) ल
(B) इयल
(C) यल
(D) रियल

Q.  ‘अध्ययन’ शब्द में कौन सा उपसर्ग लगा है ?

(A) अधि
(B) आधी
(C) अध्य
(D) अध

Q. ‘अरुण’ शब्द का अनेकार्थी है

(A) सूर्य, गुलाबी
(B) प्रातःकालीन सूर्य, सिन्दूर
(C) सिन्दूर, आक
(D) सूर्य, नवीन

Q. ‘शुष्क’ का विलोम शब्द है

(A) सूखा
(B) विकीर्ण
(C) गिला
(D) आर्द्र

Q. ‘ज्योति’ का विलोम शब्द है

(A) प्रकाश
(B) दीप्ति
(C) चाँदनी
(D) तम

Q. “कौशिक” का अनेकार्थी शब्द नहीं है।

(A) सँपेरा
(B) विश्वामित्र
(C) नेवला
(D) शिव

Q. निम्नलिखित विकल्पों में अनेकार्थक शब्दों की दृष्टि से एक विकल्प अनुपयुक्त है, उसका चयन कीजिए।

(A) खग = पक्षी, बाण, सूर्य
(B) चक्र = पहिया, सेना का व्यूह, घेरा
(C) चपल = चंचल, पारा, जीभ
(D) चपला = लक्ष्मी, बिजली, मद्य

Q. ‘अंक’ का अनेकार्थी शब्द क्या होगा ?

(A) धन, ऐश्वर्य, प्रयोजन, कारण
(B) संख्या के अंक, नाटक के अंक, गोद, अध्याय
(C) निराधार, शून्य, निचला ओष्ठ
(D) नष्ट न होने वाला, अ, आ

Q. ‘पंगु’ का विलोम शब्द है

(A) लँगड़ा
(B) सुडौल
(C) अपाहिज
(D) शक्तिहीन

Q. ‘अलि’ शब्द का अनेकार्थी शब्द है

(A) भंवरा, कोयल
(B) भंवरा, आम्र
(C) कोयल, शुक
(D) कोयल, अज

Q. ‘केन्द्रीय’ का विलोम शब्द है

(A) मुख्य
(B) मध्य
(C) केंद्रिक
(D) परिधीय

Q. हंसपद किस विराम का एक और नाम है ।

(A) अल्प-विराम
(B) त्रुटि-विराम
(C) लोप-विराम
(D) पूर्ण-विराम

Q. विरामादि चिह्नों की दृष्टि से कौन सा वाक्य शुद्ध है ?

(A) पिता ने पुत्र से कहा – देर हो रही है, कब आओगे
(B) पिता ने पुत्र, से कहा–देर हो रही है, कब आओगे ?
(C) पिता ने पुत्र से कहा – देर हो रही है, कब आओगे ?
(D) पिता ने पुत्र से कहा, देर हो रही है कब आओगे।

Q. जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम और अल्प विराम से अधिक रुकना अपेक्षित हो, वहाँ ____ चिह्न प्रयोग किया जाता है।

(A) अर्द्ध विराम
(B) विस्मयादिबोधक
(C) संक्षेप
(D) कोष्ठक

Q. हर्ष, शोक, घृणा, आश्चर्य, जैसे भावों को व्यक्त करने के लिए ____ चिह्न का प्रयोग किया जाता है।

(A) अल्प विराम
(B) विवरण
(C) विस्मयादिबोधक
(D) अर्द्ध विराम

Q. मोहन आज घूमने जाएगा। उपर्युक्त वाक्य में कौन सा विराम-चिह्न लगा है ?

(A) प्रश्नवाचक चिह्न
(B) पूर्ण विराम
(C) अर्द्ध विराम
(D) अल्प विराम

Q. ‘फ’ का उच्चारण स्थान है

(A) दन्त
(B) कंठ
(C) मूर्धा
(D) ओष्ठ

Q. इनमें संयुक्त व्यंजन कौन सा है ?

(A) ढ़
(B) ज्ञ
(C) ड
(D) ड़

Q. हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की कुल संख्या कितनी है

(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13

Q. अनुनासिक का संबंध होता है

(A) केवल नाक से
(B) केवल मुख से
(C) नाक और मुख से
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. ‘कंठ्य’ ध्वनि का उदाहरण है

(A) च
(B) ट
(C) क
(D) त

Q. ‘प्रमाणीकरण’ शब्द का अर्थ द्योतक अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द किस विकल्प में है ?

(A) Corrigendum
(B) Validation
(C) Annuity
(D) Authentication

Q. अंग्रेजी के ‘Grace’ के लिए हिन्दी के जिस शब्द का प्रयोग किया जाता है, उसका चयन कीजिए।

(A) शिकायत
(B) अनुग्रह
(C) सलाह
(D) विदाय

Q. ‘Convene’ के लिए हिन्दी पारिभाषिक शब्द है?

(A) संयोजन
(C) संक्षिप्त
(B) संरक्षण
(D) संगणक

Q. किस विकल्प में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द के सामने उसका सही हिंदी समकक्ष शब्द लिखा है ?

(A) Ex-officio = पूर्वपदाधिकारी
(B) Adhoc = तदर्थ
(C) Quorum = गणनासंख्या
(D) Disposal = उपयोग-त्याग

Q. मौलिक/आधारभूत शब्द का अर्थ द्योतक अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द किस विकल्प में है ?

(A) Firstsight
(B) Prima facie
(C) Fundamental
(D) Corrigendum

Q. किस शब्द में वर्तनी संबंधी अशुद्धि है ?

(A) कैकेयी
(B) कवीद्र
(C) शाश्वत
(D) आधिपत्य

Q. निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शुद्ध शब्द है ?

(A) आर्शवाद
(B) दौर्बल्य
(C) प्रोढ़
(D) पुनरावलोकन

Q. सही वर्तनी शब्द है

(A) जीजीविषा
(B) जिजीविषा
(C) जिजिवीषा
(D) जिजिविषा

Q. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही नहीं है ?

(A) पूंजीपति
(B) मनिषि
(C) वाल्मीकि
(D) निझरिणी

Q. निम्न में से कौन सी वर्तनी सही है ?

(A) लालायित
(B) लालायीत
(C) लालयीत
(D) ललायित

Q. निम्न में से कौन सी वर्तनी सही नहीं है ?

(A) आजीविका
(B) बलिष्ठ
(C) स्वाभाविक
(D) अभिषाप

Q. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही नहीं है

(A) तात्कालिक
(B) राजनीतिक
(C) इतिहासिक
(D) अनुयायी

Q. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है ?

(A) साहित्य
(B) अनूकुल
(C) प्रतीक्रिया
(D) अनुपस्थित

Q. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है ?

(A) भागिरथी
(B) प्रसंशा
(C) परिस्थिती
(D) प्रदर्शनी

Q. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है ?

(A) शोणित
(B) शोणीत
(C) शोनित
(D) सोणित

Q. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है ?

(A) महत्वाकांछा
(B) व्योहार
(C) भस्मीभूत
(D) वास्प

Q. वह गीत की दो-चार लड़ियाँ गाती है। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है ?

(A) वह
(B) गीत की
(C) दो-चार
(D) लड़ियाँ गाती है।

Q. शोक है कि आपने मेरे पत्रों का कोई उत्तर नहीं दिया। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है ?

(A) शोक है कि
(B) आपने मेरे
(C) पत्रों का कोई
(D) उत्तर नहीं दिया

Q. एक कहानियों की पुस्तक ले आइयेगा। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है ?

(A) एक कहानियों
(B) की
(C) पुस्तक
(D) ले आइयेगा।

60. निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए:

(A) भारत में अनेक जाति हैं।
(B) भारत में अनेकों जाति हैं।
(C) भारत में अनेक जातियाँ हैं।
(D) भारत में अनेकों जातियाँ हैं।

Q. ‘अंधों में काना राजा’ लोकोक्ति का अर्थ है

(A) आँख से अंधा व्यक्ति
(B) ज्ञानी व्यक्ति
(C) मूर्ख व्यक्ति
(D) अनपढ़ों में पढ़े लिखे का सम्मान होना

Q. ‘अधजल गगरी छलकत जाए’ लोकोक्ति का अर्थ है

(A) बुरा-भला कहना
(B) अपनी बुराई न दिखना
(C) कम गुणी ज्यादा दिखावा
(D) अंत हो जाना

Q. ‘दाल-भात में मूसलचंद’ लोकोक्ति का अर्थ है

(A) अपने को बहुत समझना
(B) बेकार दखल देना
(C) भोजन में कंकड़ होना
(D) भोजन के पीछे मरना

Q. ‘घर का भेदी लंका ढाए’ लोकोक्ति का अर्थ है

(A) दोषी की संगति में निर्दोष मारा जाता है ।
(B) आपसी फूट से सर्वनाश होता है ।
(C) बेईमान लोग एक दूसरे का पक्ष लेते हैं ।
(D) मूर्खों में कुछ पढ़ा लिखा व्यक्ति ।

Q. किस लोकोक्ति का अर्थ है ‘संयोगवश सफलता मिलना’ ?

(A) अधजल गगरी छलकत जाये
(B) अंधे के हाथ बटेर लगना
(C) चमड़ी जाये पर दमड़ी न जाये
(D) जल में रहकर मगरमच्छ से बैर

Q. ‘अंगारों पर पैर रखना’ मुहावरे का सही अर्थ है

(A) बहुत कष्ट आना
(B) खुद को संकट में डालना
(C) विचलित होना
(D) अपने मन अनुसार करना

Q. ‘इंद्र का अखाड़ा’ मुहावरे का सही अर्थ है

(A) मुश्किल में पड़ना
(B) मौज की जगह होना
(C) दोगुना लाभ होना
(D) बुरी तरह धोखा खाना

Q. ‘गरदन रेतना’ मुहावरे का सही अर्थ है

(A) ठगना
(B) भागना
(C) हारना
(D) मारना

Q. ‘वायदे का पक्का’ के लिए उचित मुहावरा है

(A) बात की बात में
(B) बात का धनी
(C) बात बनाना
(D) बात चलाना

Q. ‘दाल में काला होना’ मुहावरे का सही अर्थ है

(A) दाल में कोयला गिरना
(B) दाल काली होना
(C) प्रतिकूल कार्य करना
(D) गड़बड़ होना

Q. ‘परिपत्र’ किस श्रेणी में आता है ?

(A) व्यक्तिगत पत्र
(B) पारिवारिक पत्र
(C) सामाजिक पत्र
(D) कार्यालयी पत्र

Q. पत्र जिस व्यक्ति को लिखा जाता है उसे कहा जाता है

(A) प्रेषक
(B) प्रेषिती
(C) प्रेक्षक
(D) प्रेषण

Q. कार्यालयी पत्रों की भाषा होती है

(A) बोलचाल की भाषा
(B) औपचारिक भाषा
(C) काव्यात्मक भाषा
(D) सरल भाषा

Q. पूर्व में प्रेषित पत्र का स्मरण दिलाने के लिए भेजा गया पत्र कहलाता है

(A) निमंत्रण पत्र
(B) परिपत्र
(C) अनुस्मारक
(D) ज्ञापन

Q. अधिसूचना का प्रकाशन कहाँ होता है ?

(A) सोशल मीडिया
(B) तार पत्र
(C) समाचार-पत्र
(D) राजपत्र (गजट)

Direction : Fill in the blanks with appropriate article

Q. He eats a lot of ___ meat.

(A) the
(B) a
(C) an
(D) no article

Q. I’ve been waiting for ____ long time.

(A) no article
(B) the
(C) a
(D) an

Q. Let’s play ___ volleyball.

(A) no article
(B) the
(C) a
(D) an

Q. Sarah is ____ excellent teacher !

(A) a
(B) the
(C) an
(D) no article

Q. Kalidas is ____ Shakespeare of India.

(A) a
(B) an
(C) the
(D) no article

Q. Mr. Mathew is ___ engineer.

(A) a
(B) an
(C) the
(D) no article

Q. He drives at a speed of 90 miles _____ hour.

(A) a
(B) an
(C) the
(D) no article needed.

Q. Which is ____ longest river in India ?

(A) a
(B) an
(C) the
(D) no article

Q. I have sent __________ S.M.S.

(A) a
(B) an
(C) the
(D) no article

Q. It was ________ amazing view.

(A) a
(B) an
(C) the
(D) no article

Q. Select the correct verb form. Can you ____ me some money?

(A) lend
(B) lent
(C) lease
(D) leave

Q. Select the correct verb form. Please ___ the window.

(A) opening
(B) opens
(C) open
(D) opened

Q. The doctor advised me to stop ___.

(A) smoker
(B) smoke
(C) smoking
(D) smoked

Q. Do you know who ____ our national anthem?

(A) is writing
(B) has written
(C) has been writing
(D) had writing

Q. I ____ to his house yesterday.

(A) was not went
(B) did not go
(C) did not went
(D) was not go

Q. Generally, honesty __ from the heart.

(A) come
(B) comes
(C) has come
(D) coming

Direction : Transformation of (Active-Passive):

Q. We have received no information No information ___ by us.

(A) has received
(B) have been received
(C) has been received
(D) is received

Q. Will they complete it in a month ? Will it ____ in a month?

(A) complete
(B) be complete
(C) be completed
(D) completes

Q. The boys were playing cricket.

(A) Cricket had been played bis boys.
(B) Cricket has been played bin boys.
(C) Cricket was played by the boys.
(D) Cricket was being played by boys.

Q. It is time to ring the bell.

(A) It is time the bell rings.
(B) It is being time to ring the hell
(C) It is time for the bell to ring.
(D) It is time for the bell to be ring.

Q. Why do you tell a lie ?

(A) Why a lie told by you ?
(B) Why is a lie be told by you?
(C) Why is a lie told by you?
(D) Why is a lie being told you ?

Q. Who can question Gandhi’s integrity ?

(A) By whom Gandhi’s integrity is be questioned ?
(B) By whom can Gandhi’s integrity be questioned ?
(C) Gandhi’s integrity can be questioned by whom?
(D) Who could have questioned Gandhi’s integrity?

Q. Select the synonym of the given word. SPECIFIC

(A) Ordinary
(B) Common
(C) General
(D) Precise

Q. Select the Antonym of the given word. DEFIANCE

(A) Anxiety
(B) Obedience
(C) Suspicion
(D) Dismay

Direction : Direct-Indirect Speech (100 – 105) :

Q. Mohan said to her, “You have completed your work”.

(A) Mohan told her that she had completed her work.
(B) Mohan’ told her that she has completed her work.
(C) Mohan told her that she was completed her work.
(D) Mohan told her that she had completed his work.

Q. His father ordered him to go to his room and study.

(A) His father said, “Go to your room and study.”
(B) His father said to him, “Go and study in your room.”
(C) His father shouted, “Go right now to your study room.”
(D) His father said firmly, “Go and study in your room.”

Q. Choose the correct indirect speech alternative of, ‘Pooja said to Sejal, “You are looking beautiful tonight.”

(A) Pooja told Sejal that she was looking beautiful that night.
(B) Pooja told Sejal that she had been looking beautiful that night.
(C) Pooja told Sejal that you are looking beautiful tonight.
(D) Pooja told Sejal that you are looking beautiful this night.

Q. Kiran asked me, “Did you see the Cricket match on television last night ?”.

(A) Kiran asked me whether I saw the Cricket match on television the earlier night.
(B) Kiran asked me whether I had seen the Cricket match on television the earlier night.
(C) Kiran asked me did I had seen the Cricket match on television the last night.
(D) Kiran asked me whether I had seen the Cricket match on television the last night.

Q. Choose the correct indirect speech alternative of ‘He said, “Oh no! I missed the train.”

(A) He exclaimed with sorrow that he had missed the train.
(B) He exclaimed with sorrow that he missed the train.
(C) He exclaimed with sorrow that he has missed the train.
(D) He exclaimed with sorrow that he would miss the train.

Q. Choose the correct indirect speech alternative of ‘The geography teacher said, “The earth is round.”

(A) The geography teacher said that the earth was round.
(B) This geography teacher said that the earth had been round.
(C) The geography teacher said that the earth has been round.
(D) The geography teacher said that the earth is round.

Direction : Fill in the blanks using appropriate preposition:

Q. My house is the ____ bus stand and the church.

(A) in
(B) on
(C) between
(D) inside

Q. James is playing basketball ____ his friends.

(A) along
(B) among
(C) with
(D) within

Q. I like going ___ Australia.

(A) with
(B) to
(C) above
(D) into

Q. The short story ‘The Last leaf” was written ____ O. Henry.

(A) into
(B) by
(C) at
(D) with

Q. Bhagat Singh died _________ the nation.

(A) from
(B) on
(C) for
(D) by

Q. ________ acting, Amir Khan is also interested in social work.

(A) With
(B) Beside
(C) In
(D) Besides

Q. What is wrong ________ you?

(A) by
(B) with
(C) so
(D) from

Q. The boy was cured _________ typhoid.

(A) from
(B) of
(C) for
(D) through

Q. I’ll be ready to leave _________ about twenty minutes.

(A) at
(B) in
(C) on
(D) across

Q. Mr. Patel will reach ___ 2 o’clock.

(A) in
(B) within
(C) besides
(D) by

Choose the appropriate translation of the given sentences:

Q. सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान न करें।

(A) Smoking is not good in public.
(B) Smoking disturbs the public places.
(C) Don’t smoke in public places.
(D) Many people smoke in public places.

Q. रास्ते पर थूकना दंडनीय है।

(A) It’s prohibited to spit on road.
(B) It’s not advisable to spit on road.
(C) It’s punishable to spit on road.
(D) No one should spit on road.

Q. Income Tax is known as Direct Tax.

(A) आयकर को कर कहते हैं।
(B) आयकर को प्रत्यक्ष कर के रूप में जाना जाता है।
(C) आयकर सीधा कर है।
(D) आयकर अप्रत्यक्ष कर है।

Q. World’s tallest building is situated in India.

(A) दुनिया की सबसे ऊंची इमारत भारत में स्थित है।
(B) दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा भारत में है।
(C) विश्व का सबसे ऊंचा स्मारक भारत में है।
(D) ये सब सही हैं।

Q. India is known as God’s country.

(A) भारत को भगवान के देश के रूप में जाना जाता है।
(B) भारत भगवान का देश है।
(C) भगवान भारत का देश है।
(D) ये सब सही हैं।

Give Synonyms for the following

Q. Wrath

(A) Anger
(B) Crime
(C) Knot
(D) Smoke

Q. Vanquish

(A) Conquer
(C) Error
(B) Introduce
(D) Surprise

123. Zenith

(A) Erase
(C) Parade
(B) Loose
(D) Peak

Q. Voracious

(A) Tenacious
(C) Spacious
(B) Truthful
(D) Ravenous

Q. Abortive

(A) Fruitful
(B) Familiar
(C) Unsuccessful
(D) Consuming

Q. Tenacious

(A) persistent
(B) collecting
(C) fast running
(D) intentional

Give Antonyms for the following

Q. Dearth

(A) Abundance
(B) Shortage
(C) Famine
(D) Hopeful

Q. Upbeat

(A) Mournful
(B) Pessimistic
(C) Helpless
(D) Happy

Q. Provoke

(A) Attract
(B) Occasion
(C) Pacify
(D) Convince

Q. Fiasco

(A) Blunder
(B) Debacle
(C) Limp
(D) Success

Q. Boisterous

(A) Noisy
(B) Raucous
(C) Quiet
(D) Well-mannered

Q. Relinquish

(A) Possess
(B) Renounce
(C) Deny
(D) Abdicate

Read the following passage and answer the questions.

“I Have a Dream” is a public speech delivered by American civil rights activist Martin Luther King Jr. during the march on Washington for jobs and freedom on August 28, 1963, in which he calls for an end to racism in the United States and called for civil and economic rights. Delivered to over 2,50,000 civil rights supporters from the steps of the Lincoln Memorial in Washington, D.C., the speech was a defining moment of the civil rights movement. Beginning with a reference to the Emancipation Proclamation, which freed millions of slaves in 1863, King observes that: “one hundred years later, the Negro still is not free”. Towards the end of the speech, King departed from his prepared text for a partly improvised peroration on the theme “I have a dream”, prompted by Mahalia Jackson’s cry: “Tell them about the dream, Martin!” In this part of the speech, which most excited the listeners and has now become its most famous, King described his dreams of freedom and equality arising from a land of slavery and hatred. Jon Meacham writes that, “With a single phrase, Martin Luther King Jr. joined Jefferson and Lincoln in the ranks of men who’ve shaped modern America”. The speech was ranked the top American speech of the 20th century in a 1999 poll of scholars of public address.

Q. What issues docs Martin Luther King’s speech address?

(A) Continuation of racism
(B) End t0 racism and civil and economic rights
(C) Civil rights
(D) Civil War

Q. What pushes King to speak: “I have a dream”?

(A) He reads out the Emancipation Proclamation
(B) He is prompted by Mahalia Jackson
(C) He is overwhelmed by the crowd
(D) Lincoln had asked him to give the speech

Q. From the last paragraph, give one word for “to leave”.

(A) Departed
(B) Proclamation
(C) Improvised
(D) Address

Q. What is the name of Martin Luther King’s famed speech ?

(A) The Emancipation Proclamation
(B) An Improvisation
(C) A Peroration
(D) I Have a Dream

Q. In front of whom does King speak ?

(A) The civil rights supporters
(B) His friends.
(C) Lincoln
(D) The Negroes

Choose the correct word for given Official/ Technical Terms (138-145):

Q. Human rights

(A) अधिकार
(B) मानव अधिकार
(C) सहकारी अधिकार
(D) व्यक्तिगत अधिकार

Q. Micro Planning

(A) योजना
(B) सहयोग
(C) सूक्ष्म योजना
(D) तालीम

Q. Daily Register

(A) हाजरी पत्र
(B) परिपत्र
(C) दैनिक रजिस्टर
(D) रजिस्टर

Q. अध्यक्ष

(A) Principal
(B) President
(C) Vice-Chancellor
(D) Registrar

Q. प्रशासन

(A) Accounts
(B) Administration
(C) Army
(D) None

Q. विधेयक

(A) Demand
(B) Clerk
(C) Bill
(D) Statement

Q. राजपत्र

(A) Gazette
(B) Governor
(C) Grant
(D) Law

Q. शिष्टमंडल

(A) Commission
(B) Direction
(C) Accusation
(D) Delegation

Letter writing based questions:

Q. Which of these is not a part of a letter ?

(A) Date
(B) Greeting
(C) Photo
(D) Signature

Q. If you didn’t know the recipient’s name, how would you close the letter?

(A) With love,
(B) Yours sincerely,
(C) Yours faithfully,
(D) Absolutely yours,

Q. In inquiring information, regarding admission and equipment costs, etc., a type of letter used is known as :

(A) Bad news letter
(B) Inquiry letter
(C) Adjustment letter
(D) Complaint letter

Q. In letter writing format, a title, “Dear John” is an example of

(A) Salutation
(B) Signed name
(C) Body of the letter
(D) Introduction

Q. How do you end the main body of a formal letter?

(A) By telling the recipient what he should be doing next.
(B) By talking about the weather in your city.
(C) By talking about the weather in the recipient’s city.
(D) By expressing your love for the recipient.

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

3 hours ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago