आज इस आर्टिकल में हम आपको सांस्कृतिक, पुस्तक और मुद्रा से संबन्धित प्रश्न के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.
सांस्कृतिक, पुस्तक और मुद्रा से संबन्धित प्रश्न

Q. भारत में सबसे पुराना गिरिजाघर (सेंट थॉमस चर्च) किस राज्य में स्थित है ?
(A) असम
(B) गोवा
(C) केरल
(D) पश्चिम बंगाल
Q. पुरी में ‘रथ यात्रा’ किसके सम्मान में आयोजित की जाती है ?
(A) भगवान राम
(B) भगवान शिव
(C) भगवान जगन्नाथ
(D) भगवान विष्णु
Q. कामाख्या मंदिर भारत के किस आधुनिक राज्य में स्थित है ?
(A) मेघालय
(B) मणिपुर
(C) नालंदा
(D) असम
Q. कामाख्या मंदिर किस राज्य का महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है ?
(A) तमिलनाडु
(B) असम
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) मणिपुर
Q. अमृता शेरगिल किस रूप में प्रसिद्ध हुई ?
(A) मूर्तिकार
(B) चित्रकार
(C) संगीतकार
(D) नृत्यांगना
Q. प्रतिमापरक व्यक्तित्व अमृता शेरगिल का जन्म स्थान है –
(A) हंगरी
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रिया
(D) पोलैंड
Q. किमोनो किस एशियाई देश की परिधान शैली है ?
(A) कोरिया
(B) लाओस
(C) चीन
(D) जापान
Q. राग कामेश्वरी की रचना किसने की थी ?
(A) उस्ताद अमजद अली खान
(B) उदय शंकर
(C) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं
(D) पंडित रवि शंकर
Q. ‘लास्ट सपर’ एक प्रसिद्ध रिनेसन्स चित्रकारी किस की श्रेष्ठ कृति थी ?
(A) माइकल एंजेलो
(B) टीटीअन
(C) लिओनार्डो द विंसी
(D) राफेल
Q. ‘मोनालीसा’ का सुप्रसिद्ध चित्र किसने बनाया था ?
(A) माइकल एंजेलो
(B) लियोनार्डो द विंसी
(C) पिकासो
(D) वान गोग
Q. प्रसिद्ध चित्रकार पैब्लो पिकासो निम्नलिखित में से क्या थे ?
(A) फ्रेंच
(B) इटालियन
(C) फ्लेमिश
(D) स्पेनिश
Q. ‘भारत माता’ नामक प्रसिद्ध पेंटिंग के चित्रकार कौन थे ?
(A) गगनेंद्रनाथ टैगोर
(B) अवनींद्र नाथ टैगोर
(C) नंदलाल बोस
(D) जैमिनी रॉय
Q. भारत में पहली बोलती फिल्म थी –
(A) राजा हरिश्चंद्र
(B) आलम आरा
(C) चंडीदास
(D) झांसी की रानी
Q. 1931 में भारत वर्ष में पहली बोलने वाली फिल्म कौन सी थी ?
(A) आलम आरा
(B) नील कमल
(C) इंद्र सभा
(D) शकुंतला
Q. दादा साहेब फाल्के ने किस वर्ष अपनी पहली फीचर फिल्म तैयार की थी ?
(A) 1912
(B) 1911
(C) 1910
(D) 1913
Q. निम्नलिखित में से नृत्य का “शास्त्रीय” रूप कौन सा है ?
(A) मणिपुरी
(B) मयूरभंज का छउ
(C) भांगड़ा
(D) चांग
Q. तिलाना किसका फॉर्मेट है ?
(A) कथक
(B) कुचीपुड़ी
(C) ओडीसी
(D) भरतनाट्यम
Q. स्वर्गीय राजा रवि वर्मा किस से संबंधित है ?
(A) संगीत
(B) चित्रकारी
(C) नृत्य
(D) चलचित्र
Q. ‘हंस दमयंती’ नामक श्रेष्ठ कृति किसके द्वारा रंग चित्रित है ?
(A) अंजोलि एला मेनन
(B) अवनींद्र नाथ टैगोर
(C) अमृता शेरगिल
(D) राजा रवि वर्मा
Q. अंजोलि एला मेनन ने किस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त की है ?
(A) वाद्य संगीत
(B) चित्रकारी
(C) कर्नाटक संगीत (कंठ)
(D) हिंदुस्तानी संगीत (कंठ)
Q. निम्नलिखित में से कौन सितार के साथ संबन्धित नहीं है ?
(A) अमीर खुसरो
(B) रवि शंकर
(C) उस्ताद अलाउद्दीन खां
(D) विलायत अली खां
Q. पंडित शिवकुमार शर्मा किस के प्रतिपादक हैं ?
(A) मेन्डोलिन
(B) संतूर
(C) सितार
(D) वीणा
Q. वह कौन सा वाद्य यंत्र है जिस पर उस्ताद अमजद अली खान ने निपुणता प्राप्त की है ?
(A) सरोद
(B) वायलिन
(C) सितार
(D) शहनाई
Q. अमजद अली खान निम्नलिखित में से किस संगीत वाद्य से संबद्ध है ?
(A) सरोद
(B) वायलिन
(C) वीणा
(D) सितार
Q. एन. राजम ने किस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त की थी ?
(A) नृत्य (शास्त्रीय)
(B) चित्रकारी
(C) वायलिन
(D) कर्नाटक संगीत (कंठ)
Q. भारतीय वोकल म्यूजिक का प्राचीन रूप है –
(A) ठुमरी
(B) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं
(C) ध्रुपद
(D) गजल
Q. हरि प्रसाद चौरसिया किस वाद्य के वादन के लिए विख्यात है ?
(A) शहनाई
(B) बांसुरी
(C) सरोद
(D) तबला
Q. किस क्षेत्र में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ने प्रसिद्धि पाई है ?
(A) सितार
(B) गिटार
(C) शहनाई
(D) हिंदुस्तानी संगीत (शास्त्री गायिकी)
Q. कला की बंगाल शैली का अग्रदूत कौन था ?
(A) नंदलाल बोस
(B) बी.सी. सान्याल
(C) यामिनी रॉय
(D) अवनींद्र नाथ ठाकुर
Q. लोक चित्रकला की ‘मधुबनी’ शैली भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में प्रचलित है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
Q. टिप्पणी निम्न में से किस राज्य का लोक नृत्य है ?
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
Q. शास्त्रीय नृत्य ओडिसी किस प्रदेश की उपज है ?
(A) ओडिशा
(B) आंध्र प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
Q. संयुक्ता पाणिग्रही किस नृत्य के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) भरतनाट्यम
(B) कथक
(C) मणिपुरी
(D) ओडिसी
Q. मोहिनीअट्टम नृत्य रूप का विकास निम्नलिखित में से मूलत: किस राज्य में हुआ ?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) उड़ीसा
(D) तमिलनाडु
Q. निम्नलिखित में से कौन भरतनाट्यम की नर्तिका नहीं है ?
(A) सितारा देवी
(B) लीला सैमसन
(C) गीता रामचंद्रन
(D) सोनल मानसिंह
Q. करगम कहां का लोक नृत्य है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) केरल
Q. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय लोक नृत्य है ?
(A) गरबा
(B) कथकली
(C) मोहिनीअट्टम
(D) मणिपुरी
Q. कथकली शास्त्रीय नृत्य किस राज्य से शुरू हुआ था ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु
Q. कथकली नृत्य का प्रचलन किस राज्य में है ?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) उड़ीसा
(D) केरल
Q. गुरु गोपीनाथ प्रतिपादक थे ?
(A) कत्थक के
(B) कथकली के
(C) कुचिपुड़ी के
(D) भरतनाट्यम के
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक नृत्य का ‘शास्त्रीय’ रूप है ?
(A) बांग्ला
(B) कलबेलिया
(C) ओडिसी
(D) पंडवानी
Q. गरबा एक नृत्य है –
(A) गुजरात का
(B) राजस्थान का
(C) उड़ीसा का
(D) असम का
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कर्नाटक संगीत का रूप नहीं है ?
(A) कृति
(B) थिल्लाना
(C) श्लोक्म्
(D) टप्पा
Q. ‘कुचिपुड़ी’ कहां की नृत्य प्रणाली है ?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश
Q. आंध्र प्रदेश का क्लासिकल नृत्य है –
(A) भरतनाट्यम
(B) कथकली
(C) कुचिपुड़ी
(D) ओडीसी
Q. कुचिपुड़ी नृत्य नाटक किस राज्य से संबंधित है ?
(A) असम
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) मणिपुर
Q. निम्न में से कौन सा लोक/ जनजातीय नृत्य कर्नाटक से संबंधित है ?
(A) यक्षगान
(B) वीधी
(C) जात्रा
(D) झोरा
Q. निम्न में से कौन प्रसिद्ध तबला वादक है ?
(A) जाकिर हुसैन
(B) विक्कू विनायक राम
(C) पं.वी.जी. जोग
(D) पालघाट मणि अय्यर
Q. चंडीगढ़ का ‘रॉक गार्डन’ किसका बनाया हुआ है ?
(A) किशन चंद
(B) नेक चंद
(C) ज्ञान चंद
(D) मूल चंद
Q. ‘बड़ा इमामबाड़ा’ कहां स्थित है ?
(A) आगरा
(B) लखनऊ
(C) पटना
(D) इलाहाबाद
Q. बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिरों के गर्भ गृहों में निम्न में से क्रमशः किन देवताओं की पूजा होती है ?
(A) विष्णु और शिव
(B) शिव और विष्णु
(C) शिव और पार्वती
(D) विष्णु और ब्रह्मा
Q. धार्मिक त्योहार ‘दुर्गा पूजा’ किस राज्य में उत्साह के साथ मनाया जाता है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) असम
(D) उड़ीसा
Q. अंकोरवाट मंदिर कहां स्थित है ?
(A) थाईलैंड में
(B) मलेशिया में
(C) कंबोडिया में
(D) म्यांमार में
Q. ‘वात्सल्य मेला’ प्रतिवर्ष कहां आयोजित किया जाता है ?
(A) चंडीगढ़
(B) बंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) भोपाल
Q. सरोद में कितने तार होते हैं ?
(A) 7
(B) 19
(C) 5
(D) 4
Q. हमारे राष्ट्रीय चिह्न के नीचे आदर्श वाक्य क्या है ?
(A) सत्यं शिवम्
(B) सत्यं शिवम् सुंदरम्
(C) सत्यमेव जयते
(D) जय हिंद
Q. निम्नलिखित में से कौन सा लोक नृत्य राजस्थान से संबंधित है ?
(A) रउफ
(B) झोरा
(C) वीधी
(D) सुईसिनी
Q. ‘तबल चोंगली’ किस राज्य के लोक नृत्य का रूप है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) असम
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Q. नौटंकी निम्न में से किस राज्य का लोक नृत्य है ?
(A) हरियाणा
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
Q. भीलों के प्रसिद्ध लोक नाटक का नाम क्या है ?
(A) गवरी
(B) स्वांग
(C) तमाशा
(D) रम्मत
Q. गीत और नृत्य द्वारा अपनी जीविका उपार्जित करने वाली एक दक्षिण राजस्थानी जनजाति है –
(A) माया
(B) मूर
(C) ख़ासी
(D) गरासिआ
Q. निम्न में से कौन सा लोक नृत्य जम्मू एवं कश्मीर से संबंधित है ?
(A) झोरा
(B) वीधी
(C) रौफ
(D) सुइसिनी
Q. निम्न में से कौन सा लोक/ जनजातीय नृत्य उत्तर प्रदेश से संबंधित है ?
(A) वीधी
(B) शौरा
(C) तमाशा
(D) रौफ
Q. पटेटी किस का त्योहार है ?
(A) पारसी
(B) जैन
(C) सिख
(D) बौद्ध
Q. आधुनिक हिंदी साहित्य का अग्रणी साहित्यकार कौन है ?
(A) श्रीनिवास दास
(B) मुंशी प्रेमचंद
(C) देवकीनंदन खत्री
(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र
Q. ललित कला अकादमी किस के संवर्धक के लिए समर्पित है ?
(A) साहित्य
(B) संगीत
(C) नृत्य एवं नाटक
(D) ललित कला
Q. निम्न वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव में से मध्य प्रदेश में कौन सा नहीं मनाया जाता ?
(A) मारवाड़ उत्सव
(B) तानसेन संगीत उत्सव
(C) उस्ताद अलाउद्दीन उत्सव
(D) कालिदास सम्मान
Q. भारत में नृत्य, नाटक और संगीत के विकास को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किस की है ?
(A) साहित्य अकादमी
(B) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा
(C) संगीत नाटक अकादमी
(D) ललित कला अकादमी
Q. संगीत नाटक अकादमी द्वारा भारतीय शास्त्रीय नृत्य के रूप में केवल सन् 2000 में मान्यता प्राप्त ‘सत्रीया नृत्य’ मूलत: कहां का है ?
(A) असम
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) त्रिपुरा
Q. इंडिया टुडे है –
(A) समस्याओं का अस्थिर पुंज
(B) पूर्व ब्रिटिश भारत से पाकिस्तान और बांग्लादेश निकाल कर
(C) एक समाचार पत्रिका जो वर्तमान मामलों को समर्पित है
(D) भारतीय संघ जो संयुक्त राष्ट्र का सदस्य है
Q. ‘द स्टेट ऑफ द नेशन’ पुस्तक का लेखक कौन है ?
(A) फाली एस. नरीमन
(B) मार्क टुली
(C) विनोद मेहता
(D) कुलदीप नैयर
Q. ‘ऑरिजिन ऑफ स्पेशीज’ नामक पुस्तक किसने लिखी थी ?
(A) वाटसन
(B) मंडल
(C) चार्ल्स डार्विन
(D) हचिंसन
Q. ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) शशि थरूर
(B) बिल क्लिंटन
(C) कपिल देव
(D) देव आनंद
Q. ‘एक अज्ञात भारतीय की आत्मकथा’ किसने लिखी थी ?
(A) आर.के. नारायण
(B) नीरद सी. चौधरी
(C) आर.के. लक्ष्मण
(D) राज मोहन गांधी
Q. प्रसिद्ध उपन्यास ‘प्राइड एंड प्रेज्यूडिस’ किसने लिखा था ?
(A) जेन ऑस्टिन
(B) जॉर्ज इलियट
(C) लियो टॉलस्टॉय
(D) चार्ल्स डिकेंस
Q. ‘नाइन्टीन एटी फोर’ पुस्तक का लेखक कौन है ?
(A) जे.एम. बेरी
(B) वॉल्टर स्कॉट
(C) जॉर्ज ऑरवैल
(D) थॉमस हार्डी
Q. ‘बियोन्ड द लाइंस: एन ऑटो बायोग्राफी’ पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) खुशवंत सिंह
(B) जनरल जे.जे. सिंह
(C) कुलदीप नैयर
(D) रे ब्रैडबरी
Q. ‘टू लॉइव्स’ किसने लिखी है ?
(A) विक्रम सेठ
(B) किरण देसाई
(C) अरुंधति राय
(D) खुशवंत सिंह
Q. ‘इंडिया विंस फ्रीडम’ आत्मकथा है –
(A) अबुल कलाम आजाद की
(B) मोहम्मद अली की
(C) जाकिर हुसैन की
(D) सैयद अहमद खान की
Q. गांधी को प्रभावित करने वाली पुस्तक ‘अन्टू द लास्ट’ का लेखक है –
(A) बोरिस येल्तसिन
(B) जॉन रस्किन
(C) पुश्किन
(D) रस्किन बॉन्ड
Q. ‘हैरी पॉटर’ सीरीज की पुस्तकें निम्नलिखित में से किसने लिखी है ?
(A) पी.जी. वुडहाउस
(B) जे.के. राउलिंग
(C) फ्रैंकलीन डब्ल्यू. डिक्सन
(D) कैरोलिन कीन
Q. ‘एंप्लॉयमेंट, इंटरेस्ट एंड मनी’ पुस्तक का लेखक कौन है ?
(A) जे. एम. केन्स
(B) ए. मार्शल
(C) डी.पेटिकिन
(D) ए.स्मिथ
Q. प्रसिद्ध काव्य ‘गीत गोविंद’ के रचयिता है –
(A) जय चंद्र
(B) जय देव
(C) जयसिंह
(D) जयंत
Q. ‘फ्रीडम फ्रॉम फीयर’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A) बेनजीर भुट्टो
(B) कोराजोन एक्यूईनो
(C) आंग सान सू की
(D) नयनतारा सहगल
Q. निम्न में से कौन सी पुस्तक कीश्वर देसाई ने लिखी है ?
(A) द रेड डेविल
(B) विटनेस द नाइट
(C) टुनाइट दिस सैवेज राइट
(D) अर्थ एंड ऐशिज
Q. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने लिखी है ?
(A) डेवलपिंग इंडिया
(B) साइंस इन टूडेज इंडिया
(C) डिफेंस सेट अप इन इंडिया
(D) गाइडिंग सोल
Q. पुस्तक ‘द जिगजैग वे’ किसने लिखी है ?
(A) अनिता देसाई
(B) सिमरन सोढ़ी
(C) जाह्नवी बरुआ
(D) लिसा जेनेवा
Q. ‘व्हाट वेंट रॉन्ग’ पुस्तक की लेखिका कौन है ?
(A) सुषमा स्वराज
(B) सोनिया गांधी
(C) शैला निगार
(D) किरण बेदी
Q. ‘द फ्यूचर ऑफ इंडिया’ नामक पुस्तक का लेखक कौन हैं –
(A) बिमल जालान
(B) दीपक चोपड़ा
(C) अमिताभ घोष
(D) एन.के. सिंह
Q. सलमान रुश्दी की निम्नलिखित रचनाओं में से प्रथम कौन सी थी ?
(A) शेम
(B) मिडनाइट्स चिल्ड्रेन
(C) द सैटेनिक वर्सेज
(D) द मूअर्स लास्ट साई
Q. पुस्तक ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’ किसने लिखी है ?
(A) अरुंधती राय
(B) तस्लीमा नसरीन
(C) सलमान रुश्दी
(D) किरण देशाई
Q. ‘लज्जा’ पुस्तक का लेखक कौन हैं ?
(A) अनुराधा राय
(B) तस्लीमा नसरीन
(C) शक्ति मजूमदार
(D) किरण बेदी
Q. पुस्तक ‘द एन्चैंट्रेस ऑफ फ्लोरेंस’ किसने लिखी है ?
(A) अमित चौधरी
(B) जोया हसन
(C) सलमान रूश्दी
(D) विलास सारंग
Q. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक वी.एस. नायपॉल ने लिखी है ?
(A) द री डिस्कवरी ऑफ इंडिया
(B) ए हाउस फॉर मिस्टर बिस्वास
(C) विटनेस द नाइट
(D) टेन्डर हुक्स
Q. ‘लाइफ डिवाइन’ पुस्तक के लेखक कौन थे ?
(A) महात्मा गांधी
(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(C) राधाकृष्णन
(D) श्री अरबिंद
Q. निम्नलिखित कलाकारों में से ‘मिएण्डरिंग पाश्चर्स ऑफ़ मेमोरीज’ पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) शोभना नारायण
(B) सरोजा वैद्यनाथन
(C) यामिनी कृष्णमूर्ति
(D) गीता चंद्रन
Q. प्रसिद्ध पुस्तक ‘द जनरल थीअरी ऑफ एंप्लॉयमेंट, इंटरेस्ट एंड मनी’ का लेखक है ?
(A) जे.बी. सेय
(B) जे.एम. कीन्ज
(C) सेन
(D) कैर्नक्रॉस
Q. ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ किसने लिखी थी ?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) ए.पी.जे.अब्दुल कलाम
Q. ‘री डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ किसने लिखी है ?
(A) गुरचरण दास
(B) अरुंधति राय
(C) मेघनाद देसाई
(D) मृणाल पांडे
Q. ‘ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम’ नामक पुस्तक किस वैज्ञानिक ने लिखी ?
(A) पाश्चर
(B) एडवर्ड जेनर
(C) स्टीफन हॉकिंग
(D) जे.एल. बेयर्ड
Q. राज्य प्रतीक के फलक के नीचे देवनागरी लिपि में उत्कीर्ण शब्द ‘सत्यमेव जयते’ निम्नलिखित में से किस उपनिषद से लिए गए हैं ?
(A) प्रश्न
(B) मुंडक
(C) मांडुक्य
(D) ईशावास्य
Q. पुस्तक ‘माई एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रुथ’ के लेखक हैं –
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(b) गोविंद बल्लभ पंत
(C) मो.क. गांधी
(D) तारा अली बैग
Q. अरुंधति राय किस पुस्तक की लेखिका हैं ?
(A) डिस्ग्रेस
(B) द टीन ड्रम
(C) माई चाइल्डहुड डेज
(D) गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक जवाहर लाल नेहरू ने नहीं लिखी है ?
(A) माई एक्सपेरिमेंट्स विथ ट्रुथ
(B) एन ऑटो बायोग्राफी
(C) ग्लिम्पसेज ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री
(D) डिस्कवरी ऑफ इंडिया
Q. निम्नलिखित में से कौन से युग में (जोड़) का मिलान गलत ढंग से किया गया है ?
(A) प्लेटो – गणतंत्र
(B) अरस्तु – राजनीतिक
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरु – हिंद स्वराज
(D) कार्ल मार्क्स – दास कैपिटल
Q. भारतीय मूल के उस लेखक का क्या नाम है, जिसके उपन्यास ‘द इनहेरिटेंस आफ लॉस’ को ‘मैन बुकर पुरस्कार’ मिला है ?
(A) विक्रम सेठ
(B) किरण देसाई
(C) सलमान रुश्दी
(D) वी.एस. नायपॉल
Q. हाल ही बहुत बिकने वाली पुस्तक ‘द रोड अहेड’ का लेखक कौन है ?
(A) बिल क्लिंटन
(B) आई. के. गुजराल
(C) बिल गेट्स
(D) टी.ए.न शेषन
Q. प्रसिद्ध पुस्तक ‘मालगुडी डेज’ का लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं ?
(A) वी.एस. नायपॉल
(B) दीपक चोपड़ा
(C) रविंद्र नाथ टैगोर
(D) आर. के. नारायण
Q. ‘द स्टोरी ऑफ मालगुडी डेज’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई ?
(A) के.आर. नारायणन
(B) आर.के. नारायण
(C) पी.एम. बाजपेयी
(D) अब्दुल कलाम
Q. निम्न में से कौन-सी साहित्यिकरचना आर.के. नारायण द्वारा नहीं लिखी गई थी ?
(A) मालगुडी डेज
(B) स्वामी एंड हिज फ्रेंड्ज
(C) गाइड
(D) गार्डनर
Q. प्रसिद्ध उपन्यास ‘द गाइड’ किसने लिखा था ?
(A) चेतन भगत
(B) आर.के. नारायण
(C) सत्यजीत रे
(D) अरुंधति राय
Q. ‘इंडिका’ का लेखक कौन हैं ?
(A) फाह्यान
(B) ह्वेन त्सांग
(C) मेगस्थनीज
(D) सेल्यूकस
Q. ‘एजलेस बॉडी, टाइमलेस माइंड’ का लेखक कौन है ?
(A) वी.एस. नायपॉल
(B) दीपक चोपड़ा
(C) डम मोरेस
(D) टोनी कुशेर
Q. निम्नलिखित कलाकारों में से ‘द साइंस ऑफ भरतनाट्यम’ पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) यामिनी कृष्णमूर्ति
(B) राजा रेड्डी
(C) गीता चंद्रन
(D) सरोजा वैद्यनाथन
Q. ‘द व्हाईट कैसल’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) ओरहन पामुक
(B) आर.के. नारायण
(C) डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(D) विक्रम सेठ
Q. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक सचिन तेंदुलकर द्वारा लिखी गई है ?
(A) प्लेइंग इट माई वे
(B) ट्रेन टू पाकिस्तान
(C) इंडिया ऑफ माई ड्रीम्स
(D) अनटोल्ड स्टोरी
Q. ए थिंग ऑफ ब्यूटी इज ए जॉय फॉर एवर पंक्ति किसकी है ?
(A) चार्ल्स डिकेंस
(B) विलियम वर्ड्सवर्थ
(C) जॉन कीट्स
(D) जॉनेथन स्विफ्ट
Q. ‘नो फुल स्टॉप्स इन इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) नीरद सी. चौधरी
(B) मार्क टुली
(C) आर.के. नारायण
(D) वेद मेहता
Q. निम्न में से कौन सी पुस्तक कमला दास ने लिखी है ?
(A) विटनेस द नाइट
(B) द रेड डेविल
(C) अर्थ एंड ऐशीज़
(D) टुनाइट, दिस सैवेज राइट
Q. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक अतीक राहिमी ने लिखी है ?
(A) अर्थ एंड ऐशिज
(B) दिस सैवेज राइट
(C) द रेडडेविल
(D) विटनेस द नाइट
Q. पिछले दिनों ‘ग्रेट सोल : महात्मा गांधी एंड हिज स्ट्रगल विथ इंडिया’ नामक पुस्तक चर्चा में थी और उस पर गुजरात सहित कुछ भारतीय राज्यों में प्रतिबंध भी लगा दिया था| उस पुस्तक का लेखक कौन है ?
(A) जोसेफ लेलीवेल्ड
(B) मिशायल ऑनडाट्जे
(C) जैफ वेल्च
(D) डंकन ग्रीन
Q. नवीनतम पुस्तक ‘कुरुक्षेत्र टू कारगिल’ किसने लिखी है ?
(A) करण सिंह
(B) कुलदीप सिंह
(C) कुणाल भारद्वाज
(D) सूर्यनाथ सिंह
Q. ‘स्ट्रेट फ्रोम ड हार्ट’ पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) कपिल देव
(B) आर.के. करंजिया
(C) अमृता प्रीतम
(D) राज मोहन गांधी
Q. प्रसिद्ध पुस्तकें ‘ए बेटर इंडिया : ए बेटर वर्ल्ड’ का लेखक कौन है ?
(A) आजिम प्रेम जी
(B) राजीव सीकरी
(C) एन.आर. नारायण मूर्ति
(D) प्रेमा महाजन
Q. ‘माय अनफॉर्गेटेबल मेमोरीज’ किसकी आत्मकथा है ?
(A) मायावती
(B) प्रतिभा पाटिल
(C) ममता बनर्जी
(D) सूउ क्यी
Q. ‘क्वेश्चन एंड आंसर’ नामक पुस्तक का लेखक कौन हैं ?
(A) अरविंद अडिगा
(B) सलमान रुश्दी
(C) तस्लीमा नसरीन
(D) विकास स्वरूप
Q. किस भारतीय समाचार पत्र के पाठक सर्वाधिक हैं ?
(A) द मलयाला मनोरमा
(B) इंडियन एक्सप्रेस
(C) द हिंदू
(D) दैनिक जागरण
Q. ‘कम्युनिस्ट मैनिफेस्टो’ और ‘दास कैपिटल’ के लेखक कौन था ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) लिओ टोल्स्तोय
(C) गोर्की
(D) तुर्गनेव
Q. ‘दास कैपिटल’ के लेखक कौन है ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) डोस्टोविस्टी
(C) मैक्सिनगार्की
(D) लेनिन
Q. भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम किस पुस्तक के लेखक हैं ?
(A) द विंग्स ऑफ फायर एंड इगनाइटेड माइंड्स
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) द एल्जेबरा ऑफ इनफाइनाइट जस्टिस
(D) फोर फायर्स एंड डेथ ऑफ़ फायर
Q. अरुंधति राय किस पुस्तक की रचयिता है ?
(A) द एल्जेबरा ऑफ इनफाइनाइट जस्टिस
(B)हाफ ए लाइफ
(C) ट्रुथ लव एंड ए लिटिल मैलिस
(D) राइजिंग सन
Q. ‘जेस्ट फॉर लाइफ’ पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
(A) हास्क ट्वेन
(B) वर्जीनिया वूल्फ
(C) एच.जी. वोल्स
(D) एमिले जोला
Q. ‘डोंट लाफ वी आर पुलिस’ नामक पुस्तक का संकलन किसने किया ?
(A) के.पी.एस. गिल डी.जी.पी.
(B) बिशन लाल वोहरा आई.जी.पी.
(C) शांति स्वरूप आई.जी. पुलिस
(D) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं
Q. ‘मैजिक सीड्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) विक्रम सेठ
(B) झुंपा लाहिड़ी
(C) सायरस मिस्त्री
(D) वी.एस. नायपाल
Q. NATO का पूरा नाम क्या है ?
(A) नॉर्थ अफ्रीकन ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन
(B) नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन
(C) नॉर्थ एशियन ट्रीटि ऑर्गनाइजेशन
(D) नॉर्थ अमेरिकन ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन
Q. आर.ए.एस किसका संक्षिप्त रूप है ?
(A) रेडी एक्शन फोर्स
(B) रेपिड एक्शन फोर्स
(C) रिवर्स एक्शन फोर्स
(C) रिपिट एक्शन फोर्स
Q. NERGP किसका संक्षिप्त रूप है ?
(A) नेशनल रूरल एंप्लॉयमेंट गारंटी प्रोग्राम
(B) नेशनल रूरल एजुकेशनल गारंटी प्रोग्राम
(C) नेशनल रैपिड एजुकेशनल गारंटी प्रोग्राम
(D) नेशनल रैपिड एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम
Q. RMSA का तात्पर्य है –
(A) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
(B) रिवर मैनेजमेंट एंड सेफ्टी अथॉरिटी
(C) राष्ट्रीय मिडिल स्कूल एसोसिएशन
(D) रिकनिंग मॉडेस्ट सीक्योर्ड अकाउंट
Q. एन.आई.ई.ओ. का पूरा स्वरूप क्या है ?
(A) नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इकोनॉमिक ऑपरेशंस
(B) न्यू इंडियन इकोनॉमिक ऑर्डर
(C) न्यू इंटरनेशनल एक्सपोर्टिंग ऑर्गनाइजेशन
(D) न्यू इंटरनेशनल इकोनॉमिक ऑर्डर
Q. संप्रग सरकार द्वारा हाल में गठित एनएमसीसी का अभिप्राय क्या है ?
(A) नेशनल मिनरल्स कम्पीटीटिवनेस काउंसिल
(B) नेशनल मैन्युफैक्चरिंग कम्पीटीटिवनेस काउंसिल
(C) नेशनल मर्केंटाइल कंट्रोल कमीशन
(D) नेशनल मैन्युफैक्चरिंग कम्पीटीटिवनेस कमिशन
Q. CTBT का पूरा रूप है –
(A) कॉन्टिन्यूड टेस्ट टेस्ट बैन ट्रीटी
(B) कॉन्टिन्यूड टेस्ट बेस्ड ट्रीटमेंट
(C) कॉम्प्रिहेंसिव टेस्ट बैन ट्रीटी
(D) कॉमर्शियल टेस्ट बेस्ट टैरिफ
Q. ए.टी.एम का पूरा नाम है –
(A) ऑटोमैटिक टेलर मशीन
(B) ऑटोमेटेड टेलर मशीन
(C) ऑटोमैटिकटैली मशीन
(D) ऑटोमेटेड टैली मेकैनिज्म
Q. बैंकिंग के संदर्भ में ए.टी.एम. का क्या अर्थ है ?
(A) एनी टाइम मार्केटिंग
(B) एनी टाइम मनी
(C) एनी टाइम मशीन
(D) ऑटोमेटेड टेलर मशीन
Q. DPT का पूरा नाम है –
(A) डेली टेक्स्ट प्रिंटिंग
(B) डेक्सटॉप पब्लिशिंग
(C) डेस्क टॉप पब्लिशिंग
(D) डेली टेक्स्ट पब्लिशिंग
Q. भारतीय राष्ट्रीय ग्रिड कंप्यूटिंग इनीशिएटिव फॉर साइंटिफिक इंजीनियरिंग एंड एकेडेमिक कम्युनिटी का नाम है –
(A) गंगा
(B) सागा
(C) गरुड़
(D) परम
Q. मोबाइल फोनों में प्रयुक्त ‘CDMA’ प्रौद्योगिकी है –
(A) कंप्यूटर डिबेलप्ट मैनेजमेंट ऐप्लीकेशन
(B) कोड डिविजन मल्टिपल ऐप्लीकेशन
(C) कोड डिविजन मल्टिपल ऐक्सेस
(D) कोड डिवीजन मोबाइल ऐप्लीकेशन
Q. निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है ?
(A) PIL – पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन
(B) NGT – नेशनल ग्रोथ ट्रिब्यूनल
(C) MSP – मिनिमम सपोर्ट प्राइस
(D) NMA – नेशनल मोनूमेंट्स अथॉरिटी
Q. MCA का पूरा रूप है –
(A) मिनिस्ट्री आफ कंपनी अफेयर्स
(B) मास्टर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन
(C) मेंबर चार्टर्ड अकाउंटेंट
(D) मास्टर ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स
Q. NIS का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) नेशनल इनफेक्शियस डिजीजिज सेमिनार
(B) नेशनल इरीगेशन शेड्यूल
(C) नेशनल इम्यूनाइजेशन शेड्यूल
(d) नेशनल इनफॉर्मेशन सेक्टर
Q. M.R.I. का पूरा रूप है –
(A) मीटर्ड रेजोनेन्स इमेजिंग
(B) मैग्नेटिक रेजोनेन्स इमेजिंग
(C) मैग्नेटिक रिएक्शन इमेजिंग
(D) मीटर्ड रिएक्शन इमेजिंग
Q. ITCZ का पूरा रूप है –
(A) इंटरनेशनल ट्रॉपिकल कॉमन जोन
(B) इंटर ट्रॉपिकल कॉमन जोन
(C) इंटर ट्रॉपिकल कनवर्जेंस जोन
(D) इंटर ट्रॉपिकल कनवर्जेंस जोन
Q. ILO का सही विस्तार निम्नलिखित में से क्या है ?
(A) इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन
(B) इंडियन लीगल ओरिएंटेशन
(C) इंटरनेशनल लॉ एंड ऑर्डर
(D) इंटर स्टेट लॉ फुल ऑर्डिनेंस
Q. LHC किस मशीन के लिए प्रयुक्त संक्षिप्त रूप है ?
(A)लार्ज हाई कॉलिडर
(B) लार्ज हैड्रॉन कॉलिडर
(C) हीट कॉलिडर
(D) लांग हैवी कॉलिडर
Q. IMF किसका संक्षिप्त रूप है ?
(A) इंटरनेशनल मॉनिटरी फंक्शन
(B) इंडियन मैन्युफैक्चरिंग फर्म
(C) इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड
(D) इंटरेस्ट मिनिमम फंक्शन
Q. नेपाल की मुद्रा है –
(A) रुपया
(B) टका
(C) रूपियाह
(D) डॉलर
Q. म्यांमार की मुद्रा है –
(A) डॉलर
(B) रुपया
(C) टका
(D) क्यात
Q. यूरोपीय संघ की साझी मुद्रा को क्या नाम दिया गया है ?
(A) रुपया
(B) यूरो
(C) रूबल
(D) फ्रैंक
Q. नगुलट्र्म, किस देश की मुद्रा है ?
(A) लाओस
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(D) भूटान
Q. युआन किस देश की मुद्रा है ?
(A) जापान
(B) चीन
(C) इटली
(D) युगोस्लाविया
Q. रैंड की देश की मुद्रा है ?
(A) ईरान
(B) रोमानिया
(C) नॉर्वे
(D) नामीबिया
इस आर्टिकल में हमने आपको सांस्कृतिक, पुस्तक और मुद्रा से संबन्धित प्रश्न, सांस्कृतिक se jude swaal aur unke jawab, मुद्रा से संबन्धित प्रश्न बताये है जिससे आप एग्जाम की तैयारी कर सकते है.
No Comments