आज इस आर्टिकल में हम आपको संगठन एवं संस्थान से जुड़े सवाल के बारे में बताने जा रहे है. इसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.
संगठन एवं संस्थान से जुड़े सवाल

Q. नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान कहां है ?
(A) कोलकाता
(B) पुणे
(C) पटियाला
(D) ग्वालियर
Q. एन.आई.एन. (राष्ट्रीय पोषण संस्थान) का केंद्रीय कार्यालय कहां स्थित है ?
(A) हैदराबाद
(B) मुंबई
(C) बंगलुरू
(D) कोलकाता
Q. राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी कहां स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) हैदराबाद
(C) नई दिल्ली
(D) ईटानगर
Q. केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी और अनुसंधान संस्थान (सी.एफ.टी.आर.आई.) कहां पर स्थित है ?
(A) चेन्नई
(B) मैसूर
(C) हैदराबाद
(D) बंगलुरु
Q. ‘लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान’ कहां स्थित है ?
(A) झांसी
(B) पटियाला
(C) ग्वालियर
(D) इंदौर
Q. पोत निर्माण यार्ड मझगांव डॉक कहां स्थित है ?
(A) कोची
(B) विशाखापटनम
(C) मुंबई
(D) कोलकाता
Q. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी स्थित है –
(A) सिकंदराबाद में
(B) रायबरेली में
(C) जोधपुर में
(D) दिल्ली में
Q. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहां स्थित है ?
(A) जेनेवा
(B) न्यूयॉर्क
(C) रोम
(D) वाशिंगटन
Q. निम्न में से किस संगठन का मुख्यालय जेनेवा में नहीं है ?
(A) खाद्य एवं कृषि संगठन
(B) विश्व मौसम विज्ञानी संगठन
(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(D) विश्व व्यापार संगठन
Q. डब्ल्यू.एच.ओ. (विश्व स्वास्थ्य संगठन) का मुख्यालय स्थित है –
(A) पेरिस (फ्रांस) में
(B) जेनेवा (स्वीट्जरलैंड) में
(C) वाशिंगटन (यू.एस.ए.) में
(D) लंदन (यू.के.) में
Q. डब्ल्यू.टी.ओ. किस वर्ष में अस्तित्व में आया ?
(A) 1977
(B) 1985
(C) 1995
(D) 1950
Q. डब्ल्यू.टी.ओ. का मुख्यालय कहां है ?
(A) न्यूयॉर्क
(B) दोहा
(C) उरूग्वे
(D) जेनेवा
Q. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहां स्थित है ?
(A) वाशिंगटन, यू.एस.ए.
(B) लंदन, यू.के.
(C) जेनेवा स्वीट्जरलैंड
(D) नई दिल्ली, भारत
Q. परमाणु ऊर्जा आयोग का गठन हुआ था –
(A) अगस्त, 1948 में
(B) अक्टूबर, 1955 में
(C) दिसंबर, 1962 में
(D) सितंबर, 1965 में
Q. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय कहां स्थित है ?
(A) विएना
(B) सिडनी
(C) जेनेवा
(D) वाशिंगटन
Q. यूरोपीय संघ का मुख्यालय कहां स्थित है ?
(A) म्यूनिच (जर्मनी)
(B) ब्रूसेल्स (बेल्जियम)
(C) पेरिस (फ्रांस)
(D) मिलान (इटली)
Q. विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर है –
(A) तिरुवंतपुरम में
(B) मुंबई में
(C) हैदराबाद में
(D) बंगलुरु में
Q. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र स्थित है –
(A) श्रीहरि कोटा में
(B) त्रिवेंद्रम में
(C) ट्रांबे में
(D) बंगलुरु में
Q. हैदराबाद अपने संग्रहालय के लिए प्रसिद्ध है| उस संग्रहालय का नाम है –
(A) प्रिंस वेल्स संग्रहालय
(B) सालारजंग संग्रहालय
(C) राष्ट्रीय संग्रहालय
(D) विक्टोरिया संग्रहालय
Q. भारतीय स्टेट बैंक का मुख्यालय कहां है ?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
Q. भारत में निम्नलिखित में से किस शहर में एक से अधिक रेलवे अंचलों के मुख्यालय हैं ?
(A) कोलकाता और मुंबई दोनों
(B) मुंबई
(C) कोलकाता में
(D) न कोलकाता और न ही मुंबई
Q. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय विमान पत्तन कहां स्थित है ?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) नई दिल्ली
(C) मंगलूर
(D) हैदराबाद
Q. राष्ट्रीय पुलिस अकादमी कहां स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) बंगलुरु
(C) हैदराबाद
(D) आबू रोड
Q. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है ?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) भोपाल
(D) कोलकाता
Q. भारत का केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) बंगलुरु
(C) चेन्नई
(D) लखनऊ
Q. भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहां स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) हैदराबाद
(C) नई दिल्ली
(D) जयपुर
Q. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन का मुख्यालय स्थित है –
(A) पेरिस (फ्रांस) में
(B) जेनेवा (स्वीट्जरलैंड) में
(C) न्यूयॉर्क (यू.एस.ए.) में
(D) बैंकॉक (थाईलैंड) में
Q. पूरे विश्व में बाल कल्याण से संबद्ध एकमात्र संगठन कौन सा है ?
(A) यूनीडो
(B) यूनीसेफ
(C) यूएनएफपी
(D) यूनेस्को
Q. ‘लीग ऑफ नेशंस’ की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 10 फरवरी, 1920
(B) 10 दिसंब,र 1919
(C) 10 जनवरी, 1920
(D) 1 जनवरी, 1920
Q. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य की कार्य अवधि कितनी होती है ?
(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 6 वर्ष
Q. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य कौन है ?
(A) यू.के.,यू.एस.,चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड
(B) चीन, फ्रांस, रूस, यू.के. यू.एस.
(C) जर्मनी, इटली, फ्रांस, भारत, चीन
(D) भारत, चीन, फ्रांस, रूस, यू.के.
Q. निम्नलिखित में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) यू.के.
(C) फ्रांस
(D) यू.एस.ए.
Q. संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने अंग है ?
(A) 06
(B) 03
(C) 04
(D) 05
Q. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुई थी –
(A) 20 जनवरी, 1919 को
(B) 20 जनवरी, 1920 को
(C) 24 अक्टूबर, 1945 को
(D) 26 नवंबर, 1949 को
भारत में बैंकों के राष्ट्रीयकरण के प्रश्न उत्तर
Q. संयुक्त राष्ट्र का पहला महासचिव था ?
(A) डैग हैमरशोल्ड
(B) त्रिग्वेली
(C) यू. थांट
(D) डॉ. कुर्त वाल्दहीम
Q. संयुक्त राष्ट्र संघ का महासचिव बनने वाला पहला अफ्रीकी था –
(A) कोफी अन्नान
(B) बुतरोस घाली
(C) नेल्सन मंडेला
(D) विन्नी मंडेला
Q. निम्नलिखित में से क्या ब्रिटेन वुड्स का संस्थान नहीं है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन
(C) विश्व बैंक
(D) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
Q. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(A) महासभा
(B) सुरक्षा परिषद
(C) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
(D) सुरक्षा परिषद की सिफारिशों पर महासभा
Q. संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष चुना/ चुने जाने वाला /वाली एकमात्र भारतीय कौन था/थी ?
(A) विजयलक्ष्मी पंडित
(B) वी.के. कृष्ण मैनन
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) राजेश्वर दयाल
Q. संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला भारतीय अध्यक्ष कौन थी ?
(A) गोल्ड मेयर
(B) विजय लक्ष्मी पंडित
(C) मार्गेट थैचर
(D) सरोजिनी नायडू
Q. संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष बनने वाला प्रथम भारतीय कौन था ?
(A) रमेश भंडारी
(B) नटवर सिंह
(C) कृष्णा मेनन
(D) सुश्री विजय लक्ष्मी पंडित
Q. भारत संयुक्त राष्ट्र में कब शामिल हुआ था ?
(A) 1945
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1954
Q. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) हैदराबाद
(D) कानपुर
Q. भारत में वन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) भोपाल
(C) देहरादून
(D) लखनऊ
Q. राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (भारत) स्थित है –
(A) मुंबई में
(B) बंगलुरु में
(C) हैदराबाद में
(D) पुणे में
Q. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय स्थित है –
(A) पेरिस (फ्रांस) में
(B) जेनेवा (स्वीट्जरलैंड) में
(C) न्यूयॉर्क (यू.एस.ए.) में
(D) हेग (नीदरलैंड्स) में
Q. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या है –
(A) 11
(B) 15
(C) 18
(D) 7
Q. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के स्थान पर बने निकाय का नाम बताइए|
(A) सचिवालय
(B) मानवाधिकार परिषद
(C) न्यायसिता परिषद
(D) आर्थिक एवं सामाजिक परिषद
Q. एमनेस्टी इंटरनेशनल क्या है ?
(A) पशु अधिकार संरक्षण संगठन
(B) मानवाधिकार संगठन
(C) पर्यावरण संरक्षण संगठन
(D) शांति आंदोलन
Q. विश्व बैंक का मुख्यालय स्थित है –
(A) मनीला में
(B) वाशिंगटन डी.सी. में
(C) न्यूयॉर्क में
(D) जेनेवा में
Q. शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एस.सी.ओ.) में शामिल हैं –
(A) चीन, रूस, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान और किर्गिस्तान
(B) चीन, रूस, मंगोलिया, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान और तजाकिस्तान
(C) चीन, रूस, मंगोलिया, ईरान, कजाखस्तान और उज्बेकिस्तान
(D) चीन, रूस, ईरान, उज़्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान और किर्गिस्तान
Q. निम्नलिखित में से कौन सा देश आसियान का सदस्य नहीं है ?
(A) कंबोडिया
(B) लाओस
(C) फिलिपींस
(D) चीन
Q. गुट निरपेक्ष राष्ट्रों का प्रथम सम्मेलन कहां हुआ था ?
(A) बेलग्रेड
(B) बैंन्दुंग
(D) पेकिंग
(D) नई दिल्ली
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा सार्क का सदस्य नहीं है ?
(A) भारत
(B) म्यांमार
(C) मालदीव
(D) भूटान
Q. दक्षेस का प्रथम सम्मेलन कहां हुआ था ?
(A) कोलंबो
(B) काठमांडू
(C) नई दिल्ली
(D) ढाका
Q. सार्क का मुख्यालय स्थित है –
(A) ढाका में
(B) नई दिल्ली में
(C) काठमांडू में
(D) कराची में
Q. SAARC का पूरा रूप है –
(A) साउथ अमेरिकन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन
(B) साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन
(C) साउथ अफ्रीकन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन
(D) साउथ अरेबियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन
Q. G-8 सबसे बाद में आने वाला देश है ?
(A) फ्रांस
(B) इटली
(C) रूस
(D) जापान
Q. पर्यावरण और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन को कहते हैं-
(A) एयर समिट (वायु शिखर)
(B) रिसोर्स समिट (संसाधन शिखर)
(C) अर्थ समिट (भूमि शिखर)
(D) वॉटर समिट (जल शिखर)
Q. यू.एन.ओ. द्वारा तैयार की गई मानव विकास रिपोर्ट, 2010 में निम्नलिखित में से भारत की श्रेणी कौन सी है ?
(A) 100
(B) 113
(C) 116
(D) 119
Q. पांच विकासशील देशों के हाल ही में बनाए गए अंतर्राष्ट्रीय संगठन ‘ब्रिक्स’ में कौन-कौन से देश शामिल है ?
(A) ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका
(B) ब्राजील, रोमानिया, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका
(C) ब्राजील, रूस, इंडोनेशिया, चीन और स्पेन
(D) ब्राज़ील, रोमानिया, भारत, चीन और सोमालिया
Q. भारत सदस्य नहीं है –
(A) G-20 का
(B) G-8 का
(C) SAARC का
(D) U.N. का
Q. निम्नलिखित में से कौन G-20 का सदस्य नहीं है ?
(A) यूरोपीय सेंट्रल बैंक
(B) बांग्लादेश
(C) भारत
(D) सऊदी अरब
Q. ‘कार्बन क्रेडिट’ की परिकल्पना कहां अद्भुत हुई थी ?
(A) अर्थ समिट, रियो-डि-जेनेरो
(B) क्योटो प्रोटोकॉल
(C) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
(D) उक्त में कोई नहीं
Q. विभिन्न देशों द्वारा हस्ताक्षरित करार ‘क्योटो प्रोटोकॉल’ का संबंध किससे है ?
(A) स्वच्छ पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन
(B) किसी भी प्राकृतिक आपदा से मानव जीवन की सुरक्षा के लिए साझा खाद्य भंडार निर्मित करना
(C) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
(D) गहरे समुद्र से तेल और खनिज का अन्वेषण
Q. वर्ष 2013 में अगले CHOGM (राष्ट्रमंडलीय शासनाध्यक्षों का सम्मेलन) का मेजबान देश कौन होगा ?
(A) भारत
(B) इंग्लैंड
(C) मॉरीशस
(D) श्रीलंका
Q. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय कहां स्थित है ?
(A) पेरिस
(B) न्यूयॉर्क
(C) रोम
(D) जेनेवा
Q. राष्ट्रीय पर्यावरणीय इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है ?
(A) पुणे
(B) दिल्ली
(C) नागपुर
(D) चेन्नई
Q. ‘वॉल स्ट्रीट’ किसका नाम है ?
(A) मुंबई में सुपर मार्केट
(B) कोलकाता का स्टॉक एक्सचेंज
(C) न्यूयॉर्क का स्टॉक एक्सचेंज
(D) वाशिंगटन में इंडियन टाउनशिप
Q. भारतवर्ष का प्रथम हाइडल पॉवर प्रोजेक्ट कौन सा है ?
(A) आंध्र प्रदेश स्थित निजाम नगर
(B) कर्नाटक स्थित शिव समुद्रम्
(C) तमिल नाडु स्थित पुइकैरा
(D) केरल स्थित पैलीवासल
Q. सूक्ष्मजीवीय किस्म के संवर्धन का संग्रहण केंद्र कहां स्थित है –
(A) चंडीगढ़
(B) हैदराबाद
(C) बेंगलुरु
(D) नई दिल्ली
Q. ‘केंद्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान’ कहां स्थित है ?
(A) पुणे
(B) गुवाहाटी
(C) चेन्नई
(D) श्रीनगर
Q. किस पाकिस्तानी प्रक्षेपास्त्र को अग्नि-II के छोड़ने के तीन दिन बाद ही जला दिया गया था ?
(A) गौरी-II
(B) पृथ्वी-I
(C) शहीन
(D) गौरी-I
Q. भारत के दौरे पर आने वाला पहला अमेरिकी राष्ट्रपति कौन था ?
(A) डी.डी. आइजनहावर
(B) जिमी कार्टर
(C) जॉर्ज वाशिंगटन
(D) रोनाल्ड रिगन
Q. मानव पर्यावरण सम्मेलन-1972 हुआ था –
(A) स्टॉकहोम में
(B) पेरिस में
(C) जेनेवा में
(D) ऑस्ट्रेलिया में
Q. निम्नलिखित में से किस संगठन का मुख्यालय जेनेवा नहीं है ?
(A) विश्व व्यापार संगठन
(B) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(C) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
(D) अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन
Q. परमाणु अप्रसार संधि पर अभी हस्ताक्षर नहीं किए हैं –
(A) कनाडा ने
(B) चीन ने
(C) भारत ने
(D) यूनाइटेड किंगडम ने
Q. “परमाणु अप्रसार संधि” किस वर्ष लागू हुई थी ?
(A) 1967
(B) 1970
(C) 1971
(D) 1974
Q. 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी का जन्म दिवस अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय कहां पर लिया गया ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय भारतीय विद्या सम्मेलन
(B) सत्याग्रह शताब्दी सम्मेलन
(C) कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. तालचर किसके लिए महत्वपूर्ण है ?
(A) एटॉमिक रिएक्टर
(B) भारी जल संयंत्र
(C) केबल उद्योग
(D) जल विद्युत उत्पादन
Q. विश्व इतिहास में सबसे बड़ा तेल बिखराव कहां हुआ था ?
(A) फारस की खाड़ी
(B) कैस्पियन सागर
(C) भूमध्य सागर
(D) दक्षिणी चीन सागर
Q. निम्नलिखित में से कौन सा विमान भारत का स्वदेश में निर्मित लड़ाकू विमान है ?
(A) अर्जुन
(B) आकाश
(C) विक्रांत
(D) तेजस
Q. नोबेल पुरस्कार की स्थापना किस देश ने की थी ?
(A) यू.एस.ए.
(B) यू.के.
(C) रूस
(D) स्वीडन
Q. नोबेल पुरस्कार प्रतिवर्ष कहां बांटे जाते हैं ?
(A) मनीला
(B) स्टॉकहोम
(C) जेनेवा
(D) न्यूयॉर्क
Q. श्री सी.वी. रमण को किस क्षेत्र में कार्य करने के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(A) रेडियो धर्मिता
(B) क्रायोजेनिकी
(C) ध्वनि मापी (सोनोमीटर)
(D) प्रकाश प्रकीर्णन
Q. प्रतिवर्ष कितने नोबेल प्राइज पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं ?
(A) 8
(B) 6
(C) 10
(D) 5
Q. अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार किसने स्थापित किया था ?
(A) अल्फ्रेड नोबेल
(B) स्वीडन का सेंट्रल बैंक
(C) नोबेल समिति
(D) विश्व बैंक
Q. अर्थशास्त्र में प्रथम नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया था ?
(A) कॉल ए. सैमुअलसन
(B) अमर्त्य सेन
(C) जॉन टीनब्रेगन और रेगनार फ्रिस्क
(D) स्टिगलिट्ज़
Q. नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय, अमर्त्य सेन किस क्षेत्र में कार्य के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) भौतिकी
(B) पर्यावरण की रक्षा
(C) रसायन विज्ञान
(D) अर्थशास्त्र
Q. अमर्त्य सेन को किस वर्ष में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला ?
(A) 1998
(B) 1995
(C) 2000
(D) 1990
Q. भारत को प्रथम नोबेल पुरस्कार इस विषय के लिए दिया गया था –
(A) साहित्य
(B) औषधि विज्ञान
(C) रसायन विज्ञान
(D) भौतिकी
Q. मैरी क्यूरी को दो भिन्न नोबेल पुरस्कार किन भिन्न श्रेणियों के मिले थे ?
(A) भौतिक तथा रसायन
(B) रसायन तथा औषधी
(C) भौतिक तथा औषधि
(D) रसायन तथा शांति
Q. निम्नलिखित नोबेल पुरस्कार विजेताओं में से किसे अनवरत शांति संघर्ष के लिए 2010 का नोबेल पुरस्कार दिया गया था ?
(A) मारट्टी अहटीसारी
(B) शिरीन इबॉडी
(C) बराक एच. ओबामा
(D) लियु जिआओबो
Q. निम्न नोबेल पुरस्कार विजेताओं में से किस विजेता को शांति का नोबेल पुरस्कार नहीं मिला था ?
(A) नॉर्मन एर्नेस्ट बोरलॉग
(B) सर विंस्टन चर्चिल
(C) वुड्रो विल्सन
(D) लाइनस पॉलिंग
Q. ग्रैमी पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) साहित्य
(B) संगीत
(C) विज्ञान
(D) आविष्कार और खोज
Q. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के लिए प्रति वर्ष मूर्तिदेवी पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) साहित्य
(B) फिल्म
(C) पत्रकारिता
(D) संगीत
Q. किस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को पुलित्जर पुरस्कार के लिए मान्यता दी जाती है ?
(A) विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(B) साहित्य और पत्रकारिता
(C) अंतर्राष्ट्रीय समझ बूझ
(D) पर्यावरण अध्ययन
Q. ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र वालों को दिया जाता है ?
(A) साहित्य
(B) इतिहास
(C) नाटक
(D) नृत्य
Q. ज्ञानपीठ पुरस्कार के प्रथम विजेता कौन थे ?
(A) डॉक्टर के.वी. पुटप्पा
(B) जी. शंकर कुरूप
(C) ताकाजी शिव शंकर पिल्लै
(D) एम.टी. वासुदेवन नायर
Q. भारत में ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाली महिला कौन थी ?
(A) महादेवी वर्मा
(B) अमृता प्रीतम
(C) महाश्वेता देवी
(D) आशापूर्णा देवी
Q. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सर्वप्रथम किसे मिला ?
(A) श्रीमती देविका रानी
(B) श्रीमती कानन देवी
(C) बी.एन. सरकार
(D) पृथ्वीराज कपूर
Q. ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थी ?
(A) नरगिस दत्त
(B) उमा देवी
(C) देविका रानी
(D) सुलोचना
Q. निम्न में से कौन सा व्यक्ति ऐसा है, जिसे दादा साहेब फाल्के पुरस्कार नहीं मिला है ?
(A) वी. शांताराम
(B) राज कपूर
(C) मुकेश भट्ट
(D) लता मंगेशकर
Q. निम्न में से दादा साहेब फाल्के पुरस्कार का प्राप्तकर्ता को नहीं था ?
(A) पृथ्वीराज कपूर
(b) श्रीमती कानन देवी
(C) जेमिनी गणेशन
(D) श्रीमती देविका रानी
Q. निम्नोक्त पुरस्कारों में से किसे यूनेस्को द्वारा प्रारम्भ प्राप्त किया गया है ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय मेल मिलाप के लिए नेहरू पुरस्कार
(B) कलिंग पुरस्कार
(C) अर्जुन पुरस्कार
(D) नोबेल पुरस्कार
Q. पद्मश्री का सम्मान पाने वाली सबसे पहली अभिनेत्री कौन थी ?
(A) कानन देवी
(B) देविका रानी
(C) सुलोचना
(D) नरगिस दत्त
Q. ब्रह्मांड सुंदरी (मिस यूनिवर्स) पुरस्कार की प्रथम महिला विजेता कौन थी ?
(A) रीता फारिया
(B) ऐश्वर्या राय
(C) लारा दत्ता
(D) सुष्मिता सेन
Q. निम्न में से ‘भारत रत्न’ पाने वाला पहला संगीतकार कौन था ?
(A) लता मंगेशकर
(B) एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी
(C) पंडित रविशंकर
(D) पंडित भीमसेन जोशी
Q. मरणोपरांत भारत रत्न की उपाधि पाने वाला पहला व्यक्ति कौन था ?
(A) बी.आर. अंबेडकर
(B) के. कामराज
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) एम.जी. रामचंद्रन
Q. प्रथम भारत रत्न किसे मिला ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) गोविंद बल्लभ पंत
(C) बी.सी. रॉय
(D) सी.वी. रमन
Q. भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित प्रथम विदेशी कौन थे ?
(A) दलाई लामा
(B) एनी बेसेंट
(C) नेल्सन मंडेला
(D) खान अब्दुल गफ्फार खान
Q. भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला हैं –
(A) मदर टेरेसा
(B) इंदिरा गांधी
(C) लता मंगेशकर
(D) सरोजिनी नायडू
Q. मैन बुकर पुरस्कार 2008 प्राप्त करने वाली उपन्यास ‘द व्हाइट टाइगर’ के लेखक कौन थे ?
(A) अरुंधति राय
(B) अरविंद अडिगा
(C) वी.एस. नायपॉल
(D) किरण देसाई
Q. खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) भारत रत्न
(B) अर्जुन पुरस्कार
(C) पद्मश्री पुरस्कार
(D) द्रोणाचार्य पुरस्कार
Q. बाह्य अंतरिक्ष में चलने वाला पहला अंतरिक्ष यात्री है –
(A) एलेक्सी लियोनोव
(B) यूरी गैगरिन
(C) नील आर्मस्ट्रांग
(D) डेव स्कॉट
Q. अंतरिक्ष में चलने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ?
(A) लोवेल
(B) एंडर्स
(C) लियोनोव
(D) आर्मस्टांग
Q. किस यूरोपीय राजमर्मज्ञ को ‘आयरन चांसलर’ कहा जाता था ?
(A) विलियम-I
(B) मोल्टके
(C) ओटो वॉन बिस्मार्क
(D) मैटरनिक
Q. निम्नलिखित में से कौन अंग्रेजी का प्रसिद्ध लेखक है ?
(A) अमृता प्रीतम
(B) महादेवी वर्मा
(C) आशापूर्णा देवी
(D) मुल्कराज आनंद
Q. चांद पर उतरने वाला दूसरा आदमी कौन था ?
(A) यूरी गैगरिन
(B) नील आर्मस्ट्रांग
(C) बज ऐल्ड्रिन
(D) माइकल कोलिंस
Q. चंद्रमा के पिछले पाशर्व फोटो ली थी –
(A) वाइकिंग द्वितीय ने
(B) वाइकिंग प्रथम ने
(C) लूना तृतीय ने
(D) मैराइनर नवम ने
Q. निम्नलिखित में से किसे ‘वाकपटु वक्ता’ कहा जाता है ?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(C) उमेश चंद्र बनर्जी
(D) दादा भाई नौरोजी
Q. हस्तलिपियों के मूल संस्थापक और कौटिल्य के अर्थशास्त्र के संपादक कौन थे ?
(A) श्रीकांत शास्त्री
(B) श्रीनिवास अयंगर
(C) आर. रामा शास्त्री
(D) विलियम जॉन्स
Q. अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय अमेरिकी महिला कौन है ?
(A) बछेंद्री पाल
(B) हरबंस कौर
(C) ज्योतिर्मयी सिकदर
(D) डॉ. कल्पना चावला
Q. राज्य सभा के लिए मनोनीत भारतीय चलचित्र की पहली महिला कौन थी ?
(A) नर्गिस
(B) मधुबाला
(C) हेमा मालिनी
(D) शोभना भारतीय
Q. सबसे कम आयु में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का विश्व रिकॉर्ड रखने वाला व्यक्ति कौन है ?
(A) फू दोरजी
(B) बछेन्द्री पाल
(C) डिकी डोल्मा
(D) संतोष यादव
Q. माउंट एवरेस्ट पर दो बार विजय प्राप्त करने वाली पहली महिला है –
(A) संतोष यादव
(B) सुमा शिरूर
(C) सूरज लता देवी
(D) ज्योति रंधावा
Q. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
(A) बछेंद्री पाल
(B) फू दोरजी
(C) आंग सान सू की
(D) योको ओनो
Q. संसार में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ?
(A) बछेंद्री पाल
(B) जुंको ताबेइ
(C) योको ओनो
(D) ऑन्ग सुंग
Q. अंटार्कटिका पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?
(A) उज्जवला पाटिल
(B) मोहेल मूसा
(C) प्रीतिसू गुप्ता
(D) गीता घोष
Q. ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ लोकोक्ति किसकी है ?
(A) डार्विन
(B) विलियम
(C) हक्स्ले
(D) लेमार्क
Q. तेरहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) डॉ. विजय एल. केलकर
(B) डॉ. सी. रंगराजन
(C) प्रो. ए.एम. खुसरो
(D) डॉ. डी. सुब्बाराव
Q. सियाचिन जाने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री था –
(A) राजीव गांधी
(B) इंद्र कुमार गुजराल
(C) मनमोहन सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.’शताब्दी एक्सप्रेस’ गाड़ी का नाम किसकी शतवा र्षिकी को संबोधित करता है ?
(A) महात्मा गांधी
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C) भारत का स्वतंत्रता युद्ध
(D) जवाहरलाल नेहरू
Q. सुश्री मेधा पाटकर का नाम किस से जुड़ा हुआ है ?
(A) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(B) नारी विमोचन आंदोलन
(C) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(D) ललित कला अकादमी
Q. ‘नर्मदा बचाओ आंदोलन’ किसके नेतृत्व में आरंभ हुआ था ?
(A) पी. हेगडे
(B) सी.पी. भाटिया
(C) मेधा पाटकर
(D) अरुंधती राय
Q. प्रसिद्ध समाज सेविका मेधा पाटेकर किस आंदोलन से संबद्ध है ?
(A) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(B) टाइगर बचाओ
(C) आर्द्रभूमि का परिरक्षण
(D) बेटी पढ़ाओ आंदोलन
Q. वह प्रथम महिला कौन थी, जिसने सात प्रमुख सागर तैर कर पार किए ?
(A) चांदिनी
(B) बुला चौधरी
(C) मृदुला राजीव
(D) प्रिया शानभाग
Q. “जो व्यक्ति किसी स्टेट में नहीं रहता वह या तो संत होता है, या पशु” यह किसने कहा था ?
(A) मोंटेस्क्यू
(B) एंजिल्स
(C) सोफिस्ट्स
(D) अरस्तु
Q. राष्ट्र संघ की प्रसंविदा के आरेखण के बाद यह किसने कहा था “ए लिविंग थिंग इज बोर्न”?
(A) लॉर्ड रॉबर्ट सेसिल
(B) वुड्रो विल्सन
(C) ऑरलैंडो
(D) नेविले चेम्बरलेन
Q. सलीम अली था –
(A) एक विख्यात उर्दू कवि
(B) एक विख्यात पक्षी विज्ञानी
(C) एक विख्यात गजल गायक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. मार्क्स निम्नलिखित में से किस देश के थे ?
(A) जर्मनी
(B) पोलैंड
(C) फ्रांस
(D) ब्रिटेन
Q. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसने भारत पाकिस्तान का विभाजन करने वाली रेखा सीमांकित की थी ?
(A) सर मोर्टिमर डूरंड
(B) सर हेनरी मैकमोहन
(C) लॉर्ड माउंटबेटन
(D) सर सीरियल रेडक्लिफ
Q. ‘भारतीय न्यूक्लियर विज्ञान का जनक’ किसे कहा जाता है ?
(A) होमी जे. भाभा
(B) सतीश धवन
(C) सी.वी. रमण
(D) एस.एस. भटनागर
Q. विश्व का पहला कृत्रिम उपग्रह छोड़ा गया था –
(A) सोवियत यूनियन द्वारा
(B) अमेरिका द्वारा
(C) फ्रांस द्वारा
(D) जर्मनी द्वारा
Q. किसी राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री थी –
(A) सरोजिनी नायडू
(B) विजयलक्ष्मी पंडित
(C) सुचेता कृपलानी
(D) सुश्री जयललिता
Q. ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ गीत किसने लिखा ?
(A) अशफाक उल्ला खान
(B) साहिर लुधियानवी
(C) मोहम्मद इकबाल
(D) राम प्रसाद बिस्मिल
Q. ‘हरित क्रांति’ शब्द किसने गढ़ा था ?
(A) विलियम गौड
(B) चार्ल्स एल्टन
(C) यूजीन ओडम
(D) एम.एस. स्वामी नाथन
Q. भारत में हरित क्रांति के जनक माने जाने वाले नॉर्मन बोरलॉग कहां के हैं ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) यू.एस.ए.
(D) मैक्सिको
Q. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति है –
(A) श्रीमती नजमा हेपतुल्ला
(B) श्रीमती शीला दीक्षित
(C) श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया
(D) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
Q. यह घोषणा किसने की थी कि लोकतंत्र ऐसी सरकार होती है जो ‘जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए’ हो ?
(A) जॉर्ज वाशिंगटन
(B) विंसटन चर्चिल
(C) अब्राहम लिंकन
(D) थियोडोर रुजवेल्ट
Q. भारत का पहला फील्ड मार्शल कौन था ?
(A) एस.एच.एफ.जे मानेक शॉ
(B) जे. एन. चौधरी
(C) के.एस. थिमैय्या
(D) ओ.पी. मल्होत्रा
Q. पहला भारतीय कमांडर इन चीफ था –
(A) जनरल के.एस. थिमय्या
(B) जनरल के.एम. करिअप्पा
(C) एस.एच.एफ.जे. मानेक शॉ
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिन्हें भारत का राष्ट्रपति बनने से पहले भारत रत्न का अवॉर्ड मिला था ?
(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) डॉ. एस राधाकृष्णन
(D) वी.वी. गिरी
Q. संसाधनों के अधिक उपयोग को “लोक त्रासदी” कहा जाता है| इसका प्रतिपादन किसने किया था ?
(A) गैरेट हार्डिन
(B) सेलिगमन
(C) एडोल्फ वागनेर
(D) ए.पी. लर्नर
Q. “मुक्ति सामान्य इच्छा शक्ति का पालन करने में है” यह किसने कहा था ?
(A) हॉब्स
(B) रूसो
(C) ग्रीन
(D) लास्की
Q. मैकिवर कहता है -‘बंधु-बांधवों से समाज’ बनता है और अंततः समाज से क्या बनता है ?
(A) राष्ट्र
(B) नगर राज्य
(C) संस्था
(D) राज्य
Q. भारत में ‘लोक नायक’ की पदवी के साथ कौन संबंधित है ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) मदन मोहन मालवीय
Q. अफ्रीका के गांधी के नाम से कौन मशहूर था ?
(A) मीर करजई
(B) नेल्सन मंडेला
(C) फिरोज गांधी
(D) एम.के. गांधी
Q. राष्ट्रमंडल का महासचिव चुना जाने वाला पहला भारतीय कौन था ?
(A) कृष्णमूर्ति
(B) कमलेश शर्मा
(C) राकेश वर्मा
(D) गोपाल स्वामी
Q. भारत में प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी कौन है ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) किरण बेदी
(C) बछेंद्री पाल
(D) इंदिरा गांधी
Q. श्री पेरम्बटूर किसका जन्म स्थल है ?
(A) श्री माधवाचार्य
(B) श्री बासवन्ना
(C) श्री शंकराचार्य
(D) श्री रामानुजाचार्य
Q. टाटा सन्स के चेयरमैन का पदभार किसने लिया है ?
(A) रतन टाटा
(B) शापूर मिस्त्री
(C) रविकांत
(D) सायरस पालोनजी मिस्त्री
Q. कुलदीप नैयर, एक पत्रकार, को उच्चायुक्त नियुक्त किया गया था ?
(A) यू.के. में
(B) पाकिस्तान में
(C) श्रीलंका में
(D) ऑस्ट्रेलिया में
Q. ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री कौन है ?
(A) जूलिया गिलार्ड
(B) केविन रड
(C) टोनी एब्बोट
(D) इनमें से कोई नहीं
आज इस आर्टिकल में हमने आपको संगठन एवं संस्थान से जुड़े सवाल, संगठन के उद्देश्य, संगठन का कार्य, संगठन का महत्व, अंतरराष्ट्रीय संगठन और उनके मुख्यालय, संगठन की प्रक्रिया समझाइए, संगठन संरचना के प्रकार, संगठन का अर्थ एवं परिभाषा, संगठन के लाभ के बारे में बताया है. अगर आपको इससे कोई अन्य जुड़े सवाल जानना है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.