आज इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा प्रदेश की मिट्टी के प्रकार के बारे में बताएँगे. हरियाणा की मिट्टियों को कुछ भागों में विभाजित किया गया है जिनका विवरण हम नीचे कर रहे है.

हरियाणा प्रदेश की मिट्टी के प्रकार

हरियाणा प्रदेश की मिट्टी के प्रकार

अत्यन्त हल्की मिट्टी

यह मिट्टी बालूका प्रधान दोमट मिट्टी है. इसमें चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है.

यह मिट्टी सिरसा जिले के दक्षिणी भाग में फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और महेंद्रगढ़ जिलों में मिलती है.

इस मिट्टी के क्षेत्र में बालूका स्तूपों की प्रधानता है. यह मिट्टी बहुत जल्दी सुख जाती है इसमें जल ग्रहण करने की क्षमता भी कम है.

इस मिट्टी में मोटे अनाजों और दालों की कृषि ही उपयोगी होती है.

हल्की मिट्टी

इस  मिट्टी में दो प्रकार की मिट्टी बालू दोमट और दोमट मिट्टी सम्मिलित है.

अपेक्षाकृत बालू दोमट मिट्टी

बालूका दोमट मिट्टी को रौसली मिट्टी भी कहते है.यह मिट्टी ज्यादातर हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, गुडगाँव (गुरुग्राम) तथा झज्जर जिलों में पाई जाती है.

इस मिट्टी में सिल्ट तथा मृतिका की अपेक्षा बालू की प्रधानता होतीं है अंत: इसमें हल चलाने में कम परिश्रम होता लगता है.

बलुई दोमट मिट्टी

इस मिट्टी का विस्तार हरियाणा के पश्चिम भाग में घग्गर नदी के उत्तर में सिरसा तहसील के कुछ गाँवों में तथा डसवाली तहसील में है.

मध्यम मिट्टियाँ

मध्यम मिट्टियों में मोटी दोमट, हल्की दोमट और दोमट मिट्टियाँ सम्मिलित है.

मोटी दोमट मिट्टी

मोटे कणों की दोमट मिट्टी मेवात (नूंह) जिले के मध्य नूंह पश्चिम फिरोजपुर ;सिरसा के निम्न क्षेत्रों पाई जाती है.

हल्की दोमट मिट्टी

हल्की दोमट मिट्टी मुख्यतः दक्षिणी-पश्चिमी अम्बाला तथा नारायणगढ तहसील के दक्षिणी भाग में पाई जाती.

दोमट मिट्टी

यह हरियाणा के मध्यवर्ती भाग में मुख्यतः जींद , कैथल , सोनीपत , पानीपत , कुरुक्षेत्र , करनाल . गुडगाँव (गुरुग्राम) तथा फरीदाबाद जिलों में पाई जाती है.

सामान्यत: भारी मिट्टी

यह मिट्टी सिल्टयुक्त है.इस प्रकार की मिट्टी को रवादार भी कहते है.

यमुना नदी के साथ के क्षेत्रों में यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत और फरीदाबाद जिलों के पूर्वी किनारों में यह मिट्टी पाई जाती है.

शिवालिक गिरिपादीय तथा चट्टानी तल की मिट्टियाँ

शिवालिक मिट्टी

ये मिट्टी पंचकुला की कालका और अम्बाला की नारायणगढ की तहसील में पाई जाती है. इन मिट्टी में बलुआ पत्थर, चीका, बजरी, तत्वों की मात्रा ज्यादा होती है.

गिरिपादीय मिट्टी

शिवालिक के गिरिपाद प्रदेश में बालू, बजरी, तथा रेतमय पाई जाने वाली ये मिट्टियाँ निम्न कोटि की है.

यह मिट्टी पंचकुला की कालका, अंबाला की नारायणगढ और यमुनानगर की जगधारी तहसीलों में पाई जाती है.

चट्टानी तल की मिट्टियाँ

हरियाणा के दक्षिणी भाग में अरावली पर्वत की पहाड़ियों के कारण पथरीली और रेतीली मिट्टी पाई जाती है.

हरियाणा प्रदेश की मिट्टी से जुडी प्रश्नोत्तरी

Q. अत्यन्त हल्की मिट्टी को क्या कहते है?

Ans. बालूका प्रधान दोमट मिट्टी

Q. बालूका मिट्टी में किस का बाहुल्य पाया जाता है?

Ans. चुने के अंशों का

Q. बालूका दोमट मिट्टी कहाँ-कहाँ पाई जाती है?

Ans. सिरसा जिले के दक्षिणि भाग में फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और महेंद्रगढ़ जिलों में पाई जाती है.

Q. बालूका दोमट मिट्टी में कौन से अनाजों की कृषि ही उपयोगी है?

Ans. मोटें अनाजों और दालों की

Q. हल्की मिट्टी में कौन-कौन सी मिट्टी होती है?

Ans. बालू दोमट और दोमट मिट्टी

Q. बालू दोमट मिट्टी को क्या कहते है?

Ans. रौसली मिट्टी

Q. रौसली मिट्टी कहाँ कहाँ पाई जाती है?

Ans. हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, गुडगाँव (गुरुग्राम) तथा झज्जर जिलों में पाई जाती है.

Q. रौसली मिट्टी में सिल्ट तथा मृतिका की अपेक्षा किस की प्रधानता होती है?

Ans. बालू मिट्टी की

Q. बलुई दोमट मिट्टी कहाँ-कहाँ पाई जाती है?

Ans. हरियाणा के पश्चिमी भाग में घग्गर नदी के उत्तर में सिरसा तहसील के कुछ गावों में तथा डसवाली तहसील में बलुई दोमट मिट्टी देखने को मिलती है.

Q. मध्यम मिट्टियों में कौन सी मिट्टियाँ आती है?

Ans. मोटी दोमट, हल्की दोमट और दोमट मिट्टी

Q. मोटे कणों की दोमट मिट्टी कहाँ पाई जाती है?

Ans. मेवात(नूंह) जिले के मध्य नूंह पश्चिमी फिरोजपुर ,सिरसा के निचले क्षेत्रों में पाई जाती है.

Q. हल्की दोमट मिट्टी कहाँ पाई जाती है?

Ans. दक्षिणी पश्चिमी अंबाला तथा नारायणगढ तहसील के भाग में पाई जाती है.

Q. दोमट मिट्टी कौन से जिलों में पाई जाती है?

Ans. जींद, कैथल, सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल, गुडगाँव तथा फरीदाबाद में पाई जाती है.

Q. भारी मिट्टी को क्या कहते है?

Ans. रवादार मिट्टी

Q. रवादार मिट्टी क्या होता है?

Ans. सिल्ट

Q. रवादार मिट्टी कहाँ पाई जाती है?

Ans. यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत और फरीदाबाद जिलों के पूर्वी किनारों में यह मिट्टी पाई जाती है.

Q. शिवालिक मिट्टियाँ कहाँ पाई जाती है?

Ans. पंचकुला की कालका और अम्बाला की नारायणगढ तहसील में पाई जाती है.

Q. शिवालिक मिट्टियों में किस की प्रधानता होती है?

Ans. बलुआ पत्थर, चीका, बजरी तत्वों की

Q. गिरीपदीय मिट्टियां कहाँ पाई जाती है?

Ans. पंचकूला की कालका, अंबाला की नारायणगढ  की और यमुनानगर की जगाधारी तहसीलों में पाई जाती है.

Q. हरियाणा के दक्षिणी भाग में अरावली पर्वत की पहाड़ियों की उपस्थिति के कारण कौन सी मिट्टियाँ पाई जाती है?

Ans. पथरीली और रेतीली मिट्टियां पाई जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *